बिहार नवादा से आ रही बस चांडिल शहरबेड़ा एन एच 33 हाइवे में दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें 5 यात्री गंभीर रूप से घायल,
चांडिल, सरायकेला खरसावाँ जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 स्थित चिलगू शहरबेड़ा में शुक्रवार तड़के सुबह 3:40 बजे बिहार नवादा से टाटा लौट रही शिव शक्ति बस ने ट्रेक के पीछे सीधे जोरदार टक्कर हो गया । बस के आगे चल रहे टिप ट्रेलर से होने के चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिससे बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है । सभी घायल को एम जीएम हॉस्पिटल भेजा गया । शिव शक्ति बस की चालक फसे रहे । सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू करके निकलता गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा से चलकर शिव शक्ति बस टाटा की ओर आ रही थी इस बीच चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH33 चिलगू शहर बेड़ा के पास तेज रफ्तार बस ने पीछे से टिप ट्रेलर में जोरदार टक्कर म
चांडिल अस्पताल का एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर जाइलो गाड़ी के उपर पालटी हो गया।
चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल कांड्रा सड़क मार्ग स्थित चांडिल प्रखंड कार्यालय के समीप चांडिल अस्पताल का एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर जाइलो गाड़ी के उपर पालटी हो गया।घटना के बाद एम्बुलेंस का ड्राइवर मौके पर फरार हो गया है।घटना शनिवार दोपहर 1 बजे की है।हालांकि इस घटना किसी को चोटे नहीं आयी है।जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस चांडिल अनुमंडल अस्पताल से सरायकेला सदर अस्पताल जा रहा था,उसी दौरन एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गया,जिसमें सड़क किनारे खंम्भा से टकराकर कांड्रा से चांडिल की ओर आ रहीं जाईलो के उपर गिर गया।जिसमें एम्बुलेंस व जाईलो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नीमडीह पुलिस ने तम्बाकू छोड़ने का संकल्प लिया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना परिसर में अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस तम्बाकू,गुटा पान,सिगरेट,बीरि छोड़ने का संकल्प लिया। इसके साथ अपने अगले बगल साथी परिजन को तम्बाकू छोड़ने का अनुरोध की जाएगी। तम्बाकू सेहत के लिए हानिकारक है। उक्त नीमडीह थाना प्रभारी तंज़िल खान ने अपने अधीन कर्मी के साथ संकल्प लिया।
नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई।
चांडिल, नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई।एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा दामोदर सावरकर (जन्म: 28 मई 1883 - मृत्यु: 26 फरवरी 1966)भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राजनेता तथा विचारक थे। उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा 'हिन्दुत्व' को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे। उन्होंने परिवर्तित हिन्दुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं इसके लिए आन्दोलन चलाये। उन्होंने भारत की एक सामूहिक "हिन्दू" पहचान
आदिवासी आक्रोश जनसभा के लिए हुई बैठक:
चांडिल,आगामी चार जून को गांगुडीह फुटबॉल मैदान चांडील में आदिवासी आक्रोश जनसभा को सफल बनाने हेतु नीमडीह प्रखंड स्तरीय बैठक विभिन्न आदिवासी समाज के अगुवा गण एवं सक्रिय युवाओं के साथ सम्पन्न हुई।
संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडील अनुमंडल के प्रवक्ता श्री सुधीर किस्कू एवं मानिक सिंह सरदार ने संयुक्त रूप से कहा की आदिवासी समाज मुख्य रूप से चांडील अनुमंडल क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों के लिए यह सप्ताह आक्रोश सप्ताह के रूप में मनाएंगे।
एवं चार जून को आक्रोश दिवस के रूप में मनाएंगे।
