Rbs News Bhart

Rbs News Bhart Rbs News Bhart

सारण खेल महोत्सव का हुआ आयोजन।सारण के प्रतिभावान खिलाड़ियों को देश स्तर तक पहचान देगा सारण खेल महोत्सव- शैलेंद्र सिंह से...
15/12/2024

सारण खेल महोत्सव का हुआ आयोजन।
सारण के प्रतिभावान खिलाड़ियों को देश स्तर तक पहचान देगा सारण खेल महोत्सव- शैलेंद्र सिंह सेंगर

सारण फाउंडेशन द्वारा आयोजित सारण खेल महोत्सव का शुभारंभ आज राजेन्द्र स्टेडियम में इसके अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर के कर कमलों से शुरु हुआ। इस अवसर पर छपरा और उत्तर प्रदेश के देवरिया के बीच पुरुष फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें छपरा की टीम ने देवरिया की टीम को 2-0 से हराया। छपरा की ओर से नाइजीरियाई खिलाड़ी बिल बोबो ने पहले हाफ में तथा मुन्ना ने दूसरे हाफ में गोल किया। उद्घाटन के समय सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि फुटबॉल दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय खेल है और इस खेल के दीवानें आपको हर कहीं मिलेंगे। एक समय छपरा में भी इस खेल का काफी क्रेज था और इसका सबूत यहां उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित पुराने खिलाड़ी हैं। उन्होने छपरावासियों का आह्वान किया कि आप लोग इस महान खेल को इस जिले में पुनर्जीवित करें जिससे छपरा में एक खेल संस्कृति विकसित हो। इस महोत्सव का आयोजन इसी प्रयोजन की एक कड़ी है। मैच के समापन के बाद श्री सेंगर ने छपरा के पचास पुराने फुटबॉल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान कई खिलाड़ी भावुक दिखे। चौदह दिन तक चलने वाले इस उत्सव में जिले और बाहर के एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अनु सिंह , चरण दास, सुशील कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, मदन सिंह, सुनिल कुमार सिंह, सत्यानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सीए अमित कुमार सहित
हजारों की तादाद में खेल प्रेमी मौजूद थे।

मंत्री श्रवण कुमार एवं मंत्री सदानंद ने की एनडीए नेताओं पदाधिकारी के साथ बैठक ।साढ़ा पंचायत के प्रभुनाथ नगर सहित सभी क्ष...
12/12/2024

मंत्री श्रवण कुमार एवं मंत्री सदानंद ने की एनडीए नेताओं पदाधिकारी के साथ बैठक ।
साढ़ा पंचायत के प्रभुनाथ नगर सहित सभी क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नाला का उचित प्रबंध हो - विवेक कुमार सिंह,
छपरा विधानसभा नल जल की योजनाएं शीघ्र पूरा हो - धर्मेंद्र कुमार साह
आज बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार एवं मध् निषेध मंत्री एनडीए नेताओं एवं पदाधिकारी के साथ छपरा परिसदन बैठक की बैठक में उन्होंने सारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र की चर्चा एवं विकास की बातें पर प्रकाश डाला एवं एनडीए कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की समस्याओं को सुना एवं तत्काल निदान करने का प्रयास किया भाजपा की ओर से महामंत्री विवेक कुमार सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह छपरा शहर के विभिन्न समस्याओं के तरफ माननीय मंत्रियों का ध्यान आकर्षण किया छपरा नगर निगम में चल रही नल जल योजनाओं के बारे में बताया कि यह योजना छपरा शहर में आधी अधूरी है जिनके वजह से रोड पर गड्ढे करके छोड़ दिया गया इनकी वजह से बढ़िया सड़क भी बर्बाद हो गई तथा शहर में प्रदूषण भी बढ़ गया भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने साढ़ा पंचायत के प्रभूनाथनगर ,टारी ,उमा नगर सहित शक्ति नगर, कामता सखी मठ इत्यादि बहुत क्षेत्र की चर्चा माननीय मंत्री श्रवण कुमार से कि यहां जल जमाव एवं पानी निकासी की समस्याएं प्रबल रूप से है , तथा इससे संबंधित एक आवेदन माननीय मंत्री ने मांगा तो तुरंत आवेदन माननीय मंत्री को स्वीकृत कराया गया जिस पर माननीय मंत्री ने साढ़ा पंचायत को एक करोड़ से ज्यादा रुपए जगह-जगह नाला एवं पानी निकासी के प्रबंध के लिए अपने सचिव को आदेश दिया है और कहा कि बहुत जल्द इस प्रकार आरंभ हो जाएगा जिस पर आप लोगों को भी निगरानी रखनी होगी महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह रिविलगंज पंचायत के विभिन्न समस्याओं के निदान के संयुक्त रूप से लिखित रूप से माननीय मंत्री को दिया है
एनडीए की बैठक में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू , भाजपा के महामंत्री विवेक कुमार सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार साह, लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, हम जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, रालोमोअध्यक्ष अशोक कुशवाहा ,विशाल सिंह राठौड़ , महेश सिंह, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, कुसुम देवी, सुरेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह विकल, बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
विवेक कुमार सिंह, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण बिहार।

