SNGO News Network Chhatarpur

SNGO News Network Chhatarpur Digital Marketing के माध्यम से अपने बिज़नेस का करे प्रचार ,सस्ते विज्ञापन के लिए करे हमसे संपर्क

16/01/2022
13/08/2020

DNews समाचार छतरपुर म0प्र0 ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने ओबीसी आरक्षण जनसंख्या के आधार पर लागू करने की मांग करते हुए...

12/08/2020

DNews समाचार छतरपुर म0प्र0 सरकार से जनता लगा रही है गुहार बस और ट्रेन सेवा कब शुरू होगी छतरपुर- महगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रह.....

03/08/2020

DNews समाचार छतरपुर म0प्र0 यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने एस पी सचिन मिश्र को बांधी राखी छतरपुर -यातायात प्रभारी प...

03/08/2020

D News समाचार छतरपुर म0प्र0 बारीगढ़ में तालाबो के सीमांकन और सुन्दरीकरण को लेकर आगे आये युवा नेता और समाज सेवी लोग तालाब....

01/08/2020

DNews समाचार छतरपुर म0प्र0 लकुशनगर नगरीय प्रशासन की अहम पहल एक मास्क और अनेक जिंदगी जागरूकता अभियान की शुरूआत व्यापार....

31/07/2020

जिला अस्पताल सहित पूरे जिले के अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं खस्ता हाल पर है कलेक्टर नही ले रहे स्वास्थ्य व्यवस्.....

28/07/2020

ताजा खबरों का बुलेटिन हमेशा देखे SNGO news के साथ

25/07/2020

झड़ते बालो के लिए नीम का प्रयोग करो

24/07/2020

ये गाना आपके जीवन का सबसे अनमोल गाना है।जरूर सुने

23/07/2020

बारीगढ़ - नगर परिषद बारीगढ़ के अधिकारी ने लिया एक सूझ बूझ का फैसला । नगर परिषद बारीगढ़ के अधिकारी का एक अच्छा फैसला नगर ....

21/07/2020
एक किसान की असली संवेदना गीत के माध्यम से जरूर सुने।।
19/07/2020

एक किसान की असली संवेदना गीत के माध्यम से जरूर सुने।।

किसान की वेदना

*👉👉जनपद पंचायत गौरिहार  की ग्राम पंचायत टेढ़ीकबरी  में फर्जी फर्मों के बिलों से निकाल ली लाखों की राशि**👉👉सरपंच जेठ, सचिव...
19/07/2020

*👉👉जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत टेढ़ीकबरी में फर्जी फर्मों के बिलों से निकाल ली लाखों की राशि*

*👉👉सरपंच जेठ, सचिव और उपयंत्री का कारनामा ..जेठ सहित अपने चहेतों के नाम फर्जी बिल लगाकर लाखो रुपये लगा दिये ठिकाने*

