RPW News Punjabi

RPW News Punjabi A unit of Research Public Words

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली सिरसा, 27 फरवरी :-राष्ट्रीय त...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली सिरसा, 27 फरवरी :-राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू कंट्रोल से संबंधित कानून सिगरेट एंव अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 को सख्ती से लागू करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि तंबाकू मुक्त जिला बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभागों में तंबाकू निषेध का बोर्ड लगवाएं और कार्यालय में बीड़ी, सिगरेट आदि पीने वालों के खिलाफ चालान करे तथा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए।बैठक में सिविल सर्जन डा....

https://rpwnews.in/haryana/sirsa/16315/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली सिरसा, 27 फरवरी :-राष्ट्र...

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊशाला परिक्रमा मार्ग किया शिलान्यास टोहाना, 27 फ...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊशाला परिक्रमा मार्ग किया शिलान्यास टोहाना, 27 फरवरी:- प्रदेश सरकार गौसंवर्धन एवं गौशालाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा गौशाला आयोग के बजट को इस वर्ष 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ-साथ प्रदेश की सभी गौशालाओं को गोवर्धन योजना के साथ जोड़ा जाएगा जिसके तहत सभी जिलों में गोबरगैस प्लांट बनाए जाएंगे।यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने स्थानीय चंडीगढ रोड स्थित ज्योतिपुंज गऊशाला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कैबिनेट मंत्री ज्योतिपुंज गौशाला में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले परिक्रमा मार्ग शिलान्यास कार्यक्रम व संकीर्तन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ज्योतिपुंज गऊशाला में गोपूजन कर गऊशाला परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में 11 लाख रुपये की राशि अनुदान स्वरूप देने की घोषणा भी की।कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने ज्योतिपुंज सोसायटी टोहाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गऊशाला परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गौशाला परिक्रमा मार्ग लगभग 50 लाख रुपये की लागत बनाया जाएगा।...

https://rpwnews.in/haryana/fatehabad/16375/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊशाला परिक्रमा मार्ग किया शिलान्यास टोह....

आर पी डब्लू न्यूज़/ अभिषेक ठाकुर डीसी ने खेतों में जाकर लिया पाले से खराब हुई सरसों की फसल का जायजा- खेतों में जाकर किसा...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ अभिषेक ठाकुर डीसी ने खेतों में जाकर लिया पाले से खराब हुई सरसों की फसल का जायजा- खेतों में जाकर किसानों से की बात भिवानी/बवानी खेड़ा/तोशाम/बहल/सिवानी मंडी, 27 फरवरी:- उपायुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को गांव पुर, बवानी खेडा, बलियाली, सागवान, तोशाम, खरकड़ी सोहान, दूल्हेडी, बहल, पातवान, मोरका सहित करीब दो दर्जन गावों का दौरा किया। उपायुक्त ने खेतों में जाकर अत्यधिक ठण्ड व पाले से सरसों में हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसलों के साथ मिलान किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस दौरान किसानों से भी बात भी की और नुक्सान की जानकारी ली। इस दौरान डीसी श्री नरवाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटवारी किसान के खेत के प्रत्येक एकड़ में जाकर फसल खराबे की जांच करें और किसानों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होना चाहिए। …...

https://rpwnews.in/haryana/bhiwani/16376/

आर पी डब्लू न्यूज़/ अभिषेक ठाकुर डीसी ने खेतों में जाकर लिया पाले से खराब हुई सरसों की फसल का जायजा- खेतों में जाकर क....

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने निवास स्थान पर किया ट्रॉफी का अनावरण भिवानी,27 फरवरी:-कृषि...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने निवास स्थान पर किया ट्रॉफी का अनावरण भिवानी,27 फरवरी:-कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने पीसीसीएआई और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में तीन से पांच मार्च तक भिवानी में आयोजित होने वाली स्व. कैप्टन करण सिंह दलाल मेमोरियल क्रिकेट टी-20 कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के दिव्यांग खिलाडिय़ों के बीच रोचक मुकाबले होंगे।कृषि मंत्री श्री दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद हैप कप टी-20 मुकाबले के बाद भिवानी में तीन से पांच मार्च तक अंतरराष्ट्रीय टीम भारत और नेपाल के बीच स्व.कैप्टन करण सिंह दलाल मेमोरियल कप 2023 का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें भारत और नेपाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे। भिवानी से हांसी मार्ग स्थित जी-लिट्रा वैली मैदान में होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणादायी रहेगी।इस दौरान पीसीसीएआई के राष्टï्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया और डीसीसीआई महासचिव रवि चौहान ने बताया कि दिव्यांग खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतिभा व मुकाबले आयोजित करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीन से पांच मार्च तक स्व....

https://rpwnews.in/haryana/bhiwani/16364/

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने निवास स्थान पर किया ट्रॉफी का अनावरण भिवानी,27 फरवरी:-.....