रामजयपाल कॉलेज परिसर में जदयू का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन ,हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल.प्रद...
09/12/2024

रामजयपाल कॉलेज परिसर में जदयू का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन ,हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल.

प्रदेश से लेकर जिला के बीस प्रखंडों के अध्यक्ष ,पंचायत अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता हुए शामिल.

नीतीश कुमार ने सभी समाज के लिए चला रहे विभिन्न योजनाएं– विजय चौधरी.

छपरा।रामजयपाल कॉलेज परिसर में रविवार को जदयू के जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर जिले के सभी 20 प्रखंडों के अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्षों सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम का अध्यक्षता अलताफ आलम राजू ने किया।मंच संचालन सुधाकर भारद्वाज तथा धन्यवाद ज्ञापन महेश सिंह ने किया।वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, उर्फ बुलो मंडल,विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह और विद्यासागर निषाद ने किया।वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, की "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक नई दिशा दी है।हमें उनकी नीतियों को जनता तक ले जाना है और 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू को और मजबूती देनी है।वहीं अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं।सरकार ने छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए साइकिल योजना, पोशाक योजना और छात्रवृत्ति, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से उन्हें प्रोत्साहित किया है।साथ ही शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।वहीं विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और जमीनी स्तर पर जनता के साथ संवाद बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की मजबूती सुनिश्चित करना था।वहीं पूर्व सांसद आशुमेक देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।वहीं प्रदेश महा सचिव मेजर इकबाल हैदर ने कहा कि सरकार में अल्पसंख्यक के हित में अनेको कार्य किया है ,जिससे अल्पसंख्यक समाज लाभान्वित हो रहे है.पूर्व के सरकार ने समाज को ठगने का काम किया है।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की और जनता के हित में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया।सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला।कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।कार्यक्रम के समापन पर पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए जी-जान से जुटने का आह्वान किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ,पूर्व मंत्री गौतम सिंह ,पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ,पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ,पूर्व विधायक धूमल सिंह ,रणधीर सिंह ,खाद आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ,प्रदेश उपाध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद विकल,अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने संबोधित किया एवं प्रदेश महासचिव सह सारण प्रमंडल प्रभारी रणविजय कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रातों दिन सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया था।प्रदेश से नियुक्त सभी दस विधान सभा प्रभारी एवं आनन्द किशोर सिंह ,दिनेश सिंह ,मुरारी सिंह ,विशाल सिंह ,बालमुकुंद चौहान ,राखी कुशवाहा ,जय प्रकाश यादव ,पशुपति नाथ पटेल ,ब्रजेश कुमार , ई प्रभाष शंकर ,मनोज पटेल ,कुसुम देवी ,सुनील सिंह कुशवाहा ,चंद्रभूषण पंडित , ओम प्रकाश शर्मा ,सुनील सिंह कश्यप ,इम्तियाज परवेज ,शंभू मांझी ,लालमुनि देवी, रेयाजुद्दीन मंसूरी ,जहांगीर आलम मुन्ना ,रवि प्रकाश ,दिवाकर चौबे ,वसीम अकरम ,सोनू आलम ,मनोज सिंह ,सत्यनारायण सिंह , प्रियदर्शी चौरसिया , कुमारी ,गुड्डी जायसवाल ,चांदनी सिंह , कुसुम रानी ,सहित अन्य मौजूद थे

दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत हो तो सफलता चूमती है कदम श्वेता राज ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस में पाया 13 वां स्थान सोनपुर दृ...
30/11/2024

दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत हो तो सफलता चूमती है कदम

श्वेता राज ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस में पाया 13 वां स्थान

सोनपुर
दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के बल पर इंसान ने पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाया है. मरूस्थल को हरियाली में बदला है. समुद्र को चीरकर रास्ता बनाया है. धरती की गहराईयों से खनिज निकाले हैं और अब तारों से परे पहुंच बना रहा है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अनुमंडल के सोनपुर नगर क्षेत्र के सवाइच निवासी समाज सेवी शैलेन्द्र राम की की सुपुत्री श्वेता राज लक्ष्मी ने. उन्होंने 32 वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस में सफलता हासिल कर परिवार, समाज और जिला का नाम रोशन किया है. उन्हें अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता मिली है. इसके साथ ही 13 वां स्थान हासिल कर उन्होंने ने यह भी साबित कर दिया है कि अपनी मेहनत की बदौलत वह उस मुकाम पर पहुंच गयी हैं जहां से सिर्फ उपलब्धि ही बाकी रहती है. उन्हें न्यायिक सेवाओं में शामिल होने की प्रेरणा अपने पिता श्री राम से मिली. श्वेता ने अपनी बुनियादी शिक्षा हाजीपुर के सेंट पॉल हाई स्कूल से प्राप्त की. सिंबायोसिस लॉ कालेज पुणे से एलएलबी की पढ़ाई की. उन्होंने पटना में रहकर इस परीक्षा की तैयारी की. बीपीएससी द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में पताका फहरा कर श्वेता ने अपने पिता के साथ शिक्षक माता विजय राज लक्ष्मी के सपने को साकार कर दिया है. श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और चाचा निप्पु संजीव रेड्डी के प्रशिक्षण, प्रोत्साहन के साथ प्रार्थना को दिया है. उन्होंने छात्रों को अपना संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में सफल होना चाहता है. सफलता की प्राप्ति के लिए ही वे कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हैं. लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो सही दिशा में मेहनत करते हैं. जो लोग सटीक ज्ञान प्राप्त करते और उस पर प्रभावी ढंग से कार्य करते हैं. इसके विपरीत अर्ध-ज्ञान खतरनाक है. अधूरा ज्ञान या गलत जानकारी हमारी मेहनत, पैसा और समय बर्बाद कर सकती है. उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता का कोई रहस्य नहीं होता. या फिर सफलता के लिए कोई जादुई छड़ी नहीं होती और न ही सफलता का कोई शॉर्टकट होता है. मेरा मानना ​​है कि सफलता सटीक योजना, कड़ी मेहनत और गलतियों से सीखने का परिणाम है. सर्वप्रथम हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि हमें किस मुकाम को हासिल करना है और कितनी दूर तक जाना है. अपना पसंदीदा करियर चुनें. एक बार जब हमारा लक्ष्य निर्धारित हो जाए तो हमें मंजिल तक पहुंचने के लिए एक योजना तैयार करनी होगी. बाद में लगातार मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है.

