डगर-एक नई राह

डगर-एक नई राह Hey there, I am Prachi. A Passionate Journalist from DagarLive.com , You will find all news from Charkhi Dadri here on this portal.

17/09/2021

श्याम बाबा का कीर्तन.....

ग्रेडअप एप से युवा ले सकते हैं फ्री कोचिंगरोजगार विभाग ने युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग देने के  लिए शुरू की योजना...चरखी दा...
17/09/2021

ग्रेडअप एप से युवा ले सकते हैं फ्री कोचिंग
रोजगार विभाग ने युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए शुरू की योजना...
चरखी दादरी....
रोजगार विभाग ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलवाने के लिए ऑनलाईन फ्री कोचिंग की सेवा आरंभ की है। इस कोचिंग को वे युवा भी लाभ उठा सकते हैं, जिन्होंने अपना रोजगार विभाग में पंजीकरण नहीं करवाया है।
दादरी की जिला रोजगार अधिकारी सोनम गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने ग्रेडअप एप के नाम से नई स्कीम शुरू की है। इस एप के माध्यम से शिक्षित युवा एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, डिफेंस सहित अन्य सर्विस सैक्टर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस एप को चलाने के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। रोजगार विभाग की तरफ से यह नि:शुल्क सेवा शुरू की गई है। इसके लिए युवाओं को अपने मोबाइल फोन में यह एप डाऊनलोड करना पड़ेगा और उसके बाद जिला रोजगार कार्यालय में आकर अपना पासवर्ड एवं आईडी नंबर लेना होगा। उन्होंने बताया कि जो युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवा चुके हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन फार्म साथ लेकर आएं। जिन युवक या युवतियों ने एंपलायमेंट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे भी इस एप की आईडी व पासवर्ड ले सकते हैं। इसके लिए एप चलाने वाले युवाओं को रोजगार कार्यालय में आना जरूरी है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ग्रेडअप की लागत व व्यय स्वयं वहन करते हुए बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए यह स्कीम शुरू की है। इसकी अवधि 18 माह की होती है। इस एप पर फ्री ऑनलाईन क्लास, टैस्ट सीरिज, मॉक टैस्ट करवाए जाते हैं, जिससे प्रार्थी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे नंबर ला सके। ग्रेडअप का फायदा उठाकर बेरोजगार युवा सफलता की ओर एक कदम बढ़ा सकते हैं। जो युवक धन अभाव के कारण कंपीटिशन एग्जाम की कोचिंग नहीं ने पाते हैं, उनको इस स्कीम से बड़ा लाभ मिलेगा। इसलिए जिला के शिक्षित बेरोजगार युवक दादरी बीडीपीओ ऑफिस स्थित रोजगार कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आकर फ्री कोचिंग एप से अवश्य जुड़ सकते हैं। बेरोजगार युवक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आईडी आदि साथ लेकर आएं।

हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होंगी पहली से तीसरी  की कक्षाएं। स्कूलों को करना होगा कोविड गाइडलाइंस का पालन... शिक्षा वि...
16/09/2021

हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होंगी पहली से तीसरी की कक्षाएं। स्कूलों को करना होगा कोविड गाइडलाइंस का पालन... शिक्षा विभाग ने संबंधित अधिकारियों को भेजा पत्र .....

जिला चरखी दादरी में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के लिए प्रशासन करेगा जमीन निर्धारित......जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन न...
16/09/2021

जिला चरखी दादरी में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के लिए प्रशासन करेगा जमीन निर्धारित......
जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन ने इंडोर स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसीएस को सौंपा था माँगपत्र.....

14/09/2021
आप सभी को डगर- एक नई राह की तरफ से हिंदी दिवस की बहुत - बहुत हार्दिक शुभकामनाएं......
14/09/2021

आप सभी को डगर- एक नई राह की तरफ से हिंदी दिवस की बहुत - बहुत हार्दिक शुभकामनाएं......

