Digital Purnea

Digital Purnea Voter ki Aawaz
Hum Ek Digital Madhyam Se Bihar Voter ki Aawaz ko Desh tak Pahuchaange. Aapke Saath Sadev Hai Hum

06/05/2021

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.
भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 4 लाख 12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 24 घंटे के अंदर नए केस और मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है.

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस...
06/05/2021

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.
भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.

Indian Railway ने दिल्ली से चलने वाली 28 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया, पढ़ें पूरी लिस्ट
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 4 लाख 12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 24 घंटे के अंदर नए केस और मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है.

22/04/2021

क़ल, 22 अप्रैल से 15 मई तक बिहार में सारी बैंक शाखाएँ सुबह 10 से 2 बज़े तक कार्य करेंगी..

03/02/2021

Purnia bna digital

12/01/2021

माइकल दि नास्त्रेदमस(Nostradamus) ये एक ऐसा नाम है जिसे दुनिया का बच्चा-बच्चा जानता है। 14 दिसंबर सन 1503 में फ्रांस में एक बच्चे ने जन्म लिया, लेकिन वह बच्चा आगे चल कर दुनिया में इतना नाम कमाएगा कि 475 साल बाद भी दुनिया का हर व्यक्ति उसे नाम से जानेगा यह किसी ने नहीं सोचा था। वही बच्चा आगे चल कर दुनिया का सबसे बड़ा भविष्यवक्ता बना, जिसे दुनिया नास्त्रेदमस के नाम से जानती है। नास्त्रेदमस ने कई सौ साल पहले एक किताब लिखी जिसका नाम है 'लेस प्रोफेटीस' इस किताब में नास्त्रेदमस ने दुनिया की कई भविष्यवाणियां कीं, जो 465 साल बाद आज भी लोगों को हैरान कर रही हैं। आपको बतादें इस अद्भुत किताब का पहला प्रकाशन सन 1555 में हुया था। 'लेस प्रोफेटीस' नाम की इस किताब में नास्त्रेदमस में कुल 6338 भविष्यवाणियां की हैं, उनमें से लगभग 70 फीसदी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। किताब की सभी भविष्यवाणियां छंदों में हैं, जिसे 'क्वाट्रेन' बोला जाता है।
2020 के लिए की थी भविष्यवाणी: जानकार मानते हैं कि नास्त्रेदमस ने 2020 में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) की भी भविष्यवाणी की थी। इतना ही नहीं नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियों में कई ऐतिहासिक घटनाएं भी सबूत के तौर पर देखी जाती हैं।

जॉम्बी को लेकर भविष्यवाणी- नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक में यह भी दावा किया है कि एक रशियन वैज्ञानिक ऐसा जैविक हथियार विकसित करेगा, जो इंसान को जॉम्बी (Nostredamus Predicts Zombie In 2021) बना देगा। और इसी के द्वारा इंसान का विनाश हो जाएगा।

अकाल की भविष्यवाणी- नास्त्रेदमस ने अपनी किताब 'लेस प्रोफेटीस' में भयंकर अकाल, भूकंप और कई बीमारियों से महामारी की बात कही है जिससे दुनिया का अंत हो सकता है। साल 2020 में कोरोना महामारी को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। किताब में यह भी कहा गया है कि दुनिया में ऐसा अकाल होगा, जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा।

सूर्य से आएगी तबाही- नास्त्रेदमस की किताब 'लेस प्रोफेटीस' में यह भी वर्णन है कि 2021 में सूर्य की ओर से पृथ्वी पर तबाही आएगी। नास्त्रेदमस ने यह भी चेतावनी दी है कि समुद्र में जलस्तर बढ़ने से पृथ्वी का बड़ा हिस्सा उसमें समा जाएगा। प्राकृतिक रिसोर्स के लिए दुनिया में बड़े युद्ध होंगे, लोग बड़ा पलायन करेंगे।

धूमकेतु के टकराने की बात- नास्त्रेदमस ने अपने अंदाज में जिसे 'क्वाट्रेन' कहते हैं उसमें पृथ्वी से धूमकेतु टकराने की बात कही है, यह टक्कर भूकंप और कई दूसरे प्राकृतिक आपदाओं का कारण बनेगा।

विदित हो NASA ने पहले ही एक बड़े धूमकेतु के पृथ्वी से टकराने की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों नें 2009 KF1 नाम के एक एस्टेरॉयड के 6 मई 2021 को धरती से टकराने का खतरा बताया है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह एस्टेरॉयड 1945 में हिरोशिम पर अमेरिका द्वारा गिराए गए परमाणु बम से करीब 15 गुना ज्यादा ताकतवर होगा

03/10/2020

District

59=New Positive cases.

