Himalayan News

Himalayan News हिमालयन न्यूज़
जय किसान जय जवान

रिपोर्टर - सोनी ठा‌‌‌कुर                                    चंबा-चुवाड़ी  सुरंग  का   जल्द शुरू  होगा निर्माण कार्य— कुल...
08/03/2024

रिपोर्टर - सोनी ठा‌‌‌कुर चंबा-चुवाड़ी सुरंग का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य— कुलदीप सिंह पठानिया

भटियात क्षेत्र में बनेगा नेशनल बटरफ्लाई पार्क

सिहुन्ता महाविद्यालय भवन के निर्माण पर व्यय होंगे 12 करोड़

महाविद्यालय सिहुन्ता का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष ने पुरस्कृत किए मेधावी कॉलेजियन

सिहुन्ता, (चंबा ) 8 मार्च

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चंबा-चुवाड़ी सुरंग निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा तथा 7 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के निर्माण पर संभावित 1500 करोड़ की राशि व्यय होगी।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भटियात क्षेत्र में नेशनल बटरफ्लाई पार्क स्थापित होगा।
वे आज राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाने की अपने प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता के भवन निर्माण को लेकर बजट का प्रावधान कर दिया गया है तथा वन अनुमति मामले की प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भवन निर्माण कार्यों पर 12 करोड़ रुपए व्यय होंगे ।
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता में जल्द विज्ञान संकाय शुरू करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुन्ता तथा समोट को स्तरोउन्नत कर इनकी क्षमता को 25 तथा 50 बिस्तरों तक बढ़ाया जाएगा।
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण मल निकासी (सीवरेज) योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख क्षेत्र को शामिल किया गया है। इनमें सिहुन्ता भी शामिल हैं ।
कॉलेजियन विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने उन्हें शारीरिक फिटनेस के लिहाज से जंक फूड खाने की आदत में बदलाव की नसीहत भी दी।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए
31 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण हर्षपुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, थाना प्रभारी रमन चौधरी, डीएफओ रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोगों उपस्थित रहे ।

डलहौजी = हिल्दारी और नगर परिषद् डलहौजी के सामूहिक प्रयास से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 16 वेस्ट वर्कर्स  ने उठाया ल...
01/03/2024

डलहौजी = हिल्दारी और नगर परिषद् डलहौजी के सामूहिक प्रयास से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 16 वेस्ट वर्कर्स ने उठाया लाभ

आज अंतर्राष्ट्रीय वेस्ट पिकर दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद् डलहौजी एवं हिलदारी संस्था के द्वारा सामूहिक प्रयास से सिविल अस्पताल में डलहौजी के वेस्ट पिकर के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 16 वेस्ट पिकरस के स्वास्थ्य की जांच हुई, जिसके अंतर्गत खून की जांच, एचआईवी, थायराइड, हीमोग्लोबिन, FBS/RBS, S.Bilirubin, SGPT,SGOT, Blood Urea, Lipid Profile, T3, T4,शुगर आदि की जांच की गई।
इस दौरान हिलदारी डलहौजी के सदस्यों ने वेस्ट वर्कर्स को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कहा कि आप स्वस्थ रहेंगे तो शहर स्वच्छ रहेगा ।
हिल्दारी संस्था शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर सक्रिय है I यह संस्था शहर में साफ़ सफाई और स्रोत पृथक्करण को लेकर समाज में जागरूकता लाने के लिए बड़ी तेज़ी से काम कर रहा है। और साथ ही, यह संस्था अपशिष्ट श्रमिकों को पेशेवर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है

28/02/2024

FASTag केवाईसी कर लें अपडेट वरना 29 के बाद टोल पर होगी बड़ी परेशानी

27/02/2024

खतरे में सुक्खू सरकार, 6 कांग्रेसी समेत 9 विधायक हरियाणा पहुंचे

रिपोर्ट -सोनी ठाकुर                                          माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट सत्र के दौरान आईपीएच डिविज...
22/02/2024

रिपोर्ट -सोनी ठाकुर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट सत्र के दौरान आईपीएच डिविजन चुबाड़ी में खोलने की घोषणा l समस्त भटियात वासियो ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ओर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया l

