Capital News - Palamau

Capital News - Palamau स्वतंत्र , निर्भीक . निष्पक्ष

Youtube - https://youtube.com/CapitalNewsPalamu This Is a Local News Channel...For Palamau..

16/01/2025

रतनलाल हीरो शोरूम में पैसा जमा करने के बाद भी हुआ धोखाधड़ी का शिकार

16/01/2025

पलामू में कांग्रेस भाजपा का गठबंधन, विकास को प्रमुखता

16/01/2025

फोरलेन में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले राहुल सिंह गैंग के 7 गुर्गे गिरफ्तार

14/01/2025

पलामू में शराब पीने के दौरान खुद ही पैर में मार की गोली, अपराधी रहा है युवक

14/01/2025

सड़क हादसे में 2 की मौत, मातम में बदली मकर संक्रांति की खुशियां

13/01/2025

रेडमा चौक पर क्यों हुआ हंगामा,किसने गाड़ियों पर फेंका पत्थर.? अब नियंत्रण में है हालात

13/01/2025

फिल्मी अंदाज में चोरी का पलामू पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5 अपराधी गिरफ्तार

13/01/2025

सुजीत सिन्हा गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार, क्रशर संचालकों को निशाना बनाने की थी तैयारी

11/01/2025

ठिठुरती ठंड में गरीबों का सहारा बने मेयर प्रत्याशी राजकुमार गुप्ता, किया कंबल वितरण

11/01/2025

कल चुने जाएंगे मिस और मिस्टर मेदिनीनगर, महिला हुनर हार्ट की तैयारी हुई पूरी

11/01/2025

पलामू में कुशवाहा और दांगी समाज के महासम्मेलन को लेकर विवाद बढ़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष ने उठाए सवाल

10/01/2025

लेस्लीगंज आ रहे भोजपुरी सुपरस्टार गोलू राजा, क्या है तैयारी..?

10/01/2025

कौन है मयंक सिंह..? जिसने फायरिंग के बाद दी खुलेआम धमकी

10/01/2025

सर्द रातों में क्यों अंधेरी सड़कों पर भटक रही ये युवा टीम..?

पलामू - श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रथम  वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम के दिन महान क्लब के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्र...
09/01/2025

पलामू - श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम के दिन महान क्लब के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर कोयल रिवर व्यू होटल प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व नगर पालिका सह मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह और महान क्लब के अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि 11 जनवरी को चैनपुर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में गंगा आरती एवम मनमोहक झांकिया आतिशबाजी व भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा वही 12 जनवरी को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । भक्ति जागरण कार्यक्रम में बिहार के चर्चित गायक आर्यन बाबू , गायिका खुशी कक्कर और गायक अभिमन्यु क्रांति शामिल होंगे और भक्ति गानों से लोगो को मंत्रमुग्ध करेंगे वही महान क्लब के द्वारा पलामू वासियों से आग्रह की गई है सभी वार्षिक उत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे । प्रेसवार्ता के दौरान आशीष भारद्वाज,पिंकू तिवारी शैलू चंद्रवंशी समेत महान क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे ।

 #पलामू  पलामू -  #गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर इंस्पेक्शन बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग लगने के कारण बरकाकाना-मुगलसर...
09/01/2025

#पलामू पलामू - #गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर इंस्पेक्शन बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग लगने के कारण बरकाकाना-मुगलसराय रूट के अप लाइन पर परिचालन बाधित, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के दमकल टीम ने आग पर पाया काबू, निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को आई थी बोगी ।

पलामू-  एसीएस हेल्थ ने एमएमसीएच का किया निरीक्षण,विभिन्न बिंदुओ पर संबंधितों को किया निर्देशित  पांच मॉड्यूलर ओटी का निर...
09/01/2025

पलामू- एसीएस हेल्थ ने एमएमसीएच का किया निरीक्षण,विभिन्न बिंदुओ पर संबंधितों को किया निर्देशित

पांच मॉड्यूलर ओटी का निर्माण,आईसीयू बेड सहित अन्य सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में बन रहे अस्पताल के निर्माणधीन बिल्डिंग का अवलोकन किया।इस दौरान निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के प्रतिनिधियों को अगस्त माह तक पूरी बिल्डिंग के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की बात कही।उन्होंने कहा कि अगस्त माह के बाद कंपनी पर प्रत्येक महीने 2 प्रतिशत की पेनाल्टी लगायी जायेगी।इसके अलावे उन्होंने उपायुक्त शशि रंजन को नये अप्प्रोच रोड बनाने की योजना पर कार्य करने की बात कही।उन्होंने कहा कि ऐसा पहुंच पथ बनायें जिससे कॉलेज का भवन पूर्ण रूप से नज़र आये।उन्होंने फोर लेन से भी कॉलेज को कनेक्ट करने की दिशा में कार्य योजना बनाने पर बल दिया।