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित करवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित करवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास भिवानी, 27 फरवरी:- प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार खेलों को बढावा दे रही है। सरकार की खेल निति का परिणाम है कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की राष्टï्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में करवाई जाएगी, इसके लिए वे पूरा प्रयास कर रहे हैं।कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल रविवार देर शाम स्थानीय मेला ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना जरुरी होता है। उन्होने कहा कि खेल से युवा अपना नाम रोशन कर सकते हं। सरकार द्वारा होनहार खिलाडियों को लाखों रुपए के इनाम दिये जा रहे हं। उन्होने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया।फाइनल मुकाबला खरक जाटान और बहु अकबरपुर के बीच हुआ। मुकाबला बड़ा ही करीबी और रोचक रहा।...

https://rpwnews.in/haryana/charkhi-dadri/16365/

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित करवाने के लिए किए जा रहे है.....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट एसपी निवास स्थान से भगवान परशुराम चौंक तक सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 74.90 लाख दालमवाल...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट एसपी निवास स्थान से भगवान परशुराम चौंक तक सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 74.90 लाख दालमवाला अस्पताल से सेक्टर छह, सात प्रवेश मार्ग तक 80.10 लाख रुपये की लागत से बनेगी सड़क एक करोड़ 80 लाख की लागत से बनेगी महिला थाना के सामने की सड़क : डा. मिड्ढा जींद, 27 फरवरी:- जींद के भाजपा विधायक डा....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16349/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट एसपी निवास स्थान से भगवान परशुराम चौंक तक सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 74.90 लाख दालम....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने लॉन्च किया संघ का फेसबुक पेज उपायुक्त कार्...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने लॉन्च किया संघ का फेसबुक पेज उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर, 27 फरवरी:-किन्नौर ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विश्व एनजीओ दिवस मनाया जिसमें उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उपायुक्त ने संघ के सदस्यों को विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर इस जिला को आगे बढ़ाने के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के उत्साह को देखकर काफी प्रभावित हैं।इस अवसर पर तोरुल एस रवीश ने उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर के फेसबुक पेज का भी विमोचन किया और इसका इस्तेमाल सावधानी और जिम्मेवारी से करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो संघ द्वारा साल भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है उसमें सभी सदस्य बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उनसे किसी भी विषय पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं तथा संघ द्वारा रखी गई मांगों पर भी सहानुभूतिपर्वक विचार किया जायेगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उपमण्डल दण्डाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघ के सदस्य अपनी समस्याओं और मांगों के लिए उनसे कभी मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपायुक्त के ध्यानार्थ ई-गवर्नेंस सेंटर के जीर्णोद्धार का विषय लाया जिस पर उपायुक्त ने इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।...

https://rpwnews.in/awareness/16350/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने लॉन्च किया संघ का फेसबुक पेज उपायु.....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट नशे की रोकथाम के लिए अभिभावक बच्चों पर दें विशेष ध्यान, दुष्प्रभावों से करवाएं अवगत कि...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट नशे की रोकथाम के लिए अभिभावक बच्चों पर दें विशेष ध्यान, दुष्प्रभावों से करवाएं अवगत किन्नौर,27 फरवरी:- नेहरू युवा केंद्र किन्नौर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ग्राम पंचायत चांसू में नशा निवारण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को पंचायत भवन चांसू में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सांगला अनिल कुमार ने विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ तथा उनसे होने वाले नुकसान पर विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने सब अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि नशा निवारण में पुलिस से कहीं ज्यादा अहम भूमिका समाज की है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि नशा आज के समय में युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है जिससे पूरे समाज को साथ मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। इस लड़ाई में न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग, बड़े-छोटे सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा। यदि हम सब मिलकर इसे हटाने का निर्णय कर लेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब किन्नौर पूर्णतया नशा मुक्त हो जाएगा।इस दौरान महिला मंडल द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बीरबल सिंह, उच्च विद्यालय से कुंदन भट, महिला मंडल प्रधान प्रेम कान्ता, युवा मंडल प्रधान रविकांत, उप प्रधान धर्म, ठाकुर सेन, अंकित इत्यादि उपस्थित रहे।

https://rpwnews.in/awareness/16351/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट नशे की रोकथाम के लिए अभिभावक बच्चों पर दें विशेष ध्यान, दुष्प्रभावों से करवाएं अ...