डलहौजी - भगवान बाल्मीकि चैरिटेबल सोसाइटी डलहौजी ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ सोंपा ज्ञापन  भगवान बाल्मीकि चैरिटेबल सोसाइटी ...
13/02/2024

डलहौजी - भगवान बाल्मीकि चैरिटेबल सोसाइटी डलहौजी ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ सोंपा ज्ञापन

भगवान बाल्मीकि चैरिटेबल सोसाइटी डलहौजी कैंट और सदर बाजार ने जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश ने आज डलहौज़ी में धर्म परिवर्तन के खिलाफ उपमंडलाधिकारी डलहौज़ी अनिल भारद्वाज के माध्यम से उपायुक्त चंबा को एक ज्ञापन सोंपा । इस लिखित पत्र द्वारा भगवान बाल्मीकि चैरिटेबल सोसाइटी डलहौजी ने कहा है कि हमारे समाज के कुछ लोगो ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग डलहौज़ी में लोगों के घरो मे जाकर बाल्मीकी धर्म के लोगो का धर्म परिवर्तन ईसाई धर्म में करवा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से ये कहा गया है कि कुछ दिन पहले बाल्मीकि मुहल्ला वार्ड न० 3 नजदीक विद्या कॉटेज सदर बाज़ार डलहौजी मे चर्च की शाखा खोली गई है जहाँ पर यह चर्च खुला है वह सरकार द्वारा घर बनाने के लिए भूमि दी गई है और उसी घर के साथ नई मंजिले बना कर चर्च भी खोल दिया गया है और वहां पर हर रविवार चर्च लगाई जाती है । जबकि यह भूमि इन्हे बाल्मीकि जाति पर दी गई है और अब यह और घरो के लोगो का भी धर्म परिवर्तन करवा रहे है । ज्ञापन में इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मांग की गई है ।ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि नजदीकी चर्च के फादरों से लोगों की सूची ली जाए की कितने लोगो ने ईसाई धर्म अपनाया है। ये भी मांग की गई है कि इन लोगों को जो जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए है उनकी भी जाँच करवाई जाए और अगर वह ईसाई धर्म में पाए जाते है तो उनके जाति प्रमाण पत्र रदद किए जाएँ और अगर नया जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया जाता है तो बाल्मीकि सभा के प्रधान की रिपोर्ट के बिना जारी न किया जाए ।

चंबा ( तुणूहट्टी)  रिपोर्ट - सोनी ठाकुरविधानसभा अध्यक्ष कुलदीप  सिंह पठानिया ने किया डोबाला डंगा- छम्बर सड़क का शिलान्या...
09/02/2024

चंबा ( तुणूहट्टी) रिपोर्ट - सोनी ठाकुर
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया डोबाला डंगा- छम्बर सड़क का शिलान्यास
तुणूहट्टी- रोणी संपर्क मार्ग पर बस सेवा का परिचालन होगा शुरू
लगातार पेयजल आपूर्ति के लिए व्यय होंगे 24 लाख
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज पंजाब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र कटोरी बंगला के डोबाला डंगा से छम्बर गांव तक सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने गदियाड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डोबाला डंगा- छम्बर संपर्क सड़क के निर्माण कार्यों पर 66 लाख रूपयों की राशि व्यय होगी । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि डोबाला डंगा- छम्बर संपर्क सड़क को इस क्षेत्र के गांव भोटन तक विस्तार देने के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । निर्माण कार्य आगामी वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय निर्धारित नियमों के पूरा होने की अवस्था में राजकीय माध्यमिक विद्यालय समोतर को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने का भरोसा दिया ।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर
तुणूहट्टी- रोणी संपर्क मार्ग पर बस सेवा के परिचालन को शुरू करने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर 24 लाख रुपए की धन राशि व्यय की जा रही है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए ।
उन्होंने कहा कि डोबाला डंगा- छम्बर संपर्क सड़क के निर्मित हो जाने से जोहड़, गरनेडी, चलेला, छम्बर, चरमाणी, वासा, गोचर, चौँका इत्यादि गाँव की एक हजार से अधिक आबादी को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अधिक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, डीएफओ रजनीश महाजन, पुलिस इंस्पेक्टर रमन चौधरी, अधिशासी अभियंता हर्षपुरी, राकेश ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत तारागढ़ सिकंदर कुमार, तुणूहट्टी सुनीता देवी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पर्यटक नगरी डलहौजी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम मे जुटी नगर परिषद डलहौजी और हिलदारी द्वारा क्लीन अप ड्राइव किया  गया...
28/04/2023

