Bihari Blogger

Bihari Blogger || Jay shree Radhe Radhe ||
|||RADHE KRISHNA|||
(4)

18/12/2023

My first Blog
Gutkha kaha se late hai khane ke liye...

07/11/2022

सूर्या ने फिर चमका जब आकाश का सूर्या अस्त हो जाता हैँ तो अपना सूर्या चमकने लगता हैँ.......

महान साहित्यकार राष्ट्रीयकवी रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏🙏
23/09/2022

महान साहित्यकार राष्ट्रीयकवी रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏🙏

20/08/2022

श्री श्री १००८ कृष्ण पूजा समारोह 20.08.2022 बिराटनगर नेपाल रथ यात्रा

 #देस_भयो_परदेसबँटवारे की वो काली रात।  #लाहौर स्टेशन पर तिल रखने भर की जगह नहीं थी, बावजूद इसके लोग एक के उपर एक चढ़े जा...
16/08/2022

#देस_भयो_परदेस

बँटवारे की वो काली रात। #लाहौर स्टेशन पर तिल रखने भर की जगह नहीं थी, बावजूद इसके लोग एक के उपर एक चढ़े जा रहे थे! सबको जल्दी थी फौरन से पेश्तर इस नापाक पाक से छुटकारा पाने की, वो जगह जो अभी अभी, स्वर्ग से नर्क में तब्दील हुई थी!

इसी काली रात में एक बूढ़े दम्पत्ति स्टेशन से थोड़ी दूर झाड़ियोंं में दम साधे अपना दम निकलने की आशंका में मरे जा रहे थे--

'ये ट्रेन भी छूटी जी! लगता है, अपने ही घर में गला रेते जाने का भाग्य लिखाकर आये हैं हम!'

'ऐसा ना कहो पार्वती! अभी मैं जिंदा हूँ!'--वृद्ध ने पत्नी का कंधा थपथपाया!

'इसी का तो रोना है जी! काश! काश कि आज हमें भी भगवान ने कोई बेटा-बेटी दी होती तो बुढ़ापे में आपको ये असह्य कष्ट नहीं झेलना पड़ता!'

'जिंदगी भर मैं भगवान को कोसता रहा भागवान, केवल इसीलिए कि उसने हमदोनों को संतानहीन रखा! पर आज दंडवत् कर रहा हूँ उन्हें!'

'क्या कह रहे हैं जी! इस त्रासदी में आपकी बुद्धि तो काम कर रही है ना!'

'एकदम पार्वती! रिश्ते जितने कम हों, आँसू उतने कम खर्च होते हैं!'

'मतलब!'

'सोचो! आज मैं बस तुम्हारे लिए और तुम मेरे लिए आशंकित हो! संतानें होतीं तो उनकी चिंता में तो हमदोनों ना मर पाते और ना जी पाते! देख रही हो टेसन पर चलती-फिरती जिंदा लाशों को! किसी के जवान बेटे की लाश तक ना मिल रही तो किसी की बेटी डोली चढ़ने की उम्र में अपनी अस्मत लुटाकर भी जान ना बचा सकी, कौड़ियों के भाव बाजार में एक हाथ से दूसरे हाथ बेची जा रही है!'

'हूँ!'

'बोलो! बर्दाश्त कर पाती ये सदमा! हमदोनों के पास क्या है! अधिक से अधिक जान, जो इस बुढ़ापे में वैसे ही कभी भी जा सकती है! मैं पहले मरुं तो तुम रो लेना और तुम पहले मरी तो मैं छाती पीट लूंगा!'

'जब मरना तय ही है तो हम इस एकांत में क्यों बैठे हैं जी! चलकर अपने घर में ही मौत की प्रतीक्षा क्यों ना करें!'

'हहहहहह घर! बड़ी भोली है रे तू पार्वती! अब ये हमारा घर नहीं, सांप का बिल है जिसमें आश्रय की उम्मीद पालना खुद को नागों से डंसवाना है!'

'फिर, फिर क्या करें हम?'

