Bihar News

Bihar News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bihar News, Media/News Company, chapra, Chhapra.

 # सारण  # छपरा राज्‍य सरकार द्वारा जातीय जनगणना में साजिश के तहत वैश्‍य समाज के सभी 56 उप जा‍तीयों की संख्‍या को घटाकर ...
31/10/2023

# सारण # छपरा राज्‍य सरकार द्वारा जातीय जनगणना में साजिश के तहत वैश्‍य समाज के सभी 56 उप जा‍तीयों की संख्‍या को घटाकर प्रकाशित किए जाने के विरूद्ध पॉंच सूत्री मॉंगों को लेकर अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन बिहार प्रदेश के आह्वान पर राज्‍य के सभी प्रमंडलों में अलग-अलग तिथि को एक दिवसीय धरना देने का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है।
इसी कड़ी में आज सारण प्रमंडल स्‍तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन के सारण प्रमंडल प्रभारी धर्मेन्‍द्र कुमार साह की अध्‍यक्षता में नगर पालिका चौक छपरा में आयोजित किया गया। जिसमे निम्‍न पॉंच सूत्री माँगो का ज्ञापन आयुक्‍त सारण प्रमंडल को देते हुए राज्‍य सरकार को भेजा गया ।
प्रमुख मॉंगे:-
1. बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित जातीय जनगणना में वैश्‍य समाज के सभी 56 उपजातियों कि संख्‍या को
साजिश के तहत घटाकर किए गए त्रृटिपूर्ण प्रकाशन को सुधार करने ।
2. वैश्‍य समाज के सभी 56 उप जातीयों के जातीय जनगणना का एकीकृत प्रकाशन करने ।
3. राज्‍य में जातीय जनगणना में वैश्‍य समाज की आबादी को साजिश के तहत घटाने के दोषी पदाधिकारी
एवं साजिश में शामिल नेताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने।
4. राज्‍य में जातीय जनगणना से वंचित परिवारों के लिए प्रखंडवार टॉंल फ्री नं० जारी कर वंचित परिवारों
का जातीय जनगणना करने।
5. राज्‍य में जातिय जनगणना का प्रकाशन पंचायत/वार्ड स्‍तर पर जारी करने।
धरना को सम्‍बोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन के प्रदेश अध्‍यक्ष सह विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि आज जिस तरह से बिहार में जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद अधिकांश जातीयों द्वारा अपनी संख्‍या को लेकर सवाल खड़ा किया जा है जो स्‍पष्‍ट यह दर्शाता है की राज्य सरकार महागठबंधन समर्थित कुछ जातीयों की संख्‍या में वृद्धि तथा राज्य सरकार के विरोधी मानसिकता वाली जातीयों की संख्‍या में अप्रत्‍याशित कमी कर सैकड़ो घोटालों में कीर्तिमान स्‍थापित करने वाली महागठबंधन सरकार ने जातीय जनगणरा में घोटाला कर भ्रष्‍टाचार एवं देषपूर्ण कार्य पद्धति में एक नया इतिहास बनाया है।
श्री जायसवाल ने कहा की अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार का 11 सदस्‍यीय प्रतिनिधि मंडल शीघ्र महामहिम राज्यपाल से मिल कर राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना में साजिश के तहत वैश्य समाज के सभी 56 उप जातियों की संख्या को घटाकर प्रकाशित किए जाने के विरुद्ध अपनी पाँच सूत्री माँगो का ज्ञापन सौंपने का कार्य करेगा।
श्री जायसवाल ने कहा महागठबंधन की सरकार ने बिहार वैश्‍य समाज के सभी 56 उप जातियों की राजनीतिक/सामाजिक भागीदारी को साजिश के तहत घटाने के उदेश्‍य से वर्ष 2011 की जनगणना में 22% आवादी वाली वैश्‍य समाज को 2023 में मात्र 18% पर ला दिया गया है जबकि अनुमानित 27% होना चाहिए।
वही छपरा विधायक सी एन गुप्‍ता ने कहा की राज्‍य सरकार वैश्य समाज को मजबूर समझ अपनी राजनीतिक फायदा के उद्देश्य से जातीय जनगणना को प्रकाशित किया गया है अगर सरकार ने मॉंगो को पूरा नही किया तो वैश्‍य समाज 2024 एवं 2025 में अपना वजूद दिखा देगा। उन्‍होने कहा की आज हजारों लोग यह कह रहे है की उनके घर आज तक कोई उनकी जातीय जनगणना करने नही पहुंचा फिर किस आधार पर यह रिपोर्ट तैयार किया गया यह न्यायिक जांच का विषय है।
धरना की अध्‍यक्षता सारण प्रमंडल प्रभारी धर्मेन्‍द्र कुमार साह, तथा संचालन गोपालगंज जिलाध्‍यक्ष जगत नारायण साह, द्वारा किया गया सभा को प्रदेश कार्यालय सह मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्‍ता, कंचन देवी, अमृत लाल साह, सुप्रिया कुमारी,जय हिन्‍द साह,पूर्व जिला पार्षद राजू गुप्ता,अजय प्रसाद, वीरेन्द्र साह मुखिया,छठी लाल गुप्ता,प्रो0 इंद्र कांत बबलू विकाश कुमार गुप्ता,विजय गुप्ता,लालन प्रसाद गुप्ता,अनिता साहू ,सुनील व्याहुत,कंचन देवी , सियाशरण प्रसाद , वैधनाथ प्रसाद , कृष्णा कुमार वैष्णवी, प्रमोद गुप्ता पवन गुप्ता,राजेश नाथ प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।

