Jigyasa tv live

Jigyasa tv live JIGYASA TV CHANNEL 24X7 LIVE ALL WORLD IP AND CABLE AND OTTPLATFORMANDAAP , WEBSIDE. www.jigyasa.com

देश में पिछले दो दशक से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है ! इसी के प्रभाव को देखते हुए न्यूज़ चैनलों, मनोरंजन चैनलों और धार्मिक चैनलों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है! यह चैनल अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं समय की जरूरत को देखते हुए हम आप सब के लिए एक ऐसा चैनल लेकर आये हैं जो आपको धर्म के साथ जोड़ते हुए देश में व्यापक अनेकों ग्रहों से निजात दिल

ाने में मदद करेगा! जिज्ञासा टीवी परिवार का यह चैनल इस दिशा में एक अनूठा प्रयास है यह निर्विवाद है कि हिंदू – मुस्लिम, सिख ईसाई धर्म सभी का एक ही सार है मानवता की भलाई व मानवता का उत्तर अभी तक जो चैनल चल रहे हैं वह किसी ना किसी धर्म विशेष की आस्था से जुड़े हैं मगर जिज्ञासा टीवी का प्रयास रहेगा हर धर्म और वर्ग को अपने साथ लेकर चलते हुए देश व विदेश में सद्भावना भाईचारा बढ़ाना सभी धर्मों की धारा हमें एक ही बिंदु पर ले जाती है वह है मानवता उन्हीं धाराओं की बूंदों को समझने का प्रयास जिज्ञासा टीवी चैनल करेगा निश्चित रूप से जहां हमने तरक्की की है वही हमें सामाजिक, पारिवारिक बुराइयों व रत्नों की ओर बढ़ते हुए एक अंधेरी गुफा की ओर बढ़ रहे हैं समाज में भ्रूण हत्या, वेश्या वृद्धि, नशाखोरी व अपराध वृद्धि निरंतर बढ़ती जा रही है! इन सब ने हमारा भाईचारा सामाजिक सद्भावना प्यार खत्म कर दिया है, समाज में बढ़ती कुर्तियों को जड़ से खत्म करने के लिए जिज्ञासा टीवी चैनल आप सब को अपने साथ जोड़ने का अभिनव प्रयास करेगा जिसके तहत दर्शकों को ऐसे प्रोग्राम रोजाना दिखाए जाएंगे जो समाज की कुरीतियों से आपको परिचित कराएगा ऐसे कार्यक्रम सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संस्थाएं या क्लब कोई भी आयुध करेगे जिसको हमारा चैनल अपने दर्शकों को प्रेरणा देने के लिए प्रोग्राम के जरिए प्रस्तुत करेगा हर धर्म का एक दीपक समाज के अंधेरे को दूर करने का प्रयास करता है इन हिंदी प्रोग्राम को जोड़ने का प्रयास हम चर्च मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा से दिए लेकर इस चैनल के माध्यम से करेंगे जिसमें ना रंगभेद होगा ना वर्ग भेद होगा ना ऊंच-नीच होगा ना ही किसी के प्रति दुर्भावना होगी सिर्फ और सिर्फ मानवता को जगाने की दिशा में कदम दर कदम हम आगे बढ़ते हुए आपको एक सूत्र में पिरोने का प्रयास करेंगे ! सभी धर्मों के मोतियों को एक धागे में पिरोना तभी सफल होगा जब आप और हम मिलकर इस प्रयास को सफल बनाने में सहयोग करें! 9317572010

Address

Sco 4 , 2st Floor Ranaj Plaza
Chandigarh
140603

Opening Hours

10am - 6pm

Telephone

+919317572010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jigyasa tv live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jigyasa tv live:

Share