Kishor Singh Ghatiyawali : Unofficial

Kishor Singh Ghatiyawali : Unofficial क्षतात त्रायते इति क्षत्य।
अर्थात : क्षत आघात से त्राण देने वाला "क्षत्रिय"

लोकप्रिय सांसद *श्रीमान सी.पी. जोशी जी* की प्रेरणा और भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्सी मंडल अध्यक्ष *श्री गजेंद्र प्रताप सि...
27/01/2023

लोकप्रिय सांसद *श्रीमान सी.पी. जोशी जी* की प्रेरणा और भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्सी मंडल अध्यक्ष *श्री गजेंद्र प्रताप सिंह बस्सी* व संयोजक *श्री किशोर सिंह शक्तावत* के संयोजन में आज माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की पहल *परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम* के तहत महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल घटियावली (इंग्लिश मीडियम)में 11:00 तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित मोदी जी का लाइव ऑडियो बच्चों के बीच प्रसारित किया गया,साथ ही परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में जो संशय,डर और तनाव का वातावरण होता है, उसे अभिभावकों और शिक्षकों को साथ मिलकर किस तरह कम किया जा सके ऐसे गंभीर विषय पर चर्चा भी की गई,प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा परीक्षा को लेकर दिए गए टिप्स,सुझाव और मार्गदर्शन की बच्चों ने भी बहुत सराहना की और बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने का आगंतुकों और शिक्षक गणों को विद्यार्थियों ने भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल महोदय श्रीमान कैलाश चंद्र जी खटीक द्वारा की गई,संचालन गणपत जी आमेरिया द्वारा किया गया,विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री मोदी जी की इस पहल की सराहना करते दिखे,परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम समस्त न्यूज़ चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।

Address

Chittaurgarh
312001

Telephone

9928558681

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kishor Singh Ghatiyawali : Unofficial posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Chittaurgarh media companies

Show All