ब्रिज विहार निवासी से करोड़ों की साइबर ठगी
सूर्य नगर स्थित अमृत प्लाज़ा में 26 जनवरी दिन रविवार को रक्तदान एवम् रक्तजॉच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मारवाड़ी युवा मंच समिति ने स्थानीय लोगों से इस कैंप में बढ़चढ कर भाग लेने की अपील की
आवारा कुत्तों के आतंक का मुद्दा पहुँचा लोकसभा, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा में बताया कि अकेले गाजियाबाद में एक साल में 35 हज़ार से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिसमें अक्सर बच्चे ही हमले के शिकार होते हैं। जब कुत्ते हमला करते हैं तो कोई भी कुत्ता प्रेमी मदद के लिए सामने नहीं आता। उन्होंने पशुप्रेम बनाम मानवता के इस संघर्ष में मानवता को प्राथमिकता देने की बात कही।
चन्द्रनगर रेलवे लाइन पर मिले युवक- युवती के शव
रामपुरी अलकनंदा की तरफ CC रोड बनाने का कार्य किया गया। यह सड़क रामपुरी B1 से B11 और अलकनंदा एग्जीक्यूटिव, E, F एवं G ब्लॉक के सामने बनाई जा रही है।
रामप्रस्थ में आज लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
रामपुरी अलकनंदा के सामने बनेगी सीसी रोड
रामप्रस्थ में देर रात हुई चोरी
भगवान शिव एवं माता शक्ति की असीम अनुकम्पा से श्री शिवमहापुराण कथा तत्त्वज्ञान का विधिवत् भव्य आयोजन श्री रघुनाथ मंदिर रामप्रस्था में किया जा रहा है। कथा 13 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक चलेगी। सभी आस्थावान श्रोताओं से विनम्र अनुरोध है कि सपरिवार, इष्ट मित्रों एवं स्वजनों सहित व्यासपीठ के समक्ष बैठकर शिव-शक्ति की अदभुत् कृपा प्राप्तकर पुण्यार्जन द्वारा स्वजीवन धन्य करें।
प्रभु श्री राम के जन्मभूमि पर प्राणप्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर ब्रिज विहार स्थित श्रीसत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोग भक्ति रस में ओत प्रोत दिखे। सुंदरकांड पाठ के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण हुआ।
जागरूक होते क्षेत्र के लोग - आजकल यह देखने को मिला है कि डेल्टा वासी जनसुनवाई ऐप व 311 ऐप का इस्तेमाल कर अपनी समस्याओं का खुद ही निस्तारण कर रहे हैं। इन शिकायतों में पार्क की सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक करवाना, सड़क के गड्ढे भरवाना जैसी समस्याएं शामिल हैं।