Rpjoshi - Astrology

Rpjoshi - Astrology research astrology articles & preforcast

26/08/2021

research astrology articles & preforcast

27/11/2020
20/10/2020
Predictions of transit Venus in Gemini Sign Including in these prediction Sanjay Datt also suffering
31/08/2020

Predictions of transit Venus in Gemini Sign

Including in these prediction Sanjay Datt also suffering

31/08/2020
मोदोजी द्वारा ,राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन समय  12:29:21:680  pm ,दिनाक 05 aug 2020 ,अयोध्या (उत्तरप्रदेश)
05/08/2020

मोदोजी द्वारा ,राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन समय

12:29:21:680 pm ,दिनाक 05 aug 2020 ,अयोध्या (उत्तरप्रदेश)

17/07/2020

स्मृति ईरानी तो गलती से भी सच नहीं बोल पातीं: जयराम रमेश

आमिर हक [Edited By: स्वपनल सोनल] | लखनऊ, 25 अगस्त 2015 | अपडेटेड: 20:43

yes as per my divine astrology i agreed with जयराम रमेश statment that स्मृति ईरानी तो गलती से भी सच नहीं बोल पातीं
as per my divine calculation स्मृति ईरानी is good spritual ,inteligent ,in argue just like a advocate but her married life is not seeing good me or dispute from life partner
max places she is liar but good yoga special in poltical line and i think her age 42 to 48 age very strong period from political sides ,she always use mind than heart and many places she is short tamper ,married life is not good and happy along with one sepration i think in age 23 and 32 to 36 age happned by any reason
as per my divine astrology her good period or can say strong period from poltical line was started from 29 april 2009 but here up and down seeing in her carrier but as planetry position in my divine astrology chart from 02 may 2015 to 29 april 2016 is not good period from enemy ,stress or enxiety sides but from 29 april 2016 to 29 april 2026 is not good period for her from hospitalized and shoort traveling ,pain in leg sides ,carrier sides up down and stress from married life or life partner ,mother health sides ,any buisness partner dispute ,not good from buisness sides

कल दिनांक 04 जुलाई 20 को ,राहु ग्रह से 10 वे भाव मे मंगल का मीन राशि मे गोचर के फलादेशो को लिखे ,आज इनको विस्तृत तौर पर ...
05/07/2020

कल दिनांक 04 जुलाई 20 को ,राहु ग्रह से 10 वे भाव मे मंगल का मीन राशि मे गोचर के फलादेशो को लिखे ,आज इनको विस्तृत तौर पर ज्योतिष गणना से देख रहा हु की
शनि एवम राहु ,अंशो के आधार पर युति बनाये हुवे तो वंही सूर्य ,राहु से मिथुन राशि मे युति में है ,मंगल जो जलतत्व राशि मीन में स्थित तो शनि का प्रभाव वक्री अवस्था मे भूतत्व राशि मकर तो वक्री अवस्था मे धनु राशि मे जो अग्नि तत्व राशि इसके अलावा सूर्य जो अग्नि तत्व तो राहु वायुतत्व जो वायुतत्व राशि मे स्थित है जो सभी को कंसीडर करू तो वर्तमान गोचर ,विश्व के कई देशों अपितु भारत के लिए भी ,विस्फोटक बना हुआ है जिसके प्रभाव आर्मी के तीनों शाखाएं जल,नभ एवम आकाश के लिए अहितकर है ,मंगल ने जैसे ही मीन राशि मे प्रवेश/गोचर किया जिसका बहुत बड़ा उदाहरण में ईरान के परमाणु संयंत्र को 3 जुलाई को नष्ट करना तो कई जगह गोलाबारी ,आगजनी ,बाढ़ ,भूस्खलन ,भूकम्प की घटना हुई है साथ मे शनि एवम राहु के अंशो का नजदीक होना गृह विरोध /प्रदर्शन/हड़ताल जैसी स्थिति अमेरिका ,फिलीपींस ,ब्राजील ,हांगकांग ,पाकिस्तान में चल रही है तो अभी 03 जुलाई 2020 को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे द्वारा (कानपुर देहात) में 10 पुलिशकर्मियो की हत्या करना इत्यादि ऐसी घटनाएं पूरे विश्व के करीब करीब सभी देशों में देख्नने को मिल रही

