Sonu Mehra

Sonu Mehra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sonu Mehra, Video Creator, Chhapra.

'विश्व पृथ्वी दिवस' पर प्रदेश वासियों व प्रकृति प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं!आइए, आज इस अवसर पर 'माता भूमि: पुत्रोऽहं...
22/04/2024

'विश्व पृथ्वी दिवस' पर प्रदेश वासियों व प्रकृति प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

आइए, आज इस अवसर पर 'माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:' के मंत्र को आत्मसात करते हुए हम अपनी धरा के सौंदर्य और हरियाली को बनाए रखने हेतु संकल्पित हों।

🇮🇳 पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र अभिवादन।🙏🏻 #डॉ_सर्वपल्ली_राधाकृष...
17/04/2024

🇮🇳 पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र अभिवादन।🙏🏻

#डॉ_सर्वपल्ली_राधाकृष्णन

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति 'भारतीय संविधान' के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. ...
14/04/2024

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति 'भारतीय संविधान' के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त व अंत्योदय को समर्पित रहा आपका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा है।

महान समाज सुधारक, शोषितों एवं वंचितों के प्रखर स्वर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!महिलाओं ...
11/04/2024

महान समाज सुधारक, शोषितों एवं वंचितों के प्रखर स्वर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

महिलाओं के सम्मान, शिक्षा, और सामाजिक समानता के लिए समर्पित उनका जीवन जन-जन के लिए प्रेरणा-पुंज है।

शहीद  #भगत सिंह,  #सुखदेव और  #राजगुरु को  #श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर सकते हैं.शहीद दिवस 23 मार्च को उस ...
23/03/2024

शहीद #भगत सिंह, #सुखदेव और #राजगुरु को #श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर सकते हैं.
शहीद दिवस 23 मार्च को उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन की याद में मनाया जाता है जब तीन स्वतंत्रता सेनानियों - भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर - को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी.

 #बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंबिहार दिवस का महत्व बिहार के समृद्ध इतिहास,  #संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने म...
22/03/2024

#बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बिहार दिवस का महत्व बिहार के समृद्ध इतिहास, #संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने में निहित है। यह दिन देश के विकास में बिहार के नेताओं के योगदान को पहचानने और विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच #एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने का भी अवसर है।

यह दिन पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के महत्व पर भी जोर देता है। राज्य सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए विभिन्न कदम उठाती है और अपने नागरिकों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करती है। बिहार दिवस सतत विकास के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हरित प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने का अवसर बनाता है।

बिहार दिवस बिहार के इतिहास, संस्कृति और समृद्ध विरासत का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन देश के विकास में बिहार के नेताओं के योगदान को पहचानने और विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने का अवसर भी प्रस्तुत करता है।

महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #महाशिवरात्रि 🔱🌼
08/03/2024

महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
#महाशिवरात्रि 🔱🌼

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,क्यूंकि शाबासी और धोखा,दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
04/02/2024

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

गणतंत्र दिवस 2024: इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की थीम 'विकसित भारत' और 'भारत: लोकतंत्र की मातृका' है, जो भारत की आकांक्षाओं ...
26/01/2024

गणतंत्र दिवस 2024: इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की थीम 'विकसित भारत' और 'भारत: लोकतंत्र की मातृका' है, जो भारत की आकांक्षाओं और लोकतंत्र के पोषक के रूप में उसकी भूमिका का प्रतीक है। भारत आज (26 जनवरी, शुक्रवार) अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है , जो 1950 में इसी दिन संविधान को अपनाने का प्रतीक है।

 #शुभकामनाएँ, शौर्य और साहस के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे। इन्होंने ही बैसाखी के दिन खालसा पंथ...
17/01/2024

#शुभकामनाएँ,
शौर्य और साहस के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे। इन्होंने ही बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरु गोबिंद सिंह जी ने ही खालसा वाणी, 'वाहे गुरु की खालसा, वाहेगुरु की फतेह' दिया था। खालसा पंथ की स्थापना के पीछे इनका उद्देश्य धर्म की रक्षा करना और मुगलों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाना था।

 #सावि‍त्रीबाई फुले महाराष्‍ट्र के सतारा जिले के छोटे से गांव में जन्‍मी सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों की शिक्षा के लिए ल...
03/01/2024

#सावि‍त्रीबाई फुले
महाराष्‍ट्र के सतारा जिले के छोटे से गांव में जन्‍मी सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों की शिक्षा के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और खुद शिक्षित होकर लड़कियों के लिए देश का पहला महिला विद्यालय खोला. आज उनके जन्‍मदिन पर जानिए सावित्रीबाई फुले के संघर्ष की
Savitri Bai Phule: Savitribai Phule Jayanti 2024: सावित्रीबाई फुले को समाज सेविका, कवयित्री और दार्शनिक के तौर पर पहचाना जाता है. लेकिन वो देश की पहली महिला शिक्षिका (First Female Teacher Savitribai Phule) भी थीं. महाराष्‍ट्र के सतारा जिले के छोटे से गांव में जन्‍मी सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों की शिक्षा के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और खुद शिक्षित होकर लड़कियों के लिए देश का पहला महिला विद्यालय खोला. जिस समय पर शिक्षा के लिए आवाज उठाई, उस दौर में लड़कियों की शिक्षा पर कई तरह की पाबंदियां लगी हुई थीं. ऐसे में उन्‍हें लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. आज सावि‍त्रीबाई फुले की जयंती है. आज इस मौके पर आपको बताते हैं नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता

इन्हें भोजपुरी का शेक्सपियर कहते हैं, मगर मुझे ऐसी संज्ञाएँ नापसंद हैं । अगर कोई शेक्सपियर को पश्चिम का भिखारी ठाकुर कहे...
18/12/2023

इन्हें भोजपुरी का शेक्सपियर कहते हैं, मगर मुझे ऐसी संज्ञाएँ नापसंद हैं । अगर कोई शेक्सपियर को पश्चिम का भिखारी ठाकुर कहे,तो मुझे यह भी पसन्द नही ,भिखारी ठाकुर सिर्फ भिखारी ठाकुर हैं और शेक्सपियर सिर्फ शेक्सपियर । यह भिखारी ठाकुर हैं, जिन्होंने भोजपुरी की गम्भीरता को दुनिया के सामने रखा, अपनी शैली में एक नए रंग को उस वक़्त उभारा, जब हिन्दी-उर्दू के दिग्गज हर तरफ़ छाए हुए थे । भोजपुरी को लेकर अभी बड़े सवाल हैं मगर जब आप भिखारी ठाकुर जैसे गम्भीर हस्तक्षेप को पढ़ेंगे, तब लगेगा कि भाषाओ को तो उसके लेखक ही फर्श से अर्श तक ले जाते हैं ।

मैं अक्सर सोचता था कि मॉरीशस वगैरह में भोजपुरी का इतना दख़ल कैसे है । हालांकि मॉरीशस वगैरह में भोजपुरी पहले से बोली जा रही थी मगर इतनी समृद्ध कैसे हुई । तब मुझे भिखारी ठाकुर की साहित्यिक,सांस्कृतिक रंगों से भरपूर जीवनयात्रा जो देश की सभी सीमाएं तोड़कर उन्होंने उसका दायरा फैलाया,उसकी अहमियत समझ आई । अपनी मंडली के साथ-साथ मॉरीशस, केन्या, सिंगापुर, नेपाल, ब्रिटिश गुयाना, सूरीनाम, युगांडा, म्यांमार, मैडागास्कर, दक्षिण अफ्रीका, फिजी, त्रिनिडाड और अन्य जगहों पर उन्होंने दौरा किया जहां भोजपुरी संस्कृतियों के बीज थे । उन्हें फलने फूलने में मदद की,और इन आँगन में अब वह एक बड़ा दरख़्त बनकर खड़ी है ।

एक ज़िन्दगी में क्या क्या किया जा सकता है ।।यह बिहार में जन्मे भिखारी ठाकुर ने जीकर दिखा दिया । हम उन्हें आज क्यों याद कर रहे हैं, क्योंकि इस महान लेखक,कवि, गीतकार, नाटककार, नाट्य निर्देशक, लोक संगीतकार और अभिनेता की आज पुण्यतिथि है । हमें उनको याद करना चाहिए और बहुत सम्मान से क्योंकि भिखारी ठाकुर की कमी,अब भोजपुरी साहित्य में पग पग पर पता चलती है ।

भिखारी ठाकुर ने बिदेशिया,भाई-बिरोध
बेटी-बियोग या बेटि-बेचवा,कलयुग प्रेम,गबर घिचोर,गंगा स्नान (अस्नान),बिधवा-बिलाप,पुत्रबध,ननद-भौजाई,बहरा बहार,कलियुग-प्रेम,राधेश्याम-बहार,बिरहा-बहार,नक़ल भांड अ नेटुआ के जैसे लोकनाटक रचे । उनमें तो जैसे चलते चलते नाटक रच देने का हुनर था । नाटक में बहुत घरेलू बात को प्रमुखता से उभारने की कला उनमें थी । उनके विचारों की झलक सब तरफ बिखरी पड़ी थी ।

बिहार के बहुत ही पिछड़े परिवार से जन्म लेकर,दुनिया मे अपने होने की उन्होंने दस्तक दी । 18 दिसम्बर 1887 में जन्मे और 10 जुलाई 1971 को दुनिया को समृद्ध करके चले गए,मगर उन्हें याद करने में हमसे ज़रा कोताही हुई । हम भूल गए उस बुज़ुर्ग को,जिसने हमारे देश की एक संस्कृति को बहुत समृद्ध किया और इतना काम कर डाला कि लोगों को मेहनती व्यक्तित्व को देख संज्ञा देनी चाहिए थी कि, तुम तो यार भिखारी ठाकुर हो मगर हमने भिखारी ठाकुर को ही शेक्सपियर कहकर तसल्ली कर ली ।

आज आपका जन्मदिवस है । आपको याद करते हुए, नमन और श्रधांजलि भिखारी ठाकुर, आप एक बहुत बड़े वर्ग का गर्व हैं । हमारे देश, संस्कृति और समाज का सम्मानीय चेहरा,नमन है आपको,🌹
.

BY SONU MEHRA

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,क्यूंकि शाबासी और धोखा,दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
20/11/2023

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

Address

Chhapra

Telephone

+9525444302

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sonu Mehra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sonu Mehra:

Share

Category


Other Video Creators in Chhapra

Show All