 #थाना झोझु कलाँ पुलिस की टीम ने ट्रक गाडी में भारी मात्रा में अवैध रुप से शऱाब ले जाते 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार व पु...
10/09/2021

#थाना झोझु कलाँ पुलिस की टीम ने ट्रक गाडी में भारी मात्रा में अवैध रुप से शऱाब ले जाते 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार व पुलिस टीम ने ट्रक गाडी में से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब, जिसमें 500 पेटी Royal challenge व 500 पेटी MC Dowells शऱाब की बरामद........

सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने बलैनो गाडी में सवार 04 नौजवान लडकों को बिना लाइसेंस के अवैध हथियार के साथ किया गि...
10/09/2021

सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने बलैनो गाडी में सवार 04 नौजवान लडकों को बिना लाइसेंस के अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार और आरोपियो से 03 देशी पिस्तौल व 05 जिन्दा कारतुस किये बरामद......

दादरी पब्लिक स्कूल , जिला पुलिस प्रशासन व अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम 'पुलिस की पाठशाला...
08/09/2021

दादरी पब्लिक स्कूल , जिला पुलिस प्रशासन व अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम 'पुलिस की पाठशाला' में शिरकत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार , ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शिखा यादव व जिला शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश सभ्रवाल.......

दो सुपर सकर मशीनों ने सीवर ब्लॉकेज खोलने का काम किया शुरू.... उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बाताया कि दादरी की जलभराव व सीवर...
03/09/2021

दो सुपर सकर मशीनों ने सीवर ब्लॉकेज खोलने का काम किया शुरू....
उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बाताया कि दादरी की जलभराव व सीवर ब्लॉकेज की समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है और इसी कड़ी में भिवानी और पानीपत से दो सुपर सकर मशीने मंगवाई गई हैं, जिन्हें आज लाला लाजपतराय चौक और पुरानी दिल्ली रोड़ पर सीवरों की ब्लॉकेज खालने के लिए लगाया गया है। ये मशीने दादरी की सभी सीवर लाईनों की ब्लॉकेज खोलने तक यहीं काम करती रहेंगी......

थाना झोझु कलाँ पुलिस की टीम ने पिकअप गाडी में अवैध रुप से शऱाब ले जाते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार व पुलिस टीम ने पिकअप गा...
03/09/2021

थाना झोझु कलाँ पुलिस की टीम ने पिकअप गाडी में अवैध रुप से शऱाब ले जाते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार व पुलिस टीम ने पिकअप गाडी में से 135 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद .....

दादरी शहर में जलभराव और सीवर ब्लॉकेज की समस्या के समाधान के लिए कल 3 सितंबर को भिवानी से सुपर सकर मशीन आ जाएगी और यह मशी...
02/09/2021

दादरी शहर में जलभराव और सीवर ब्लॉकेज की समस्या के समाधान के लिए कल 3 सितंबर को भिवानी से सुपर सकर मशीन आ जाएगी और यह मशीन आगामी आदेशों तक दादरी में ही रहेगी। दादरी के लिए अलग से सुपर सकर मशीन की व्यवस्था भी की जा रही है और किराए पर मशीन लेने के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। जब तक दादरी के लिए सुपर सकर मशीन नहीं खरीदी जाती तब तक किराए की मशीन काम करेगी।
उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने वीरवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जसवंत सिंह और कार्यकारी अभियंता दलबीर के साथ शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दादरी में जलभराव और सीवर ब्लॉकेज की समस्या के समाधान को लेकर विचार विमर्श भी किया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि पूरे प्रशासन की लोगों के प्रति जिम्मेदारी है और उसी अनुसार सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य करने होंगे। जलभराव और सीवर ब्लॉकेज की समस्या के स्थाई समाधान के लिए हर संभव प्रयास तुरंत किए जाएं और आने वाले समय में ऐसी समस्या उत्पन्न ना हो।
उपायुक्त ने कहा कि दादरी के लोगों की परेशानी के तुरंत समाधान के लिए कल ही भिवानी से सुपर सकर मशीन आ जाएगी। इससे लाईनों को साफ कर जल्द पानी की निकासी की जा सकेगी। दादरी की जरूरत के अनुसार इस मशीन का आगामी दिनों में प्रयोग किया जाएगा। साथ ही दादरी के लिए अलग से इस मशीन की व्यवस्था भी की जा रही है और किराए पर मशीन लेने के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। किराए की मशीन आने तक भिवानी की मशीन यहीं रहेगी और मशीन की स्थाई व्यवस्था होने तक किराए की मशीन से काम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जलभराव व सीवर ब्लॉकेज की समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

