Best In Dalsinghsarai

Best In Dalsinghsarai Media and Entertainment

02/04/2024

आवश्यकता है विश्व के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट के लिए, सोलर पैनल लगाने के लिए अनुभवी Contractors और Labour की ।
Loc- Khavda, Bhuj, Gujarat

Labour की सैलरी-15000 + खाना पीना+ रहना+Insurance

Contact Details
Mobile-8340379242

30/10/2023

🌞🙏🙏🙏

Tiwari Bandhu Singer Mona Singh Mow Dhaneshpur South नवयुवक छठ पूजा समिति मऊ Chhath Pooja, Bihar
28/10/2023

Tiwari Bandhu Singer Mona Singh
Mow Dhaneshpur South नवयुवक छठ पूजा समिति मऊ Chhath Pooja, Bihar

20/09/2023

मऊ बाजार से दलसिंहसराय के बीच किन्ही को एक नीले रंग का बैग गिरा मिला हो तो प्लीज इस नंबर पर कॉन्टैक्ट करे 9110999311उसमें बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट था....

Coming Soon❤❤जय छठी मैया 🙏नवयुवक छठ पूजा समिति मऊ At Mow Dhaneshpur South
31/08/2023

Coming Soon❤❤
जय छठी मैया 🙏
नवयुवक छठ पूजा समिति मऊ
At Mow Dhaneshpur South

(नव युवक छठ पूजा समिति मऊ) समस्तीपुर बिहार से मिलने आये (सोशल मिडिया) के ज़रिये हमारे प्रिय भाई vikky झा जी का बहुत बहुत धन्यवाद
19 November को बिहार समस्तीपुर में एक बड़े आयोजन में छठ पूजा के शुभअवसर पर
तिवारी बंधु टीम 🙏🏻🙏🏻

नाम - धीरज पासवानउम्र -11 वर्षपिता - नंदन पासवान। पता - मऊ धनेशपुर दक्षिणवार्ड नंबर -7 प्रखंड- विद्यापति नगर जिला - समस्...
04/08/2023

नाम - धीरज पासवान
उम्र -11 वर्ष
पिता - नंदन पासवान।
पता - मऊ धनेशपुर दक्षिण
वार्ड नंबर -7
प्रखंड- विद्यापति नगर
जिला - समस्तीपुर

इस बच्चे को ब्लड कैंसर हो गया है । प्रारंभिक ईलाज इसका बेगूसराय में कराया गया और अब इसे पटना रेफर कर दिया गया है । इनके परिवार के पास अब इतना पैसा नहीं है की ये आगे का इलाज करवाए। अतः इन्होंने सभी लोगों से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है । आप सभी से अनुरोध है की आगे आकर इस बच्चे की जितना हो सके मदद करे। जिससे ये बच्चा आर्थिक कारण से इलाज से वंचित न रह सकें। आपका थोड़ा सा मदद इस बच्चे के बेहतर इलाज में मदद कर सकता हैं। 🙏🙏
विशेष जानकारी के लिए 8092850301( नंदन पासवान) नंबर पर बात कर सकते है ।
A/C NO..33697381475
IFSC ----SBIN0005439

06/11/2022

ये पहुना एहि मिथिले में रहु ना
विद्यापति राजकीय महोत्सव -2022

06/11/2022

विद्यापति राजकीय महोत्सव 2022

11/10/2022

Chhath Pooja, Bihar

29/07/2022

⭕ 🔥
दलसिंहसराय थाने के हाजत में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, पुलिस महकमे में मची हड़कंप,

26/03/2022

❤️

25/03/2022

मैथिल पारिवारिक नोंकझोंक🥰
Credit-

25/03/2022

Best In Dalsinghsarai ☺️

28/02/2022

#दलसिंहसराय ❤️❤️❤️❤️

घाट नवादा में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में एक और युवक को दलसिंहसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार ।दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के घा...
21/01/2022

