20/03/2024
*ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत से रोड निर्माण में हो गया भ्रष्टाचार*
*पुष्पेन्द्र दीक्षित पत्रकार छतरपुर*
https://www.nblik.com/post/GlobalHindiTimes/ठेकेदारएवंअधिकारियोंकीमिलीभगतसेरोडनिर्माणमेंहोगयाभ्रष्टाचार/443744
Join Global Hindi Times for more such interesting posts
https://www.nblik.com/community/GlobalHindiTimes/20398?referrer=ciym,20398&p=a
कार्यपालन यंत्री आर एस शुक्ला की देखरेख में ठेकेदार द्वारा किया गया भ्रष्टाचार
इंजीनियर दिलीप गुप्ता द्वारा बगैर रोड निरीक्षण के किया वैल्यूएशन
छतरपुर। ग्राम रौरा से ग्राम बसाटा पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के तहत 2 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जो कि शुरू से ही विवादों में रहा है। जिन ग्रामों से होते हुए यह रोड बनाया जा रहा है। इन ग्रामों के व्यक्ति आजादी के बाद से अभी तक रोड से महरूम थे। लेकिन सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत रोड निर्माण आरंभ हुआ। इसमें ग्रामीणों का आरोप है कि रोड का बेस बनाने के लिए रोड के ही बाजू की मिट्टी खोदकर डाल दी गई है। जिससे कि रोड के बाजू में खाईयां तैयार हो गई हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं रोड का बेस बनाने में बालू एवं गिट्टी की मोटाई 12 इंच होनी चाहिए, जो कि कहीं पर पांच इंच तो कहीं पर सिर्फ दो इंच ही है। अत: लोगों का कहना है कि इतने घटिया बेस के रोड की उम्र क्या होगी यह सभी जान सकते हैं। जीवन में पहली बार बनने वाला रोड क्या बनते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा। इन सभी स्थितियों की शिकायत कुछ जागरूक व्यक्तियों द्वारा जिला कलेक्टर ऑफिस एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा भी अधिकारियों को की गई है। लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान न देना साफ करता है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ठेकेदारों एवं अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।
Global Hindi Times