रिपुदमन सिंह ढिल्लो होंगे भिवानी के नए डीसी...डीसी जयबीर सिंह का हुआ तबादला.....
01/09/2021

रिपुदमन सिंह ढिल्लो होंगे भिवानी के नए डीसी...
डीसी जयबीर सिंह का हुआ तबादला.....

थाना बाढढा पुलिस की टीम ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार व आरोपी से 11 बोतल देशी शराब की बरामद......
01/09/2021

थाना बाढढा पुलिस की टीम ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार व आरोपी से 11 बोतल देशी शराब की बरामद......

01/09/2021

जिला चरखी दादरी के पुराना बस स्टैंड पर बरसात के बाद जलभराव.....

01/09/2021

भारी बरसात के बाद जिला चरखी दादरी का हाल...

आप सभी को डगर- एक नई राह की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं....
30/08/2021

आप सभी को डगर- एक नई राह की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं....

जिला मुख्यालय पर इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा: लोकेश गुप्ता।चरखी दादरी... दादरी जिला मुख...
29/08/2021

जिला मुख्यालय पर इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा: लोकेश गुप्ता।
चरखी दादरी... दादरी जिला मुख्यालय पर बैडमिंटन खिलाडियों को राजकीय इंडोर
बैडमिंटन की सुविधा को उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर आज पंचकूला में
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट व सीनियर आई ए एस
प्रिंसिपल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह व बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अजय सिंघानिया से पंचकूला में जिला दादरी बैडमिंटन एसोसिशन महासचिव लोकेश गुप्ता ने मुलाकात करते हुए मांग पत्र सौंपा। विषय की
गंभीरता को देखते हुए देंवेद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि दादरी के बैडमिंटन खिलाडियों के साथ वे पूरी तरह से खडे है, जल्द से जल्द जिला
मुख्यालय में यह निर्माण करवाने का वो प्रयास करेंगे। उन्होने जिला महासचिव को भरोसा दिलाया कि दादरी के खिलाडियों को यह सौगात मिल जाएगी। इस बाबत निर्देश दादरी के प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द जारी कर दिए
जाएंगे। अपने ज्ञापन में लोकेश गुप्ता ने बताया कि दादरी के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा को अनेकों बार विभिन्न खेलों के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक दिखाते हुए देश का नाम रोशन किया है। इनमें बाक्सिंग व कुश्ती आदि प्रमुख है, इसके साथ ही दादरी जिले बैडमिंटन खिलाडियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है, परंतु यह अत्यंत ही खेद का विषय है कि इस खेल में दादरी जिले के प्रतिभावान खिलाडियों को राजकीय तौर पर एक भी इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है। दादरी जिले के अधिकतर प्रतिभावान युवा खिलाडी ग्रामीण परिवेश से है, उनके व उनके अभिभावकों के पास प्राइवेट एकेडमी की भारी भरकम फीस भरने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है, इस मजबूरी के चलते अनेक प्रतिभाएं सिमट कर रह गई हैं। वर्तमान में न सिर्फ प्रदेश साथ में केंद्र सरकार द्वारा भी खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा तो बाकयदा खेलों इंडिया विजन के तहत दूर दराज के गांवों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मंच उपलब्ध करवाने का भरकस प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा सरकार भी विभिन्न खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वालों को लगातार पुरस्कारों के माध्यम से प्रोत्साहित कर
रही है। ऐसे में जिला दादरी बैडमिंटन एसोसिशन व क्षेत्र के समस्त प्रतिभावान खिलाडियों व उनके अभिभावकों को आपसे उम्मीद है कि क्षेत्र के
बैडमिंटन खिलाडियों को आगे बढकर राह दिखाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे। ज्ञापन के जरिए जिला दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन ने मांग उठाई कि बैडमिंटन खिलाडियों को अवसर प्रदान करवाने के लिए कोच, सामान आदि सुविधाओं से लैस राजकीय तौर पर इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द दादरी में करवाया जाए, जिससे कि भविष्य में यहां के खिलाडी निश्चित तौर पर अपनी
प्रतिभा को अधिक से अधिक तराश कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच तक ले जाते हुए प्रदेश व देश के नाम को विश्व पटल पर रोशन कर सके।

