Pushpendra Dixit Official

Pushpendra Dixit Official A social media network &News agency

*ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत से रोड निर्माण में हो गया भ्रष्टाचार**पुष्पेन्द्र दीक्षित पत्रकार छतरपुर* https://www...
20/03/2024

*ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत से रोड निर्माण में हो गया भ्रष्टाचार*

*पुष्पेन्द्र दीक्षित पत्रकार छतरपुर*
https://www.nblik.com/post/GlobalHindiTimes/ठेकेदारएवंअधिकारियोंकीमिलीभगतसेरोडनिर्माणमेंहोगयाभ्रष्टाचार/443744

Join Global Hindi Times for more such interesting posts
https://www.nblik.com/community/GlobalHindiTimes/20398?referrer=ciym,20398&p=a

कार्यपालन यंत्री आर एस शुक्ला की देखरेख में ठेकेदार द्वारा किया गया भ्रष्टाचार

इंजीनियर दिलीप गुप्ता द्वारा बगैर रोड निरीक्षण के किया वैल्यूएशन

छतरपुर। ग्राम रौरा से ग्राम बसाटा पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के तहत 2 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जो कि शुरू से ही विवादों में रहा है। जिन ग्रामों से होते हुए यह रोड बनाया जा रहा है। इन ग्रामों के व्यक्ति आजादी के बाद से अभी तक रोड से महरूम थे। लेकिन सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत रोड निर्माण आरंभ हुआ। इसमें ग्रामीणों का आरोप है कि रोड का बेस बनाने के लिए रोड के ही बाजू की मिट्टी खोदकर डाल दी गई है। जिससे कि रोड के बाजू में खाईयां तैयार हो गई हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं रोड का बेस बनाने में बालू एवं गिट्टी की मोटाई 12 इंच होनी चाहिए, जो कि कहीं पर पांच इंच तो कहीं पर सिर्फ दो इंच ही है। अत: लोगों का कहना है कि इतने घटिया बेस के रोड की उम्र क्या होगी यह सभी जान सकते हैं। जीवन में पहली बार बनने वाला रोड क्या बनते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा। इन सभी स्थितियों की शिकायत कुछ जागरूक व्यक्तियों द्वारा जिला कलेक्टर ऑफिस एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा भी अधिकारियों को की गई है। लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान न देना साफ करता है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ठेकेदारों एवं अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।

Global Hindi Times

*जिला पंचायत सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार**पुष्पेन्द्र दीक्षित पत्रकार छतरपुर*https://www.nblik.com/post/GlobalHindi...
14/03/2024

*जिला पंचायत सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार*

*पुष्पेन्द्र दीक्षित पत्रकार छतरपुर*

https://www.nblik.com/post/GlobalHindiTimes/जिलापंचायतसदस्योंनेकियाबैठककाबहिष्कार/443396

Join Global Hindi Times for more such interesting posts
https://www.nblik.com/community/GlobalHindiTimes/20398?referrer=ciym,20398&p=a

*सदस्यों ने लगाए जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री पर भ्रष्टाचार करने के आरोप*