'हम पैदल ही जायेंगे #हिंदुस्तान, किसी सुनसान बियाबान रास्ते से!'

'क्या कह रहे हैं जी! आपको जंगली जानवरों से डर नहीं लगता!'

'अभी जंगली जानवर इन कसाइयों से एक पायदान नीचे ही हैं पार्वती! उठो, देर ना करो!'

'पर मुझमें इतनी जान नहीं बची जो मीलों पैदल चल सकूं! आप मेरी चिंता छोड़िये और जाइये!'

'अरे वाह! खूब कही तुमने! डोली नहीं है तो क्या, मेरे कंधे तो हैं ना! उनपे लाद के ले चलूंगा तुम्हें! समझ लो कि एक बार फिर बुढ़ापे में तुम्हारा गौना कराकर ले जा रहा हूँ!'

कहकर बूढ़े ने उत्तर की प्रतीक्षा नहीं की, आगे बढ़कर पार्वती को अपने कंधे पर लादा और चल पड़ा एक अंतहीन सफर पर, पीछे अपने पुरखों की निशानी और जीवन की तमाम स्मृतियों की हूक कलेजे में लिए!

वो अंतहीन सफर आज भी जारी है, कब पूरा होगा, ना तो उस बूढ़े दम्पत्ति को पता है और ना हमें! ये जीवन उनकी अगवानी का हमें अवसर देगा या नहीं, नहीं पता!*

NEWS DBG #खलनायक*
बिहार #इंडियन

सार्वजनिक जीवन में स्व. लालजी टंडन 'बाबू जी' के कल्याणकारी योगदान, लखनऊ के समग्र विकास के प्रति उनकी श्रद्धा व श्रद्धेय ...
21/07/2022

सार्वजनिक जीवन में स्व. लालजी टंडन 'बाबू जी' के कल्याणकारी योगदान, लखनऊ के समग्र विकास के प्रति उनकी श्रद्धा व श्रद्धेय अटल जी के सपनों को साकार करने हेतु उनके प्रयास सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।

आज उनकी पुण्यतिथि पर उ.प्र. सरकार और प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर क्रांतिकारी, माँ भारती के परम उपासक बटुकेश्वर दत्त की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्र...
20/07/2022

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर क्रांतिकारी, माँ भारती के परम उपासक बटुकेश्वर दत्त की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

आपका त्यागमय और आदर्शपूर्ण जीवन सभी भारतीयों के लिए महान प्रेरणा है।

नालंदा विशविद्यालय का दुर्भाग्य तुर्की का सैन्य कमांडर बख्तियार खिलजी गंभीर रूप से बीमार पड़ गया। सारे हकीम हार गए परंतु...
18/07/2022

नालंदा विशविद्यालय का दुर्भाग्य

तुर्की का सैन्य कमांडर बख्तियार खिलजी गंभीर रूप से बीमार पड़ गया। सारे हकीम हार गए परंतु बीमारी का पता नहीं चल पाया। खिलजी दिनों दिन कमजोर पड़ता गया और उसने बिस्तर पकड़ लिया। उसे लगा कि अब उसके आखिरी दिन आ गए हैं।
एक दिन उससे मिलने आए एक बुज़ुर्ग ने सलाह दी कि दूर भारत के मगध साम्राज्य में अवस्थित नालंदा महाविद्यालय के एक ज्ञानी राहुल शीलभद्र को एक बार दिखा लें, वे आपको ठीक कर देंगे। खिलजी तैयार नहीं हुआ। उसने कहा कि मैं किसी काफ़िर के हाथ की दवा नहीं ले सकता हूँ, चाहे मर क्यों न जाऊं!!
मगर बीबी बच्चों की जिद के आगे झुक गया। राहुल शीलभद्र जी तुर्की आए। खिलजी ने उनसे कहा कि दूर से ही देखो मुझे छूना मत क्योंकि तुम काफिर हो और दवा मैं लूंगा नहीं। राहुल शीलभद्र जी ने उसका चेहरा देखा, शरीर का मुआयना किया, बलगम से भरे बर्तन को देखा, सांसों के उतार चढ़ाव का अध्ययन किया और बाहर चले गए।
फिर लौटे और पूछा कि कुरान पढ़ते हैं?
खिलजी ने कहा दिन रात पढ़ते हैं!
पन्ने कैसे पलटते हैं?
उंगलियों से जीभ को छूकर सफे पलटते हैं!!

