Yeh AshiQui Tujse hi

Yeh AshiQui Tujse hi Punjabi singer | lyricist | musician | live performer...
onwards and upwards, no looking back...
born to be wasted.... 007
it's your boy amit singhaa
(1)

13/01/2024

एक “ज़िम्मेदार” स्त्री
खूबसूरत स्त्री से कहीं ज़्यादा “बेहतर” है..!!❤️

हर तरफ़ एनिमल मूवी का हौवा बना हुआ है, उस में 12th फेल जैसी मास्टरपीस फ़िल्म दब कर रह गई। इस मूवी में 2-4 किसिंग सीन नही...
10/01/2024

हर तरफ़ एनिमल मूवी का हौवा बना हुआ है, उस में 12th फेल जैसी मास्टरपीस फ़िल्म दब कर रह गई। इस मूवी में 2-4 किसिंग सीन नहीं थे, ग्लैमर नहीं था। लेकिन जो 12th फेल मूवी में था, शायद वह एनिमल में नहीं था। IPS मनोज शर्मा की वास्तविक जीवनी पर आधारित इस फिल्म को आज के युवा वर्ग को 4-5 बार तो देखना ही चाहिए। कैसे 12th की परीक्षा मे चीटिंग ना कर पाने से एक लड़का 12वीं में फेल होता है। फिर कैसे मध्यप्रदेश के चंबल से वह लड़का DSP बनने का सपना लिए निकलता है। जिसे बस इतना मालूम होता है कि DSP बनने के लिए PCS की तैयारी करनी पड़ती है।
उसे पता चलता है कि DSP से भी बड़ा कोई पद होता है, जिसे पाने के लिए IAS की परीक्षा पास करनी होती है। वह खाली हाथ अड़ियल सोच के साथ निकल पड़ता है मुखर्जी नगर की गुमनाम गलियों में, जहाँ वह अपने संघर्ष की पटकथा लिखता है। लाइब्रेरी मे एक छोटी सी नौकरी और फिर उसके बाद चक्की की मशीन में काम करते हुए अपने आखिरी और चौथे प्रयास मे हिन्दी मीडियम से IPS बनता है। जिसके संघर्षों मे उसकी प्रेमिका श्रद्धा का साथ मूवी को अलग लेवल पर ले जाता है। पढ़कर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन सच है कोई प्रेमिका भी अपने प्रेमी का करियर बना सकती है।
मूवी के एक सीन में जब श्रद्धा कहती है "तुम कहते थे न मनोज कि अगर मैं आई लव यू बोल दूं तो तुम मेरे लिए दुनिया पलट दोगे, तो मनोज जाओ अब पलट दो दुनिया!" या फिर इंटरव्यू से पहले का वो सीन जब श्रद्धा के पत्र को मनोज पढ़ता है जिसमें लिखा होता है, "मनोज तुम चाहे आईपीएस ऑफिसर बनो या चक्की में काम करो मैं सारी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूँ विल यू मैरी मी मनोज!" श्रद्धा का किरदार देखने के बाद लगता है कि ऐसी पसंदीदा स्त्री हर पुरूष के जीवन मे होनी चाहिए, जिसके लिए फिर कोई मनोज किसी श्रद्धा के लिए पूरी दुनिया पलट दे।
खैर फिर रिजल्ट के आने से पहले वो म्यूजिक और बैकग्राउंड के साथ चल रहीं अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियाँ "टूटे हुए सपने की सुने कौन सिसकी अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी आँसू ना बहाऊंगा सिर्फ मुस्कुराऊंगा कह देना भाग्य से मैं कल लौट आऊंगा"! ये पंक्तियां कलेजा चीर देती हैं। वह सीन जब मनोज कॉल पर अपनी माँ को बता रहा होता है कि माँ, मैं आईपीएस बन गया। उस वक्त मनोज के पापा का कहना कि जा रहा हूँ उस कर्मचारी को बताने, तुमने आईपीएस के बाप से दुश्मनी ली है। बहुत दिनों बात एक मास्टरपीस आई है। 2-4 स्क्रीन पर लगी है। देख लीजिए। एनिमल से ज्यादा सुकून मिलेगा।

06/07/2023

Congratulations Indian Football Team ⚽️
India defeated Kuwait in the final of SAFF Championship 2023 to win the trophy 🏆

Address

Chandausi
244001

Telephone

+919837490645

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yeh AshiQui Tujse hi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yeh AshiQui Tujse hi:

Share


Other Digital creator in Chandausi

Show All