"हम तो तैयार है, वो सोचे जो ट्वीट करते रहते है", नरोत्तम मिश्रा का हमला। उपचुनाव की घोषणा होते ही शुरू हुई सरगर्मी।
भोपाल। उप चुनाव की घोषणा होते ही जीत के दावे अभी से शुरू हो गए है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर साफ किया कि भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा की चिंता उन्हें होनी चाहिए जो केवल ट्वीट करते हैं। दरअसल खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं और इसको लेकर अभी से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। दोनों दल अपने अपने तरीके से दावे करने लगे हैं।
अंधेर नगरी चौपट राजा" चल रहा है, रिश्वत थोड़ी लो, ज्यादा नही। विधयक जी की अधिकारियो को सलाह!
"अंधेर नगरी चौपट राजा" चल रहा है, रिश्वत थोड़ी लो, ज्यादा नही। विधयक जी की अधिकारियो को सलाह!
भोपाल, पथरिया की विधायक राम बाई का जरा अंदाज देखिए। पहले तो जिन ग्रामीणों ने रिश्वत दी है। एक-एक करके उनसे पूछा गया कि कितनी रिश्वत और किसे दी गई। विधायक राम बाई के सामने यह साफ हो गया अधिकारियों ने ग्रामीणों से रिश्वत ली है। विधायक राम भाई यह सब सुनती रही और बाद में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए आटे में नमक के बराबर सब चलता है। अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात है। मुझे भी पता है इसके बिना नहीं हो सकता लेकिन रिश्वत भी आदमी देख कर लेना चाहिए। 1000 रुपए तक गरीबों से ले तो कोई दिक्कत नहीं। हालांकि राम बाई ने बाद में जिन अधिकारियों ने रिश्वत दी उन्हें हिदायत भी दी। लेकिन उनका यह अंदाज जमकर वायरल हो रहा है। आखिर राम बाई अपने अंदाज के लिए शुरू से ही चर्चाओं में रही है।