चार जून को अनुमंडल के समस्त आदिवासी परिवार अपने घर में दैनिक कार्य को बंद कर चार जून के आक्रोश सभा में शामिल होने गांगूडीह चांडील जाएंगे। एवं अपने हक अधिकार, इतिहास को बचाने के लिए विरोधियों के विरोध आक्रोश व्यक्त करेंगे।
संयुक्त रूप स
फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आगमी 1 जुन 15 जुन तक चलेगा।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में फलेरिया उन्मूलन हेतु बैठक हुई। नीमडीह सीएचसी प्रभारी डाक्टर के सी मुंडा ने कहा की फलेरिया रक्त जांच कैंप दो स्वस्थ्य उपकेन्द्र अधीन फलेरिया प्रभावित गांवों की जाएगी। फलेरिया रक्त जांच शिविर आगमी 1जुन2023 से 15जुन 2023 तक चलेगा।बैठक में एम सी टी एस विश्वजीत महतो,एम पी डब्ल्यू दीपक महतो,दिलीप प्रमाणिक,गोरांग लायक,दो उपकेन्द्र अधीन सहिया बैठक में शामिल थे। सहिया का कहना काम एवंज हमलोग का मानदेय देने पर करेंगे।हमलोग को काम पर ही प्रति रोगी पर मिलता है।
डैम के विस्थापित चिलगु में जमीन के अभाव में, अपने हक के लिए दर दर का ठोकर खाने को विवश।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखण्ड के अधीन चिलगु निवासी रंजीत सोरन,तारास मुर्,मु मदन किस्कु ने चिलगु पुनर्वास स्थल में अतिक्रमण की शिकायत सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त से की। आवेदन कर्ता का कहना है कि पुर्नवास स्थल पर गैर विस्थापित का अतिक्रमण है। फलत: विस्थापित घर नहीं बना पा रहे हैं। आवेदन कर्ता का कहना है कि चांडिल थाना नं 235,खाता नं 130 ,प्लोट नं 573,578,579बिहार सरकार के समय पुनर्वास स्थल की अधिघोषणा 1979में की गई थी । इसके पुर्व से चिलगु स्थल में हजारों लोग निवास करते हैं।शेष जमीन बिहार सरकार के द्वारा 1987-88में विस्थापित परिवार को जमीन का बंदोबस्त जमीन विस्थापित आकर रहे हैं।कुछ विस्थापित पुर्नवास स्थल पर विस्थापित पर जमीन बंदोबस्ती की गई। लेकिन पुर्नवास स्थल पर
हाइवा और पिकप वेन में भिड़ंत में सात लोग घायल हुए। दो लोग घायल का नीमडीह सीएचसी में उपचार हुआ
चांडिल सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र में टाटा पुरूलिया एन एच 32पर स्थित बामनी पुल के समीप हाइवा और पिकप वेन के भिड़ंत से कुल सात लोग घायल हुए।घायल में दो वाहन के चालक पिकप वेन परिचालक,चार सवारी घायल हुए।घायल का उपचार चांडिल अनुमंडल अस्पताल में की गई उक्त की जानकारी नीमडीह थाना के ए एस आइ अजित ने सिंह ने दी।बामनी पुल दोनों वाहन घटना के बाद भी घटना स्थल पर ही है। दुसरी ओर नीमडीह सीएचसी में हाइवा और मोटर से दो युवक घायल हुए।
04जून 2023 को चांडिल के गांगूडीह मैदान में होने वाले *आदिवासी आक्रोश जनसभा* को सफ़ल बनाने के लिए नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत गोरडीह बोनडीह क्षेत्र में किया गया प्रचार प्रसार मौके पर रविंद्र सरदार, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, जयनाथ सिंह, कृष्णपद सिंह भोलानाथ सिंह, धनंजय सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, दिलीप सिंह, कृष्णपद सिंह, अजीत सिंह, हरीश चंद्र सिंह, बिनोद सिंह, जीतू सिंह, ननीवाला सिंह, लक्खीवाला सिंह, आदि उपस्थित थे ।
चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु पंचायत के चाकुलिया ग्राम चल रहे अष्ठम पहर के श्री हरि नाम संकीर्तन में शामिल हुई एवं श्री हरि नाम श्रावण किए, साथ ही प्रभु श्री हरि के श्री चरणों में मत्था टेक कर क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना किए, इस शुभ अवसर पर साथ में चिलगु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री सत्रुघन सिंह जी चांडिल मंडल उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र महतो जी, कृपाकर महतो जी, कालो महतो जी, मकर सिंह जी,नागेंद्र सिंह जी छुटू सिंह सरदार जी , श्रीमती रेणुका महतो जी, श्रीमती संध्या महतो जी, श्रीमती भारती महतो जी, चंद्रमोहन गोराई जी, आदि उपस्थित हुए।