उपरोक्त मेने जो लिखा उसके अनुसार इसमे 3 ग्रह ज्यादा जिम्मेदार होंगे जिसमे शनि ,मंगल एवम राहु का रहेगा जिसकी गणना ज्योतिष से करू तो मंगल का कर्क राशि मे गोचर तक भारत देश के लिए एवम विश्व के सभी देशों के लिए 2020 -2021 में भी मंगल का कुम्भ राशि तक रहेगा

वर्तमान में भारत एवम चीन बॉर्डर पर तनातनी चलते हुवे भारत एवम चीन के पड़ौसी देश पाकिस्तान एवम उतरी कोरिया के लिए बहुत ज्यादा अशुभ 15 ओकतम्बर 2020 तक रहेगा जब तक गुरु धनु राशि मे स्थित रहेगा कारण चीन देश का मकर लग्न है एवम 3 रे भाव मे मीन राशि का स्वामी 12 वे भाव मे धनु राशि मे राहु से युति में एवम वृसभ राशि के 26:40 अंशो तक इसके (चीन देश) मित्र देश ईरान ,तुर्की ,उत्तरी कोरिया ,रूस एवम पाकिस्तान है ,इन सभी देशों के लिए ,युद्ध ,बमबारी ,बॉर्डर(जमीन विवाद) 100 प्रतिशत चलता रहेगा जिसमे इन देशों को हानि होगी

जय श्रीमहाकाल

रामप्रसाद जोशी
वैदिक ज्योतिषी ,लेखक,चिंतक एवम आलोचक

०५/०७/२०२०
२२;५७

चंद्र एवम सूर्य ग्रहण एवम जातको पर प्रभाव दोनो ग्रहण ,एक खगोलीय प्रक्रिया है जो अनन्त समय से चलती आ रही है मगर इन दोनों ...
05/07/2020

चंद्र एवम सूर्य ग्रहण एवम जातको पर प्रभाव

दोनो ग्रहण ,एक खगोलीय प्रक्रिया है जो अनन्त समय से चलती आ रही है मगर इन दोनों ग्रहणों का प्रभाव केवल मानव पर ही नही पड़ता तमाम प्रकृति ,पेड़ पौधे ,समुद्र इत्यादि पर पढ़ते है जो प्राकृतिक आपदा के साथ ,विश्व की तमाम मनुष्य जाति पर बुरा असर होता है

यह भी आवश्यक नही की विश्व के सभी प्रजा पर दोनो बुरे असर सौ फीसदी पड़ता है मगर विश्व की जनता थोड़ा बहुत प्रभावित सभी क्षेत्रों में से किसी भी एक क्षेत्र जिसमे केरियर ,स्वास्थ्य ,माता ,पिता में से सभी या एक या दो पर पड़ता है

बहुत ज्योतिषियों का मानना है कि दोनों ग्रहण जब होते है तो इनके बुरे प्रभाव ,प्रकृति एवम मानव पर 6 महीने से एक वर्ष तक रहते है परंतु मेरी शौध में तर्कहीन है

मेरी शौध में जब सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण जिस तारीख/समय पर होता है ,उस दिन /समय से 15 दिन पूर्व एवम 15 दिन बाद तक ,बुरा प्रभाव रहता है कारण सूर्य का गोचर एक महीना रहता है

कौन कौन जातक इन दोनों ग्रहणों से ज्यादा प्रभावित रहते है तो सर्वप्रथम मैं सूर्यग्रहण का जिक्र ,ज्योतिष के आधार पर ,मेरे निजी अनुभव को जो अनेक जातको की कुंडलियों की विवेचना एवम इन जातको के फीड बेक के बाद प्राप्त हुआ जो निम्न है :

(१) यदि सूर्य एवम राहु में ,युति /दृस्टि सम्बन्ध हो चाहे कोई भी भाव मे इन दोनों ग्रहो की स्थिति हो

(२) यदि सूर्य एवम राहु की युति /दृस्टि नही हो परन्तु अंशो के आधार पर इन दोनों ग्रहो के मध्य 03:20 अंशो का अंतर हो या इससे कम हो चाहे राहु एवम सूर्य किसी भी भाव मे अलग अलग स्थित हो

