मूल निवास, भू- कानून और स्थाई राजधानी के लिए गैरसैंण में महारैली।
मूल निवास, भू- कानून और स्थाई राजधानी के लिए गैरसैंण में महारैली।
-'मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति' के आह्वान पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग।
#मूलनिवास
#भूकानून
जनकवि गिरीश तिवाड़ी 'गिर्दा' की पुण्यतिथि पर नमन ! 🙏🙏
जनकवि गिरीश तिवाड़ी 'गिर्दा' की पुण्यतिथि पर नमन !
🙏🙏
कृपया आजकल पहाड़ों की यात्रा करने से बचें!
कृपया आजकल पहाड़ों की यात्रा करने से बचें!
केदारनाथ यात्रा मार्ग में बेहद कठिन हालातों के बीच रेस्क्यू अभियान जारी है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग में बेहद कठिन हालातों के बीच रेस्क्यू अभियान जारी है।
अब तक बड़ी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
#kedarnath
#uttarakhand
#CharDhamYatra
#UttarakhandPolice
बीती रात हुई अतिवृष्टि से केदारनाथ घाटी के साथ ही कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।
ये वीडियो केदारनाथ घाटी का है जहां सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच कई जगह सड़क और पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए हैं।
#Kedarnath
#chardhamyatra
ब्रिटेन की संसद में नेगी दा ने गया, 'ठंडों रे ठंडों'
लंदन स्थित ब्रिटिश संसद के उच्च सदन ( House of Lords) में आयोजित Global Brilliance Award (GBA) में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी जी को उनकी 50 वर्ष की रचना यात्रा पूर्ण होने पर, लोक संगीत और संस्कृति के प्रोहत्साहन में योगदान के लिए Distinguished Leadership in Indian Folk Singing से सम्मानित किया गया।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन
सोनप्रयाग शटल पार्किंग के पास पहाड़ी से चट्टान गिरी, बाल बाल बचे लोग।
जानमाल का नुकसान नहीं।
#Kedarnath
#Landslide
#Uttarakhand
बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ के पास बंद सड़क खोलने के दौरान चट्टान खिसकी। बाल-बाल बचे, सफाई कर रहे मजदूर।
#BadrinathHighway #Uttarakhanad #Chamoli #Badrinath
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
#UttarakhandPolice
#joshimath #patalganga #badrinathtemple
रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा। 8 लोगों की मौत।
टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया।
राहत एवं बचाव अभियान जारी।
उत्तरकाशी सहस्त्रताल रेस्क्यू अपडेट :
कुल 22 ट्रैकर्स में से 9 की मौत। बाकी 13 को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
SDRF, ITBP और Air Force की अगुवाई में चला रेस्क्यू अभियान। सभी ट्रैकर्स कर्नाटक से आए थे।
उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैकिंग रुट पर डेढ़ दर्जन ट्रैकर्स फंसे। रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ व वन विभाग के आईटीबीपी और एयर फोर्स के चीता हेलीकॉप्टर भी भेजे गए।रेस्क्यू अभियान जारी है।
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास बड़ा हादसा। सड़क पर भारी बोल्डर गिरने से वाहन दबे, एक
व्यक्ति की मौत, कई घायल।
सूचना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
#uttarkashi
#chardhamyatra
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग का वीडियो
26 सेकेंड का ये वीडियो आपको किसी फिल्म की शूटिंग का दृश्य लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
ये वीडियो ऋषिकेश एम्स का है, जहां बीते रोज एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गाड़ी लेकर वार्ड के भीतर पहुंच गई।
#aiimsrishikesh
चारधाम यात्रा अपडेट
मंदिर परिसरों में 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध।
यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं आ सकेंगे चारधाम।
सभी राज्यों के CS को लिखा जाएगा पत्र-
प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी जानकारी
#chardhamyatra
#Chardham
कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली
लोहाघाट (चंपावत) में होली गीत गाती महिलाएं
कब सुधरेंगे पहाड़ के पहाड़ जैसे हालात ?
सड़क के अभाव में महिला को कंधों पर लाद कर अस्पताल पहुंचाते ग्रामीण। इस तरह की तस्वीरें पहाड़ की नियति बन चुकी हैं। ये वीडियो उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के ताछनी गांव का बताया जा रहा है। यहां से पिछले लगातार 2 बार से भाजपा के @AjayTamtaBJP सांसद हैं।
मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर टिहरी में महारैली का आयोजन
11 फरवरी 2024
कश्मीर घाटी की इन दो प्यारी बच्चियों को सुनिए ❤❤