29/08/2021

चरखी दादरी.....
करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में दादरी में रोष प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा....
कल करनाल में हुए लाठीचार्ज को लेकर दादरी में आज किसानों ने रोड प्रदर्शन करते हुए डीसी व एसडीएम के माध्यम से हरियाणा के सीएम व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ।
किसानो ने कहा कि जिस तरह कल ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिसकर्मियों को किसानो के सिर फोड़ने की बात कह रहा है । उस पर उचित कार्यवाही हो नहीं तो किसान फिर दोबारा रोड जाम करने पर मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
इससे पहले कल किसान पूरे हरियाणा में रोड जाम कर चुके हैं । किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। किसान पहले ही सड़क पर है, सरकार इसके बारे में कोई सुध नहीं ले रही है। और फिर उनके सर फोड़े जा रहे हैं इसको किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

चरखी दादरी को मिली 30 नई बस :हरियाणा को मिली 400 बसें, चरखी दादरी के हिस्से में 30 नई बस......
29/08/2021

चरखी दादरी को मिली 30 नई बस :
हरियाणा को मिली 400 बसें, चरखी दादरी के हिस्से में 30 नई बस......

28/08/2021

करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में दादरी बाईपास पर किसानों ने लगाया जाम

दादरी भिवानी मुख्य मार्ग गांव कितलाना स्थित टोल प्लाजा पर भी किसानों ने लगाया जाम.....

चरखी दादरी करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में कितलाना टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगा दिया वही फौगाट खाप की अगुवाई में रावलधी बाईपास पर भी जाम लगा दिया रावलधी बाईपास पर भारी पुलिस बल भी तैनात फोगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार पुलिस प्रशासन का गलत प्रयोग कर रही है करनाल में किसानों पर माताओं बहनों पर जो लाठीचार्ज किया है फौगाट खाप उसके कड़े शब्दों में निंदा करती हैं वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान पिछले 9 महीने से शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन कर रहे हैं और सरकार बार-बार उकसाने का काम कर रही है जब जाम खोलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कितलाना टोल प्लाजा और करनाल का बसताड़ा टोल प्लाजा हमारे संपर्क में है। उनसे जो दिशा निर्देश मिलेंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

28/08/2021

सुनिए आज बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुई घटना को लेकर एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवदीप सिंह विर्क ने क्या कहा?

हरियाणा में एक सितंबर से चौथी और पांचवी की कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल।शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने दी जानकारी...
25/08/2021

हरियाणा में एक सितंबर से चौथी और पांचवी की कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल।
शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने दी जानकारी...