राहे में माकपा एवं किसान सभा ने शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु का शहादत दिवस मनाया, संविधान, लोकतंत्र एवं देश की रक्षा का लिया शपथ
दिनांक 23 मार्च 2023 को राहे भगत सिंह चौक में माकपा एवं झारखंड राज्य किसान सभा द्वारा शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु का शहादत दिवस सम्मान पूर्वक मनाया गया।शहीद भगतसिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य सह झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा भगतसिंह के रास्ते ही शोषण, जुल्म, भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है तथा भाईचारा , समानता,अमन चैन की बहाली संभव है। सर्वाधिक महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण देश के लिए चुनौती बन गया है। 1 प्रतिशत लोगों के हाथों 40 प्रतिशत संपत्ति चिंता का विषय है।इस अवसर पर जिला कमिटी सदस्य भुवनेश्वर
ब्रह्मदेव पांडे की कुटिया में लगी आग शरीर में आंशिक जले।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अन्तर्गत आदरडीह गांव में स्थित समुदायिक भवन के बगल बह्मदेव पांडे ने कुटीरया प्लास्टिक और फुस थोड़ा बरमरदा में बैठकी था ,दिन के दोपहर में प्लास्टिक और फुस के उपर लग किसी कारण वश लग गई। आग की आंशिक रूप ब्रह्मदेव पांडे के सिर जलती आग का टुकड़ा गिरने से आंशिक रूप से धायल हुए। पांडे का उपचार नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में हुआ।घर रखें दो चक्का वाहन टी भी एक्स क्षतिग्रस्त हुई। गांव वालों ने आग को बुझाने में सफल हुए।आदरडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, मेडिकल कर्मी चंद्र मोहन गोराई आदि उपस्थित थे।
पितकी रेलवे गेट समीप मुख्य सड़क टाटा पुरूलिया एन एच ३२ पर धुल से परेशान हैं।
नीमडीह,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पितकी रेलवे गेट समीप मुख्य सड़क टाटा पुरूलिया एन एच ३२ पर धुल से परेशान हैं। लोग का कहना है कि दिपक तले कभी रोशनी नहीं होता है,ठीक इसी प्रकार प्रदुषण बोर्ड के अध्यक्ष सह इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सविता महतो के जनता धुल से परेशान हैं।हर रोज धुल से दुर्धटना होती है।लुपुंगडीह वासी ने गुरुवार को रांची संसद संजय सेठ,इचागढ़ के विधायक सविता महतो को धुल से निजात पाने के लिए अनुरोध की गई। दुसरे ओर लुपुंगडीह वासी ने सड़क पर उड़ती धुल से निजात पाने की मांग की गई।लोग ने कहा की ७२ घंटा में धुल से निजात नहीं दिया गया तो लोग सड़क पर उतरने को विवश होंगे। लुपुंगडीह ग्राम प्रधान लक्ष्मण गोप, प्रशांत गोप,छुटुराम सिंह विद्याधर गोप,अरूण कुमा
साइ मंदिर में संध्या की आरती हर रोज की भांति रविवार को संपन्न हुआ।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा रांची मार्ग पर स्थित हुमिद के समीप साइ मंदिर में हर रोज की भांति रविवार को भी साइ मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु भी उपस्थित थे।
ईचागढ़ विधानसभा की इचागढ़ थाना टीकर में महाशिवरात्रि बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । थाना परिसर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही बड़ी हुजूम लगी हुई थी। सभी भक्त भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह वार्षिकी के रूप में मनाए जाने वाले इस पर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । तत्पश्चात संध्या को शिव बारात निकाली गई जिसमें मुख्य रुप से भाजपा नेता विनोद राय, विधायक सविता महतो, डीएसपी, थाना प्रभारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मुंडा, फटीक चन्द्र गोराई, विश्वनाथ गौराई, नकुल घोष, मंसाराम प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
