Churah Valley News

Churah Valley News Churah Valley News

27/06/2024

चुराह के भंजराडू एक दिवसीय छींज मेले का आयोजन किया जा रहा है...

27/06/2024

भंजराडू छींज

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप-मण्डल तीसा के आधीन 33/11KV विद्युत उप-केंद्र नकरोड़ के आधीन 11KV भंजराडू ...
26/06/2024

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप-मण्डल तीसा के आधीन 33/11KV विद्युत उप-केंद्र नकरोड़ के आधीन 11KV भंजराडू फीडर, तीसा फीडर चांजू फीडर,* *आई० ए० एनर्जी फीडर और टिकरी फीडर पर आवश्यक मुरम्मत कार्य, के चलते एवं पेड़ों की छंटाई का कार्य करना आपेक्षित है।* *अतः 11KV भंजराडू फीडर, तीसा फीडर चांजू फीडर, आई० ए० एनर्जी फीडर और टिकरी फीडर पर दिनॉक 28-06-2024 को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक भराड़ा, चांजू, तीसा,* *टिकरी और भंजराडू से सम्बंधित*
*क्षेत्रों में कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रुप के बाधित रहेगी।* *इस सन्दर्भ में समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है। हालांकि मुरम्मत का कार्य मौसम परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप-मण्डल तीसा के आधीन 33/11KV विद्युत उप-केंद्र खुशनगरी के 11KV फीडर झज्जाको...
25/06/2024

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप-मण्डल तीसा के आधीन 33/11KV विद्युत उप-केंद्र खुशनगरी के 11KV फीडर झज्जाकोठी पर आवश्यक मुरम्मत कार्य, के चलते एवं पेड़ों की छंटाई का कार्य करना आपेक्षित है। अतः फीडर झज्जाकोठी के अधीन झज्जाकोठी सनवाल देहग्रां कुडोलू प्रितमास मक्कन चचूज ऐल मटयुंड इत्यादि क्षेत्रों में दिनॉक* *26-06-2024 को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रुप के बाधित रहेगी*
*इस सन्दर्भ में समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है। हालांकि मुरम्मत का कार्य मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।*

22/06/2024

चांजू में भव्य कुश्ती मेले का आयोजन: सभी चुराह वासी और पहलवान भाईयों को सादर आमंत्रण

चांजू के ऐतिहासिक मैदान में दिनांक 23 जून 2024 को एक भव्य कुश्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है। छिंज मेला समिति चांजू की ओर से आयोजित इस वार्षिक उत्सव में स्थानीय एवं बाहरी पहलवानों को अपनी कुश्ती प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखना और खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।

**पुरस्कार विवरण:**

- **प्रथम माली:** ₹31,000
- **द्वितीय माली:** ₹21,000
- **तृतीय माली:** ₹11,000

**आयोजन का उद्देश्य:**

कुश्ती मेला चांजू की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो वर्षों से गांव की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का कार्य कर रही है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य न केवल पहलवानों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करना है, बल्कि गांववासियों को एकजुट करना और युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करना भी है।

**सभी चुराह वासियों और पहलवानों के लिए आमंत्रण:**

छिंज मेला समिति चांजू सभी पहलवान भाइयों और चुराह वासियों से सादर अनुरोध करती है कि वे इस वार्षिक उत्सव में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और इसे सुशोभित करने की कृपा करें। इस आयोजन में भाग लेकर आप न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि गांव की इस महान परंपरा को भी जीवित रखेंगे।

**कार्यक्रम की विशेषताएं:**

- प्रमुख पहलवानों की रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता
- स्थानीय व्यंजन और सांस्कृतिक प्रदर्शनी
- बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ

**आयोजन स्थल और समय:**

- **स्थान:** पंचवटी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांजू के समीप )
- **तारीख:** 23 जून 2024
- **समय:** सुबह 10 बजे से

छिंज मेला समिति चांजू इस उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी स्थानीय निवासियों, पहलवानों और दर्शकों का स्वागत करती है। इस मेले में आकर इसको सुशोभित करने की कृपा करें।

**निवेदक:**
छिंज मेला समिति चांजू

हार्दिक धन्यवाद और आभार!

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप-मण्डल तीसा के आधीन 33/11KV विद्युत उप-केंद्र नकरोड़ के आधीन 11KV भंजराडू ...
18/06/2024

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप-मण्डल तीसा के आधीन 33/11KV विद्युत उप-केंद्र नकरोड़ के आधीन 11KV भंजराडू फीडर, तीसा फीडर चांजू फीडर, आई० ए० एनर्जी फीडर और टिकरी फीडर पर आवश्यक मुरम्मत कार्य, के चलते एवं पेड़ों की छंटाई का कार्य करना आपेक्षित है। अतः 11KV भंजराडू फीडर, तीसा फीडर चांजू फीडर, आई० ए० एनर्जी फीडर और टिकरी फीडर पर दिनॉक 20-06-2024 को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक भराड़ा चांजू, तीसा टिकरी और भंजराडू से सम्बंधित क्षेत्रों में कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रुप के बाधित रहेगी। इस सन्दर्भ में समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है। हालांकि मुरम्मत का कार्य मौसम परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