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जिला परिवेदना समिति की बैठक में रखी गई 15 शिकायतें, 13 का हुआ समाधान शेष बची शिकायतों को र...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जिला परिवेदना समिति की बैठक में रखी गई 15 शिकायतें, 13 का हुआ समाधान शेष बची शिकायतों को रखा जाएगा अगली बैठक में जींद, 27 फरवरी:- जिला परिवेदना समिति की बैठक में हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के सम्मुख समाधान के लिए 15 शिकायतें रखी गई थी, जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष बची दो शिकायतों को विवरण सहित अगली बैठक में शामिल करें।हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह सोमवार को स्थानीय डीआरडीए हॉल में जिला परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने राजकुमार निवासी स्कीम नम्बर 19 की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे स्कीम नम्बर 19 में बड़ा गेट बंद रखें ताकि बड़े ट्रक रात के समय रिहायशी एरिया में व्यावसायिक कार्य न कर सकें। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वहां पर यह सुनिश्चित करें कि रात को किसी भी तरह का शोर उत्पन्न न हो और कालोनीवासी आराम से रह सके। एक अन्य शिकायत सीमा देवी पत्नी नरेश कुमार निवासी बुढ़ाबाबा बस्ती ने कहा कि उसका लोन डीआरडीए से बार-बार रिजैक्ट हो जाता हैं। इस पर बिजली मंत्री ने अधिकारी को आदेश दिए कि प्रार्थी की नियमानुसार कागजी कार्यवाही पूरी होने पर उनकी यथासंभव मदद करें। विजय चहल निवासी बड़ौदा ने शिकायत की गांव में गर्ग कॉटन मिल फैक्ट्री है जिसने रास्ते में अवैध कब्जा किया हुआ है । इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने सम्बंधित अधिकारी एवं व्यक्ति को तुरंत अवैध कब्जा को हटाने के लिए निर्देश दिए ताकि गांवों वासियों को कोई दिक्कत न आए। जींद शहर सैक्टर 9 के निवासियों ने टूटी सडक़ों सम्बंधित शिकायत मंत्री के सम्मुख जिस पर अधिकारी ने मंत्री को आश्वासन दिलाया कि इनका एस्टीमेट बना दिया गया है और जल्द ही इसको ठीक करवा दिया जाएगा। रामसिंह वासी रामा कालोनी सफीदों व कालोनी वासियों ने शिकायत की यहां पर कालोनी में कुछ आदमियों ने एरिया में आस पास के गांव आदि का कूड़ा/कचरा/कबाड़ डाल कर कबाड़ी का काम कर रहे है। जिससे हर समय एरिया में वातावरण प्रदूषण होता है। इस पर अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि इस समस्या का समाधान हो गया है और वहां से कूड़ा, कचरा व अन्य कबाड़ उठवाकर प्लाट खाली करवा दिया गया है। खटकड़ वासी नन्ही देवी की उसके बच्चे की एसएलसी से सम्बंधित शिकायत सही ना पाए जाने पर उसको फाईल कर दिया गया। अलेवा दालमवाला के विजेन्द्र के खेत के रास्ते की शिकायत के सम्बंध में समिति अध्यक्ष बिजली मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस पर न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाए और मामले को फाईल कर दिया जाए। उचाना के रामफल द्वारा खेतो में बनाए गए मकान के लिए बिजली कनैक्शन शहरी फीडर से देने के बारे में नियम ना होने के कारण शिकायत को फाईल कर दिया गया। अलेवा तहसील के गांव थुआ के महताब सिंह की आपसी रंजिश से खतरा होने के कारण सशस्त्र लाईसेंस बनवाने बारे बिजली मंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक को दोनों पक्षों से विचार विमर्श कर सहमति से मामले का समाधान करने के निर्देश दिए। पूरानी अनाज मंडी पिल्लूखेड़ा के सतबीर की बुढ़ापा पैंशन एक सप्ताह के अन्दर बनवाने के निर्देश दिए। जींद के सुरेश कुमार की रोहतक रोड़ पर खेत में साढ़े 350 एकड़ की पराली बिजली के ट्रांसफार्मर की चिंगारी की शिकायत के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीडियो/ जांच देखने के बाद अगर सही में ट्रांसफार्मर की चिंगारी जली है तो उसको उचित मुआवजा दिया जाए। शामलो के राहुल व अन्य ग्रामीणों की अनुपगढ़ के पास टायर पिघलाने की फैक्ट्री से प्रदूषण होने की शिकायत के सम्बंध में मंत्री ने आदेश दिए कि इस फैक्ट्री को तुरंत प्रभाव से प्रदूषण बोर्ड द्वारा क्लीयरेंस न मिलने तक बंद कर दिया जाए।बॉक्सहरियाणा के बिजली मंत्री ने बैठक उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश को आने वाले समय में बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया जाएगा और आगामी गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को बिजली की सुचारू उपलब्धता होती रहेगी। उन्होंने बिजली विभाग में किए गए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले बिजली विभाग 37०० करोड़ रूपए घाटे में चल रहा था जो कि अब 2000 करोड़ रूपए के मुनाफे में चल रहा है। यह अपने आप में विभाग व सरकार का सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि देश की 60 प्रतिशत क्रेन, 51 प्रतिशत कार, 40 प्रतिशत ट्रैक्टर व 42 प्रतिशत मोटर साईकिल हरियाणा प्रदेश में बन रही है, इससे स्पष्ट है कि हरियाणा औद्योगिक हब के तौर पर विकसीत प्रदेशों में शुमार है तो जाहिर है, फैक्ट्रियों में बिजली की खपत भी ज्यादा है उसके बावजूद वर्तमान में प्रदेश में बिजली आपूर्ति पूर्णतया सुचारू रूप से दी जा रही है।इस अवसर पर जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16339/