पर्यटक नगरी डलहौजी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम मे जुटी नगर परिषद डलहौजी और हिलदारी द्वारा क्लीन अप ड्राइव किया गया! इसमें यूथ होस्टल एसोसिशन ऑफ इंडिया , युवा मंत्रालय, भारत सरकार ओर हिमालयन नेचर क्लब द्वारा अपना योगदान दिया गया। यह क्लीन अप यूथ होस्टल से शुरू किया और पंचपुला जा कर खत्म किया गया । क्लीन अप में 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया जो कि गुजरात और महाराष्ट्र से नेचर स्टडी कैंप के लिए डलहौजी आए हुए थे । यूथ होस्टल से पांचपुला तक चले इस क्लीनअप में लगभग 185 किलो प्लास्टिक व अन्य कचरे को एकत्रिक किया गया!
स्वच्छता के दौरान एकत्रित किए गए कचरे को नगर परिषद की रिकवरी फेसिलिलिटी पर ले जा कर कचरे का उचित निपटारा भी किया गया!
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद डलहौजी श्री मती राखी कौशल ने बच्चों को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की । क्लीन अप के अंत में हिमालयन नेचर क्लब से श्री कुनाल जोशी ने बच्चों को रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक के कम उपयोग और प्लास्टिक के निपटारे के लिए जागरूक किया । देवेंद्र शर्मा मेनेजर यूथ हॉस्टल डलहौजी एवम मलय माजी और अंशुल सूद ने बच्चों को क्लीन अप ड्राइव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

चंबा - चुवाड़ी  टनल के निर्माण को लेकर उठाए जाएंगे आवश्यक कदम –कुलदीप सिंह पठानियारुके विकास कार्यों की अगले दो वर्षों म...
17/01/2023

चंबा - चुवाड़ी टनल के निर्माण को लेकर उठाए जाएंगे आवश्यक कदम –कुलदीप सिंह पठानिया

रुके विकास कार्यों की अगले दो वर्षों में होगी भरपाई

बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए बनेगी विशेष कार्य योजना

सिहुंता- लाहडू - जोत संपर्क सड़क होगी डबललेन

सिहुंता कॉलेज भवन और चुवाड़ी में भव्य खेल परिसर का समयबद्ध सीमा के भीतर होगा निर्माण

लोगों की अपेक्षित आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप होंगे विकास कार्य

चंबा, ( सिहुंता ) 17 जनवरी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि चंबा - चुवाड़ी टनल के निर्माण को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे । उन्होंने आगामी पांच वर्षों के दौरान टनल के निर्माण कार्यों को पूरा करने के प्रयास की बात कही ।
विधानसभा अध्यक्ष आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सिहुंता में मतदाता आभार रैली को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ।
भटियात विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को और बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विगत कुछ वर्षों के दौरान रुके विकास कार्यों की भरपाई अगले दो वर्षों के दौरान सुनिश्चित बनाई जाएगी ।
गत वर्ष भारी बारिश के कारण विस्थापन का दंश झेल रहे क्षेत्रवासियों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि एक विशेष कार्य योजना के तहत बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए उचित भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी ।
सड़क निर्माण और पेयजल योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को अपनी विशेष प्राथमिकता बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आगामी दो वर्षों के दौरान सिहुंता- लाहडू - जोत संपर्क सड़क को डबललेन बनाया जाएगा ।
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन निर्माण व चुवाड़ी में भव्य खेल परिसर को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने का आश्वासन भी दिया ।
भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खरा उतरने व लोगों की अपेक्षित आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप विकासात्मक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का वायदा करते हुए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास की प्रतिबद्धता का भरोसा भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान के साथ- साथ भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने पुरानी पेंशन योजना के बहाली, मुख्यमंत्री सुखआश्रय सहायता कोष,महिलाओं के लिए 1500 रुपये पेंशन, युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह जरूरी है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास समान गति से हो। प्रदेश सरकार सड़क, स्वास्थ्य, उर्जा, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दे रही है।
इस दौरान लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस कमेटी , एनपीएसईए एसोसिएशन , पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन, सेवादल भटियात और अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग भटियात द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम भटियात सुनील कैंथ, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राम सिंह, अध्यक्ष महिला कांग्रेस शालू शर्मा, अध्यक्ष सेवादल विनोद कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लोग उपस्थित रहे।

12/01/2023
शिमला:-मिल गए सीएम सुक्खू के मंत्रियों को विभाग.
11/01/2023

शिमला:-मिल गए सीएम सुक्खू के मंत्रियों को विभाग.