आज दिनाक 14/06/24 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोह टिकरी के प्रांगण में वि‌द्यालय प्रबंधन समिति की महासभा का आयोजन...
14/06/2024

आज दिनाक 14/06/24 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोह टिकरी के प्रांगण में वि‌द्यालय प्रबंधन समिति की महासभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिनकी संख्या लगभग 151 रही तथा नई विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें वि‌द्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद के लिए एक बार पुनः श्री नरिंदर कुमार, को उनके पिछले कार्यकाल की उपलब्धयों को देखते हुए चुना गया। वि‌द्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में श्री हेम राज श्री मति उकनु देवी श्री होशयार सिंह श्री मति कृष्णा श्री रमजान, श्री मति सत्या श्री रूप सिंह, श्री मति बीन् श्री प्रहलाद श्री रघु नाथ श्री मति तुलसी श्री शंकर देव, श्री प्रेम सिंह श्री रेशम सिंह श्री रविंदर कुमार श्री तेज सिंह व श्री त्रिलोक नाथ आदि प्रमुख रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शक्ति स्वरूप सूद जी ने नई वि‌द्यालय प्रबंधन समिति को शुभकामनाए दी व सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

12/06/2024

सलूणी के किहार थाना के अंतर्गत आईबी जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है, बताया जा रहा है शव पर चोटों के निशान है,
उधर पुलिस मौके पर मौजूद है...
बाकी जानकारी का इंतजार करें

चुराह का एक फौजी रिटायर पीड़ित पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से इंसाफ की गुहार लगा रहा है, चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत मंगली क...
11/06/2024

चुराह का एक फौजी रिटायर पीड़ित पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से इंसाफ की गुहार लगा रहा है,

चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत मंगली के गाँव मंगली बिते दिनों 1 जून को व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया था, हादसे में बंसत सिंह पुत्र देवा राम, की आरोपी ने कुल्हाड़ी से बाजू काट दी थी, घायल व्यक्ति का चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार चल रहा है...
बता दे पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से इंसाफ की गुहार लगाई है, पीड़ित व्यक्ति ने बताया पिछले 11 दिनों से अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, आरोपी खुले आम घूम रहा है....

11/06/2024

चुराह का एक फौजी रिटायर पीड़ित पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से इंसाफ की गुहार लगा रहा है,

चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत मंगली के गाँव मंगली बिते दिनों 1 जून को व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया था, हादसे में बंसत सिंह पुत्र देवा राम, की आरोपी ने कुल्हाड़ी से बाजू काट दी थी, घायल व्यक्ति का चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार चल रहा है...
बता दे पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से इंसाफ की गुहार लगाई है, पीड़ित व्यक्ति ने बताया पिछले 11 दिनों से अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, आरोपी खुले आम घूम रहा है....

08/06/2024

चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग शनिवार आज शाम 5:00 बजे के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया। हांलाकि, अभी मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है। कयास लगाए जा रहे कि 20 जून के बाद ही मार्ग बड़ी गाड़ियों के लिए बहाल हो सकता है।

08/06/2024

चुराह के बैरागढ़ साच-पास किलाड़़ मार्ग पांगी लोक निर्माण विभाग ने छोटे वाहनों के लिए मार्ग बहाल कर दिया है,

चंबा में बड़ा सड़क हादसा, टाटा सूमो खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, 10 घायलशपुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया क...
06/06/2024

चंबा में बड़ा सड़क हादसा, टाटा सूमो खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, 10 घायल

शपुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। 10 लोग घायल हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह 9:00 बजे टाटा सूमो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। *हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे।वहीं हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर कर निजी वाहनों के जरिये मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। चार गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गाड़ी में सवार अन्य लोग चोटिल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार जारी है। हादसे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

06/06/2024

चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर शनिवार तक वाहन दौड़ना शुरू हो जाएंगे। पांगी लोक निर्माण विभाग की टीम ने चुराह की तरफ से साच-पास तक मार्ग बहाल कर दिया है। बीते मंगलवार को साच पास के टॉप पर मशीनें पहुंच गई हैं। अब किलाड़ की तरफ से (भूत ग्राउंड) से ऊपर साच पास टॉप तक कुछ मीटर के हिस्से से बर्फ हटाना शेष है।

चुराह के समाजसेवी हमारे बड़े भाई वीरेंद्र ठाकुर जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, 🌷🌷🌷❤️❤️
04/06/2024

चुराह के समाजसेवी हमारे बड़े भाई वीरेंद्र ठाकुर जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, 🌷🌷🌷❤️❤️

01/06/2024

चुराह के चरड़ा के जूरी बूथ पर लोगों ने वोट देने का किया बहिष्कार

01/06/2024

चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन- चचूल बूथ नबर 25 पर चुराह तहसीलदार मौके पर मौजूद है,
उधर ग्रामीण मतदान ना करने पर अड़ गए हैं,

01/06/2024

चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन- चचूल बूथ नबर 25 पर चुनाव का बहिष्कार...
जब तक जिला प्रशासन मौके पर नहीं आता है, मतदान नहीं करेगें....
बता दे ग्रामीणों में सड़क ना पहुंचने को लेकर नाराजगी है

67 में से 52 किमी मार्ग से हटाई बर्फ, 15 किलोमीटर रहा शेषसाच पास को 15 जून तक बहाल करने का लक्ष्य...
25/05/2024

67 में से 52 किमी मार्ग से हटाई बर्फ, 15 किलोमीटर रहा शेष
साच पास को 15 जून तक बहाल करने का लक्ष्य...