दिनांक,30/11/2024, दिन शनिवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शारद...
30/11/2024

दिनांक,30/11/2024, दिन शनिवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

पैक्स चुनाव: तकनीक और चरणों को समझ लेने पर बहुत सरल है प्रक्रिया एकमा. पैक्स चुनाव को तकनीकी और मुश्किल माना जाता है. मग...
28/11/2024

पैक्स चुनाव: तकनीक और चरणों को समझ लेने पर बहुत सरल है प्रक्रिया

एकमा.
पैक्स चुनाव को तकनीकी और मुश्किल माना जाता है. मगर प्रक्रिया को चरणबद्ध समझ लिया जाए तो यह बहुत ही सरल है. उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने एकमा प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अरुण कुमार और एआरओ और सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी जितने भ्रमणशील रहेंगे चुनाव उतना शांतिपूर्व व निष्पक्ष संपन्न होगा. इसलिए आप सतत भ्रमणशील रहें और किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें. श्री एकबाल ने कहा कि इस चुनाव में मतपत्र सबसे महत्वपूर्ण है. इसे पीसीसीपी को प्रदान करने के पूर्व विखण्डन के त्रुटि रहित होने को सुनिश्चत करें. उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. उन्होंने कर्मियों के योगदान से लेकर उन्हें बूथ पर भेजने. मतदान केंद्र पर एएमएफ को सुनिश्चित करने. कर्मियों के भोजन की व्यवस्था वहीं रसोइया या सेविका सहायिका के माध्यम से पूर्व से कराने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के बूथ पर पहुंचने के समय वहां की चाभी आदि के उपलब्धता को सुनिश्चत करने को कहा. मतदान के दिन प्रखंड का कंट्रोल रूम ऐक्टिव रखना होगा. क्यूँकी जिला कंट्रोल रूम से प्रति घंटे पोलिंग प्रतिशत और अन्य खैरियत ली जाती है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसपी भी आप से सीधे जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने पोलिंग के बाद सामाग्री रिसीविंग, पोलिंग बॉक्स और विभिन्न प्रकार के पैकेट्स और प्रपत्रों को सुरक्षित संधारण पर प्रकाश डाला. श्री एकबाल ने काउंटिंग का पूरा एक सेशन लेते हुए स्टार्ट टू फिनिश चरणों को स्टेपवार समझाया. इस मौके पर उन्होंने काउंटिंग के विभिन्न प्रपत्रों को भरते हुए प्रैक्टिकल कर प्रदर्शित किया. इस मौके पर बीडीओ डॉ कुमार ने की गयी तैयारियों से अवगत कराया. उन्होंने अपने स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग का स्थलीय निरीक्षण भी कराया. अधिकारियों ने अवलोकन करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए.

दिनांक,28/11/2024, दिन गुरुवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शार...
28/11/2024

दिनांक,28/11/2024, दिन गुरुवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

दिनांक,26/11/2024, दिन मंगलवारदिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शारद...
26/11/2024

दिनांक,26/11/2024, दिन मंगलवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

सारण्य महोत्सव के तत्वावधान में पत्रकार सकलधारी प्रसाद चौरसिया जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन मेथवलिया सकलधारी प्रसाद चौर...
25/11/2024

सारण्य महोत्सव के तत्वावधान में पत्रकार सकलधारी प्रसाद चौरसिया जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन मेथवलिया सकलधारी प्रसाद चौरसिया आईटीआई में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईजी विकास वैभव आईपीएस, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन सिंह, उप मेयर रागिनी कुमारी, हरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, सोनम मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पत्रकार सकलधारी प्रसाद चौरसिया के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित किया। मुख्य अतिथि आईजी विकास वैभव आईपीएस तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन सिंह को सारण्य महोत्सव अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि आईजी विकास वैभव आईपीएस ने सभा को संबोधित करते हुए कहा सारण्य महोत्सव सारण की सभ्यता तथा संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काम कर रही हो जो सराहनीय है। सारण की धरती पर अनेक विभूतियों ने जन्म लिया है उनसे हम सभी को प्रेरणा मिलती है, यदि हम उनकी कही बातों को आत्मसात कर ले तो हमारे उज्ज्वल भविष्य में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सकेगा। जात-पत ा से उपर उठकर बिहार के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन सिंह ने सारण्य महोत्सव द्वारा किए गए कार्यो की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अपने सम्बोधन में विशेषकर कहा अपने बच्चों पर पढ़ाई का बोझ न डालें, बच्चे जिस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हें उसी क्षेत्र में प्रोत्साहित करें तभी बच्चे जीवन में सफल होंगे।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उप मेयर रागिनी कुमारी, चाँदनी प्रकाश, हरेंद्र सिंह, चन्द्र प्रकाश राज, श्याम बिहारी अग्रवाल, सुभाष ओझा, देवेश कुमार सिंह, अमितेश कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, प्रियन्का कुमारी, डॉक्टर अंजली सिंह, सोनम मिश्रा, मनोज वर्मा संकल्प, विकी आनंद, डॉक्टर विकास कुमार सिंह, बंटी सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, अतुल कुमार सिंह, धर्मनाथ पिन्टु आदि मुख्य रूप से सम्मानित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश राज ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज वर्मा संकल्प तथा बंटी सिंह ने किया।

