Delta Colony

Delta Colony डेल्टा कॉलोनी क्षेत्र ( रामप्रस्थ - सूर्यनगर - ब्रिज विहार) का ऑनलाइन अखबार

28/01/2025

ब्रिज विहार निवासी से करोड़ों की साइबर ठगी

26/01/2025

सभी डेल्टा कॉलोनी वासियों को 76वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

25/01/2025

सूर्य नगर स्थित अमृत प्लाज़ा में 26 जनवरी दिन रविवार को रक्तदान एवम् रक्तजॉच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मारवाड़ी युवा मंच समिति ने स्थानीय लोगों से इस कैंप में बढ़चढ कर भाग लेने की अपील की

रामप्रस्थ वार्ड में विकास कार्यों की पैमाईश का काम कल शुरू हुआ। स्थानीय पार्षद श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया इसमें रामप्रस्...
24/01/2025

रामप्रस्थ वार्ड में विकास कार्यों की पैमाईश का काम कल शुरू हुआ। स्थानीय पार्षद श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया इसमें रामप्रस्थ A, C व D ब्लॉक में सड़क निर्माण, रामप्रस्थ D व चंदननगर A ब्लॉक में सर्विस लाइन में इंटरलॉक टाइल लगवाना शामिल है। उन्होंने बताया कि अगले हफ़्ते चंदननगर चौक से लेकर पंचवटी गेट तक सीमेंट की सड़क का कार्य चलेगा। इस सड़क के बनने के बाद में रोज-रोज के टूटने से छुटकारा मिलेगा 20 साल तक सड़क टूटेंगे नहीं। साथ ही वार्ड में चार पार्कों में फुटपाथ लगाने का कार्य हो गया है।

23/01/2025

आवारा कुत्तों के आतंक का मुद्दा पहुँचा लोकसभा, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा में बताया कि अकेले गाजियाबाद में एक साल में 35 हज़ार से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिसमें अक्सर बच्चे ही हमले के शिकार होते हैं। जब कुत्ते हमला करते हैं तो कोई भी कुत्ता प्रेमी मदद के लिए सामने नहीं आता। उन्होंने पशुप्रेम बनाम मानवता के इस संघर्ष में मानवता को प्राथमिकता देने की बात कही।

22/01/2025

चन्द्रनगर रेलवे लाइन पर मिले युवक- युवती के शव

रामप्रस्थ में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालही में यहां कुत्ते ने इलेक्ट्रीशियन को पैर पर काट लिया। युवक...
21/01/2025

रामप्रस्थ में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालही में यहां कुत्ते ने इलेक्ट्रीशियन को पैर पर काट लिया। युवक ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। इस घटना से लोगों में असुरक्षा का माहौल है।

20/01/2025

रामपुरी अलकनंदा की तरफ CC रोड बनाने का कार्य किया गया। यह सड़क रामपुरी B1 से B11 और अलकनंदा एग्जीक्यूटिव, E, F एवं G ब्लॉक के सामने बनाई जा रही है।

19/01/2025

पानी अपडेट - ब्रिज विहार पानी की टंकी से पानी की सप्लाई अभी दोपहर 2 बजे खोली जाएगी

19/01/2025

रामप्रस्थ में आज लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मीडिया की ताकत - दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद ठीक हुईं रामप्रस्थ की खराब स्ट्रीट लाइटें। जोनल प्रभारी बोले नह...
18/01/2025

मीडिया की ताकत - दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद ठीक हुईं रामप्रस्थ की खराब स्ट्रीट लाइटें। जोनल प्रभारी बोले नहीं होगी लोगों को परेशानी

17/01/2025

रामपुरी अलकनंदा के सामने बनेगी सीसी रोड

16/01/2025

रामप्रस्थ में देर रात हुई चोरी

14/01/2025

भगवान शिव एवं माता शक्ति की असीम अनुकम्पा से श्री शिवमहापुराण कथा तत्त्वज्ञान का विधिवत् भव्य आयोजन श्री रघुनाथ मंदिर रामप्रस्था में किया जा रहा है। कथा 13 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक चलेगी। सभी आस्थावान श्रोताओं से विनम्र अनुरोध है कि सपरिवार, इष्ट मित्रों एवं स्वजनों सहित व्यासपीठ के समक्ष बैठकर शिव-शक्ति की अदभुत् कृपा प्राप्तकर पुण्यार्जन द्वारा स्वजीवन धन्य करें।

12/01/2025

प्रभु श्री राम के जन्मभूमि पर प्राणप्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर ब्रिज विहार स्थित श्रीसत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोग भक्ति रस में ओत प्रोत दिखे। सुंदरकांड पाठ के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण हुआ।

11/01/2025

जागरूक होते क्षेत्र के लोग - आजकल यह देखने को मिला है कि डेल्टा वासी जनसुनवाई ऐप व 311 ऐप का इस्तेमाल कर अपनी समस्याओं का खुद ही निस्तारण कर रहे हैं। इन शिकायतों में पार्क की सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक करवाना, सड़क के गड्ढे भरवाना जैसी समस्याएं शामिल हैं।

10/01/2025

डेल्टा जैसी पोश कॉलोनी में पिछले कई हफ्तों से नहीं आया पेयजल। दूसरी कालोनियों को 120 वाले टीडीएस की 2 टाइम जल सप्लाई, और हमें यह ज़हर (300 से 900 टीडीएस)। बहुत नाइंसाफी है..

Address

Colony

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delta Colony posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category