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जिला परिवेदना समिति की बैठक में रखी गई 15 शिकायतें, 13 का हुआ समाधान शेष बची शिकायतों को ....

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जींद, 27 फरवरी:- सरकार द्वारा आमजन की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। ...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जींद, 27 फरवरी:- सरकार द्वारा आमजन की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी में एक महिला सशक्तिरण हेतू हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लड़कियों/महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंको के माध्यम से शिक्षा ऋ ण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाता है ।डीसी डॉ....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16340/

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जींद, 27 फरवरी:- सरकार द्वारा आमजन की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है...

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त डॉ. मनोज कुम...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार जींद 27 फरवरी :- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 3 मार्च को होनी निश्चित हुई है। प्रात: साढ़े 11 बजे लघु सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हॉल में होने वाली इस जिला समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डॉ....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16341/

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त डॉ. मन.....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट बिजली मंत्री ने गांव नकोड़ा में ली खंड रानियां सरपंच एसोसिएशन की बैठक सिरसा, 27 फरवरी:...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट बिजली मंत्री ने गांव नकोड़ा में ली खंड रानियां सरपंच एसोसिएशन की बैठक सिरसा, 27 फरवरी:-हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को देर सांय गांव नकोड़ा में खंड रानियां सरपंच एसोसिएशन की बैठक ली। बिजली मंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं से आह्वान किया है कि वे शहरों की तर्ज पर गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। गांवों के विकास कार्यों में धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए गांव के विकास के लिए आपसी सहमति से कार्य करें और विकास कार्यों को गति प्रदान करें। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।बिजली मंत्री ने कहा कि रानियां हलके में सिरसा से रानियां, रानियां से जीवन नगर तक की सड़क को चौड़ा करवाया जाएगा जिस पर जल्द ही काम शुरु हो जाएगा, इससे यातायात व्यवस्था और सुगम होगी। इसके अलावा रानियां में सीवरेज व गलियों के काम के साथ-साथ एक भव्य स्वागत द्वार भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सोच व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गांवों का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। प्रदेश की पंचायतों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं को दी गई है, जो कि महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण हरियाणा सरकार ने दिया है। सरकार की दूरगामी सोच के तहत ही प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायतें बनी हैं, जिसमें युवाओं की खासी भागीदारी सामने आई है। प्रदेश सरकार भी गांवों की स्वच्छता के लिए संकल्पबद्ध है।

https://rpwnews.in/haryana/sirsa/16316/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट बिजली मंत्री ने गांव नकोड़ा में ली खंड रानियां सरपंच एसोसिएशन की बैठक सिरसा, 27 फर...