घाट नवादा में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में एक और युवक को दलसिंहसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के घाट नवादा आइबी रोड में बीते 2020 में दीपावली की शाम स्व.भाग्य नारायण राय के घर में हुए डबल मर्डर हत्याकांड में पुलिस ने एक और अपराधी को भी पकड़ कर जेल भेज दिया.थानाध्यक्ष कुमार ब्रिजेश ने बताया डबल मर्डर हत्याकांड का उद्भेदन एक महीने पूर्व ही कर लिया गया था.वही पकड़ाए अपराधियो के शिनाख्त पर गुप्त सूचना के आधार पर आज मेरे नेतृत्व में दरोगा राज किशोर व पुलिस बल की मदद से आज केवटा के प्रद्युम्न महतो को बाजार से गिरफ्तार किया है.वह कई महीनों से फरार चल रहा था !

जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ऋषव मिश्रा जी ❤️
06/11/2021

जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ऋषव मिश्रा जी ❤️

तेरे गिरने से तेरी हार नहीं ,तू इंसान है कोई अवतार नहीं.
24/10/2021

तेरे गिरने से तेरी हार नहीं ,
तू इंसान है कोई अवतार नहीं.


13/06/2021

The third wave has started in Dalsinghsarai, 3 children were found corona infected in 24 hours.
Be alert, be safe.

13/06/2021
29/05/2021
15/05/2021

सरकारी व्यवस्था के तहत 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है। इसके लिए खुद से रजिस्ट्रेशन करने की बाध्यता रखी गई है। शिक्षित लोग तो खुद से रजिस्ट्रेशन करा रहे है। लेकिन ऑन द स्पाट रजिस्ट्रेशन बंद करने से काफी संख्या में लोगों को परेशानी हो रही है। यह प्रक्रिया गरीब व अशिक्षित लोगों के लिए मजाक बन कर रह गया है। सरकार को चाहिए कि ग्रामीण स्तर पर गांव में कैंप लगाकर कर टीकाकरण का कार्य किया जाए।

15/05/2021

भारतीय सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के.एम .करिअप्पा की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏🙏🙏

फील्‍ड मार्शल K M Cariappa भारतीय सेना के ऐसे नायक रहे हैं जिनके जन्‍मदिन पर देश में सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा का जन्म 28 जनवरी, 1899 को कर्नाटक में हुआ था। वे भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे और वह पहले भारतीय अधिकारी थे जिन्हें स्वतंत्रता के बाद एक यूनिट की कमान सौंपी गई थी. उन्‍होंने कई वर्षों तक भारतीय सेना का नेतृत्‍व किया और 1947 में हुए भारत-पाक युद्ध में भी वह पश्चिमी सीमा पर सेना के कमांडर थे.

11/05/2021

पप्पू यादव की गिरफ़्तारी लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ ही मानवीय संवेदनाओं की हत्या है।
बिहार की वर्तमान तानाशाही सरकार ने अपने हाँथों ही अपने ताबूत में आख़री कील ठोकना शुरू कर दिया है।
पप्पू यादव जी! आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। आपका इतिहास चाहे जो भी रहा हो, लेकिन आपके भविष्य में ही प्रदेश का उज्जवल भविष्य बिहार के लोग तलाश रहे हैं।

पप्पू यादव कितना भी कुछ कर लें. लोग भूल जाएंगे. अरे जब सारे नेता अपने घरों में दुबके हुए थे. तब ये इंसान पटना की उन गलियों में घुसकर लोगों की मदद कर रहा था. जिसमें घुटनों से ऊपर तक पानी जमा था.

जब देश के हाकिम ने अचानक भाइयों बहनों कर लॉकडाउन का फ़रमान जारी किया था. तब कोटा में पढ़ रहे बच्चों के लिए बस भेज कर अपने घर भिजवाया था.

जब दिल्ली में फँसे बिहारियों के पास जाने का कोई साधन नहीं था. तब उन्हीं लोगों को बसों में भरके घर भिजवाया.

और फिर जब चुनाव हुआ तो यही जनता ने पप्पू यादव की पार्टी को नकार दिया. एक सीट तक नसीब नहीं हुआ. हारने के बाद भी संकट की घड़ी में वही पप्पू यादव मदद कर रहे हैं.

