05/07/2020
कल दिनांक 04 जुलाई 20 को ,राहु ग्रह से 10 वे भाव मे मंगल का मीन राशि मे गोचर के फलादेशो को लिखे ,आज इनको विस्तृत तौर पर ज्योतिष गणना से देख रहा हु की
शनि एवम राहु ,अंशो के आधार पर युति बनाये हुवे तो वंही सूर्य ,राहु से मिथुन राशि मे युति में है ,मंगल जो जलतत्व राशि मीन में स्थित तो शनि का प्रभाव वक्री अवस्था मे भूतत्व राशि मकर तो वक्री अवस्था मे धनु राशि मे जो अग्नि तत्व राशि इसके अलावा सूर्य जो अग्नि तत्व तो राहु वायुतत्व जो वायुतत्व राशि मे स्थित है जो सभी को कंसीडर करू तो वर्तमान गोचर ,विश्व के कई देशों अपितु भारत के लिए भी ,विस्फोटक बना हुआ है जिसके प्रभाव आर्मी के तीनों शाखाएं जल,नभ एवम आकाश के लिए अहितकर है ,मंगल ने जैसे ही मीन राशि मे प्रवेश/गोचर किया जिसका बहुत बड़ा उदाहरण में ईरान के परमाणु संयंत्र को 3 जुलाई को नष्ट करना तो कई जगह गोलाबारी ,आगजनी ,बाढ़ ,भूस्खलन ,भूकम्प की घटना हुई है साथ मे शनि एवम राहु के अंशो का नजदीक होना गृह विरोध /प्रदर्शन/हड़ताल जैसी स्थिति अमेरिका ,फिलीपींस ,ब्राजील ,हांगकांग ,पाकिस्तान में चल रही है तो अभी 03 जुलाई 2020 को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे द्वारा (कानपुर देहात) में 10 पुलिशकर्मियो की हत्या करना इत्यादि ऐसी घटनाएं पूरे विश्व के करीब करीब सभी देशों में देख्नने को मिल रही
उपरोक्त मेने जो लिखा उसके अनुसार इसमे 3 ग्रह ज्यादा जिम्मेदार होंगे जिसमे शनि ,मंगल एवम राहु का रहेगा जिसकी गणना ज्योतिष से करू तो मंगल का कर्क राशि मे गोचर तक भारत देश के लिए एवम विश्व के सभी देशों के लिए 2020 -2021 में भी मंगल का कुम्भ राशि तक रहेगा
वर्तमान में भारत एवम चीन बॉर्डर पर तनातनी चलते हुवे भारत एवम चीन के पड़ौसी देश पाकिस्तान एवम उतरी कोरिया के लिए बहुत ज्यादा अशुभ 15 ओकतम्बर 2020 तक रहेगा जब तक गुरु धनु राशि मे स्थित रहेगा कारण चीन देश का मकर लग्न है एवम 3 रे भाव मे मीन राशि का स्वामी 12 वे भाव मे धनु राशि मे राहु से युति में एवम वृसभ राशि के 26:40 अंशो तक इसके (चीन देश) मित्र देश ईरान ,तुर्की ,उत्तरी कोरिया ,रूस एवम पाकिस्तान है ,इन सभी देशों के लिए ,युद्ध ,बमबारी ,बॉर्डर(जमीन विवाद) 100 प्रतिशत चलता रहेगा जिसमे इन देशों को हानि होगी
जय श्रीमहाकाल
रामप्रसाद जोशी
वैदिक ज्योतिषी ,लेखक,चिंतक एवम आलोचक
०५/०७/२०२०
२२;५७