Trending Gyaan

Trending Gyaan Trending knowledge that can be useful to
your daily life. Be smart, Watch us.

23/04/2023

2019 और 2020 में इंटर पास करने वाली लड़कियों को स्कॉलरशिप के लिए फिर से मौका.

  🤣🤣
12/04/2023

🤣🤣

08/03/2023

★★तमिलनाडु से बिहारियों का पलायन★★

पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु से बिहारी मजदूरों का व्यापक स्तर पर पलायन जारी है .लोग तमिलनाडु से अपना काम धंधा छोड़कर , घर वापस लौट रहे हैं .
तमिलनाडु से बिहारी मजदूरों का वापस आने का कारण यह है कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के बीच यह अफवाह फैली हुई है कि, तमिलनाडु के लोकल मजदूर बिहारी मजदूरों से मारपीट कर रहे हैं उन्हें भगा रहे हैं , कहीं-कहीं जान से भी मार दे रहे है . न्यूज़ चैनलों और समाचार पत्रों की रिपोर्ट पढ़ने से यह पता चलता है कि यह जो अफवाह है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को मारा पीटा जा रहा है यह अधूरा सच है और इस बात को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है.
अमूमन बिहार से बाहर किसी भारतीय राज्य में जब लोग मजदूरी करने जाते हैं तो उस प्रदेश के लोकल मजदूर , बिहार के मजदूरों से चीढे हुए होते हैं क्योंकि उन लोगों को लगता है कि इन लोगों के कारण मजदूरी दर कम हो गई है क्योंकि काम कराने वालों के पास ऑप्शन बहुत ज्यादा है तो वह कम मजदूरी देते हैं और बिहार के जो मजदूर हैं वह कम मजदूरी पर भी काम करने को तैयार हो जाते हैं. ( © रवि सर, ट्रेंडिंग ज्ञान.)
तमिलनाडु वाले मामले में यह देखने को मिला है कि इसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है जिसमें कुछ लोग एक मजदूर को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई देते हैं और इसी वीडियो को यह कह कर प्रचारित किया गया कि इसमें तमिलनाडु के लोकल मजदूर बिहार के मजदूर को पीट रहे हैं जबकि पुलिस जांच में यह पता चला है कि यह वीडियो झूठा है और जो पीटाई करने वाला युवक है वह झारखंड का है.
कारण जो भी हो लेकिन एक सच यह भी है कि जब बिहार से बाहर लोग मजदूरी करने जाते है तो वहां उनकी इज्जत जानवरों जैसी होती है खासकर उन मजदूरों की जो अशिक्षित होते हैं जो कुछ ना समझ पाते हैं ,ना पढ़- लिख पाते हैं केवल मजदूरी करते हैं.
बड़े-बड़े कंपनियों में वह काम करते हुए अपने से ऊपर सुपरवाइजर और मैनेजर की गंदी गंदी गालियां सुनते हैं, मजाक के पात्र बनते हैं ,अपने महीने का वेतन लेने के लिए भी उन्हें कंपनियों के अकाउंट रूम में घंटों जानवरों की तरह इंतजार करना पड़ता है जैसे मानो कि कुत्ते लाइन में रोटी के लिए खड़े हो.
हालांकि बहुत सारे बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में सम्मानजनक पद पर है ,प्राइवेट कंपनियों में अच्छे-अच्छे पोस्ट पर हैं.हम यहां सब की बात नहीं कर रहे हैं, हम उन मजदूरों की बात कर रहे हैं जो अशिक्षित हैं, लाचार हैं और जिनके पास एक कमाऊ शरीर के अलावा कुछ विशेष नहीं है.
मैंने एक खबर पढा है जिसमें बताया गया है कि बिहार पुलिस की तरफ से कुछ लोगों पर FIR किया गया है जो तमिलनाडु वाले घटनाओं पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आवाज बुलंद किए हैं जैसे मशहूर यूट्यूब मनीष कश्यप का भी नाम इसमें है.
नीतीश सरकार यह कदम इसलिए भी उठा रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह जो अफवाह फैलाया गया है यह बीजेपी यानी विपक्ष की साजिश है और यह साजिश इसलिए भी क्योंकि तमिलनाडु में जिस डीएमके पार्टी की सरकार है वह भी मोदी विरोधी है और 2024 में नीतीश की इच्छा प्रधानमंत्री बनने की है यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है ,तो नीतीश सोचते हैं कि अगर अभी हम तमिलनाडु सरकार के खिलाफ बोले तो तमिलनाडु सरकार से हमारा रिश्ता खराब हो जाएगा तो आने वाले वक्त में 2024 में लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की डीएमके पार्टी है नरेंद्र मोदी के खिलाफ जेडीयू का साथ नहीं देगी.
दूसरी तरफ बीजेपी है बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जो तमिलनाडु और बिहार दोनों जगह सरकार बनाना चाहती है तो वह दोनों जगह अपने अपने फायदे के अनुसार बोल रही है वह इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपना ही नहीं सकती.
नहीं तो किसे पता नहीं है कि जब भी जब मुंबई से बिहारियों को भगाया जा रहा था तब लालू यादव अपने तेवर में कह रहे थे कि मैं मुंबई जाकर छठ मनाऊंगा देखते हैं कि कौन क्या कर लेता है. तब महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी बीजेपी की सहयोगी हुआ करती थी.