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट फतेहाबाद, 27 फरवरी:-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआ...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट फतेहाबाद, 27 फरवरी:-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने हांसपुर रोड स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों की विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित बुजुर्गों से उनके रहन-सहन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है और इनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की व उन्हें अच्छा खाने पीने व मौसम के अनुसार अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा। इस अवसर पर प्रधान विनोद तायल व स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अशोक भुक्कर इत्यादि मौजूद रहे।जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने सुनी बुजुर्गों की समस्याएंफतेहाबाद, 27 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने हांसपुर रोड स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों की विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित बुजुर्गों से उनके रहन-सहन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है और इनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की व उन्हें अच्छा खाने पीने व मौसम के अनुसार अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा। इस अवसर पर प्रधान विनोद तायल व स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अशोक भुक्कर इत्यादि मौजूद रहे।

https://rpwnews.in/haryana/fatehabad/16317/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट फतेहाबाद, 27 फरवरी:-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधी....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट रतिया, 27 फरवरी:-विधायक लक्ष्मण नापा ने सोमवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अ...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट रतिया, 27 फरवरी:-विधायक लक्ष्मण नापा ने सोमवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और इस मौके पर रतिया विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान बारे दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले, यही उनकी मंशा है। जनता की जो भी शिकायतें या समस्याएं हैं अधिकारी उनकों प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। किसी भी समस्या को दूर करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो उन्हें अवगत करवाए, ताकि समस्या का निवारण शीघ्रता से करवाया जा सके।विधायक लक्ष्मण नापा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शहर व गांवों में टूटी हुई सडक़ों व गलियों को दुरुस्त करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि शहर व गांवों में जरूरत के अनुसार सार्वजनिक स्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण करवाया जाए। विधायक ने कहा कि सफाई को ध्यान में रखते हुए जहा-जहा कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, उनका जल्द उठान किया जाए।...

https://rpwnews.in/haryana/fatehabad/16318/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट रतिया, 27 फरवरी:-विधायक लक्ष्मण नापा ने सोमवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट रतिया, 27 फरवरी:- खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज की मौजूदगी में ग्राम पंच...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट रतिया, 27 फरवरी:- खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज की मौजूदगी में ग्राम पंचायत खाई में समस्त पंचों ने कार्यवाहक नवनियुक्त सरपंच राकेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया। बीडीपीओ संदीप भारद्वाज ने बताया कि ग्राम पंचायत खाई में कार्यवाहक सरपंच बनाने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी लेकिन उसमें पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन ग्राम पंचायत खाई के लिए फिर से कार्यवाहक सरपंच चुनने के लिए पंचायत सदस्यों को बुलाया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राकेश कुमार वार्ड नंबर दो से सरपंच के लिए चुना गया।बीडीपीओ संदीप भारद्वाज ने कहा कि नवनियुक्त ग्राम पंचायत गांव में विकास संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजें और गांव के विकास के लिए उन्हें ग्रांट दी जाएगी। …...

https://rpwnews.in/haryana/fatehabad/16319/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट रतिया, 27 फरवरी:- खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज की मौजूदगी में ग्राम...

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट • स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के लिए बाल संरक्षण इकाई ने लगाया मेगा कैंप सिरसा, 27 फरवरी:-जि...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट • स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के लिए बाल संरक्षण इकाई ने लगाया मेगा कैंप सिरसा, 27 फरवरी:-जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय कीर्ति नगर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में स्ट्रीट चाइल्ड के पुनर्वास के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने मेगा कैंप का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका भी मौजूद थेे।उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा अपने दस्तावेजों के अभाव में सरकार की योजनाओं व शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। इसलिए हर बच्चे का आधार व परिवार पहचान पत्र जरूर बनें। इस दिशा में इस तरह के कैंप कारगर साबित होते हैं। इसलिए भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाए।कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलें लगाकर स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल दाखिला, आंगनवाड़ी दाखिला आदि दस्तावेज बनाए व अपडेट किए गए । इसके अलावा बच्चों की मेडिकल जांच भी की गई। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन, नशा मुक्ति, काउंसलिंग, पोषण आदि के बारे में जागरूक किया गया।इस कैम्प के दौरान 28 बच्चों का आगनवाड़ी में व 14 बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाया गया। इसके अलावा 52 का आधार कार्ड, 50 की फैमिली आईडी, 30 का राशन कार्ड, 18 का जन्म प्रमाण-पत्र व 26 बच्चों का आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाये गए। इस दौरान 154 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई व 13 का वैक्सीनेशन भी किया गया।इस कैंप में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा....

https://rpwnews.in/haryana/sirsa/16309/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट • स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के लिए बाल संरक्षण इकाई ने लगाया मेगा कैंप सिरसा, 27 फरवरी...