*👉👉जनपद में बैठे अधिकारी बने ध्रतराष्ट्र*

*👉👉पंचपरमेश्वर योजना की राशि का हुआ जमकर दुरुपयोग, नहीं हुआ गाइड लाइन का पालन*

*लवकुशनगर*: प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माणकार्यो के वित्तीय मामलों में पारदर्शिता के लिए चाहे कितने भी जतन कर लें लेकिन उनके तोड़ कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग निकाल ही लेते है पंचपरमेश्वर की राशि के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रशासन ने भले ही नई गाइडलाइन एपीओ के जरियें भुगतान को तय कर दिया हो मगर जनपद पंचायत गौरिहार के कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्राशसनिक गाइड लाईन को ठेंगा दिखाते हुए प्रशासन की मंशा पर पानी फेर दिया है
जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत टेढ़ी कबरी में पंचपरमेश्वर योजना की राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है। जिसमें सरपंच शकुन्तला पटेल सचिव चुन्नी लाल गुप्ता ने मिलकर सरपंच जेठ रामायनदीन पटेल,रामदास पटेल और नीरज शर्मा के नाम फर्जी बिल बाउचर लगाकर लाखो रुपये ठिकाने लगा दिये पँचायत में जो फर्जी बिल लगाये गये है उनमें पँचायत कार्यालय व्यय एवं अन्य खर्च दिये। ये तो कुछ नही पंचपरमेश्वर और 14वे वित्त की राशि से सीसी रोड भवन निर्माण में भी सरपँच के जेठ रामायनदीन पटेल के नाम सीमेंट सरिया के फर्जी बिल लगाकर लाखो रुपये ठिकाने लगा दिये ।ऐसा नही है कि इन मामलों की जानकारी जनपद पंचायत के अधिकारियो और कर्मचारियों को नही है लेकिन क्या रुपयों की गड्डी के आंगे अच्छे अच्छे अधिकारी भी अपनी आंखें बंद कर लेते है इस पूरे मामले में सरपंच सचिव के साथ ए पी ओ की भूमिका सदिग्ध है क्योंकि भुगतान की फ़ाइलए ए पी ओ के टेविल से होकर गुजरती है तो क्या ए पी ओ ने फाइल नही देखी या फिर ये भी इस घोटाले में शामिल हो गये।
इस सम्बंध में जनपद सी ई ओ से सम्पर्क किया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया ।इन सब चीज़ों को देख कर ऐसा लगता है इस कड़ी में जिम्मेदारी से कोई भी कर्मचारी काम नही कर रहा है इन सब सवालों के जवाब अधिकारी को जांच कर देखना चाहिए ।
* ऐसे ही खबरों के लिए आप हमसे जुड़े रहिये *

राजधानी लखनऊ से करीब 270 किलोमीटर दूर बुंदेलखंड के चित्रकूट की खदानों में आदिवासी समाज की नाबालिग लड़कियों के साथ शारीरि...
18/07/2020

राजधानी लखनऊ से करीब 270 किलोमीटर दूर बुंदेलखंड के चित्रकूट की खदानों में आदिवासी समाज की नाबालिग लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण हो रहा है. चित्रकूट के डफई गांव में रहने वाली लड़कियां बताती है कि खदान पर जाकर काम मांगते हैं तो वहां लोग कहते हैं शरीर दो तभी काम मिलेगा. हमारी मजबूरी है. उनकी बात मानकर फिर काम पर लगते हैं. कई बार काम के पूरे पैसे भी नहीं मिलते. खदान के क्रशर पर काम करने वाले लोग कहते हैं तुमको काम पर नहीं रखेंगे. अब बताइए ऐसे में क्या खाएंगे. इसलिए हम जाते हैं और उनकी बात माननी पड़ती है.

ऐसी ही कहानी है चित्रकूट की खदानों में नाबालिग लड़कियों की यहाँ खदानों में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है. दो जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिए हड्डियां गला देने वाली मेहनत करनी पड़ती है. उसके बाद वहां ठेकेदारों को शरीर भी बेचना पड़ता है,वह भी सिर्फ 200-300 रुपयों के लिए.

यहाँ बच्चियां खदानों में पत्थर उठाने का काम करती हैं. पढ़ाई लिखाई की उम्र में ये परिवार को पालने का बोझ अपने कंधों पर उठा रही हैं. मेहनताने के लिए अपने तन का सौदा करना पड़ता है. कुछ बोली तो फिर पहाड़ से फेंक देने की धमकी मिलती है. जो शारीरिक शोषण करता है वह कभी अपना नाम नहीं बताता. कहता है ऐसे शरीर दोगी तभी काम पर लगाएंगे.