चरखी दादरी, 25 अगस्त। उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर बरी जा रही लापरवाही के कारण लोगों को नु...
25/08/2021

चरखी दादरी, 25 अगस्त।
उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर बरी जा रही लापरवाही के कारण लोगों को नुकसान भुगतना पड़ सकता है। संभावित तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। जिला के सभी लोगों को लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है।
उपायुक्त ने कहा है कि दादरी जिला में इस समय कोरोना का कोई भी नया केस नहीं है और अभी तक सामने आए कोरोना के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में अभी तक कुल 2 लाख 29 हजार 877 सैंपल लिए गए थे और कुल 5068 कोरोना मरीज मिले थे। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से जिला में स्थित काफी ठीक है। लेकिन कई दिनों से लापरवाही भी देखने को मिल रही है। बाजारों में पहले से ज्यादा भीड़ है। लोग उचित दूरी का भूल गए हैं और मास्क भी नहीं लगाते हैं। हमारी यह लापरवाही सभी लोगों पर भारी पड़ सकती है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर प्रबंध एवं तैयारियां बेहतर तरीके से की जा रही है। नागरीक अस्पताल में कोरोना टेस्ट की लैब स्थापित करने के लिए निर्धारित स्थान पर पार्टिंश का काम भी युद्घ स्तर पर किया जा रहा है। अन्य व्यवथाओं और प्रबंधों पर भी प्रशासन की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला को दो अत्याधुनिक एंबुलेंस प्राप्त हो चुकी हैं। अन्य उपकरणों और संसाधनों की उपलब्धता भी मुख्यालय के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि प्रशासन का सबसे पहली प्राधमिकता जिला के लोगों की महामारी से सुरक्षा है। ऐसे में प्रशासन अपना कर्तव्य निभाने में लगा हुआ है। लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करते करना चाहिए। सभी लोग उचित दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं और बहुतरूरी होने पर ही बाजारों में जाएं। सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं। वैक्सीन के माध्यम से ही कोरोना की बीमारी से लड़ा जा सकता है।

पशु टीकाकरण अभियान में लगाई 2636 वैक्सीन......चरखी दादरी, 25 अगस्त। जिला में पिछले सप्ताह शुरू किए गए पशुओं के बु्रसला ट...
25/08/2021

पशु टीकाकरण अभियान में लगाई 2636 वैक्सीन......
चरखी दादरी, 25 अगस्त। जिला में पिछले सप्ताह शुरू किए गए पशुओं के बु्रसला टीकाकरण अभियान के तहत तेजी से काम किया जा रहा है और अभी तक 2636 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पहले चरण में आगामी 31 अगस्त तक टीकाकरण अभियान चलाया जाना है।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. जसवंत जून ने बताया कि गायों व भैंसों में बच्चों गिरा देने, जेर नहीं गेरने और समय पर ग्याभन नहीं होने की बीमारी के समाधान के लिए जिला में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। गत 16 अगस्त से अभियान की शुरूआत की गई है औरे 31 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा। अभिसान के दौरान 4 से 8 महिने की आयु की कटड़ी या बछड़ी को ब्रसला की वैक्सीन लगाई जा रही है। केवल एक बार इस वैक्सीन को लगाने के बाद जीवनभर के लिए बच्चा गिरा देने, जेर ना गेरने व ग्याभन नहीं होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। पशुपालकों के लिए यह वैक्सीन वरदान साबित हो सकती है।
उन्होंने बताया कि जिला में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अभी तक कुल 2636 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें जिला के 1939 पशुपालकों की 536 बछडि़यों और 2100 कटडि़यां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सालों से पशुपालकों को अपनी गायों व भैंसों में बच्चा गिरा देने जैसी कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जिला को उपलब्ध हुई डोज को चार चरणों में वैक्सीन के तौर पर लगाया जाएगा।
डा. जसवंत जून ने बताया कि यह वैक्सीन 4 से 8 महिने की कटडियों और बछियों को ही लगाई जा सकती है। एक बार जिस कटडी या बछडी को वैक्सीन लग गई। वह पूरे जीवनभर बच्चा नहीं गिराएगी और इससे स्वस्थ्य व निरोग बच्चे पैदा होंगे। इस वैक्सीन के प्रयोग के चलते नस्ल सुधार कार्यक्रम में भी मदद मिलेगी। डा. जसवंत ने जिला के सभी पशुपालकों को अपनी कटडी एवं बछडी को वैक्सीन लगावाने की अपील की है।

सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस के अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।पुलिस टीम ने आरोपी से एक पिस्तौल ...
25/08/2021

सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस के अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस टीम ने आरोपी से एक पिस्तौल व 01 कारतूस किया बरामद।

भिवानी.....सीआईए स्टाफ-1 भिवानी ने स्टोन क्रेशर पर पिस्टल पॉइंट पर पैसे छीनने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...
25/08/2021

भिवानी.....
सीआईए स्टाफ-1 भिवानी ने स्टोन क्रेशर पर पिस्टल पॉइंट पर पैसे छीनने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई 01 स्विफ्ट गाड़ी, 02 पिस्टल व 06 राउंड किए बरामद।

थाना बौन्द कलाँ पुलिस की टीम ने शस्त्र अधिनियम के मामले में 02 साल से फऱार चल रहे 01 उद्वघोषित आरोपी को किया गिरफ्तार......
24/08/2021

थाना बौन्द कलाँ पुलिस की टीम ने शस्त्र अधिनियम के मामले में 02 साल से फऱार चल रहे 01 उद्वघोषित आरोपी को किया गिरफ्तार....

थाना सदर दादरी पुलिस की टीम ने चोरी के मामले में 11 साल से फऱार चल रहे 01 उद्वघोषित आरोपी को किया गिरफ्तार......
24/08/2021

थाना सदर दादरी पुलिस की टीम ने चोरी के मामले में 11 साल से फऱार चल रहे 01 उद्वघोषित आरोपी को किया गिरफ्तार......

चरखी दादरी....श्यामसर तालाब के जीर्णोद्घार की सभी व्यवथाएं पूरी ......दादरी के निवासियों के लिए एक ही सप्ताह में दूसरी  ...
24/08/2021

चरखी दादरी....
श्यामसर तालाब के जीर्णोद्घार की सभी व्यवथाएं पूरी ......
दादरी के निवासियों के लिए एक ही सप्ताह में दूसरी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद एतिहासिक श्यामसर तालाब के जीर्णोद्घार का काम शुरू हो रहा है। ठेकेदार द्वारा पानी निकासी के लिए व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। इससे पहले हाल ही में लघु सचिवालय निर्माण के लिए भी टेंडर जारी किया गया है।
दादरी शहर के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दादरी की एतिहासिक धरोहर माने जाने वाले श्यामसर तालाब के जीर्णोद्घार का कार्य शुरू हो रहा है और निकट भविष्य में क्षेत्र के लोगों के लिए इस स्थान को रमणीक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। लगभग 7 करोड 90 लाख रूपए से श्यामसर तालाब का कायाकल्प किया जाना है। इसके लिए संबंधित ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। चरणबद्घ तरीके से किए जाने वाले कार्य के लिए पानी निकासी की व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।
पहले चरण में पानी निकासी के बाद वर्तमान तालाब की साफ सफाई की जाएगी और मौजूदा दिवार से हटकर आरसीसी से एक नई दिवार बनाई जाएगी। दोनों दिवारों के बीच लोगों के सैर करने के लिए वॉकिंग टे्रक बनाया जाएगा। साथ ही तालाब के चारों ओर लोगों की सुविधा के लिए पार्क और पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा। फिलहाल तालाब के जीर्णोद्घार के बाद इसमें बरसाती पानी संचयन की योजना है। मौजूदा दिवार सहित तालाब के पूरे ढांचे की मरम्मत भी की जाएगी। तालाब में बने चारों घाटों की हालत को भी सुधारा जाएगा। विशेष बात यह है कि एतिहासिक ढांचे की मरम्मत में पुराने तरीके का ही इस्तेमाल होगा और विशेष निर्माण सामग्री इसमें प्रयोग की जाएगी।
श्यामसर तालाब का ईतिहास
लगभग 400 साल पहले शाहजहां के दरबार में शाही खजांची के तौर पर काम करने वाले लाला सीताराम द्वारा दादरी शहर में भव्य तालाब का निर्माण करवाया गया था, जिसको आज सभी श्यामसर तालाब के नाम से जानते हैं। उस समय इस तालाब के निर्माण पर एक लाख मुद्राएं खर्च हुई थी। इस तालाब का निर्माण सन 1687 में करवाया था। तालाब के चारों ओर पत्थरों से निर्मित सुंदर घाट बनवाए गए थे, जो आज भी मौजूद हैं। श्यामसर तालाब के चारों ओर मंदिर व कुएं भी स्थापित हैं। लाल सीताराम के नाम से दिल्ली में सीताराम बाजार भी है। ऐसा माना जाता है कि तालाब निर्माण से पहले यहां एक झील हुआ करती थी, जिसके पास संत बाबा स्वामी दयाल कुटिया बनाकर रहते थे। संत बाबा स्वामी दयाल जी के आर्शीवाद से ही लगभग 900 साल पहले दादरी में बसासत शुरू हुई थी।
श्यामसर तालाब में कूड़ा डालने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने इस बारे में कहा कि नगर परिषद की ओर से श्यामसर तालाब के जीर्णोद्घार के कार्य का टेंडर अलॉट कर दिया गया है और योजना के अनुसार इसका कार्य किया जाना है। ठेकेदार की लेबर भी पहंच गई है और तालाब के पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन का सर्वे भी कर लिया गया है। ठेकेदार द्वारा एक दो दिन में ही पानी निकासी का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राय: तालाब के आस पास के लोग कूड़ा व पशुओं क गोबर भी तालाब में डाल देते हैं। ऐसे में आस पास के लोगों को ही परेशानी उठानी पडती है। अब अगर कोई श्यामसर तालाब में कूड़ा आदि डालता मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही की जाएगी और साथ ही उसपर हजारों रूपए का जुर्माना भी किया जा सकता है।

