10/08/2021
जिला चरखी दादरी......
पुलिसकर्मियों के लिए तैयार 44 क्वार्टर का हुआ विधिवत उद्घाटन ।
रोहतक रेंज के एडीजीपी श्री संदीप खिरवार ने आवासीय परिसर में नवनिर्मित क्वार्टर को किया पुलिसकर्मियों को समर्पित
चरखी दादरी जिला में पुलिसकर्मियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए आवासीय परिसर का नव निर्माण करवाया गया है । स्थानीय सदर थाना के साथ आवासीय परिसर में 44 रिहायशी क्वार्टर बनकर तैयार हो गए हैं। मंगलवार को विशेष रुप से दादरी पहुंचे रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संदीप खिरवार आईपीएस ने नवनिर्मित आवासीय क्वार्टर का विधिवत उद्घाटन किया। आवासीय परिसर का उद्घाटन करने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने नवनिर्मित रिहायशी क्वार्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से नवनिर्मित क्वार्टर में पुलिस जवानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी की ड्यूटी बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की होती है और सभी पुलिसकर्मियों को चौबीस घंटे सर्तक रहना होता है। ऐसे में सरकार और पुलिस विभाग प्रत्येक पुलिसकर्मी को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। पुलिस विभाग की ओर से जवानों और उनके परिवार को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास रहता है, ताकि जवान तनावमुक्त होकर बेहतरीन तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। आज 44 क्वार्टर बनकर तैयार हैं। आने वाले समय में दादरी जिला में पुलिस विभाग की तरफ से जवानों के वेलफेयर को मध्येनजर रखते हुए और अधिक सुविधाए प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संदीप खिरवार आईपीएस मंगलवार को विशेष रूप से थाना सदर दादरी के अन्तगर्त आवासीय परिसर में पहुंचने पर जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा आईएएस, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार आईपीएस व पुलिस हाऊसिंग कापोरेशन विभाग के एसई श्री के.एन. भट्ट ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बारीकी से जानकारी लेते हुए उन्होंने रखरखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी श्री विनोद कुमार आईपीएस ने बताया कि थाना सदर दादरी के आवासीय परिसर में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सौजन्य से पुलिस जवानों के लिए, 44 रिहायशी क्वार्टर बनकर तैयार हुये हैं। जिनका आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक श्री संदीप खिरवार आईपीएस के कर कमलों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया है। आधुनिक तकनीक से नवनिर्मित 44 रिहायशी क्वार्टर में से 42 ओआरस श्रेणी (सिपाही व मुख्य सिपाही रैंक) के जवानों के लिए हैं तथा 02 क्वार्टर एनजीओ (निरीक्षक रैंक) के लिए बनाए गए है । सभी क्वार्टर में दो बैडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक किचन तथा दो टॉयलेट का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित क्वार्टर निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पुलिस कर्मियों को अलॉट कर दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि सदर दादरी में नवनिर्मित 44 रिहायशी क्वार्टर के रखरखाव तथा सुचारू संचालन के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। जो इस आवासीय परिसर के रखरखाव, सुरक्षा व स्वच्छता के साथ साथ यहां प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगी।
इस अवसर पर रिहायसी क्वार्टरों के विधिवत उद्घाटन के पश्चात आवासीय परिसर में ही पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान एडीजीपी श्री संदीप खिरवार, जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार तथा पुलिस हाऊसिंग कापोरेशन विभाग के एसई श्री के.एन. भट्ट द्वारा अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्री प्रदीप गोदारा, पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्री विनोद कुमार, पुलिस हाऊसिंग कापोरेशन विभाग के एसई श्री के.एन. भट्ट, एक्सईएन विनोद रावल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जोगेन्द्र सिहँ, उप पुलिस अधीक्षक दादरी-II बलि सिहँ व अन्य अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारी, सभी थाना प्रबंधक व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।