MR SINHA

MR SINHA Speechless heart

02/12/2023
21/10/2023

उलझने तो हैं बहुत
पर सुलझा लिया करता हूँ ...
फोटो खिंचवाते वक़्त मैं
मुस्कुरा लिया करता हूँ ...
क्यूँ नुमाइश करूँ मैं
अपने माथे पर शिकन की ...
मैं अक्सर मुस्कुरा के इन्हें
अपना लिया करता हूँ ...
क्यूँकि ...
जब लड़ना है खुद को खुद से
कोई फ़र्क नहीं रखता हूँ ...
कभी खुद को जीता देता हूँ
कभी खुद से जीत जाता हूँ ...
" इसलिये "
अक्सर मुस्कुरा लिया करता हूँ ...
सुमित सिन्हा

17/05/2023
I've received 1,100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
26/02/2023

I've received 1,100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

25/02/2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह का कमाल! 155260 डायल करने से क्या होता है इसकी एक झलक...! ये क्लीप अवश्य देंखे...और अपने सभी रिश्तेदार...दोस्त...जान पहचान वालें...और सभी ग्रुपों को भेजे ताकी समय पर मदद मिल सकें...धन्यवाद🙏🏻

24/02/2023

विश्व के धनाढय परिवारों में एक "अंबानी परिवार" की स्वामिनी नीता अंबानी जब अपने बेटे के विवाह समारोह में उपस्थित देशी-विदेशी अतिथियों के सामने, "अच्युतम केशवम,कृष्ण दामोदरन" भजन पर प्रस्तुति देती है तो न जाने क्यों, मन खुशी से भावुक हो जाता है।

आज,जब हमारे परिवारिक कार्यक्रमो में हमारी बहू-बेटियां कम और कटे-फ़टे परिधानों में "पतली कमरिया मोरी आय हाय हाय" गाने पर नाच-नाच,मंच तोड़ रही है....वही सारे विश्व के सामने सनातन संस्कृति,संस्कार और कृष्ण भक्ति को गरिमामयी ढंग से प्रस्तुत करने वाला नीता अंबानी का यह प्रयास.. प्रशंसनीय व प्रेरणादायी है।

वैसे आजकल पुरानी रईसी और नवधनाढ्यता पर जो मीमस चल रहे है, उस दृष्टि से देखे तो उनमे यह सर्वश्रेष्ठ लगा। 🚩🚩

22/02/2023

*वैचारिक आँकलन -*
एक पुत्र अपने पिता के विषय में उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर क्या विचार रखता है....

*4 वर्ष :* मेरे पापा महान है ।

*6 वर्ष :* मेरे पापा सबकुछ जानते है, वे सबसे होशियार है।।

*10 वर्ष :* मेरे पापा अच्छे है, परन्तु गुस्से वाले है।

*12 वर्ष :* मैं जब छोटा था, तब मेरे पापा मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे ।

*16 वर्ष :* मेरे पापा वर्तमान समय के साथ नही चलते, सच पूछो तो उनको कुछ भी ज्ञान ही नही है !

*18 वर्ष :* मेरे पापा दिनों दिन चिड़चिड़े और अव्यवहारिक होते जा रहे है।

*20 वर्ष :* ओहो... अब तो पापा के साथ रहना ही असहनीय हो गया है....मालुम नही मम्मी इनके साथ कैसे रह पाती है।

*25 वर्ष :* मेरे पापा हर बात में मेरा विरोध करते है, कौन जाने, कब वो दुनिया को समझ सकेंगे।

*30 वर्ष :* मेरे छोटे बेटे को सम्भालना मुश्किल होता जा रहा है... बचपन में मै अपने पापा से कितना डरता था ?

*40 वर्ष :* मेरे पापा ने मुझे कितने अनुशासन से पाला था, आजकल के लड़को में कोई अनुशासन और शिष्टाचार ही नही है।

*50 वर्ष :* मुझे आश्चर्य होता है, मेरे पापा ने कितनी मुश्किलें झेल कर हम चार भाई-बहनो को बड़ा किया, आजकल तो एक सन्तान को बड़ा करने में ही दम निकल जाता है।

*55 वर्ष :* मेरे पापा कितनी दूरदृष्टि वाले थे, उन्होंने हम सभी भाई-बहनो के लिये कितना व्यवस्थित आयोजन किया था, आज वृद्धावस्था में भी वे संयमपुर्वक जीवन जी सकते है।

*60 वर्ष :* मेरे पापा महान थे, वे जिन्दा रहे तब तक हम सभी का पूरा ख्याल रखा।
सच तो यह है की..... पापा ( पिता ) को अच्छी तरह समझने में पुरे 60 साल लग गये ।

कृपया आप अपने पापा को समझने में इतने वर्ष मत लगाना, समय से पहले समझ जाना।क्योंकि हमारे पिता हमारे बारे में कभी भी गलत विचार नही सकते सिर्फ हमारे विचार उनके प्रति गलत होते है जो हमे समय निकल जाने के बाद अहसास होता है।
अपने पिता का सम्मान करे और उनके विचार का सम्मान करे,.

16/02/2023
14/02/2023
07/02/2023
06/02/2023
प्रधानमंत्री श्री  जी 78% ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता चुने गए हैं
06/02/2023

प्रधानमंत्री श्री जी 78% ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता चुने गए हैं

05/02/2023

Address

Azmnagar
Darbhanga
846004

Telephone

+919199479548

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MR SINHA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MR SINHA:

Videos

Share