मां-पिता भी अपनी बेटियों के इस दर्द का जहर चुपचाप पी लेते हैं. क्योंकि पेट की आग के आगे कुछ नहीं कर पाते.बेटियों की मां घर के अंदर से कहती हैं कि खदानों पर दरिंदे कहते हैं कि काम में तभी लगाएंगे जब अपना शरीर दोगे.मजबूरी है पेट तो चलाना है. 300-400 रुपये मजदूरी देते हैं,कभी 200 कभी 150 देते हैं. बेटियां काम करके आने के बाद बताती हैं कि आज उनके साथ ऐसा हुआ लेकिन हम कुछ नहीं कर पाते.घर चलाना है,परिवार भूखे ना सोए.

यहाँ काम करने वाली लड़कियां बताती है कि पहाड़ के पीछे बिस्तर लगा है. सब हमें वहाँ लेकर जाते हैं . एक-एक करके सबकी बारी आती है.मना करने पर मारते हैं. गाली देते हैं. हम चिल्लाते हैं, रोते हैं, पर सब सहना पड़ता है. दुख तो बहुत होता है कि मर जाएं, गांव में ना रहें. लेकिन बिना रोटी के जिंदा कैसे रहें.
आए दिन हवस का शिकार बनती थीं ये बेटियां. परिवार पालने के लिए रोजाना दो-तीन सौ रुपये कमाने पड़ते हैं, और इसके लिए इसे अपना जिस्म दरिंदों के आगे परोसना पड़ता है.

चित्रकूट की पहाड़ियों पर करीब 50 क्रशर चलते हैं. भुखमरी और बेरोजगारी की मार झेल रहे यहां के कोल समाज के लिए यही रोजी रोटी का सहारा है. इनकी गरीबी का फायदा उठाकर बिचौलिये और ठेकेदार बच्चियों का शोषण करते हैं.खदानों में काम करने वाली ज्यादातर लड़कियों की उम्र 10 से 18 के बीच होती है. लड़कियों की मेहनत-मजदूरी के बावजूद उन्हें तब तक मेहनताना नहीं मिलता, जब तक कि वो ठेकेदार और उसके साथियों की बात मानने के लिए राजी न हो जाएं.....

18/07/2020

ये महिला नोएडा की इसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की है इसके न्याय के लिए सभी भारत वासी आगे आये और इसको न्याय दिलाये ।

गौरिहार जनपद के अंतर्गत रेवना पंचायत के सचिव अशोक कुमार रावत द्वारा किया लाखो का गमन और गौरिहार सीईओ ने साधी चुप्पी ।सचि...
15/07/2020

गौरिहार जनपद के अंतर्गत रेवना पंचायत के सचिव अशोक कुमार रावत द्वारा किया लाखो का गमन और गौरिहार सीईओ ने साधी चुप्पी ।सचिव अशोक कुमार रावत जी का कहना है कि जिले के अधिकारी भी पैसा लेते है तो मैंने भी लाखों का भ्रष्टाचार कर दिया है इसमें मैंने गलत क्या किया है जनता से ऐसा बोलते है रावत जी और रेवना के सभी लोगो को धमकी देते है कि आप कोई भी काम नही करूँगा और आपने शिकायत करके मेरा क्या कर लोगो ।सभी लोग भ्रष्टाचार करते है ।अगर सबकी जांच होगी तो मेरी भी जांच करो ।इसका मतलब सचिव को सबकी काली करतूतों की जानकारी है इस लिए अधिकारी सचिव पर कार्यवाही नही कर रहे है ।इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा shere करो ।शायद रेवना के लोगो को शासन की योजनाओं का लाभ मिल जाये और सचिव के खिलाफ कार्यवाही हो जाये।

इस खबर पर भी आप एक नजर डाले ।
15/07/2020

इस खबर पर भी आप एक नजर डाले ।

कोरोना के कहर से तेल बाजार पस्त हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल का भाव 18 साल के निचले स्तर पर...

छतरपुर जिले में कोरोना किस किस जगह पर है
01/06/2020

छतरपुर जिले में कोरोना किस किस जगह पर है

Address

Chhatarpur
471001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SNGO News Network Chhatarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SNGO News Network Chhatarpur:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chhatarpur

Show All