Ak Film's Production House Damoh

  • Home
  • Damoh
  • Ak Film's Production House Damoh

Ak Film's Production House Damoh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ak Film's Production House Damoh, Film/Television studio, Damoh.

05/01/2024

शॉर्टफिल्म माया की शूटिंग संपन्न,शीघ्र होगी फिल्म दर्शकों के सामने
_________________________
जिले के युवा एवं उत्साही कलाकारों द्वारा निभाए गए हैं किरदार
_________________________

दमोह जिले के ए.के.फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को समाप्त करने एवं लोगों को जागृत करने के उद्देश्य को लेकर बनाई गई हिंदी और बुंदेली भाषा में निर्मित की गई शॉर्टफिल्म (माया) का शीघ्र प्रसारण दर्शकों के बीच होगा।फिल्म में दमोह जिले के युवा एवं उत्साही ऊर्जावान कलाकारों ने अपना अभिनय प्रस्तुत कर फिल्म को पूर्ण किया है। फिल्म का उद्देश्य न केवल लोगों को जागरूक करना बल्कि सामाजिक कुरीतियों को पूर्णतः समाप्त करने का भरसक प्रयास युवा कलाकारों ने किया है।
कलाकारों के अभिनय को देखकर आप सब स्वयं चौंक जाएंगे। जिस तरह के सीमित संसाधनों में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ़ है। शॉर्टफिल्म के निर्माण संबंधी दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में समाजसेवी पंडित दिनेश प्यासी,मुंबई सिने सिटी से फिल्म अभिनेता कमलेश खरे एवं अभितेंद्र रामसहाय अमित राय की महत्वपूर्ण भूमिका है।फिल्म की शॉर्ट स्टोरी कुछ इस प्रकार है कि फिल्म में ग्रामीण जन जीवन,सामंतवादी परिवारों का दबाव,आम जन मानस पर किस तरह उनकी विचारधारा हावी हो जाती है और वे लोग इस प्रथा को बचाने के लिए किस हद तक प्रयास करते हैं,इस विषय को उकेरा गया है। फिल्म की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है जो किसी गांव या व्यक्ति विशेष से मेल नहीं खाती है। फिल्म का निर्माण दमोह जिले के आसपास के क्षेत्रों में फिल्माया गया है। इस फिल्म में निर्माता निर्देशक की भूमिका में आशीष तंतुवाय कबीर के द्वारा तो वहीं फिल्म में विभिन्न कलाकारों में प्रताप सिंह चौहान,रितिका खरे,प्रिंस चौहान,अनिल उमरे,राजा प्रजापति,शुभम श्रीवास्तव,राज सेन,महेंद्र सेन,शशिकांत अहिरवार,उमर खैयाम,गजेंद्र वर्मन,गौरी चौहान,अन्ननया,लक्ष्मी विश्वकर्मा,प्रियंका चौहान,जोसेफ मलिक,तरुण राज,जाफिर खान,राहुल तिवारी,शैलेंद्र अहिरवार,राजदीप सिंह लोधी,रजत ठाकुर,शिवकांत प्यासी,प्रदीप अहिरवार का अभिनय इस शॉर्टफिल्म में देखने मिलेगा। साथ ही युवा सिनेमेटोग्राफर राहुल तिवारी rdx और सनी परोचे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
फिल्म का सम्पूर्ण प्रसारण शीघ्र ही ए.के. फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस दमोह के यूट्यूब चैनल और सार्वजनिक पटल पर किया जाएगा।
_______
आशीष तंतुवाय"कबीर"दमोह मध्यप्रदेश
निर्माता/ निर्देशक 8319127142


#शॉर्टफिल्म्स

11/12/2023

Address

Damoh
470661

Telephone

+918319127142

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ak Film's Production House Damoh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ak Film's Production House Damoh:

Videos

Share


Other Film & Television Studios in Damoh

Show All

You may also like