06/01/2023

गाँव मै पंचायती जमीन पर नाज़ायज़ कब्जे पर लोग परेशान
जल्द होगा खुलासा

भटियात में पहाड़ी से पैर फिसलने से 68 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत, मामला दर्जभटियात (चुवाडी़)पुलिस थाना चुवाड़ी के अं...
04/01/2023

भटियात में पहाड़ी से पैर फिसलने से 68 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत, मामला दर्ज

भटियात (चुवाडी़)

पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत एक 4 Jan.2022 महिला की मौत का मामला दर्ज हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धुलारा पंचायत के थाथरा गांव की महिला पिछले कल जंगल में बकरियां चराने गई जहां उसका अचानक से पैर फिसलने के कारण नाले में जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी सिंहुता में सीआरपीसी धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तो वही सारे मामले में परिजनों ने भी किसी पर भी संदेह जाहिर नहीं किया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक महिला की पहचान 68 वर्षीय केसरो देवी पत्नी बाबूराम निवासी गांव थाथरा डाकघर मोतला तहसील भटियात जिला चंबा के रूप में हुई है।

सारे मामले की पुष्टि डीएसपी हेमंत ठाकुरद्वारा की गई है।

भटियात से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने 14 वीं विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
04/01/2023

भटियात से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने 14 वीं विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

DC शिमला आदित्य नेगी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को शैल्टर होम में करवाया शिफ्ट
03/01/2023

DC शिमला आदित्य नेगी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को शैल्टर होम में करवाया शिफ्ट

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप मंडल बकलोह के अन्तर्गत  33 केवी बाथरी से बकलोह एच टी लाइन की जरूरी मुरम्म...
02/01/2023

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप मंडल बकलोह के अन्तर्गत 33 केवी बाथरी से बकलोह एच टी लाइन की जरूरी मुरम्मत एवं रखरखाव हेतु दिनांक 03.01.2023 को 33/11 केवी बकलोह सब स्टेशन, 33 केवी जसूर - बकलोह से सुबह 10:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक चलाया जाएगा , जिससे 33/11 केवी बकलोह सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति वादित नहीं रहेगी । यदि मोसम खराब रहा तो उस से अगले दिन 04.01.2023 को यह कार्य किया जाएगा । विद्युत उप मंडल बकलोह के सहायक अभियंता Er. रमणीक सिंह ने यह जानकारी सांझा की है।

एक्शन मोड में सुक्खू सरकार, डी नोटिफाई किए HPPWD के और सर्कल, डिवीजन और सब डिवीजन दफ्तहिमाचल में  255 दफ्तर बंद:* राजस्व...
22/12/2022

एक्शन मोड में सुक्खू सरकार, डी नोटिफाई किए HPPWD के और सर्कल, डिवीजन और सब डिवीजन दफ्त

हिमाचल में 255 दफ्तर बंद:* राजस्व विभाग के 75 ऑफिसों पर ताला; 180 स्वास्थ्य संस्थान डिनोटिफाई; एक फोरेस्ट डिविजन भी बंद

मण्डी से छीना 75 साल बाद मिला स्टेलमेन्ट ऑफिस और जंजैहली में बना नया वाइल्ड लाइफ का सर्कल
उदयपुर तहसील भी डिनोटिफाइ
मण्डी, सराज, जोगेंद्रनगर सहित 22 पीडब्लूडी के सर्कल व डिवीजन भी उड़ा दिए।

सुखविंदर सिंह सुक्खू की पारिवारिक पृष्ठभूमिहमीरपुर की नादौन तहसील के सेरा गांव में 26 मार्च 1964 को हुआ सुक्खू का जन्मHR...
11/12/2022

सुखविंदर सिंह सुक्खू की पारिवारिक पृष्ठभूमि

हमीरपुर की नादौन तहसील के सेरा गांव में 26 मार्च 1964 को हुआ सुक्खू का जन्म

HRTC में बस चालक थे सुक्खू के पिता, माता संसार देई हैं गृहिणी

सुक्खू ने स्कूलिंग से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई शिमला से ही की