*सदस्यों ने कहा अध्यक्ष के क्षेत्र के अलावा नही हुए कही कार्य*

*सदस्यों ने अध्यक्ष के क्षेत्र में हुए कार्यो की जांच करने की कही बात*

*छतरपुर।* गुरुवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में सदस्यों की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सदस्यों के द्वारा बैठक का बहिष्कार किया गया है। वही जिला पंचायत के बाहर खड़े होकर सदस्यों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए गए हैं।
सदस्यों ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को इसलिए चुना था कि वह अपने क्षेत्र में विकास कर सकें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा सके, लेकिन सदस्यों को राशि ना मिल पाने के कारण वह कार्य करने में असमर्थ है। सदस्यों ने बताया कि बैठकों में हर सदस्य के प्रस्ताव ले लिए जाते हैं, लेकिन कार्य सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री के क्षेत्र में ही होता है। बाकी अन्य सदस्यों के क्षेत्र में सदस्य एक हेड पंप भी नहीं लगा पा रहे हैं। सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी सदस्यों के प्रस्ताव एक तरफ रखकर अध्यक्ष अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लगभग 5 करोड रुपए के कार्य अध्यक्ष के द्वारा अपने क्षेत्र में कराए गए हैं। जिन कार्यो की जांच को लेकर सदस्यों ने मांग उठाई है। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि हर बार बैठक में प्रस्ताव लिए जाते हैं और सदस्यों को गुमराह करके अध्यक्ष के द्वारा पैसों का दुरप्रयोग अपने क्षेत्र में किया जाता है। बताने की जब से जिला पंचायत अध्यक्ष विद्यार्थी बनी है तभी से लगातार सुर्खियों में बनी रहती है सदस्यों के द्वारा बैठकों का बहिष्कार किया जाता है और उनका आप रहता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा उन्हें राशि नहीं दी जा रही है। जिस कारण से वह अपने क्षेत्र में कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं।

Global Hindi Times

Journalist Mp:* *धुंधकारी भ्रष्टाचारी हरगोविंद गुप्ता का एक और कारनामा बच्चों की जान से कर रहा खिलवाड़**छतरपुर । मध्य प्...
13/03/2024

Journalist Mp:

* *धुंधकारी भ्रष्टाचारी हरगोविंद गुप्ता का एक और कारनामा बच्चों की जान से कर रहा खिलवाड़*

*छतरपुर । मध्य प्रदेश शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ाई के लिए सीएम राज सालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है परंतु कुछ ठेकेदारों को जुगाड़ से अनुबंध मिल जाने पर अपने स्वार्थ बस थोड़े से लालच के चलते बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसा ही मामला छतरपुर के छत्रसाल नगर के माॅडल के पास बन रहे सीएम राइज शाला भवन निर्माण में देखने को मिला जहां पर हमारे संवाददाता द्वारा मौके पर जाकर बिल्डिंग निर्माण कार्य देखा गया जिसमे पाया गया कि ठेकेदार द्वारा करोड़ों रुपए से भवन बनाया जा रहा है परंतु बेसिक सामग्री जैसे रेत गिट्टी ईट काफी घटिया किस्म की लगाई जा रही है ठेकेदार द्वारा जो रेत उपयोग की जा रही है उसमें मिट्टी की मात्रा काफी ज्यादा पाई गई वही जो ईट लगाई जा रही वह काफी घटिया लगाई जा रही जो कि क्लास वन की लगाई जानी थी उसके स्थान पर लोकल ईंट जो काली व मुरमुरी है जो गिरकर टूट रही है उस ईट का प्रयोग किया जा रहा है ठेकेदार के कर्मचारियों से NIT व एस्टीमेट की कॉपी मांगने पर मारने की धमकी दी जाने लगी ठेकेदार द्वारा ना तो साइट पर साइन बोर्ड लगाया हुआ है ना ही साइड ऑर्डर बुक है वही ठेकेदार द्वारा सरिया मानक स्तर का नहीं लगाया जा रहा ना ही ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार की सामग्री का टेस्ट कराया जा रहा है साथ ही ना कोई टेस्ट लैब बनाई गई है वहीं जो पिलर बने हुए हैं उनमें हनी कॉन्ग है जिनको ऊपर से प्लास्टर करके चमकाया जा रहा है। जिससे ठेकेदार हरगोविंद गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है जिले के ईमानदार कलेक्टर संदीप जी.आर से निवेदन है कि पील्यूडीपी,पीआईयू एवं आर ई एस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर कार्य का निरीक्षण कराया जाए जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।
साथ ही इन कार्यों की हमारे द्वारा शिकायत भी करवा दी गई है जो कि इस प्रकार है माननीय मुख्यमंत्री वल्लभ भवन भोपाल पीडब्ल्यूडी मंत्री भोपाल स्टेट लोक निर्माण विभाग भोपाल ईओडब्ल्यू कार्यालय भोपाल में हमारे द्वारा लिखित शिकायत भी भेजी गई है जिससे इस भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके।*

Journalist Mp:
*धुंधकारी भ्रष्टाचारी हरगोविंद गुप्ता का एक और* कारनामा बच्चों की जान से कर रहा खिलवाड़*