उपमंडल चुराह में आज उपमंडल दंडाधिकारी (न)शशि पाल शर्मा  ने अपने मताधिकार का उपयोग पोस्टल वैलेट पेपर के माध्यम से किया उन...
24/05/2024

उपमंडल चुराह में आज उपमंडल दंडाधिकारी (न)शशि पाल शर्मा ने अपने मताधिकार का उपयोग पोस्टल वैलेट पेपर के माध्यम से किया उन्होंने जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहवान भी किया

जय रखालु माता दी🙏🙏रविवार दिनांक 26 मई 2024 को भण्डारे का आयोजन दोपहर 1 बजे किया जा रहा है। आप सभी भाई-बहनों से अनुरोध है...
23/05/2024

जय रखालु माता दी🙏🙏

रविवार दिनांक 26 मई 2024 को भण्डारे का आयोजन दोपहर 1 बजे किया जा रहा है। आप सभी भाई-बहनों से अनुरोध है कि भारी संख्या में पधार कर माता जी का प्रसाद ग्रहण करें...

20/05/2024

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चुराह पहुंचे,कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही जनता को भी संबोधित करेंगे......

19/05/2024

चुराह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोह टिकरी में बच्चों ने गाने के माध्यम से मतदान करने की अपील की.....
मतदान जरूर करें!!

17/05/2024

तीसा- बैरागढ़ मुख्य मार्ग (तरवाई पुल) के समीप, मार्ग बहाल करने के प्रयास जारी है, बता दे पिछले 21 दिनों से पहाड़ी की कटाई के कारण मार्ग बंद पडा़ है, उधर चुराह लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बहाल करने के प्रयास जारी है, शाम तक मार्ग बहाल हो सकता है

16/05/2024

जानकारी के अनुसार किलाड़ की तरफ़ से बगोटू के नीचे मशीनें पहुची चुकी है

चुराह में ड्राइविंग टेस्ट जो पहले 16-05-2024 को आयोजित किया जाना था, अब प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है
13/05/2024

चुराह में ड्राइविंग टेस्ट जो पहले 16-05-2024 को आयोजित किया जाना था, अब प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है

12/05/2024

तीसा (भंजराड़ू) में तीन करोड़ रुपये से लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का भवन बनाया जा रहा है। विभाग ने सितंबर तक भवन के निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

11/05/2024

तीसा- बैरागढ़ मुख्य मार्ग (तरवाई पुल)के समीप पहाड़ी गिराने का कार्य प्रकृति पर है...

चुराह के चांजू में हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य करने वाली निजी कंपनी ने दबंगई दिखाते हुए सड़क को खोदकर 12 घंटे यात...
11/05/2024

चुराह के चांजू में हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य करने वाली निजी कंपनी ने दबंगई दिखाते हुए सड़क को खोदकर 12 घंटे यातायात रोके रखा। हालांकि, इसके लिए कंपनी के पास किसी प्रकार की कोई भी अनुमति नहीं थी।

कंपनी ने वीरवार रात 9:00 बजे जेसीबी लगाकर पहले लोक निर्माण विभाग की सड़क को खोद दिया और फिर शुक्रवार सुबह 9:00 बजे तक इस गड्ढे को भरा नहीं गया। इसके चलते सुबह के समय चांजू से चंबा जाने वाली दो निजी बसें रवाना नहीं हो सकीं। इन बसों में सवार दो दर्जन से अधिक सवारियों को टैक्सी में महंगा किराया चुकाकर अपने गंत्वय के लिए रवाना होना पड़ा। कई लोग टैक्सी का किराया चुकाने में असमर्थ होने के कारण अपने गंत्वय की तरफ ही रवाना नहीं हो पाए। उन्हें वापस अपने घर का रास्ता पकड़ना पड़ा। जब सड़क अवरुद्ध करने को लेकर निजी बस चालक-परिचालक कंपनी के कर्मचारियों पर भड़कने लगे तो उन्हें कंपनी के अधिकारियों ने हर्जाना चुकाने का आश्वासन देकर शांत करवा दिया। बसों में सफर करने वाले लोगों को टैक्सी के जरिये महंगा किराया खर्च कर सफर करना पड़ा।

Address

Chamba

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Churah Valley News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Churah Valley News:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Chamba

Show All