और वर्तमान समय में जब तमिलनाडु की डीएमके पार्टी जो सत्ता में है वह मोदी विरोधी है तो लालू यादव जी इस मुद्दे पर चुप बैठे हैं जो कहीं ना कहीं राजनीतिक मजबूरियों की ओर इशारा कर रहा है.
तो आप यह समझ गए होंगे कि राजनीतिक पार्टियों की भी अपनी मजबूरी होती है वह मजदूरों के पक्ष में कुछ विशेष नहीं कर सकती हैं.
बात रही बिहार में बिहार के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की तो यह निकट भविष्य में असंभव सा लगता है चाहे किसी की भी सरकार हो.
बिहार का जो व्यवस्था है वह बिल्कुल खराब हो चुका है हम बिहारियों के डीएनए में ही दूसरों के भरोसे रहना फिट हो गया है.
बिहार से बाहर जो लड़के काम करने जाते हैं वह दस बारह हजार की मजदूरी करते हैं और शाम में आकर के वह अपने कमरे पर गाना सुनते हैं कि " अंग्रेजी बेबी को देसी पिलाएंगे और लवंडिया लंदन से लाएंगे".
तो लाते रहिए लौंडिया लंदन से और बाहर के प्रदेशों में जानवरों जैसा इज्जत पाते रहिये.
बाकी जो लोग चाहते हैं कि जैसा व्यवहार उनके साथ होता है वैसा व्यवहार उनके बच्चों के साथ ना हो तो वे लोग सरकार पर भरोसा ना कर के अपने बच्चों को किसी भी तरह अच्छी शिक्षा दे दें क्योंकि शिक्षा से कम से कम वह इतना काबिल बन जाएगा कि इस मुश्किल होती जा रही दुनिया में इज्जत से अपना जीवन जी सके. भले ही वह अमीर न बन सके लेकिन किसी की गाली भी नहीं सुनेगा अगर उसके पास थोड़ा भी ज्ञान होगा तो.

© रवि सर, ट्रेंडिंग ज्ञान.

मैट्रिक परीक्षा 2023 के Objective questions का answer key जारी हुआ आपलोग भी नीचे बताए गए तरीके से देख सकते हैं
06/03/2023

मैट्रिक परीक्षा 2023 के Objective questions का answer key जारी हुआ आपलोग भी नीचे बताए गए तरीके से देख सकते हैं

Like kar lo bhai aisi hi faadu post ke liye🤣🤣🤣
11/10/2022

Like kar lo bhai aisi hi faadu post ke liye🤣🤣🤣

05/09/2022

New start❤

Here is start of a valuable journey.
05/09/2022

Here is start of a valuable journey.

Address

Darbhanga

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Trending Gyaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Trending Gyaan:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Darbhanga

Show All