16/08/2021

अफगानिस्तान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में तालिबान ने अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा जमा लिया है। उसने कंधार, हेरात, मजार-ए-शरीफ और जलालाबाद जैसे शहरों समेत 34 में से 25 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा जमा लिया है। इधर काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों की तरफ से किए गए फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गयी है। हवाई अड्डा को बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन में तालिबान का कब्जा।

नेशन फर्स्ट - ऑलवेज फर्स्टब्रिटिश शासन के 200 साल की बाद सोने की चिडिया कहलाने वाला देश भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को म...
15/08/2021

नेशन फर्स्ट - ऑलवेज फर्स्ट

ब्रिटिश शासन के 200 साल की बाद सोने की चिडिया कहलाने वाला देश भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली। आज 75 बरस आजादी के पूरे होने पर आप सभी को डगर- एक नई राह की तरफ से बहुत - बहुत हार्दिक शुभकामनाएं......

13/08/2021

स्वतंत्रता दिवस की खास तैयारियों को लेकर जिला चरखी दादरी उपायुक्त प्रदीप गोदारा के साथ डगर- एक नई राह टीम की खास बातचीत.....

11/08/2021

आप सभी को डगर- एक नई राह की तरफ से हरियाली तीज की बहुत - बहुत हार्दिक शुभकामनाएं......

जिला चरखी दादरी......पुलिसकर्मियों के लिए तैयार 44 क्वार्टर का हुआ विधिवत उद्घाटन ।रोहतक रेंज के एडीजीपी श्री संदीप खिरव...
10/08/2021

जिला चरखी दादरी......