नवकुंज अखंड हरि नाम संकीर्तन चार फरवरी २०२३को कलश यात्रा सह गंध दिवस का पालन होगा।
नीमडीह,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी गांव में स्थित सोनाडुगरी गांव में नवकुंज अखंड हरि नाम संकीर्तन आगमी चार फरवरी २०२३ को कलश यात्रा सह गंध दिवस का पालन होगा।जो १३फरवरी २०२३ को समाप्त होगा। कार्यक्रम का आयोजन नवकुंज आयोग समिति झिमड़ी के गणमान्य लोग शामिल हैं। आशुतोष महतो,भीम रूहीदास आदि लोग पुरे प्रखंड भ्रमण कर रहे।
नीमडीह,लुपुंगडीह स्थित नारायण आईटीआई संस्थान में स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाया गया। जिसमें कॉलेज संस्थान के संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 में कोलकाता में हुआ। वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण ही पहुँचा। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे। उन्हें 2 मिनट का समय दिया गया था किन्तु उन्हें प्रमुख रूप से उनके भाषण का आरम्भ "मेरे अमेरिकी बहनों एवं भाइयों" के साथ करने के लिये जाना
एक साल में झारखंड में दोगुने आक्रमक हुए हाथी।
सांसद संजय सेठ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री का सदन में जवाब।
हाथियों के उत्पात से मौत पर 5 लाख मुआवजा देती है केंद्र सरकार।
बीते दो वर्षों में झारखंड में 200 से अधिक लोग हाथियों के उत्पात में मारे गए।
हाथी मानव का संघर्ष रोकने के लिए गंभीर है केंद्र सरकार।
केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने सदन में बताया कि देश में हाथियों को और उनके पर्यावरण की सुरक्षा और उनके संरक्षण के लिए केंद्र प्रायोजित स्कीम, हाथी परियोजना के तहत राज्यों को तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त झारखंड और उड़ीसा राज्यों में हाल ही में हाथियों की मौत की घटना पर भी मंत्रालय गंभीर है। और एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। मानव हाथी का संघर्ष रुके, प्रतिशोध की भावना से हाथियों के मारे जाने की घटन
तिल्ला पंचायत प्रीमियर लीग सीज़न 03 का उद्घाटन थानेदार ने की, फाइनल मुकाबला विगत रविवार को होगा ।
नीमडीह प्रखंड अंतर्गत तिल्ला पंचायत प्रीमियर लीग सीज़न 03 का फाइनल मुकाबला विगत रविवार को सिरका(नारगाटांड़) मैदान बडतल, में खेला गया। जिसमें विगत दोनों सीज़न के चैंपियन टीम #ब्लू_ह्वेल ने #राइजिंग_स्टार टीम को कड़े मुकाबले में तीन विकेट से हराया।। फाइनल मुकाबले में आमंत्रित अतिथि के तौर पर नीमडीह थाना प्रभारी अमित_कुमार गुप्ता जी शामिल हुए और फाइनल मैच का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया।।इस दौरान थाना प्रभारी ने टी पी पी एल कमिटी परिवार को भेंट स्वरूप बैट_ बॉल और प्रदान किये!!इस अवसर पर नीमडीह 20 सूत्री अध्यक्ष हरेकृष्ण सरदार, प्रोफेसर श्री अशोक कुमार महतो,शिक्षक श्री बलराम सिंह सरदार,संजय सिंह सरदार, श्यामा पद सरदार,विष्णु कुमार महतो,स्वपन कुमार दास,बादल चंद्र द
ईचागढ़ विस क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वी साधुचरण महतो का प्रथम पुण्य तिथि मनाया गया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो का चांडिल के घोड़नेगी फुटबॉल मैदान में गुरुवार को प्रथम पुण्य तिथि सह श्रद्धांजलि जनसभा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुरुलिया लोकसभा के सांसद ज्योतिर्मय महतो व रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि के रुप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के धर्म पत्नी उषा रानी महतो,गणेश माहली आदि लोग उपस्थित थे। सर्व प्रथम सभी अतिथियों ने स्वर्गीय साधुचरण महतो के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कृतन मंडली पुरुलिया द्वारा भजन संगीत का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा साधु चरण महतो क