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर,27 फरवरी:- आज यमुनानगर मे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एसपी मोहित हांडा के निर्...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर,27 फरवरी:- आज यमुनानगर मे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एसपी मोहित हांडा के निर्देश अनुसार दो सगे भाइयों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों ही भाई नशा बेचने काम करते थे और लंबे समय से पुलिस इनकी फिराक में थी।सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि नशे से पर धरपकड़ करने के लिए लगातार उनकी टीम कार्रवाई कर रही है। उनकी टीम को सूचना मिलेगी दो युवक बाइक पर सवार होकर नशा बेचने के लिए कच्ची पश्चिमी यमुना नहर पटरी हमीदा पर खड़े हैं गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, सतीश कुमार, अमरजीत संजीव वह हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर राणा, सतीश कुमार पेटीएम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर बाइक सहित दो युवकों को काबू किया पूछताछ में जिनकी पहचान खड्डा कॉलोनी हमीदा निवासी गुलजार व दिल शेर के नाम से हुई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट विभाग के उपमंडल अधिकारी धर्मपाल को बुलाया गया जिनके सामने पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी ली तो गुलजार से 10 ग्राम स्मैक व दिलशेर से 14 ग्राम 27 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई टीम ने टोटल 24 ग्राम 23 मिलीग्राम दोनों भाइयों से स्मैक पकड़ी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशे की खेप कहां से लेकर आते थे उनकी टीम लंबे समय से आरोपियों की तलाश में थी आरोपी बिना नंबर बाइक पर नशा बेचने का काम करते थे। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी व आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है।

https://rpwnews.in/haryana/yamunanagar/16283/

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर,27 फरवरी:- आज यमुनानगर मे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एसपी मोहित हांडा के न....

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी : अब खबर हरियाणा के यमुनानगर से जहां आवेश में आकर एक पिता ने अपनी बेटी...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी : अब खबर हरियाणा के यमुनानगर से जहां आवेश में आकर एक पिता ने अपनी बेटी की महज इस कारण हत्या कर दी क्योंकि वह उनके द्वारा बताए गए रिश्ते को मना कर अपनी मर्जी से किसी अन्य युवक के साथ विवाह करने की जिद पर अड़ी थी। परिवार द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही, बस बाप बेटी में हुई यह बहस इस कदर रिश्तो और मर्यादाओं की सभी सीमाएं लांगती चली गई कि आवेश में आकर पिता ने जिन हाथों से अपनी बेटी का लालन पालन किया था उन्हीं हाथों से उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने के बाद मृतका के मामा मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। मामा के बयानों पर पुलिस ने मृतका के पिता विजय ताया सुशील उर्फ बिट्टू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतका के मामा ने बताया है कि उन्हें मृतका के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी किसी लड़के के साथ 4-5 साल से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है जिसको लेकर परिवार वालो द्वारा लड़की को समझाया गया कुछ दिन तो लड़की घर में ठीक रही लेकिन करीब 2 माह से वह फिर उसी लड़के से फोन पर बातचीत करने लग गई। जिसके बाद परिवार वालों ने फिर से लड़की को समझने का प्रयास किया। लेकिन वह नही मानी इस बात से गुस्से में आकर लड़की के पिता ने कहा था कि अगर यह अपनी हरकतो से बाज नहीं आई तो एक दिन उनके हाथों से मारी जाएगी। शिकायत में यह भी कहा गया है की मृतका के पिता विजय कुमार को उसके भाई सुशील कुमार उर्फ बिट्टु द्वारा भड़काया जाता था कि इस लड़की ने बिरादरी में उनकी नाक कटवा दी है। रविवार सुबह करीब 7:55 पर उन्हें फोन पर सूचना मिली कि लड़की की मौत हो गई है जब वह अपने लड़के के साथ मौके पर पहुंचे तो उनकी भांजी बरामदा में पड़ी हुई थी उसके नाक, मुंह बाई आंख के नीचे व गले पर चोट के निशान थे। मामा ने मृतका के पिता विजय, ताया सुशील कुमार उर्फ बिट्टू पर शक जताया जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

https://rpwnews.in/crime-news/16280/

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी : अब खबर हरियाणा के यमुनानगर से जहां आवेश में आकर एक पिता ने अपनी बे.....

