03/08/2023
सभी बीकानेर वासियों को प्रणाम...🙏,
ार_मुद्दे_राजनैतिक_पार्टियों_के_नहीं_बल्कि_जनता_के_दिये_हुए_ही_होंगे (पूरा पढे,....)
#बचपन मे टीवी पर एक चक्र देखा था जो कहता था कि, मैं समय हू, वो एक अंतराल के बाद फिर से वही आता था जहा से शुरू होता था,... इसका अर्थ ये होता था,... या जो हमे समझाया जाता था, की समय अपना समय बदलने का मौका सभी को बराबर अनुपात मे देता है.... अब कौन इसको कितना सार्थक बनाता है ये उस समय के दिये हुए मौके को उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है।
ऐसा ही एक मौका आज आपके सामने भी खड़ा है... जिसमे आपको अपना, अपने परिवार का, अपने शहर का.... भविष्य निर्माण करने मे.... अपना योगदान देना है,... अपनी भागीदारी निभानी है.... (जन प्रतिनिधि चुनकर)
कई वर्षो से हम मान्यताओ पे चलते आए हैं,... इन्होने ये कहा तो हमने मान लिया,... उन्होने वो कहा तो हमने मान लिया,... किसी ने भरोसा दिलाया तो हमने भरोसा किया,...किसी ने मौका मांगा तो हमने वो भी दिया,... और हमने कभी भी,...कही भी,... कुछ भी गलत नहीं किया,...जो हमे सही लगा...जो तत्कालीन परिस्तिथियों व परिदृश्य मे समझ आया... वो किया,...
लेकिन.....समय चक्र एक बार फिर घूम कर आपके पास आया है,.... ताकि आप इतिहास मे किए गए अपने निर्णयों का स्वयं आंकलन करे... और सृजन करे एक नए भविष्य का,....अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए ........
देखिये, राजनैतिक विचारधारा एक अलग दृष्टिकोण है... ये जीत या हार से जुड़ा हो सकता है, लेकिन लोकतन्त्र या प्रजातन्त्र का मूल अर्थ जनता की समस्याओं को दूर करना , जनता के भविष्य निर्माण, या जनता के हितो से जुड़ा होता है,...
आप इनके या उनके कहने पर इस बार भी जो चाहे निर्णय ले सकते है,...लेकिन,....
आखिर कब तक आपके मुद्दे राजनैतिक पार्टियां...तय करेंगी,...मुद्दे हमेशा जनता द्वारा दिये हुए होने चाहिए...... और उन मुद्दों पर खरा उतरने का वादा करके प्रत्याशियों को चुनावी मैदान मे उतरना चाहिए,.... यदि आप भी इससे सहमत है और ये समझते है की आपको अपना वोट, आपके मुद्दो पर चुनाव लड़ने वाले को देना चाहिए न की किसी राजनैतिक पार्टी द्वारा प्रायोजित मुद्दो पर लड़ने वाले को,... तो पोस्ट को लाइक जरूर करे,.... क्यूकी अगर 100 लाइक भी आ गए तो समझूँगा मेरा बीकानेर जाग रहा है और सब देख, सुन व समझ रहा है,... और आपके 100 लाइक, यानि की समर्थन पर विश्वास भी दिलाता हू की इस बार मुद्दे राजनैतिक पार्टियाँ नहीं बल्कि जनता तय करेगी,...
जय माँ करणी॥ जय माँ भारती॥ जय बीकानेर॥ 🙏
Jatin Wardhan
#बीकानेर #राजस्थान #भारत