Bundi: रेगर समाज ने किया चुनाव बहिष्कार का निर्णय काछोला ग्राम में आम रास्ता पर अतिक्रमण का है मामला #rajasthanelection2023 #LatestNews #post #AmaZing #NewsUpdate #newarrivals #bundicity Lokesh Kumar Verma Lokesh Kumar Verma @
जय हिंद भाई 👏👏 भारत माता की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले हमारे लाल को सैल्यूट, शत शत नमन भाई 🌹🌹🌹🌹🌹
Kota नगर विकास न्यास कोटा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
देवनारायण विस्तार आवासीय योजना से अतिक्रमण हटाया .
नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आज देवनारायण विस्तार योजना में सुबह 7:00 बजे से कार्यवाही प्रारंभ करते हुए दोपहर 1:00 बजे तक एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया . योजना की लगभग 350 बीघा भूमि पर स्थानीय कृषकों द्वारा पत्थर की कोट करके बाड़े बनाकर किए गए अतिक्रमण को 8 जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. न्यास की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले इन अतिक्रमणकारियों को पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई थी किंतु इनके द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए गए. इस कारण आज अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया. इस कार्यवाही में न्यास के उप सचिव चंदन दुबे, ताहिर मोहम्मद, श्रीमती भावना सिंह, न्यास के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव , अधी
प्रॉपर्टी खरीदने वह बेचने के लिए संपर्क करें
राजकुमार 7733090099
9166655956
Kis kisko achcha Laga Plz comment Box
Happy Friendship Day Everyone friends I Miss You