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी:-खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय दवाई के प्रभाव से एक व्यक्...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी:-खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय दवाई के प्रभाव से एक व्यक्ति के खेतों में ही बेहोश हो गया। जब उसे अस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान सद्दाकत अहमद निवासी गांव बापा थाना रादौर के रूप में हुई।रादौर पुलिस थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मेहर सिंह ने बताया कि रविवार...

https://rpwnews.in/haryana/yamunanagar/16281/

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी:-खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय दवाई के प्रभाव से एक व्....

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर,27 फरवरी:- यमुनानगर मे शिव सेवा समिति की ओर से लावारिस शव का किया गया अंतिम संस्...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर,27 फरवरी:- यमुनानगर मे शिव सेवा समिति की ओर से लावारिस शव का किया गया अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से बस स्टैंड के समीप श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार पुलिस के माध्यम से संस्था को प्राप्त हुआ था शव2 दिन पहले हरियाणा पुलिस को सब्जी मंडी से एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ था जिसके बाद उसकी पहचान के लिए पुलिस में बरकत प्रयास किया मगर उसकी कोई भी पहचान ना होने पर पुलिस ने सबका 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सिर्फ सेवा समिति के हवाले कर दिया जिसमें शिव सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर उसका हिंदी रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का काम किया इस मौके पर पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था लगातार जिले में मिलने वाले लावारिस शवों का हिंदी रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करती आ रही है...

https://rpwnews.in/haryana/yamunanagar/16282/

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर,27 फरवरी:- यमुनानगर मे शिव सेवा समिति की ओर से लावारिस शव का किया गया अंतिम सं...

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी:- आगाज संस्था के संयोजक एडवोकेट बलबीर सिंह ने शहर के लोगों की समस्याओं...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी:- आगाज संस्था के संयोजक एडवोकेट बलबीर सिंह ने शहर के लोगों की समस्याओं को लेकर सोमवार को निगम कार्यालय पर 2 दिन की भूख हड़ताल शुरू की। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि निगम संबंधित समस्याओं को लेकर उन्होंने एक मांग पत्र एक माह पहले अधिकारियों को दिया था। लेकिन निगम ने अपनी कार्य शैली ठीक नही की। उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी सर्वे को लेकर कहा कि यह जो सर्वे किया गया है। जिसमें सारी गलती निगम अधिकारियों की है। जबकि इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उसके ऊपर निगम का तुगलकी फरमान है कि अगर किसी ने तत्काल में अपने सर्वे आईडी को ठीक कराना है तो 5 हजार रूपये फीस जमा कराने होंगे। उन्होंने कहा कि ट्विन सिटी में सफाई और सड़क व्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी है। अप्रूव्ड कॉलोनी को भी अन अप्रूव्ड कॉलोनी में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरी इस भूख हड़ताल में सभी सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं का समर्थन मिला है। ग्रामीण कांग्रेस के जिला प्रभारी गुरदयाल पुरी ने कहा कि निगम में अपनी समस्याओं को लेकर आमजन परेशान है। निगम के अधिकारी व कर्मी ना तो काम करते हैं और ना ही किसी आम जनता की बात को सुनते है। उन्होंने कहा कि निगम में पूरी तरह से भ्रष्टाचार की लूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सामाजिक संस्थाओं ने निगम के खिलाफ लघु सचिवालय के सामने कई धरना प्रदर्शन किए है। लेकिन इस सरकार और उनके अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं। उन्होंने कहा कि सर्वे पूरी तरह से गलत है। इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया है। लेकिन इसका कोई हल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आई डी सर्वे में 10 साल से पूर्व डाटा को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है। और सभी के सर्वे को गलत कर दिया है। जिससे लेकर जनता दर-दर की ठोकरें खा रही है। उन्होंने कहा एडवोकेट बलबीर सिंह की भूख हड़ताल का समर्थन कर जनता की समस्याओं को लेकर हम निरंतर ही लड़ने का प्रयास करेंगे।

https://rpwnews.in/haryana/yamunanagar/16284/

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता यमुनानगर, 27 फरवरी:- आगाज संस्था के संयोजक एडवोकेट बलबीर सिंह ने शहर के लोगों की समस्य....

Address

Chandigarh
160028

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RPW News Punjabi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RPW News Punjabi:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chandigarh

Show All

You may also like