Mukesh kumar yadav

Mukesh kumar yadav मुकेश कु.यादव पूर्व पत्रकार वर्तमानJDUसंगठन मंत्री सह प्रवक्ता,बारियातू पंचायत भावी मुखिया प्रत्याशी
(6)

कमलेश भाई की पुत्री का छठी कार्यक्रम मे भाग लेने का  सौभाग्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम मेरे पंचायत के लुब्धिया गांव मे हुआ ह...
11/11/2024

कमलेश भाई की पुत्री का छठी कार्यक्रम मे भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम मेरे पंचायत के लुब्धिया गांव मे हुआ है।इस दौरान अपने पंचायत के दर्जनों देवतुल्य मतदाताओं से भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम अच्छा था,मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की बेटिया रानी का भविष्य उज्जवल हो.....🙏🙏🙏🙏🙏

09/11/2024

मुझे तो अपनों ने लुटा,
गैरो मे कहा दम था.......
तुम्हारी न्या तुम्हारे जिलाध्यक्ष डूबा रहा है
मेरा जिलाध्यक्ष तो तुम्हारे संग था।।

02/11/2024
27/10/2024

आप भी सुने चिराग पासवान का भाषण

24/10/2024

जदयु

जुते रगड़ कर बनाई गई पहचान और जुते चाट कर बनाई गई पहचान                                              में बहुत फर्क होता ...
14/10/2024

जुते रगड़ कर बनाई गई पहचान
और जुते चाट कर बनाई गई पहचान
में बहुत फर्क होता है

सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए मिलने वाला भोजन की खबर को आज़ाद सिपाही ने प्रमुखता से उठाया इसके लिए दिल से धन्यवाद.....
14/10/2024

सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए मिलने वाला भोजन की खबर को आज़ाद सिपाही ने प्रमुखता से उठाया इसके लिए दिल से धन्यवाद.....

13/10/2024
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंनेतुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती हैं।                         मेरी लाडली ...
11/10/2024

दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती हैं।
मेरी लाडली आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए !

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं मानसी बेटी

सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाला भोजन मे भारी अनिमीयता:-राम आशीष कुमारचतरा:- सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाला भो...
10/10/2024

सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाला भोजन मे भारी अनिमीयता:-राम आशीष कुमार

चतरा:- सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाला भोजन मे घोर अनिमीयता बरता जा रहा है।इस संबध में जद यू पार्टी के चतरा जिलाध्यक्ष राम आशीष कुमार ने बताया की मरीजों के परिजनों के द्वारा अस्पताल में मिलने वाला भोजन के बारे में बराबर शिकायत कर रहे थे, इसी शिकायत को देखते हुए गुरुवार को सदर अस्पताल में भोजन मिलने के समय मे जाकर देखे तो दंग रह गये,मरीजों को मिलने वाला भोजन मे दाल पानी के जैसा चावल बिना पक्का हुआ जबकि सब्जी भी बदरंग दिख रहा था।इसके आलावा मरीजों को प्लास्टिक मे भोजन वितरण किया जा रहा था।जिलाध्यक्ष ने बताया की प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए डाक्टर मना करते है और अस्पताल में ही प्लास्टिक का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है।वही मरीजों ने बताया की ऐसा खाना जनवरो को भी नहीं खिलाया जाता है।इस संबध में जद यू जिलाध्यक्ष राम आशीष ने उपायुक्त से सदर अस्पताल मे मिलने वाला भोजन मे सुधार करने एंव प्लास्टिक के जगह बर्तन से भोजन बाटने की मांग करेंगे।

एक बार जो नजरो से गिर गया...                                            फर्क नही पड़ता है                                ...
08/10/2024

एक बार जो
नजरो से गिर गया...
फर्क नही पड़ता है
की जिंदा है या मर गया

Address

चतरा हजारीबाग मुख्य पथ स्थिति हेरुआ
Chatra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mukesh kumar yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mukesh kumar yadav:

Videos

Share


Other Digital creator in Chatra

Show All