पुलिसकर्मियों के लिए तैयार 44 क्वार्टर का हुआ विधिवत उद्घाटन ।
रोहतक रेंज के एडीजीपी श्री संदीप खिरवार ने आवासीय परिसर में नवनिर्मित क्वार्टर को किया पुलिसकर्मियों को समर्पित

चरखी दादरी जिला में पुलिसकर्मियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए आवासीय परिसर का नव निर्माण करवाया गया है । स्थानीय सदर थाना के साथ आवासीय परिसर में 44 रिहायशी क्वार्टर बनकर तैयार हो गए हैं। मंगलवार को विशेष रुप से दादरी पहुंचे रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संदीप खिरवार आईपीएस ने नवनिर्मित आवासीय क्वार्टर का विधिवत उद्घाटन किया। आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने नवनिर्मित रिहायशी क्वार्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से नवनिर्मित क्वार्टर में पुलिस जवानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी की ड्यूटी बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की होती है और सभी पुलिसकर्मियों को चौबीस घंटे सर्तक रहना होता है। ऐसे में सरकार और पुलिस विभाग प्रत्येक पुलिसकर्मी को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। पुलिस विभाग की ओर से जवानों और उनके परिवार को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास रहता है, ताकि जवान तनावमुक्त होकर बेहतरीन तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। आज 44 क्वार्टर बनकर तैयार हैं। आने वाले समय में दादरी जिला में पुलिस विभाग की तरफ से जवानों के वेलफेयर को मध्येनजर रखते हुए और अधिक सुविधाए प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संदीप खिरवार आईपीएस मंगलवार को विशेष रूप से थाना सदर दादरी के अन्तगर्त आवासीय परिसर में पहुंचने पर जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा आईएएस, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार आईपीएस व पुलिस हाऊसिंग कापोरेशन विभाग के एसई श्री के.एन. भट्ट ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बारीकी से जानकारी लेते हुए उन्होंने रखरखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसपी श्री विनोद कुमार आईपीएस ने बताया कि थाना सदर दादरी के आवासीय परिसर में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सौजन्य से पुलिस जवानों के लिए, 44 रिहायशी क्वार्टर बनकर तैयार हुये हैं। जिनका आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक श्री संदीप खिरवार आईपीएस के कर कमलों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया है। आधुनिक तकनीक से नवनिर्मित 44 रिहायशी क्वार्टर में से 42 ओआरस श्रेणी (सिपाही व मुख्य सिपाही रैंक) के जवानों के लिए हैं तथा 02 क्वार्टर एनजीओ (निरीक्षक रैंक) के लिए बनाए गए है । सभी क्वार्टर में दो बैडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन तथा दो टॉयलेट का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित क्वार्टर निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पुलिस कर्मियों को अलॉट कर दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि सदर दादरी में नवनिर्मित 44 रिहायशी क्वार्टर के रखरखाव तथा सुचारू संचालन के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। जो इस आवासीय परिसर के रखरखाव, सुरक्षा व स्वच्छता के साथ साथ यहां प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगी।

इस अवसर पर रिहायसी क्वार्टरों के विधिवत उद्घाटन के पश्चात आवासीय परिसर में ही पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान एडीजीपी श्री संदीप खिरवार, जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार तथा पुलिस हाऊसिंग कापोरेशन विभाग के एसई श्री के.एन. भट्ट द्वारा अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा, पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्री विनोद कुमार, पुलिस हाऊसिंग कापोरेशन विभाग के एसई श्री के.एन. भट्ट, एक्सईएन विनोद रावल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जोगेन्द्र सिहँ, उप पुलिस अधीक्षक दादरी-II बलि सिहँ व अन्य अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारी, सभी थाना प्रबंधक व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

ब्रेकिंग।हरियाणा सरकार ने 23 अगस्त तक नाईट कर्फ्यू हटाया। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू था नाईट कर्फ्यू.......
09/08/2021

ब्रेकिंग।
हरियाणा सरकार ने 23 अगस्त तक नाईट कर्फ्यू हटाया। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू था नाईट कर्फ्यू.......

08/08/2021

Proud moment for india... Neeraj Chopra.....

Address

Charkhi Dadri
127306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डगर-एक नई राह posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to डगर-एक नई राह:

Share

Category


Other Media in Charkhi Dadri

Show All