30/10/2023
श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ की सफलता को ले बैठक।बड़हरा सं।जीयर स्वामी जी महाराज के ज्ञान यज्ञ को लेकर बड़हरा प्रखंड के बभनगा...
06/12/2022

श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ की सफलता को ले बैठक।

बड़हरा सं।जीयर स्वामी जी महाराज के ज्ञान यज्ञ को लेकर बड़हरा प्रखंड के बभनगावां खेल मैदान में यज्ञ समिति की बैठक की गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास गांवों के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। जहां लोगों ने अपने अपने सुझाव दिये। यज्ञ समिति की तरफ से सैकड़ों नौजवान वोलेंटियर रखे गये हैं। जो यज्ञ में 24 घंटे अपनी सेवा देंगे। मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि स्वामी जी के ज्ञान यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह है। आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में उत्साह के साथ लगे हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में यज्ञ समिति के लोग दिन-रात साफ-सफाई आदि करने में जुटे हुए हैं। आने जाने वाले अतिथियों के लिए रहने तथा खाने की उचित व्यवस्था की गई है। मुख्य सड़क से खेल मैदान को जोड़ने वाला सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है तथा चारों तरफ लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। 6 दिसंबर से श्री वैकुंठनाथ स्वामी जी द्वारा श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया है। तथा 9 दिसंबर को श्री जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन होगा। जिनके द्वारा 9 से 13 तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा।

महुली घाट: बिहार व यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल पर दस दिसंबर से वाहनों का आवागमन शुरू होने का आसार।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत...
06/12/2022

महुली घाट: बिहार व यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल पर दस दिसंबर से वाहनों का आवागमन शुरू होने का आसार।

बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र में महुली घाट स्थित बिहार व यूपी को जोड़ने वाला महुली घाट सिताब दियारा पीपा पुल पर आगामी दस दिसंबर से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा । इसकी जानकारी पुल के संवेदक रजनीश कुमार यादव ने दिया है । उन्होंने बताया की गंगा नदी में सभी पीपा को लगा दिया गया है। केवल जेटी का काम बाकी है ।एक छोर पर जेडी का काम पूरा होने के बाद दूसरी छोर पर जेटी लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ।जो आगामी दस दिसंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है । जेडी का काम पूरा होते ही इस पर छोटी वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा ।पुल चालू 15 दिसंबर से निर्धारित तिथि से पहले शुरू होने से इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के साथ यूपी व सारण जिला के गावो व शहरो में जाने वाले लोगो में खुशी की लहर है। बता दे की विगत वर्ष गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद 17 जून को पीपा पुल खोल दिया गया था । जिसके बाद यूपी व सारण जिला के ग्रामीण व शहरी इलाकों के साथ खवासपुर पंचायत में जाने के लोगो के पास एक नाव ही सहारा था । उस दौरान इन क्षेत्र में जाने वाले लोग गंगा नदी के उफनती धारा में जान जोखिम डालकर नाव से आना जाना करना पड़ता था। इस वर्ष गंगा नदी जलस्तर घटने के बाद 17 नवंबर से पीपा पुल लगाने का काम शुरू हो गया है । 15 दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही थी । लेकिन निर्धारित समय से पांच दिन पहले इस पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा । आगामी दस दिसंबर से पुल पर आवागमन शुरू होने की खबर सुन ख्वासपुर पंचायत सहित उतर प्रदेश व सारण जिला में जाने वाले राहगीरों में काफी हर्ष व्याप्त है। बिहार व यूपी को जोड़ने वाले पीपा पुल लगने में इस साल 15 नवम्बर से लगाने का काम शुरू होने वाला था । लेकिन किसी कारण वश पुल लगाने के काम में दो दिन देर से शुरू हो पाया है। पीपा पुल लगाने में लगभग 62 पीपा का इस्तेमाल किया गया । जिसे लगाने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय अभियंताओं की देखरेख में पुल लगाने का काम किया जा रहा था । अच्छी तरह से पुल लगाने को लेकर इस विभाग द्वारा इसके संवेदक को दिशा निर्देश दिया गया था
पीपा पुल चालू होने से जिले की गंगा पार आबादी को सहूलियत
बता दें कि पीपा पुल पर परिचालन शुरू हो जाने से भोजपुर की सारण और यूपी से दूरी कम हो जायेगी। गंगा पार जिले की खवासपुर पंचायत की बड़ी आबादी को भी इससे आवागमन में सुविधा होगी। पीपा पुल लगाये जाने से इलाके के लोगों में खुशी देखी जा रही है। हालांकि दो दिन देरी से शुरू हुई कार्य से लोगों में मायूसी भी देखी जा रही थी। बता दें कि जून माह में गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से सिन्हा ओपी क्षेत्र क्षेत्र के महुली घाट पर बने पीपा पुल को खोल दिया गया था। इससे यूपी के बलिया, रानीगंज, बैरिया सहित अन्य शहर और सारण के गांवों में जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय कर भाया बक्सर व बबुरा होकर आना-जाना करना पड़ रहा था। बड़हरा की ख्वासपुर पंचायत के ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीपा पुल खुल जाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीण प्रखंड व जिला मुख्यालय में आने-जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल गंगा नदी के उफनती धारा में नाव से आवागमन करने को मजबूर थे।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता राम विलास यादव ने बताया कि वरीय अभियंताओं के पुल को अच्छी तरह से जांच करने के बाद इस पर आवागमन परिचालन शुरू किया जाएगा । आगामी दस दिसंबर से इस पर आवागमन बहाल होने का आसार है ।

06/12/2022

छपरा में एक बार फिर लगी जाम एम्बुलेंस सेवा भी प्रभावित लोगों को आने जाने में काफी परेशानी।

06/12/2022

जेडीयू से तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुने जाने पर अल्ताफ आलम राजू का छपरा में हुआ भव्य स्वागत

सारण। छपरा जेडीयू से तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुने जाने पर अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके तीसरी बार अध्यक्ष चुना है। अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मैं पार्टी के इस फैसले से संतुष्ट हूं पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर जिला एवं पार्टी का विकास करूंगा। पटना से आते हुए हर जगह पार्टी समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

