24/02/2024
महारानी पद्मावती की समपूर्ण कहानी | पद्मावती का महल व असली जौहर कुंड | Chittorgarh Fort - Padmavati
नमस्कार राम-राम दोस्तों मेरा नाम है उद्धव शर्मा और आज के इस ब्लॉग वीडियो के अंदर मैं आपको महारानी पद्मिनी का संपूर्ण इतिहास बताने वाला हूं साथ ही साथ आज का उनका वर्तमान का महल कैसा दिखता है और जोहर गुण कैसा दिखता है उसके दर्शन करने वाला हूं और उसी के साथ आपको महारानी पद्मिनी के जन्म से लेकर जोहर तक के संपूर्ण इतिहास से वाकिफ कराना चाहता हूं इस वीडियो में बताई गई सभी जानकारियां मुझे गूगल से प्राप्त हुई है और उन्हें जानकारी का संग्रह करके मैं आपके सामने प्रस्तुत किया है तो उम्मीद है कि आज की इस वीडियो के अंदर महारानी पद्मिनी के जीवन की संपूर्ण जानकारी और कुछ महत्वपूर्ण पहलू आपको समझ आएंगे और पसंद आएंगे महारानी पद्मिनी का यह जौहर कुंड और महल स्थित है चित्तौड़गढ़ राजस्थान के किले में चित्तौड़गढ़ राजस्थान का वह अवैध किला है जो कि एशिया का सबसे बड़ा किला माना जाता है इस किले का निर्माण चितरंगत मौर्य द्वारा किया गया था बाद में इसको कई सारे राजाओं के द्वारा अपने अधीन किया गया और जिस समय की यह गाथा है उसे समय एक किला अधीन था महारावल रतन सिंह के क्योंकि महारानी पद्मिनी के पति थे
Rani Padmini Story in Hindi | रानी पदमिनी की कहानी | Rani Padmavati
The Saga Of Love, Hate, Betrayal & Death : Rani Padmavati (Rani Padmini) & Ala-Ud-Din Khilji
रानी पद्मिनी, चित्तौड़ की रानी थी। रानी पद्मिनि के साहस और बलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है। सिंहल द्वीप के राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी पद्मिनी चित्तौड़ के राजा रतनसिंह के साथ ब्याही गई थी। रानी पद्मिनी बहुत खूबसूरत थी और उनकी खूबसूरती पर एक दिन दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की बुरी नजर पड़ गई।
अलाउद्दीन किसी भी कीमत पर रानी पद्मिनी को हासिल करना चाहता था, इसलिए उसने चित्तौड़ पर हमला कर दिया। रानी पद्मिनी ने आग में कूदकर जान दे दी, लेकिन अपनी आन-बान पर आँच नहीं आने दी।
ईस्वी सन् १३०३ में चित्तौड़ के लूटने वाला अलाउद्दीन खिलजी था जो राजसी सुंदरी रानी पद्मिनी को पाने के लिए लालयित था। श्रुति यह है कि उसने दर्पण में रानी की प्रतिबिंब देखा था और उसके सम्मोहित करने वाले सौंदर्य को देखकर अभिभूत हो गया था। लेकिन कुलीन रानी ने लज्जा को बचाने के लिए जौहर करना बेहतर समझा।
Your Queries -
rani padmavati,padmavati,rani padmavati history,rani padmavati johar kund,johar kund,johar sthal,chittorgarh's jauhar kund facts and history,rani padmavati jauhar,padmavati performed jauhar,jauhar facts and history,rani padmavati johar real place,padmavati johar sthal,rani padmavati johar sthal,johar sthal rani padmavati,history of johar kund,padmavati real story,padmavati ka johur,rani padmavati johar place story in hindi,rani padmavati real jauhar kund
कर्ण और पद्मावती की प्रेम कहानी,रानी पद्मिनी की कहानी,रानी पद्मावती की कहानी,सम्पूर्ण आल्हा रानी पद्मावती की,रानी पद्मावती की कहानी हिंदी मे,रानी पद्मिनी की संपूर्ण हिंदी कहानी,रानी पद्मावती,चित्तौड़गढ़ की महारानी पद्मावती ने जौहर क्यों किया,रानी पद्मावती की,पद्मावती कहानी,रानी पद्मावती का संपूर्ण इतिहास,रानी पद्मिनी की हिन्दी कहानी,चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती,rani पद्मिनी की कहानी,पद्मावती,रानी पद्मावती का इतिहास,कौन थी रानी पद्मावती,पद्मावती समय
जौहर कुंड,जानें क्या है रानी पद्मावती के जौहर कुंड का रहस्य,रानी पद्मावती का असली जौहर कुंड,रानी पद्मावती का असली जौहर कुंड। ,रानी पद्मावती का जौहर कुंड,जौहर कुंड का सबसे बड़ा राज,यह है रानी पद्मावती का जौहर कुंड,रानी पद्मावती का असली जौहर स्थल,जौहर कुंड का सबसे बड़ा रहस्य,रानी पद्मावती के जौहर कुंड का रहस्य,पद्मावती का जौहर,जौहर कुण्ड,रानी पद्मिनी का असली जोहर कुंड,रानी पद्मावती का जौहर,रानी पद्मावती का सबसे बड़ा राज,रानी पद्मिनी का असली जौहर स्थल