*पुष्पेन्द्र दीक्षित पत्रकार छतरपुर*

https://www.nblik.com/post/GlobalHindiTimes/धुंधकारीभ्रष्टाचारीहरगोविंदगुप्ताकाएकऔरकारनामाबच्चोंकीजानसेकररहाखिलवाड़/443299

Join Global Hindi Times for more such interesting posts
https://www.nblik.com/community/GlobalHindiTimes/20398?referrer=ciym,20398&p=a

Lakhan Rajpoot Journalist Collector Office Chattarpur Pajjan Chaturvedi Alok Manoj Soni Imran Khan CM Madhya Pradesh Guddan Pathak Mla Bijawar Khan Imran With Kamal Nath Hargovind Gupta Mursleem Journalist Congress Chhatarpur Pushpendra Pratap Singh - गुड्डू भैया PMO INDIA Lalita Yadav

Global Hindi Times

12/03/2024

Global Hindi Times

12/03/2024

Global Hindi Times

छतरपुर में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें 2 की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।जानकार...
12/03/2024

छतरपुर में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें 2 की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात ओरछा रोड थाना क्षेत्र की है जहां चानना बस सर्विस के संचालक हैप्पी चानना के बेटे निखिल चानना की रात एक बजे नौगांव रोड पर गैस गोदाम के पास स्कारपियो वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से मृत्यु हो गई । निखिल का आज 25 वा जन्म दिन है उसके पापा हैप्पी चानना ने रात 12 बजे बेटे को विश किया और बह आधा घंटे मे आने का बोला था मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था। बता दें कि वाहन को अशोक अग्रवाल बाबा के बेटे अमन अग्रवाल चला रहै था। यह दुर्घटना इतनी जबरजस्त थी कि वाहन की हालत को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है एयर बैग खुलने से से अमन को तो मामूली चोटें आईं पर वहीं एयर बैग खुलने के बाद भी निखिल को नहीं बचाया जा सका। इसी कार में सवार एक कर्मचारी करण सिंह की भी मौके पर मौत हो गई, जबकि निखिल चानना ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया है। यहां बता दें कि कार में कुल 5 लोग सवार थे। महेंद्रा ट्रेक्टर एजेंसी संचालक अशोक बाबा के पुत्र अमन अग्रवाल सहित तीन युवकों का झांसी में उपचार चल रहा है। इस घटना आमीन 2 की मौत 3 घायल हुए हैं तो वहीं थाना पुलिस घटना को जांच और मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Global Hindi Times

भारत के पास लगभग 1380 आयलैंड है ( ऐसे स्थान जो चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हो आयलैंड कहलाते है ) बहुत से तो ऐसे है जहा...
10/01/2024

भारत के पास लगभग 1380 आयलैंड है ( ऐसे स्थान जो चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हो आयलैंड कहलाते है ) बहुत से तो ऐसे है जहां तक अभी कोई निवासी नहीं है.

572 आयलैंड है अंडमान निकोबार द्वीप समूह में
39 आयलैंड लक्ष्य द्वीप में
26 आयलैंड महाराष्ट्र में
23 आयलैंड केरल में
20 आयलैंड पश्चिम बंगाल में
15 आयलैंड तमिलनाडु में
14 आयलैंड गोवा में
9 आयलैंड गुजरात में
7 आयलैंड उड़ीसा में
7 आयलैंड आंध्रप्रदेश में
इसके अलावा असम मणिपुर MP राजस्थान कोंकण में सैंकड़ों नदी द्वीप है...

ये सब होते हुए भी हम भारतीय हर साल 67 अरब डॉलर विदेश में यस सब देखने में खर्च करते है
जबकि भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां सभी महाद्वीपों का मौसम पाया जाता है..

यहां बर्फीली चोटियां, मरुस्थल, वर्षावन, सघन वन, नदी डेल्टा, पहाड़, नदियां, ऊंची चोटियां ,हिल स्टेशन, सबकुछ उपलब्ध है अगर हम चाहे तो 20 अरब डॉलर का व्यपार और पर्यटन अपने ही देश में कर सकते है . . .

