*मोडिफाइड सायलेंसर पर पुलिस का चला रोड रोलर*
ध्वनि प्रदूषण रोकने पुलिस ने चलाया अभियान
#मध्य खबर
*ग्राउंड में शराब खोरी करने वाले हो जाएं सावधान, मुर्गा बनाकर नशा उतार रही कोतवाली पुलिस*
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के चार्ज लेने के बाद सड़क पर पुलिस की एक्टिविटी लगातार बढ़ती देखी जा रही है। जिसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं। सुगम यातायात और सड़कों पर वाहन खड़े करने वाले भी पुलिस कार्यवाही से घबरा रहे हैं। लेकिन अब मैदानों में बैठकर पैग लगाने वालों को भी घबराने की आवश्यकता है। अब से कुछ देर पहले ही पोला ग्राउंड के मंच पर बैठकर शराबखोरी करने वाले चार युवकों को कोतवाली पुलिस द्वारा सबक सिखाया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी द्वारा बताया गया कि मैदानों में बैठकर शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पोला ग्राउंड में बैठे चार युवकों को शराबखोरी
*पातालकोट के दिल चिमटीपुर में पर्यटकों के लिए खुले होमस्टे*
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने किया लोकार्पण, पर्यटकों के लिए अब पातालकोट में रहना, खाना और घूमना बहुत आसान
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में तीन होम स्टे का लोकार्पण रविवार को कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने यहाँ बिजली, पानी और सड़क की सुविधाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अच्छी एक्टिविटी करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार भी उपस्थित थे। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, सीईओ अग्रिम कुमार अधिकारियों की टीम के साथ चिमटीपुर के व्यू पाइंट पर पहुंचें और वहाँ से जंगल-पहाड़ के रास्ते पैदल चिमटीपुर पहुंचे। यहाँ पहुंचने पर चिमटीपुर पर्यटन विकास समिति की तर
तेंदुए का ये रूप देखकर डर जाएंगे आप... छिंदवाड़ा के पोआमा से पकड़े गए इस तेंदुए को पेंच नेशनल पार्क के जमतरा में छोड़ा गया है।
*#मध्य खबर*
*पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, शहरी इलाके में घूमने से फैली थी दहशत*
मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। पोआमा कृषि अनुसंधान में तेंदुए को चहल कदमी से आसपास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ था। जहां गुरुवार को आखिरकार तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में जाकर फस गया। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व छिंदवाड़ा वनमण्डल के परिक्षेत्र छिंदवाड़ा अंतर्गत बीट काराबोह के समीप भा.व.अ.शि.प. कौशल विकाश केन्द्र छिन्दवाडा में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा उनके कैम्पस में वन्यप्राणी तेंदुआ को विचरण करते हुये दिनांक 19.11.24 की शाम को देखा गया था। जिसकी सूचना प्राप्त होने के पश्चात मधु व्ही राज, वनसंरक्षक वन वृत्त छिंदवाड़ा एवं बृजेन्द्र श्रीवास्तव वनमण्डलाधिकारी पूर्व छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र छिंदवाड़ा के तीन गस्ती दल द्वारा तेंदुए की सतत निगरानी की गई। साथ ही ट्रैप कैमरा
जमतरा और थोटा के बीच कल रात बाघ नजर आया। पानी पीते बाघ को कैमरे में कैद किया युवा भाजपा नेता सौरभ ठाकुर ने, जो देर शाम पेंच नेशनल पार्क से वापस लौट रहे थे।
*#मध्य खबर*
सावधान...सोमवार-मंगलवार की बीच रात एक बार फिर पोआमा रिसर्च सेंटर में तेंदुआ दिखाई दिया है, वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है
*#मध्य खबर*
*छात्रों ने गर्मजोशी से किया प्रभारी मंत्री का स्वागत*
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज पीजी कॉलेज में वरिष्ठ छात्रों द्वारा पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री एवं छिंदवाड़ा प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का स्वागत किया गया ।जिसमें छात्रों द्वारा जोरदार आतिशबाजी की और ढोल बाजे बजाए और गर्म जोशी से किया स्वागत किया ।जिसमें छात्रों द्वारा प्रभारी मंत्री को कॉलेज की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिसमें वरिष्ठ छात्र मयूर पटेल ,अनिमेष देशवाड़े ,कुणाल शर्मा, सक्षम सरसवार, राम उईके ,हर्ष सोनी ,विवेक मंडराहा ,विशाल सूर्यवंशी ,वैभव प्रजापति ,चंदन पटेल आर्यन बघेल ,राहुल प्रधान , सौरभ पटेल , वासु तिवारी एवं अन्य छात्र उपस्थित थे ।
*ढाबे में रात भर लगे बार बालाओं के ठुमके....उड़ते रहे नोट, छलके जाम...देखें वीडियो*
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। उमरानाला के सबसे चर्चित ढाबे में बीती रात बार बालाओं के ठुमके चलते रहे..इस बीच कई युवाओं ने एक-एक ठुमके पर जमकर नोटो की बारिश की..इस बीच पुलिस भी इस कार्यक्रम के बंद होने की राह तकती रही...हालांकि रात 2 बजे तक यहां पर शराब खोरी से लेकर डांस चलता रहा...
छिंदवाड़ा के श्री बादल भोई आदिवासी म्यूजियम की पहली झलक...इसका लोकार्पण आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली माध्यम सेकरने जा रहें हैं...इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू भी उपस्थित रहेंगे...
*#मध्य खबर*
#chhindwara
#tribal
देखिए... कार में कहाँ गांजा छुपाकर ला रहे थे तस्कर... छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़ा...आठ लाख का माल जब्त
*#मध्य खबर, छिंदवाड़ा*
चांद रोड पर अतरवाड़ा के समीप ट्रेक्टर पलटा
*#मध्य खबर*