Vivek Baitha

Vivek Baitha मेरी पहचान एक समाजसेवी के रूप में है।

ज्ञान के प्रतीक  प्रतीक,राष्ट्र निर्माता,64 विषयों के ज्ञाता,32 डिग्रियां प्राप्त करने वाले,10 भाषाओं की ज्ञाता,महान समा...
06/12/2024

ज्ञान के प्रतीक प्रतीक,राष्ट्र निर्माता,
64 विषयों के ज्ञाता,
32 डिग्रियां प्राप्त करने वाले,
10 भाषाओं की ज्ञाता,
महान समाज सुधारक, समानता, बंधुता और एकता के प्रणेता,
संविधान निर्माता,
भारत के लाल,
विश्व के आन बान और शान, परम पूजनीय भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 68 वीं महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ,भारत झारखंड
के सभी सदस्यों की ओर से हम बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन करते हैं,श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं l

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

विवेक बैठा
जदयू झारखंड

25/11/2024
पद्मभूषण से सम्मानित, प्रसिद्ध लोक गायिका, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी के निधन का दु:खद समाचार सुना। जब पूरा देश उनके ग...
06/11/2024

पद्मभूषण से सम्मानित, प्रसिद्ध लोक गायिका, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी के निधन का दु:खद समाचार सुना। जब पूरा देश उनके गीतों में डूबा है, तब उनका यूं चले जाना अत्यंत कष्टदायक है।

उनकी आवाज , उनके गीत छठ का पर्याय है। छठ महापर्व उनके गीतों के बिना अधूरा है। आज भले ही वह भौतिक रूप से हमारे बीच न रहीं हों किंतु उनके आवाज की झनक सदैव हमारी स्मृतियों में रहेगी।

छठी मैया उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।

29/10/2024
16/10/2024

जेनरल प्लॉट पिस्का नगड़ी - लोधमा ऑन रोड से प्लॉट उपलब्ध 1.71 एकड़ ।

16/10/2024

जेनरल जमीन, दलादिली चौक से 500 मीटर 5 डिसमिल

हमारे आदर्श और भारत के कुशल उद्योगपति गरीबों एवं छात्रों के सहयोगी उद्योगपति सर रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःख की बात ह...
10/10/2024

हमारे आदर्श और भारत के कुशल उद्योगपति गरीबों एवं छात्रों के सहयोगी उद्योगपति सर रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःख की बात है कि भारत के मात्र एक ऐसे उद्योगपति जो गरीबों और छात्रों के बड़े सहयोगी उद्योगपति थे। इनको शत-शत नमन 🙏🙏🙏

झारखंड को 'मिनी बांग्लादेश' बनाने की साजिश चरम पर है।LKG और UKG कक्षा के बच्चों को बांग्लादेश और पाकिस्तान का राष्ट्रगान...
13/07/2024

झारखंड को 'मिनी बांग्लादेश' बनाने की साजिश चरम पर है।

LKG और UKG कक्षा के बच्चों को बांग्लादेश और पाकिस्तान का राष्ट्रगान रटवा कर नन्ही उम्र में ही ब्रेनवाश किया जा रहा है। यह संयोग नहीं, बल्कि झारखंड की आदिवासी मूलवासी पहचान को मिटाने का खतरनाक प्रयोग है।

देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त इस स्कुल का संचालन और फंडिंग करने वाले गिरोह की सघनता से जांच करने की आवश्यकता है।

अपने संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फ़र्जी कागजात तैयार कर उन्हें झारखंड में बसाने वाली झामुमो कांग्रेस सरकार से ऐसे संवेदनशील विषयों में कारवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती।

NIA मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।

चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति को आरक्षण नहीं देना दलितों के साथ अन्याय :- चौकीदार बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं...
11/07/2024

चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति को आरक्षण नहीं देना दलितों के साथ अन्याय :-
चौकीदार बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने का डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष विवेक बैठने कड़ा विरोध किया है ! उन्होंने कहा कि निकले विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है विज्ञापन संख्या 01/2024 दिनांक 2 जुलाई 2024 के मुद्दे पर उन्होंने विज्ञापन संख्या 01/ 2024 को निरस्त कर अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ देने की मांग की है । अध्यक्ष विवेक बैठा ने कहा की आरक्षण रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया है जबकि इसी सरकार को अधीनस्थ अधिकारी चौकीदारों की नियुक्ति के लिए निकल गए विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लोगों को दरकिनार कर दिया है l अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों के इस मनमाने रवैया के पीछे अनुसूचित जाति के लोगों को चौकीदार के पुश्तैनी पद से अलग करना है उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से अधिकारियों के मनमाने रवैया रहा तो डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखा जाएगा और कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होगी l

अत्यंत दु:खद।पलामू के सिंगरा गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल छिंदवाड़ा कैम्प में तैनात जवान अमित शुक्ला की सड़क दुर्घटना में...
08/07/2024

अत्यंत दु:खद।

पलामू के सिंगरा गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल छिंदवाड़ा कैम्प में तैनात जवान अमित शुक्ला की सड़क दुर्घटना में जम्मू के चिनैनी नाशरी टनल के पास अकास्मिक मृत्यु की सूचना पाकर शहीद परिवार से मिला एवं शाहिद जवान अमित शुक्ला को शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दिया।

Puri beach
05/06/2024

Puri beach

Address

Daltonganj
822101

Telephone

+918210350309

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivek Baitha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vivek Baitha:

Videos

Share