आज संबिधान के रचयिता भीमराव अम्बेडकर का जयंती शत् शत् नमन।
06/12/2022

आज संबिधान के रचयिता भीमराव अम्बेडकर का जयंती शत् शत् नमन।

05/12/2022

छपरा साहिबगंज एक पड़ोसी के द्वारा धारदार हथियार से हमला । हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी सदर अस्पताल छपरा में इलाजरत।

05/12/2022

छपरा बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आए अपनी स्कूटी से घर जाने के दौरान बैंक के बाहर ही अपराधियों ने पैसे उड़ाए। यह घटना एक रिटायर शिक्षक के साथ घटी।

आज सिंगापुर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है। आज सोमवार को सिंगापुर में लालू यादव का क...
05/12/2022

आज सिंगापुर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है।

आज सोमवार को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होगा। डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऑपरेशन से पहले उनका प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाएं और उनका टेस्ट किया गया। आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी अपने पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं। रोहिणी जो अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर सदस्य सिंगापुर में ही हैं। लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर पहुंचे हुए हैं। लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं। वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पिता के ऑपरेशन के पहले सिंगापुर पहुंच जाएंगे। वहीं, ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने ट्वीट औरकर कहा है- हम तैयार हैं। लालू यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी बिमारियों से जूझ रहे हैं। कई बार उनकी हालत बेहद खराब भी हो गई थी। पिछले दिनों वे दिल्ली एम्स में एडमिट थे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। इसके बाद बिना देरी किए लालू सिंगापुर गए और वहां के डॉक्टर्स से चेकअप कराया। अब आज उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में  अधिकारी फोन उठाने में देरी का मामला सामने आया है। ये शिकायत खुद सीएम...
05/12/2022

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में अधिकारी फोन उठाने में देरी का मामला सामने आया है। ये शिकायत खुद सीएम के गृह विभाग के मुख्य सचिव कर रहे हैं। दरअसल भागलपुर के एक बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे और कहा कि मेरे जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है और मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसपर सीएम नीतीश ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को फ़ोन किया लेकिन फ़ोन उठाने में देरी हुई। इसपर नीतीश कुमार ने अधिकारी की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि बड़ा देर से फ़ोन उठा रहे हैं। क्या बात हैं। बता दें कि भागलपुर से आए शख्स ने अपनी फ़रियाद बताते हुए रोने लग गये। उसका कहना था कि मेरे जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है। मैं काफी परेशान हूं। मैं तीन बार एसपी के दरबार में भी गया लेकिन किसी ने मेरी एक न सुनी। थाने में भी गया लेकिन वहां भी मुझे मदद नहीं मिली।

छपरा में स्थित मातेश्वरी पब्लिक स्कूल में गीता जयंती के अवसर पर स्कूल प्रबंधक के द्वारा स्कूल में गीता गीता की पढ़ाई किय...
04/12/2022

छपरा में स्थित मातेश्वरी पब्लिक स्कूल में गीता जयंती के अवसर पर स्कूल प्रबंधक के द्वारा स्कूल में गीता गीता की पढ़ाई किया अनिवार्य इस अवसर पर छपरा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के संस्कृत के विभागाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से वहां पहुंचे मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया और बताया कि गीता पाठ पर फोकस करते हुए आप लोग इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें

छपरा 3 दिसंबर शनिवार गीता जयंती के उपलक्ष में छपरा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।एक सप्ताह तक चलने व...
04/12/2022

छपरा 3 दिसंबर शनिवार गीता जयंती के उपलक्ष में छपरा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मातेश्वरी पब्लिक स्कूल बैसाढी रोड मेहीया, 4 दिसंबर द्वारकाधीश मंदिर के पास नैनी, 5 दिसंबर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, 6 दिसंबर सीताराम वेद विद्यालय रिविलगंज, इसी तरह पूरे पखवारा विभिन्न स्थानों पर गीता पाठ और काव्य मंजूषा वाद विवाद आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।आज के समय में मनुष्य जीवन में गीता की उपयोगिता जैसे विषयों पर परिचर्चा की जाएगी। सभी कार्यक्रमों जयप्रकाश विश्वविद्यालय संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बैजनाथ मिश्र के संरक्षण में, विकास पांडे, हरेंद्र सिंह, विजय सिंह, उत्तम कुंडू, गौतम बंसल अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सहयोग से किया जाएगा ।

देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की आज 137  वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।छपरा सा...
04/12/2022

देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की आज 137 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

छपरा सारण ।देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 137 वी जयंती पर आज छपरा में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य कार्यक्रम छपरा के राजेंद्र चौक पर हुआ जहां पर देशरत्न राजेंद्र बाबू की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और सारण एसपी संतोष कुमार तथा अन्य गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
गौरतलब है कि देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न का जन्म सिवान जिले के जीरादेई ग्राम में हुआ था और वह आजादी की लड़ाई के नायक थे इसके साथ ही वह भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे भारत की स्वतंत्रता होने पर उन्हें देश का पहला राष्ट्रपति बनाया गया । वे 2 बार देश के राष्ट्रपति चुने गए और लगभग 12 साल तक उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया लेकिन स्वास्थ्य के कारण उन्होंने राष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा दे दिया। उसके बाद भी सदाकत आश्रम पटना आकर रहने लगे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
आज देश रतन की जयंती के अवसर पर छपरा में कई कार्यक्रम का आयोजन तो हुआ लेकिन छपरा में डबल डेकर पुल निर्माण के कारण देश रतन की प्रतिमा को ही खतरा उत्पन्न हो गया है और इसको लेकर आज लोगों में काफी रोष भी दिखा लेकिन आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि राजेंद्र बाबू की प्रतिमा हटाई जाएगी सारण एसडीएम डॉक्टर ने कहा की अभी हम लोग परिस्थिति के अनुसार अगर प्रतिमा हटाई भी जाती है तो उसे फिर से इसी जगह पर स्थापित किया जाएगा और उसे और सुंदर तरह से और भव्य बनाया जाएगा।

छपरा जिला मेंं नीलगायों का आतंक काफी बढ़ गया है। परसा थाना क्षेत्र के लगुनी में नीलगाय के भीषण टक्कर से चारपहिया वाहन और ...
03/12/2022

छपरा जिला मेंं नीलगायों का आतंक काफी बढ़ गया है। परसा थाना क्षेत्र के लगुनी में नीलगाय के भीषण टक्कर से चारपहिया वाहन और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दुर्घटना में बाइक सवार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हालांकि चारपहिया वाहन में सवार लोग एयर बैग के चलते सुरक्षित बच गए पर चारपहिया वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहन मालिक की पहचान सोनपुर के नया गांव निवासी चिकित्सक डॉ. चंदन लाल मेहता के रूप में हुई है। घायल युवको की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी नईमुद्दीन का पुत्र शाहिद अंसारी (25),सोहैल अख्तर का पुत्र सहिम अख्तर (23) तथा निजामुद्दीन का पुत्र मेराज आलम(18) के रूप में हुई है।स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक ने तीनो घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो युवक को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया। वही नदीम के सर में चोट लगने से स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी डॉ. चंदन ने बताया कि वह अपने पत्नी डॉ. कस्तूरी के साथ मरीज देखने के लिए गड़खा जा रहे थे तभी उतिमपुर नहर के समीप अचानक तेजी गति से नीलगाय वाहन के आगे आ गई और वाहन से टकरा गई।उसी दौरान सोनहो के तरफ से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति सवार थे जो नीलगाय से टकरा गए। जिससे बाइक सवार तीनो युवक घायल हो गये। नीलगाय से टक्कर के बाद कार का एयर बैग खुल गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि बाइक चालको को हेड इंज्यूरी होने कि स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पटना  कुढ़नी उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन चिराग पासवान के साथ बीजेपी सांसद रवि किशन भी कुढ़नी पहुंच बीजेपी के पक्ष मे...
03/12/2022

