आज सूर्य नगर C ब्लॉक में सड़कों का पैच वर्क का कार्य करवाया गया। पार्षद कृष्ण खेमका ने बताया कि गेट नंबर 3 से आगे C 18 के आगे, C 87 के आगे का, गेट नंबर 4 के पहले के चौराहे पर तारकोल द्वारा पैचवर्क करवाया गया। पार्षद ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि अगर कोई भी पैच वर्क या रोड कटिंग का कार्य संज्ञान में है, तो तुरंत उन्हें बताएं
राधाकुंज वासियों ने पीएम से की यह मांग - कल पीएम मोदी कड़कड़ रेलवे अंडरपास निर्माण का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राधाकुंज निवासी इस अंडरपास के डिज़ाइन को थोड़ा सा संशोधित करने की अपील अपने पीएम व रेलवे अधिकारियों से कर रहे हैं। उनका कहना था है कि इस छोटे से संशोधन से राधाकुंज रेलवे फाटक की समस्या क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। आइए जानते हैं उनका यह सुझाव
जनचौपाल भाग 1 - राधाकुंज की समस्याओं पर एक नज़र। अगर आप भी अपने क्षेत्र की समस्या हमारे चैनल के माध्यम से रखना चाहते हैं तो 8375005249 पर व्हाट्सअप करें।
सूर्यनगर A ब्लॉक में आज सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। पार्षद कृष्णा खेमका ने स्थानीय लोगों से अपील की कि अगर वार्ड में कहीं कोई गड्ढा है, तो अवश्य बताएं। उससे अवश्य भरवाया जाएगा।
जल्द बनेगा ब्रिज विहार मुख्य चौराहे के रैंप - ब्रिज विहार मुख्य चौराहे पर नगर निगम द्वारा नाले निर्माण के बाद टेम्पररी तरीके से मलवे से ठक दिया था। इससे इसपर से निकलने वाले लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। जहाँ दुपहिया वाहन इसपर अटक जाते हैं, वही कार का बेस इससे टकरा भी जाता है। इस संदर्भ में ब्रिज विहार रेजिडेंट ने नगर निगम के निर्माण विभाग को अवगत कराया और इस नवनिर्मित पुलिया का रैम्प जल्द बनवाने की मांग की। इस संदर्भ में निगम के निर्माण विभाग के अवर अभियंता संजय गंगवार ने बताया कि रैम्प बनवाने का कार्य आगामी दिनों में प्रारम्भ कराकर जल्द पूर्ण करा दिया जायेगा।
कांग्रेस नेता डॉली शर्मा पर सूर्यनगर स्थित मकान कब्जाने के आरोप में केस
रामपुरी मार्किट के पास CC रोड निर्माण पर वार्ड 94 पार्षद सन्देश, अतिक्रमण के खिलाफ दिया "सख्त" सन्देश
रामपुरी ए ब्लॉक में सीसी रोड निर्माण कार्य जारी
राधाकुंज स्थित श्रीराधा माधव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
सूर्य नगर स्थित प्लैटिनम वैली इंटरनेशनल स्कूल की रिद्धि अग्रवाल ने राष्ट्रीय कविता सम्मेलन में पुरस्कार जीता। रिद्धि अग्रवाल छठी कक्षा की छात्रा है व ब्रिज विहार निवासी हैं। वह पहले ज़िला, राज्य और अब राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हुई हैं।
सूर्य नगर स्थित प्लैटिनम वैली इंटरनेशनल स्कूल की रिद्धि अग्रवाल ने राष्ट्रीय कविता सम्मेलन में पुरस्कार जीता। रिद्धि अग्रवाल छठी कक्षा की छात्रा है व ब्रिज विहार निवासी हैं। वह पहले ज़िला, राज्य और अब राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हुई हैं।
ब्रिज विहार निवासी नवीन भट्ट की किताब इस वर्ष अंर्तराष्ट्रीय पुस्तक मेले में लगी है।नवीन भट्ट अर्थशास्त्र विषय के अध्यापक हैं।
ब्रिज विहार C ब्लॉक में कल रात चोर AC का सारा कॉपर ले भागा, चोरी की घटना CCTV में हुई कैद। वही पड़ी दो टेबल पर चढ़कर स्प्लिट AC का पूरा कॉपर काटकर ले गया
ब्रिज विहार में लगते जाम पर एक ग्राउंड रिपोर्ट - भाग 1 नाले के निर्माण कार्य के चलते B व C ब्लॉक से वाहन निकलने में रहता है मार्ग अवरुद्ध
रामपुरी A ब्लॉक में अवैध सीवर लाइन डाले जाने पर घमासान - पार्षद बोले उनको बिना बताए कर्मचारियों व अधिकारियों ने कर दी अवैध सीवर लाइन डालने की कारवाई।
रामपुरी A ब्लॉक में आज 3 घण्टे में डली और फिर उखाड़ी गयी अवैध सीवर लाइन, देखिए करवाई का लाइव वीडियो
सुबह स्कूल टाइम पर ब्रिज विहार मुख्य मार्ग पूरी तरह से गाड़ियों के अटका रहता है। इस भीषण जाम के चलते जहाँ कामकाज पर जाने वाले ब्रिज विहार वासी देरी से गंतव्य को पहुँचते हैं, वही पैदल चलने वालों को भी खासी दिक्कत होती है। क्या स्कूल टाइम पर यातायात व्यवस्था बनाये रखना स्कूलों की ज़िम्मेदारी नही है? क्या है आपकी राय
क्या जिम में सिर्फ बॉडी बनाई जा सकती है? क्या जिम जाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है? क्या थाइरॉयड, शुगर जैसी बीमारियों का इलाज जिम में सम्भव है? क्या प्रोटीन लेना गलत है? कैसा हो खानपान? देखिए ब्रिज विहार स्थित प्रोएक्टिव क्लब जिम ट्रेनर के साथ यह खास इंटरव्यू