मैं अब भी लिख के देता हूँ. स्क्रीनशॉट ले लो. कोई आदमी कितना भी मदद कर दें. चाहे सोनू सूद हो या पप्पू यादव. हम एहसान मानेंगे नहीं.

अब तो बोल लो कुछ....

⬛ विद्याकुंज ने किया अपने छात्र छात्राओं को सम्मानित ⬛ #दलसिंहसराय  — शहर के शान्ति नायक रोड, गोला पट्टी स्थित शिक्षण सं...
05/04/2021

⬛ विद्याकुंज ने किया अपने छात्र छात्राओं को सम्मानित ⬛

#दलसिंहसराय — शहर के शान्ति नायक रोड, गोला पट्टी स्थित शिक्षण संस्थान विद्या कुंज में इंटर 2021 की परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक विद्यासागर यादव एवं मंच संचालन एस के प्रसाद व गुरुदेव कुमार पटेल ने किया। इस दौरान इंटर परीक्षा साइंस में जूही शर्मा को 425, अंशु कुमारी को 422, आरव आर्य को 413, अर्चना कुमारी को 407, सालेहा परवीन 402 अंक प्राप्त करने पर ट्रॉफी व मेडल के साथ सम्मानित किया गया।
अन्य सभी छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के शिक्षक राजेश प्रसाद, सुधीर कुमार चौधरी, आर एन पंडित, संजीव कुमार संजू, राजेश आडवाणी, आदित्य राज, सुनील शर्मा, शिव सुदर्शन राय आदि ने छात्र छात्राओं को अपने आशीर्वचनों के साथ साथ उनके आगे के कैरियर एवं शिक्षा हेतु मार्गदर्शन किया तो छात्र छात्राओं ने भी अपने अनुभवों को शेयर किया। मौके पर रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, राजीव पोद्दार, आरती कुमारी, हर्ष, आदित्य, आकाश, सन्नी, प्रियरंजन, सतीश, अभिषेक, अंकज, राकेश, विकास, बासुकी आदि मौजूद थे।

04/04/2021

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद 🙏🙏

सभी जवानों के परिवार को ईश्वर ये दुख सहने के हिम्मत दे। 😢

ॐ शांति। ओम सद्गति। नमन🙏

देश हमेशा आप सबका ऋणी रहेगा 🙏🇮🇳

कल अगर नरसंहार में मारे गए मृतको के ये बच्चे प्रतिशोध की भावना मे हथियार उठा ले तो यही समाज इन्हें अपराधी बोलेगा लेकिन इ...
04/04/2021

कल अगर नरसंहार में मारे गए मृतको के ये बच्चे प्रतिशोध की भावना मे हथियार उठा ले तो यही समाज इन्हें अपराधी बोलेगा लेकिन इस अकल्पनीय अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए कोई आवाज नही उठाएगा ?
इन मासूम चेहरों को जिन्हें विद्वेष की भावना से अनाथ बना दिया गया है ...
#मधुबनी_नरसंहार

गाड़ी पार्किंग से निकालने से पहले एक बार नीचे देख लेना!इस तीव्र गर्मी में कोई आसरा लेकर सोया तो नही है...
27/03/2021

गाड़ी पार्किंग से निकालने से पहले एक बार नीचे देख लेना!
इस तीव्र गर्मी में कोई आसरा लेकर सोया तो नही है...

दलसिंहसराय के प्रसिद्ध दवा व्यवसाई भारत मेडिकल के मालिक भोला जी का कल ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई । ईश्वर उनकी आत्मा को...
12/03/2021

दलसिंहसराय के प्रसिद्ध दवा व्यवसाई भारत मेडिकल के मालिक भोला जी का कल ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ॐ शांति 💐
🌺💐

Address

Dalsinghsarai
Dalsingh Sarai
848114

Telephone

+918340379242

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Best In Dalsinghsarai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Best In Dalsinghsarai:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Dalsingh Sarai

Show All

You may also like