पटना कुढ़नी उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन चिराग पासवान के साथ बीजेपी सांसद रवि किशन भी कुढ़नी पहुंच बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। पटना पहुंचते ही रवि किशन ने कुढ़नी में बीजेपी की जीत सुनिश्चितता के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला।
रवि किशन ने कहा कि कुढ़नी में बीजेपी की जीत तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो गलती की है उसका खामियाज़ा पूरा बिहार भुगत रहा है। अब जनता समझ चुकी है कि बिहार में किसकी सरकार बननी चाहिए। रवि किशन ने कहा कि जब नीतीश कुमार एनडीए में थे तब लोग बिना डर के देर रात तक सडकों पर निकल पाते थे। लेकिन अब नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होते ही बिहार की स्थिति ऐसी हो गई है कि पहले की तरह महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। वहीं, शाम 7 बजे के बाद लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। ये उसी अपराध का नतीजा है जिसे नीतीश कुमार संरक्षण दे रहे हैं।

पटना  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों बिहार दौरे पर है। वो अभी गया के महाबोधि मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय त्रिपिट...
03/12/2022

पटना पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों बिहार दौरे पर है। वो अभी गया के महाबोधि मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय त्रिपिटक चैटिंग समारोह का उद्घाटन करने कल ही गया पहुंचें है। यह इस समारोह का मुख्य अतिथि हैं। इसके बाद आज पटना के पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु महाराज के चरणों मत्था टेका और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। बता दें कि इनके आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा भेंट किया गया। समारोह में 10 देशों के 4000 से ज्यादा बौद्ध भिक्षु , भिक्षुणी व श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। यहां इस दस दिवसीय आयोजन में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु बुद्ध के उपदेश सुत्त पिटक का पाठ करेंगे। इसको लेकर महाबोधि मंदिर परिसर को विभिन्न देशी-विदेशी फूलों से सजावट की गयी है और मंदिर परिसर की रौनक बढ़ी हुई है। महाबोधि मंदिर परिसर में 17वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह का आयोजन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों के बाद भव्य रूप से आयोजित किया गया है। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की, उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा समारोह का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल, थाईलैंड इंडोनेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, भारत, वियतनाम, म्यांमार सहित अन्य कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु व धर्मगुरु आगमन हुआ है।

03/12/2022

छपरा मैया में मातेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया गीतांजलि सभा जिसमें शासन पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तथा रामकृष्ण मिशन आश्रम के आती देवानंद जी महाराज सम्मिलित रहे स्कूल निर्देशक ने बताया कि इस स्कूल में हर शनिवार को बच्चों को गीता का पाठ पढ़ाया जाएगा।

मुजफ्फरपुर कुढ़नी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में हुआ जबरदस्त हंगामा । सभा में  कुर्सियां तक चलीं।सभा में सीटीईटी ...
02/12/2022

मुजफ्फरपुर कुढ़नी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में हुआ जबरदस्त हंगामा । सभा में कुर्सियां तक चलीं।सभा में सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इसी बात पर वो वहां से हटने से इंकार कर दिया। इसपर जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुर्सी से मारकर अभ्यर्थियों को भगाना चाहें। कुछ अभियार्थी मंच पर चढ़ मुख्यमंत्री से आपबीती सुनाई। इसपर मंच से कैंडिडेट्स को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है ये सब नहीं मत कीजिए। सरकार तेजी से काम कर रही है सबका कल्याण किया जाएगा। जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया कि सब हो जाएगा समझौता। आप लोग चिंता मत कीजिए।

02/12/2022

बिहार जहां मुख्यमंत्री ने अपने विकास का दंभ भरने में लगे है वही छपरा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित माला गांव में विकास के लिए तरसता गांव।

02/12/2022

छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र पुलिस की बड़ी कामयाबी दो ट्रकों से 1192 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद बताया जा रहा है कि इसकी कीमत एक करोड़ से ऊपर की है।