हमारे प्रधानमंत्री जी ने बिना एक शब्द बोले हमारे सामने हजारों विकल्प खोल दिए है जो आजतक अछूते थे...

24/08/2023

https://youtu.be/PjWrrF0EWPg

*पुलिस की कार्य प्रणाली सवाल खड़े करती बुजुर्ग फल बिक्रेता की मौत*

*आखिर क्यो करना पड़ा आत्मदाह*

Subscribe My Channel

Like। Comments। Share

GLOBAL HINDI TIMES

20/08/2023

https://youtu.be/lvZa_Iy6cHA

*आखिर ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने ही विधायकों के हुए*

*कांग्रेस जिला अध्यक्ष लखन लाल पटेल का विधायकों के खिलाफ बात करने का ऑडियो हुआ वायरल*

Subscribe My Channel

Like। Comments। Share

GLOBAL HINDI TIMES

20/08/2023

https://youtu.be/2JYutKDWzWU

*सबसे बड़ी खबर: कृषि मंत्री कमल पटेल ने खोला कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का राज*

Subscribe My Channel

Like। Comments। Share

GLOBAL HINDI TIMES

19/08/2023

https://youtu.be/qIDmftBeZYM

*भ्रष्टाचार की कहानी छतरपुर जिले की पंचायतों की जुबानी - ट्रेंडिंग वीडियो*

*मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले मे नही थम रहा पंचायतो का भ्रष्टाचार*

Subscribe My Channel

Like। Comments । Share

GLOBAL HINDI TIMES

08/08/2023

छतरपुर मे कलेक्टर की जनसुनवाई मे उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब सैकडो स्कूली बच्चे अपनी समस्या को लेकर जनसुनवाई मे पहुंच गये और जिला पंचायत मे चल रही जनसुनवाई के दौरान बाहर बैठकर प्रदर्शन करने लगे ,स्कूली बच्चो का प्रदर्शन देखकर कलेक्टर बाहर आये और उन्होने स्कूली बच्चो की समस्या सुनी ,बच्चो का आरोप है रसोईया राधेनगर का स्कूली जाने वाला रोड़ नही है जिससे उन्हे स्कूल जाने मे परेशानी का सामना करना पड रहा है ,वही ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर एक भूस्वामी की जमीन है उन्होने उस रास्ते को अपनीं जमीन से बंद कर दिया है जिससे उन्हे मुख्य सड़क तक आने मे तकलीफ का सामना करना पड रहा है वही एसडीएम का कहना है कि सड़क मार्ग मे एक भूस्वामी की जमीन है वह सिविल न्यायालय मे केस जीत चुका है इसलिए वह रास्ता बंद करे है लेकिन हाईवे पर आने के लिये गांव का रास्ता है लेकिन उसकी दूरी ज्यादा है इसलिए ग्रामीण मांग कर रहे है उन्हे छोटा रास्ता दिया जाये।

06/08/2023

चुनाव के पहले इंदौर -भोपाल मे मैट्रो का होगा ट्रायल

27/07/2023

दर्दभरी कहानी: खेत में दवाई डालने गए किसान की मौत

18/07/2023

पथरिया बिधायक रामबाई परिहार, 5 लाख मागने के आरोप भड़की, नगर पालिका मे मच गई गदर

15/07/2023
15/07/2023

ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर की कथा में महिला को व्यवस्थापक ने उठा कर फेका, वीडियो वायरल

15/07/2023

जब विज्ञान की सफलता का जश्न यूँ मनाया जाता है!
चाँद और चंद्रयान-3 वाकई बेहद खूबसूरत है!

दिल छू लेने वाला दृश्य

15/07/2023

हिमाचल से लेकर दिल्ली तक पहुंचा बारिश कहर

15/07/2023

गुरुद्वारा मणिकरण साहिब से देखें व्यास नदी का रौद्र रूप

14/07/2023

छतरपुर में बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर आराम फरमा रहे शिक्षक का वीडियो वायरल

Address

Shop No. 3 In Maruti Suzuki Showroom
Chhatarpur
471001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pushpendra Dixit Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pushpendra Dixit Official:

Videos

Share


Other Chhatarpur media companies

Show All

You may also like