दिनांक,24/11/2024, दिन रविवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शारद...
24/11/2024

दिनांक,24/11/2024, दिन रविवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

पैक्स चुनाव: मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण चार केंद्रों पर शुरू छपरा. मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार क...
22/11/2024

पैक्स चुनाव: मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण चार केंद्रों पर शुरू

छपरा.
मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शहर के चार केन्द्रों पर प्रारम्भ हुआ. सभी कर्मियों ने पैक्स चुनाव से जुड़े अपने दायित्वों को समझा और चुनाव संबंधी जानकारियां हासिल की. मास्टर ट्रेनर्स ने भी प्रभावी ढंग से उनका ज्ञानवर्धन किया और चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में उनकी महती भूमिका समझाई. विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों के उपयोग व उनके संधारण के बारे में बताया. मतपेटी खोलने व बंद करने की हैंड्सऑन ट्रेनिंग भी दी. मास्टर प्रशिक्षकों ने बताया कि किसी भी चुनाव में कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए संबंधित कर्मियों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करना आवश्यक है. प्रशिक्षण में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी, पैक्स चुनाव के उद्देश्य, निर्वाचन प्राधिकार के दिशा-निर्देश की जानकारी, कर्मियों की भूमिका और जिम्मेदारियों आदि के बारे में बताया गया.
ज्ञात हो कि शहर के चार विद्यालयों बी सेमिनरी, राजपूत स्कूल, ब्राह्मण स्कूल, सारण एकेडमी स्कूल में प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. प्रशिक्षण देने वालों में मणिकांत तिवारी, डॉ विनय प्रताप, विनय कुमार तिवारी, अनिल कुमार शर्मा, मंटू कुमार, बलराम साह, गुडिया कुमारी, वंदना गुप्ता, चांदनी किरण, सोनम कुमारी, संगीता कुमारी, निक्की कुमारी, रमेश चंद्र, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार द्विवेदी, नंद किशोर मिश्रा, शशि शेखर, पवन कुमार पांडेय आदि शामिल थे.

दिनांक,22/11/2024, दिन शुक्रवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शा...
22/11/2024

दिनांक,22/11/2024, दिन शुक्रवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

आज से मारुति मानक मंदिर के प्रांगण  में भक्तिपूर्ण माहौल में आरंभ हुआ भागवत कथा।।सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल  ने कलश या...
20/11/2024