पटना  बिहटा में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। छापेमारी बिहटा स्थित बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सर...
30/11/2022

पटना बिहटा में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। छापेमारी बिहटा स्थित बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया फैक्ट्री में बुधवार की सुबह से आयकर विभाग की टीम के द्वारा की जा रही है। बिहटा-मनेर रोड स्थित दोनों फैक्ट्री में प्रात: करीब 5.00 बजे ही पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंच गई। इसके आलावा गिरिडीह और कोलकत्ता में भी छापेमारी की जा रही है।आयकर टैक्स विभाग के अधिकारियों गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा में सरिया बनाने वाली बालमुकुंद सुपर और बालमुकुंद डायमंड के अलावा बालाजी स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जाती है। जिसके बाद आज आयकर विभाग की टीम द्वारा इन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की टीम द्वारा कंपनी के सारे कार्यालय को सील कर दिया है। डर से फैक्ट्री का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है। मेन गेट को बंद कर दिया गया है। इससे पत्रकारों को भी दूर रखा रखा गया है। टीम में कितने अधिकारी व कर्मी है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। गीरिडीह में भी चतरास्थित बालमुकुन्द स्टील फैक्ट्री व बरमसिया स्थित कार्यालय में की गई है। छापेमारी में पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरे जिले की टीम है। यहां पर फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया और छानबीन की जा रही है। काफी देर तक छानबीन करने के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक को साथ में लिया गया है और दो वाहन पर सवार होकर अधिकारी व कर्मी बरमसिया स्थित फैक्ट्री के ऑफिस पहुंचे और यहां पर कागजातों को खंगालने का काम जारी है। छापेमारी के दौरान आयकर के एक अधिकारी से मिली छोटी जानकारी के अनुसार आयकर के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में यह कार्रवाई हो रही है। कंपनी का कोई भी स्टाफ नहीं आया है। यह कार्रवाई पूरे दिन चलेगी। छापेमारी के बाद ही सही आकलन कर कुछ भी बताया जा सकता है। फैक्ट्री के स्टाफ ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।

सारण जिलाधिकारी कार्यालय छपरा में एआइएसएफ ने साढ़ा ओवर ब्रिज लाइट बनवाने के लिए पत्र सौंपा। जिसमें साॅंढा ढाला ओवर ब्रिज...
30/11/2022

सारण जिलाधिकारी कार्यालय छपरा में एआइएसएफ ने साढ़ा ओवर ब्रिज लाइट बनवाने के लिए पत्र सौंपा। जिसमें साॅंढा ढाला ओवर ब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा से अपील की। साॅंढा ढाला ओवर ब्रिज स्थित स्ट्रीट लाइट कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण आम से लेकर खास सभी तबकों को रात्रि में आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें किविगत तीन-चार माह में ओवर ब्रिज के पास कई अपराधिक घटनाएं हत्या, चैन स्नैचिंग, लूटपाट, छेड़छाड़ जैसी तमाम अप्रिय घटनाएं अंधेरे के साए में हुई है। लेकिन जिला प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगी। कुछ लोगों कि माने तो ऑफिस से काम कर लौटने वाली महिलाओं, पुरुषों,तथा पढ़ने वाले बच्चों को साॅंढा ढाला ओवर ब्रिज से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमेशा जान- माल की क्षति, लूटपाट की घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने सारण जिलाधिकारी से एक सप्ताह के अंदर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराकर रोशनी बहाल करने की अपील की है। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, एआईएसएफ के पूर्व सह सचिव अविनाश उपाध्याय आदि थे।

बिहार में नगर निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक।बिहार में नगर निकाय चुनाव पर एक बार फिर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। नगर...
30/11/2022