शीलभद्र जी ने खिलजी को एक कुरान भेंट किया और कहा कि आज से आप इसे पढ़ें और राहुल शीलभद्र जी वापस भारत लौट आए।

उधर दूसरे दिन से ही खिलजी की तबीयत ठीक होने लगी और एक हफ्ते में वह भला चंगा हो गया। दरअसल राहुल शीलभद्र जी ने कुरान के पन्नों पर दवा लगा दी थी जिसे उंगलियों से जीभ तक पढ़ने के दौरान पहुंचाने का अनोखा तरीका अपनाया गया था।
खिलजी अचंभित था मगर उससे भी ज्यादा ईर्ष्या और जलन से मरा जा रहा था कि आखिर एक काफिर मुस्लिम से ज्यादा काबिल कैसे हो गया?*

अगले ही साल 1193 में उसने सेना तैयार की और जा पहुंचा नालंदा महाविद्यालय मगध क्षेत्र। पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञान और विज्ञान का केंद्र। जहां 10000 छात्र और 1000 शिक्षक एक बड़े परिसर में रहते थे। जहां एक तीन मंजिला इमारत में विशालकाय पुस्तकालय था, जिसमें एक करोड़ पुस्तकें, पांडुलिपियां एवं ग्रंथ थे।

खिलजी जब वहां पहुंचा तो शिक्षक और छात्र उसके स्वागत में बाहर आए, क्योंकि उन्हें लगा कि वह कृतज्ञता व्यक्त करने आया है।

खिलजी ने उन्हें देखा और मुस्कुराया और तलवार से भिक्षु श्रेष्ठ की गर्दन काट दी (क्योंकि वह पूरी तैयारी के साथ आया था)। फिर हजारों छात्र और शिक्षक गाजर मूली की तरह काट डाले गए (क्योंकि कि वह सब अचानक हुए हमले से अनभिज्ञ थे)। खिलजी ने फिर ज्ञान विज्ञान के केंद्र पुस्तकालय में आग लगा दी। कहा जाता है कि पूरे तीन महीने तक पुस्तकें जलती रहीं।

खिलजी चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि तुम काफिरों की हिम्मत कैसे हुई इतनी पुस्तकें पांडुलिपियां इकट्ठा करने की? बस एक कुरान रहेगा धरती पर बाकी सब को नष्ट कर दूंगा।

पूरे नालंदा को तहस नहस कर जब वह लौटा तो रास्ते में विक्रम शिला विश्वविद्यालय को भी जलाते हुए लौटा। मगध क्षेत्र के बाहर बंगाल में वह रूक गया और वहां खिलजी साम्राज्य की स्थापना की।

जब वह लद्दाख क्षेत्र होते हुए तिब्बत पर आक्रमण करने की योजना बना रहा था तभी एक रात उसके एक कमांडर ने उसकी निद्रा में हत्या कर दी। आज भी बंगाल के पश्चिमी दिनाजपुर में उसकी कब्र है जहां उसे दफनाया गया था।

और सबसे हैरत की बात है कि उसी दुर्दांत हत्यारे के नाम पर बिहार में बख्तियारपुर नामक जगह है जहां रेलवे जंक्शन भी है जहां से नालंदा की ट्रेन जाती है।

यह थी एक भारतीय बौद्ध भिक्षु शीलभद्र की शीलता, जिन्होंने तुर्की तक जाकर तथा दुत्कारे जाने के पश्चात भी एक शत्रु की प्राण रक्षा अपने चिकित्सकीय ज्ञान व बुद्धि कौशल से की।*