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एलएलबी की डिग्री हासिल की है

इनकी दो बेटियां हैं जो दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही हैं

HRTC का नया बस रूट अब उत्तर प्रदेश तक ज्वाला ज़ी से वृन्दावन Full Timingज्वालाजी-चण्डीगढ़-वृन्दावन•• JAWALAJI to VRINDAVA...
19/08/2022

HRTC का नया बस रूट अब उत्तर प्रदेश तक
ज्वाला ज़ी से वृन्दावन Full Timing
ज्वालाजी-चण्डीगढ़-वृन्दावन

•• JAWALAJI to VRINDAVAN ••
Via: Nadaun-Dhaneta-Bangana-Una-Chandigarh-Panipat-KML

UNIT: Dehra
CLASS: Ordinary

TENTATIVE SCHEDULE:
•Jawalaji (Dep.) 6:30 pm
•Nadaun (Dep.) 7:00 pm
•Una (Dep.) 9:00 pm
•Chandigarh-17 (Arr.) 11:30 pm
•Vrindavan (Arr.) 9:00 am

RETURN SCHEDULE:
•Vrindavan (Dep.) 6:00 pm
•Chandigarh-43 (Arr.) 3:00 am
•Una (Arr.) 6:00 am
•Nadaun (Arr.) 8:00 am
•Jawalaji (Arr.) 8:30 am
बस किराया आप Himbus फेसबुक पेज पऱ sms करके पूछ सकते है

जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हादसा, चंदनवाड़ी के पास ITBP के जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 6 जवानों की मौत, ब्रेक फ...
16/08/2022

जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हादसा, चंदनवाड़ी के पास ITBP के जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 6 जवानों की मौत, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

*साच पास के सतरुडी खाई में गिरी गाड़ी, पांच की मौत, दो गंभीर घायल**हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए सड़क हादसे में पां...
24/07/2022

*साच पास के सतरुडी खाई में गिरी गाड़ी, पांच की मौत, दो गंभीर घायल*

*हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं*

हिमाचल प्रदेश के चंबा के तीसा पांगी मार्ग पर सतरुंडी में दोपहर को दर्दनाक हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैरागढ़-साच पास किलाड़ मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गाड़ी में सवार लोगो के नाम राकेश कुमार पुत्र मुसदी राम निवासी गुईला ,अमरजीत पुत्र बचन सिंह निवासी गुरदासपुर,
मनोहर पुत्र चमनलाल निवासी गुरदासपुर,राजीव शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी गुरदासपुर,हेम सिंह पुत्र प्रताप निवासी बरोर,
चुनी लाल पुत्र चरण दास शुक्राह खुशनगरी,देस राज पुत्र मुसदी राम गांव गुईला डाकघर तरेला थे सवार। जिनमें दो लोगो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा लाया गया था लेकिन हालात गंभीर होने से चम्बा रेफर कर दिया गया है । बाकी लोगो को रेक्सयू किया जा रहा है। आपको बता दे कि बीते एक माह पहले साच पास में गाड़ी गिरी थी जिसमे तीन लोग सवार थे और एक कि मृत्यु हो गई थी उसी गाड़ी की आज कंपनी की तरफ से चार लोग सर्वेयर (इंश्योरेंस) मौके का जयजा लेने के लिए सतरुंडी गए थे। जो हादसे का शिकार हो गए। ओर सभी लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी है।
फिलहाल अभी तक पुलिस द्वारा यही जानकारी दी गई है। उधर डीएसपी चंबा अभिमन्यू ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें मिली हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना तीसा की टीम मौके पर है
तहसीलदार तीसा प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशानिक टीम, एंबुलेंस मौके पर रवाना की गई है। सूचना मिलते ही एसडीएम भी मौके के लिए गए हैं। हादसा दोपहर बाद चार बजे के करीब हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों की शिनाख्त की जा रही है।

24/07/2022

HP 73 A 4500 met with an accident near satrundi, 4 died, 3 Injured Shifted to Tissa Hospital.

Address

Dalhousie

Telephone

+918351801818

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himalayan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himalayan News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Dalhousie

Show All