Purnea Urban=35

Purnea East=12
Kasba=01
K Nagar=01
Jalalgarh=01
Baisa=02
Banmankhi=07
Total Positive cases=6424

Active cases=730

#पूर्णिया

पूर्णिया:पूर्णिया का कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को  गिरफ्तार कर लिया गया बिट्टू सिंह कई महीनों से पुलिस के निशाने पर था ...
28/09/2020

पूर्णिया:

पूर्णिया का कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया बिट्टू सिंह कई महीनों से पुलिस के निशाने पर था आज सुबह एसटीएफ टीम के द्वारा उसे प्रभात कॉलोनी स्थित उसके निजी आवास से गिरफ्तार कर लिया गया ज्ञात हो कि अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पर पूर्णिया में रंगदारी सहित लूटपाट आदि के कई मामले दर्ज हैं जिसको लेकर पूर्णिया पुलिस द्वारा उस पर सीसीए की कार्रवाई भी चल रही है .पुलिस कप्तान विशाल शर्मा द्वारा बिट्टू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को महीनों पूर्व निर्देशित किया गया था बताया जाता है कि आज स्टेप टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जब बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया गया तब जाकर पूर्णिया पुलिस को इसकी जानकारी कोई बताया जाता है कि एसटीएफ टीम को कुख्यात बिट्टू सिंह को अपने शिकंजे में लेने से पूर्व काफी मशक्कत करना पड़ा जिसमें दौड़ भiग सहित हाथापाई एवं गोली चलने की सूचना प्राप्त हो रही है पुलिस सूत्रों के अनुसार बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद पूर्णिया पुलिस हरकत में आई है

27/09/2020



104=New Positive cases.

Purnea Urban=30

Purnea East=16
Kasba=08
K Nagar=01
Dagarua=01
Jalalgarh=06
Baisa=11
Amour=02
B Kothi=11
Rupouli=09
Banmankhi=03
Bhawanipur=04
Dhamdaha=02
Total Positive cases=5947
Active cases=669

#पूर्णिया

आज बिहार , पूर्णिया , बड़हरा-कोठी के औराही पंचायत  के राजद पंचायत अध्यक्ष  (रौशन पाठक) और औराही शंकर युवा  क्लब के अध्यक...
26/09/2020

आज बिहार , पूर्णिया , बड़हरा-कोठी के औराही पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष (रौशन पाठक) और औराही शंकर युवा क्लब के अध्यक्ष (तपेश पाठक) और सभी सदस्यों के साथ बैठक किया गया जिसमें वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया,ज्ञात हो की औराही शिव मंदिर के प्रांगण में विशाल छठ पूजा का आयोजन होता है, जिसके दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम शंकर युवा क्लब के द्वारा किया जाता है, जिसकों लेकर बनमनखी के वर्तमान विधायक सह मंत्रीजी से पिछले 15 वर्षों से एक कला मंच के लिए लगातार मांग क्या जा रहा था, जिसमें मंत्रीजी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई बार कला मंच बनाने का आस्वासन भी शंकर युवा क्लब के सदस्यों को दिया गया , जो 15 वर्षों से अबतक शंकर युवा क्लब को नहीं मिला, जिसको लेकर सभी सदस्यों में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है, इसको लेकर सभी सदस्यों ने बनमनखी से राजद के भावी प्रत्यासी (संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान) के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया|
बैठक में उपस्थित सदस्यगण -:
1- मनमीत कुमार
2- गौतम गौरव
3- नितीश कुमार
4- राहुल ठाकुर
5- आजद पाठक
6- सुमीत पाठक
और भी बहुत सदस्य उपस्थित थे |

21/09/2020

: बिहार को सौगातों की पांचवीं किस्त, अब गांव-गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट

21/09/2020

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया से नरेंनपुर फोरलेन सड़क निर्माण का शिलान्यास ।

18/09/2020

पूर्णिया के पड़ोस में कोरोना ने दस्तक दे दी है। मधेपुरा के बिहारीगंज और भागलपुर के नवगछिया की सीमा पर कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पूर्णिया जिला को इस महामारी से बचाकर रखने के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है। बिहारीगंज और नवगछिया के सीमा से सटे पूर्णिया जिला के दो अनुमंडल धमदाहा और बनमनखी को सतर्क कर दिया गया है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बनमनखी और धमदाहा के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। ताकि पूर्णिया जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखा जा सके।

धमदाहा और बनमनखी के अनुमंडल अधिकारियों से कहा गया है कि मधेपुरा व नवगछिया सीमा क्षेत्र से सटे अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बनाए रखने के लिए सीमाओं पर बैरिकेडिंग कराएं। 24 घंटे के लिए लगातार दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे। सीमा क्षेत्र के मुखिया व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजनों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए जागरुकता फैलाएंगे। अगर दूसरे जिलों से वाहनों की आवाजाही होती है तो रजिस्टर में बकायदा इसकी जानकारी दर्ज की जाए। राशन कार्ड में करेक्शन के चल रहे काम का निरीक्षण करने वह आज जलालगढ़ गए। इस दौरान वहां पर भी जिलाधिकारी ने पूर्णिया आने वाले वाहनों की चैकिंग की। उन्होंने रजिस्टर में वाहन के मालिक और वाहन के नंबर दर्ज करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्णिया जिला में कोरोना के लक्षण वाले 203 संदिग्ध लोगों का अब तक सैंपल कलेक्ट किया गया है। अभी तक 193 रिपोर्ट आयी है। सभी निगेटिव हैं। 10

17/09/2020

आज 79+Ve मे 45+Ve मामले सिर्फ पूर्णिया शहरी क्षेत्र से, सचेत रहे, स्वच्छता रक्खे, मास्क प्रयोग करें, स्वास्थ रहें l

Address

Prabhat Colony
Colony

Telephone

+918368955806

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital Purnea posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Digital creator in Colony

Show All