Kunal Kumar Singh

Kunal Kumar Singh Strange habit, and amazing nature,
Be it hate or love, we do it with great vigor.

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय जी का निधन। हम सभी के लिए अपूर्ण छति,पूरे बिहार में माननीय प...
07/01/2025

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय जी का निधन। हम सभी के लिए अपूर्ण छति,
पूरे बिहार में माननीय पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह जी का निस्वार्थ समर्थक आपके जैसा ना था ना कोई है और ना ही कोई होगा। आप हमेशा सभी लोगों के बीच याद रहेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
ओम शांति ओम शांति

आज वो स्वर शांत हो गया जिसने न जाने कितनी बार हमारी आत्मा को छुआ था। हमारे बिहार की सुपुत्री पद्मश्री, पद्मविभूषण से सम्...
05/11/2024

आज वो स्वर शांत हो गया जिसने न जाने कितनी बार हमारी आत्मा को छुआ था। हमारे बिहार की सुपुत्री पद्मश्री, पद्मविभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका तथा अपनी मधुर आवाज़ एवं गीतों के माध्यम से छठ पूजा को जन-जन तक पहुँचाने वाली शारदा सिन्हा जी अब हमारे बीच नहीं रहीं।

ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों व उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें। उनकी मधुर आवाज़ हमेशा जीवित रहेंगी। उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।

28/04/2024
28/04/2024
आज प्रो डॉ○ प्रमेन्द्र  चाचा जी, ( प्राचार्य नारायण कॉलेज गोरियाकोठी,सिवान )के बड़े पुत्र के शादी में कुशीनगर, उत्तरप्रद...
29/01/2024

आज प्रो डॉ○ प्रमेन्द्र चाचा जी,
( प्राचार्य नारायण कॉलेज गोरियाकोठी,सिवान )के बड़े पुत्र के शादी में कुशीनगर, उत्तरप्रदेश में शामिल हुआ।

कोई शबरी खिलाए तो वो जूठे बेर खा जाए । कोई साथी हो संकट में तो वो बाली से टकराए । कोई आए शरण में तो उसे लंकेश बनवाए ।वो ...
20/01/2024

कोई शबरी खिलाए तो वो जूठे बेर खा जाए ।
कोई साथी हो संकट में तो वो बाली से टकराए ।
कोई आए शरण में तो उसे लंकेश बनवाए ।
वो जिसके नाम का पत्थर समंदर पार कर जाए।
वो जिसके दम से,
तीनों लोक में संध्या-सवेरे हैं।
वही श्रीराम तेरे हैं।
वहीं श्रीराम मेरे हैं 🙏🙏❤️

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारियों के बीच आज राम मंदिर से रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आई है. 22 ज...
19/01/2024

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारियों के बीच आज राम मंदिर से रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आई है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इससे पहले 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह में लाई गई थी. मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई. इसके बाद 18 जनवरी (गुरुवार) को गर्भगृह में मूर्ति को स्थापित किया गया.

21/09/2023

इस बच्चे में आगे बढ़ने की लालसा है एक दिन यह बहुत बड़ा अभिनेता होगा

मनरेगा के जनक, मनरेगा मैन के रूप में चर्चित प्रसिद्ध समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी की पुण्यत...
13/09/2023

मनरेगा के जनक, मनरेगा मैन के रूप में चर्चित प्रसिद्ध समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। भावभीनी श्रद्धांजलि!

Address

Katra Newaji Tola Chapra
Saran
841301

Telephone

+919473428090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kunal Kumar Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kunal Kumar Singh:

Share

Category