एसीएस ने एमएमसीएच का भी किया निरीक्षण,सभी ओपीडी को जीएनएम कॉलेज के बिल्डिंग में शिफ्ट करने के निर्देश

एसीएस हेल्थ श्री सिंह ने पोखराहा के बाद एमएमसीएच का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सभी ओपीडी को जीएनएम कॉलेज के बिल्डिंग में शिफ्ट करने के निर्देश दिये साथ ही उसी भवन में सेंट्रल पैथोलॉजी सेटअप करने की भी बात कही ताकि एक ही भवन में इलाज के साथ सभी प्रकार के जांच में भी सहूलियत हो सके।वहीं मेडिसीन वाले ओपीडी एरिया को पूर्ण रूप से इमरजेंसी वार्ड में तब्दील करने के भी निर्देश दिये।यहीं पर दस से 15 बेड का आईसीयू बनाने की बात कही।

सुपर स्पेशलिटी के सभी विंग खोलने के निर्देश,पलामू से मरीज रेफर न किये जायें,इसे सुनिश्चित करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉर्डियो सर्जरी,किडनी,ऑनकों सहित सुपर स्पेशलिटी के सभी विंग के तहत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अभी वैकल्पिक तौर पर अभी सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।जब पोखराहा में 500 बेड का हॉस्पिटल निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा तो सदर हॉस्पिटल में 350 बेड का हॉस्पिटल जो संचालित है उसको भी मेडिकल कॉलेज द्वारा ही नियंत्रित किया जाएगा।इस तरह कुल 850 बेड में से 200 बेड को सुपर स्पेशलिटी के तहत संचालित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जब मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से फंक्शनल हो जायेगा तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मरीज को पलामू से रेफर ना किया जाये।

इमरजेंसी के उपर पांच मॉड्यूलर ओटी बनाने के भी निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी के उपर पांच मॉड्यूलर ओटी बनाने की भी बात कही।उन्होंने कहा कि तीन मॉड्यूलर ओटी के निर्माण का आवंटन सुपरिंटेंडेंट को दे दिया गया है शेष दो का भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।फर्स्ट फ्लोर पर पांच ओटी संचालित करने की बात कही।

एमएमसीएच के विभिन्न वार्डों का भी किया गया अवलोकन

एमएमसीएच का निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री सिंह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट पहुंचे,यहां उन्होंने पर्ची कटवाने से लेकर सर्जरी तक की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया।उन्होंने हेल्थ इन्फॉर्मेशन कियोस्क के जरिये डिजिटल पर्ची कटवाने पर बल दिया।उन्होंने सिविल सर्जन से इस यूनिट में तैनात डॉ से लेकर सफाईकर्मी तक कि जानकरी ली।इस दौरान वे मैटरनिटी वार्ड,चाइल्ड ओपीडी,टीकाकरण केंद्र,वेटिंग एरिया,प्रसुति ऑपरेशन कक्ष,पोस्ट ऑपरेशन वार्ड सहित अन्य वार्डों में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया।इसी तरह उन्होंने जीएनएम नरसिंग बिल्डिंग,नेत्र रोग ओपीडी,हड्डी रोग विभाग,सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस पूरे निरीक्षण में पलामू प्रमंडल के आयुक्त बाल किशुन मुंडा, उपायुक्त शशि रंजन,मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन,स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला,सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल,डायरेक्टर इन चीफ डॉ सी.के शाही,उप निदेशक हेल्थ डॉ बिनोद कुमार,मेडिकल एजुकेशन के निदेशक एसके सिंह,रिम्स के विभिन्न विभागों के वरीय चिकित्सक समेत एमएमसीएच के सभी विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।

 #पलामू : पांकी थाना क्षेत्र के अंदाग में पांच एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को किया गया नष्ट. एसपी रिश्मा रमेशन के निर्देश ...
09/01/2025

#पलामू : पांकी थाना क्षेत्र के अंदाग में पांच एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को किया गया नष्ट. एसपी रिश्मा रमेशन के निर्देश पर 08 एकड़ में लगी फसल को थाना प्रभारी राजेश रंजन के नेतृत्व में किया गया नष्ट

Address

Daltonganj

Opening Hours

Monday 11am - 11pm
Tuesday 11am - 11pm
Wednesday 11am - 11pm
Thursday 11am - 11:55pm
Friday 11am - 11pm
Saturday 11am - 11pm
Sunday 11am - 10pm

Telephone

+919472724747

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Capital News - Palamau posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Capital News - Palamau:

Videos

Share