दुर्भाग्यवश तबसे अब तक कुछ नहीं बदला, और देखिए बदले में क्या मिला ???*
शांतिप्रिय समुदाय की एहसान फरामोशी ! प्राण, समाज व संस्कृति पर घात !!!🤷🏼‍♂️

और पूर्ववर्ती कांग्रेसी सरकारें आज तक उस क्रूर विदेशी आक्रांता के नाम पर बसाये गये शहर का नाम तक नहीं बदल सकीं ।

बोल बम
18/07/2022

बोल बम

तार्कियो की दौर
17/07/2022

तार्कियो की दौर

गोली के रफ़्तार से भी ज्यादा तेज रफ़्तार से एस्टोरायड आ रही50-मंजिला ऊंची इमारत के आकार का एक एस्टेरॉयड (Asteroid), रविवार...
16/07/2022

गोली के रफ़्तार से भी ज्यादा तेज रफ़्तार से एस्टोरायड आ रही

50-मंजिला ऊंची इमारत के आकार का एक एस्टेरॉयड (Asteroid), रविवार (17 जुलाई) को पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरेगा. 100 साल बाद, यह एस्टेरॉयड हमारे ग्रह के सबसे करीब होगा.

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरःगुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमःगुरु आपके उपकार काकैसे चुकाऊं...
13/07/2022

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल

गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन

सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप

गुरु गोबिन्द दोउ खड़े काके लागूं पाएं
बलिहारी गुरु आपने गोबिन्द दियो बताय

https://www.newsdbg.in/2022/04/blog-post_25.html
26/04/2022

https://www.newsdbg.in/2022/04/blog-post_25.html

 45 साल के महात्मा गाँधी 1915 में भारत आते हैं, 2 दशक से भी ज्यादा दक्षिण अफ्रीका में बिता कर।

https://www.newsdbg.in/2022/04/blog-post_6.html
06/04/2022

https://www.newsdbg.in/2022/04/blog-post_6.html

साऊथ दिल्ली मे लाजपत नगर से आगे बढ़ते ही आप एंड्रयूज गंज मे पहुंचेंगे। उधर आपको मिलेगा केंद्रीय विधायल एंड्रयूज गं....

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_26.html
26/03/2022

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_26.html

 दुनिया मे कुछ रिश्ते बहुत अजीब से होते हैं। आप चाह कर भी उन्हें नाम नहीं दे सकते। सरदार अहमद से मेरा नाता कुछ ऐसा ही...

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_99.html
25/03/2022

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_99.html

भारत की वो पहली महिला जो समाज की बंदीसों को पीछे छोड़ अपने सपनो को सकार करने मे कामयाब हो गयी।

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_96.html
09/03/2022

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_96.html

जंग सीमाओं पर नहीं, औरतों के शरीरो पर भी लड़ी जाती हैं ताकि मर्द अपनी हार का गुस्सा या फिर जीत का जश्न मना सके।

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_5.html
05/03/2022

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post_5.html

 यूरोपियन देश #यूक्रेन में बड़ी बड़ी शानदार बिल्डिंगें है.. चमचमाती हुई सड़कें और लंबी लक्जरी कार गाडियां हैं सड़क....

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post.html
03/03/2022

https://www.newsdbg.in/2022/03/blog-post.html

 'अरे बुढ़िया तू यहाँ न आया कर, तेरा बेटा तो चोर डाकू था, इसलिए गोरो ने उसे मार दिया "

https://www.newsdbg.in/2022/02/blog-post_12.html
17/02/2022

https://www.newsdbg.in/2022/02/blog-post_12.html

बिहार के गया में अपनी बेटी की शादी के कार्ड में एक शख्स ने कुछ ऐसा छापवाया है की अब हर तरफ उसकी तारीफ हो रही हैं. गया ग....

India
11/02/2022

India

This article is about the Republic of India. For other uses, see India (disambiguation) . Republic of India Bhārat Gaṇarājya (see other ...

Address

KAKARGHATTI STATION Road KAARGHATTI
Darbhanga
846007

Telephone

+919153133394

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihari Blogger posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihari Blogger:

Videos

Share



You may also like