बिहार में नगर निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक।

बिहार में नगर निकाय चुनाव पर एक बार फिर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण के लिए बिहार राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है।पिछले चार अक्टूबर को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव को रोक दिया गया था। पटना हाईकोर्ट ने कहा था कि बिहार सरकार ने निकाय चुनाव में पिछड़ों को आऱक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन नहीं किया है। जिसके बाद सरकार ने पूरी चुनावी प्रक्रिया रद्द कर दी थी l बिहार सरकार ने हाईकोर्ट पहुंची औऱ कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानने को तैयार है ।बिहार में नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आऱक्षण देने के रिसर्च कराया जायेगा। बिहार के अति पिछड़ा वर्ग आयोग को इसका जिम्मा सौंपा गया है औऱ सरकार ने कहा कि इस आय़ोग की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षण तय किया जायेगा।पटना हाईकोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी थी lलेकिन अभी तक इस प्रतिक्रिया का कोई भी रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पर प्रस्तुत नहीं किया गया इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पुणे नगर निकाय चुनाव पर रोक लगा दी है।

बिहार में नीतीश कुमार के जीद के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है ।सीएम नीतीश को इससे कोई मतलब नही है कि इसका परिणा...
30/11/2022

बिहार में नीतीश कुमार के जीद के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है ।सीएम नीतीश को इससे कोई मतलब नही है कि इसका परिणाम क्या होगा। इसी प्रक्रिया में पूरी समस्या झूल रही है। ये कहना है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का। मांझी ने ये सारी बातें उस वक्त कही जब उनसे बिहार में ताड़ी बैन करने पर सुझाव मांगा गया। उन्होंने कहा कि ताड़ी एक नेचुरल जूस हैं इसे शराब के कटैगरी में लाना ठीक नहीं है
मांझी ने कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि बिहार में ताड़ी बैन नहीं होना चाहिए। महागठबंधन की राय चाहे जो भी हो। मांझी ने कहा कि ताड़ी को शराब की कैटेगरी में शामिल नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो राज्य में बेरोज़गारी बढ़ जाएगी। कई गरीब ऐसे हैं जो ताड़ी बेचकर ही अपना घर चलाते हैं, उनका रोज़गार छीन जाएगा। ताड़ी से लॉ एंड आर्डर खराब नहीं होता है। ताड़ी बंद करना उचित नहीं है।
वहीं जब कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत तय है। लेकिन एक औपचारिकता के तहत हम वहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव और ललन सिंह भी कुढ़नी जा रहे हैं। मांझी ने कहा कि बीजेपी के बड़े बोल का इस चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला है।

पटना : बिहार में अगले महीने से बालू का संकट पैदा होने जा रहा है। पटना हाईकोर्ट ने बिहार में बालू का खनन पर अगले महीने 25...
30/11/2022

पटना : बिहार में अगले महीने से बालू का संकट पैदा होने जा रहा है। पटना हाईकोर्ट ने बिहार में बालू का खनन पर अगले महीने 25 दिसंबर के बाद रोक लगा दी है। बालू खनन पर रोक हाईकोर्ट के अंतरिम फैसले के तहत लगाई जा रही है राज्य सरकार की तरफ से पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को अलर्ट किया गया है।
बिहार में 26 दिसंबर के बाद बालू खनन पर रोक से जुड़ी जानकारी राज्य के खान एवं भूतत्व विभाग की तरफ से दी गई है। विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर के मुताबिक सभी विभागों को यह सूचना दे दी गई है। विभाग की तरफ से दी गई सूचना में कहा गया है कि हाईकोर्ट में सिविल अपील की सुनवाई 26 सितंबर को हुई थी। इसमें जो अंतरिम आदेश जारी किया गया था उसके मुताबिक 25 दिसंबर तक की बालू के खनन की अनुमति दी गई थी। बालू खनन में आने वाली परेशानियों को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने विभागों को जरूरत के मुताबिक बालू स्टॉक कर लेने का सुझाव दिया है, ताकि सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित ना हो। बिहार में तीन महीने तक बालू खनन का काम था और पिछले महीने ही यह शुरू हो पाया था लेकिन अब एक बार फिर से बालू खनन पर रोक रहेगी।

Address

Chapra
Chhapra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chhapra

Show All

You may also like