(३)यदि सूर्य का नक्स्त्र स्वामी या उप नक्स्त्र स्वामी या उप उप नक्स्त्र स्वामी यदि राहु हो

(४)यदि राहु का नक्स्त्र स्वामी या उप नक्स्त्र स्वामी या उप उप नक्स्त्र स्वामी राहु हो

प्रभाव : ऐसे जातक (दोनो वर्गों पुरुष एवम महिला ,विवाहित या अविवाहित) एक तो बेफुजल आरोप से ग्रसित होते है ,रीढ़ की हड्डी ,शरीर की हड्डियों ,आंखों से सम्बंधित बीमारी होती है /सूर्यग्रहण काल के दौरान ज्यादा होती है ,सूर्य नेरसगिक पिता एवम आत्मा को रिप्रेजेंट करता है तो ऐसे जातको के पिता भी किसी बीमारी अपितु तक मृत्यु को प्राप्त होते है ,सूर्य की राशि ,सिंह होती है जो कालपुरुष कुंडली का 5 वा भाव होता है जो संतान में प्रथम संतान को मानसिक/शारीरिक या किसी भी फील्ड में बुरे प्रभाव से प्रभावित होते है ,जिस जातक का लग्न कोई भी हो परन्तु वो सिंह राशि हो तो सूर्यग्रहण के दौरान प्रभावित होता है ,दूसरा जिस भाव मे ग्रहण हो रहा है वो भाव भी प्रभावित होता है तो साथ मे जिस भाव मे सूर्य स्थित होता है तो वो भाव भी प्रभावित होता है

सूर्य के किसी भी लग्न के सूर्य के नेरसगिक कारकत्व के अलावा अंशो के आधार पर प्राप्त कारकतत्व भी प्रभावित होता है

मैं ज्यादा लंबा इस ग्रहण को लिखना नही चाहता हु तो शेष चंद्र ग्रहण का लेख आज या कल लिख दूंगा

Continue------

जय श्रीमहाकाल

रामप्रसाद जोशी

वैदिक ज्योतिषी ,लेखक ,चिंतक एवम आलोचक

०५/०७/२०२०
१२:३८

वर्तमान में ग्रहो का गोचर मंगल का मीन राशि मे जो कि शनि से दृष्ट है एवम राहु से 10 वे स्थान पर है सूर्य मिथुन राशि मे शन...
04/07/2020

वर्तमान में ग्रहो का गोचर

मंगल का मीन राशि मे जो कि शनि से दृष्ट है एवम राहु से 10 वे स्थान पर है

सूर्य मिथुन राशि मे

शनि एवम राहु के अंशो का अंतर 03:20 से कम

ये गोचर विश्व के सभी राष्ट्राध्यक्षों एवम आर्मी /पुलिश / कम्मिनिकेशन फील्ड /क्रिएटिव फील्ड के लोगो के लिए /भूमि से सम्बंधित आपदा से सम्बंधित अहितकर

यह गोचर ,विश्व के देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए परिवर्तन /अहितकर रहेगा

जय श्रीमहाकाल

रामप्रसाद जोशी

वैदिक ज्योतिषी ,लेखक,चिंतक & आलोचक

०४/०६/२०२०
२१:४५

04/07/2020

सम भाव चलित चार्ट या निरयण भाव चार्ट (KP चार्ट ) में से किसका उपयोग करना चाहिए

मेरे ज्योतिष अनुभव में सटीक फलादेश की प्राप्ति के लिए यदि भारत के विभिन्न ज्योतिष शाखाओ के ज्योतिषी ,यदि # समभाव चलित कुंडली के साथ निरयण भाव चार्ट का उपयोग ,एक साथ फलदेश में ,लग्न (राशि )चार्ट के साथ उपयोग में लाएंगे तो अधिक से अधिक सटीक फलादेशो की प्राप्ति होगी

जय श्रीमहाकाल

रामप्रसाद जोशी
वैदिक ज्योतिषी ,लेखक ,चिंतक & आलोचक

०४ जुलाई २०२०
१२:४५ दोपहर

Address

Madhuvan
Chittaurgarh
312001

Telephone

+918890483850

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rpjoshi - Astrology posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rpjoshi - Astrology:

Share


Other News & Media Websites in Chittaurgarh

Show All