आज से मारुति मानक मंदिर के प्रांगण में भक्तिपूर्ण माहौल में आरंभ हुआ भागवत कथा।।
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कलश यात्रा एवं कथावाचक श्री श्री 1008 श्री डॉक्टर इंद्रदेवानंद सरस्वती जी महाराज की आरती से की भागवत कथा की शुरुआत।
20 से 26 नवंबर तक अपराह्न 1:00 बजे से लेकर शाम 4:00 तक होगी भागवत कथा सभी भक्ती चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण।
जीवन एवं मोक्ष से मुक्ति का मार्ग है भागवत कथा -डॉ इंद्रदेवानंद जी सरस्वती जी महाराज।।
आज मारुति मानस मंदिर के प्रांगण में भक्ति पूर्ण माहौल में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री डा इंद्रदेवानंद सरस्वती जी महाराज के मुख से श्रीमद् भागवत कथा हजारों श्रोताओं ने सुना भागवत कथा की शुरुआत शहर में हजारों महिलाओं की कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ जिसमें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह अग्रवाल सम्मिलित होकर कलश यात्रा की शुरुआत एवं भागवत कथा पंडाल में श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर इंद्रदेवानंद सरस्वती जी महाराज की आरती के साथ भागवत कथा का आरंभ किया कथा की शुरुआत में महामंडलेश्वर इंद्र देवानंद जी सरस्वती ने कहा कि भागवत कथा मोक्ष एवं जीवन का रास्ता बताता है कठिनाइयों से जूझने एवं संघर्ष एवं आत्म बल प्रदान करता है। आज की कथा आरंभ में आयोजनकर्ता ,संरक्षण समिति के सदस्य शैलेंद्र सेगर ,भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ,पूर्व मेयर राखी गुप्ता ,विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, राजनाथ सिंह, सुशील कुमार सिंह, चरण दास , ममता मिश्रा अजय सिंह , विजय कुमार मिश्रा, जितेंद्र सिंह, सहित हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

दिनांक,20/11/2024, दिन बुधवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शारद...
20/11/2024

दिनांक,20/11/2024, दिन बुधवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

*मेयर ने की बुद्धजीवियों के साथ बैठक**नगर निगम मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने छपरा शहर के बुद्धजीवियों के साथ अपने आवास प...
19/11/2024

*मेयर ने की बुद्धजीवियों के साथ बैठक*
*नगर निगम मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने छपरा शहर के बुद्धजीवियों के साथ अपने आवास पर एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने किया तथा बैठक का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। बैठक में मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने शहर के विकास के लिए चल रही योजनाओं की चर्चा की तथा भविष्य की योजनाओं से अवगत करवाया। सभी ने कर्तर ध्वनि से मेयर की योजनाओं की सराहना की।*
*बैठक में शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, बैद्यनाथ प्रसाद, राजेश कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, गणेश गोकुल, प्रो सिया शरण प्रसाद, सन्तोष कुमार डीओ, दिलीप पोद्दार, विजय कुमार मुनि, अधिवक्ता प्रदीप कुमार आदि ने अपने सुझाव मेयर को दिए।* मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया वार्ड नम्बर एक से पैंतालीस वार्ड तक बिना भेद-भाव के हाई मास्क लाईट, सेमी हाई मास्क लाइट, जगह-जगह तिरंगा लाइट से शहर को सुसज्जित किया जाएँगा। सभी वार्डो में नाला सड़क तथा पोखरो का जीर्णोद्धार किया जाएँगा। नगर निगम की जमीनों पर स्थित मन्दिरों का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं। मेयर ने आमजन से भी सहयोग की अपील की हैं।

दिनांक,18/11/2024, दिन सोमवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शारद...
18/11/2024

दिनांक,18/11/2024, दिन सोमवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

दिनांक,16/11/2024, दिन शनिवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शारद...
16/11/2024

दिनांक,16/11/2024, दिन शनिवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

दिनांक,14/11/2024, दिन गुरुवार दिव्य दर्शन..................माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेशमाँ शार...
14/11/2024

दिनांक,14/11/2024, दिन गुरुवार
दिव्य दर्शन..................
माँ विन्ध्यवासिनी जी का दर्शन मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश
माँ शारदा जी का दर्शन मैहर मध्य प्रदेश
बाबा काशी विश्वनाथ जी का दर्शन वाराणसी उत्तर प्रदेश
बाबा महाकाल जी का दर्शन उज्जैन मध्य प्रदेश
🙏🌺🌹🌺🌹🌺🌹

Address

Baniyapur
Chhapra

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919142528100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rbs News Bhart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rbs News Bhart:

Videos

Share