स्त्रीrang Akb Entertainment #merrychristmas #merrychristmas2024
मां ।
धन्यवाद Pushpa Kanyal ji..कविता के इस खूबसूरत प्रस्तुतिकरण के लिए...
अपनी उम्रदराज मां को देखकर,
क्या सोचा है तुमने कभी,
कि वो भी कालेज में टाईट कुर्ती
और स्लैक्स पहन कर जाया करती थी।
तुम सोच नहीं सकते कि
तुम्हारी माँ जब अपने घर के आँगन में
छमछम कर चहकती हुई ऊधम मचाती
दौड़ा करती तो घर का कोना-कोना
उस आवाज़ से गुलज़ार हो उठता था
तुम नहीं सोच सकते कि
'ट्विस्ट' डांस वाली प्रतियोगिता में,
जीते थे उन्होंने अनेकों बार प्रथम पुरुस्कार।
तुम यह भी सोच नहीं सकते कि
किशोरावस्था में वो जब भी कभी
अपने गीले बालों को तौलिए में लपेटे
छत पर फैली गुनगुनी धूप में सुखाने जाया करती,
तो न जाने कितनी ही पतंगें
आसमान में कटने लगा करती थी।
क्या सोचा है तुमने कभी कि
अट्ठारह बरस की मां ने
तुम्हारे बीस बरस के पिता को
जब वरमाला पहनाई तो मारे लाज से
दुहरी होकर गठरी बन, उन्होंने अपने वर को
नज़र उठाकर भी न
जो पढ़ना जानती थी,
वे प्रेमपत्रों से ठगी गई,
जो नहीं जानती थी
वे एक जोड़ी झुमकों से.
चटोरपन की मारी
एक प्लेट चाऊमिन से,
तेरे हाथों में स्वाद है '
सुनकर ठगी गई वे सारी
जो पढ़कर भी पकड़ नहीं पाई
इतिहास का सबसे बड़ा झूठ.
प्रेम में केवल ईश्वर को साक्षी मानने वाली
एक चुराई अलसाई दोपहरी में मिले
एक चुटकी सिंदूर से ठगी गई.
ठगी की मारी ये सारी की सारी
तबतक खिली रही जबतक
प्रेम का वृक्ष ठूंठ हो उनकी देह के साथ नहीं जला.
स्त्रीrang -सुजाता #hindipoetry
Akb Entertainment
Video Credits Rj Armaan Saanjh1947
#Repost
वो गुलाब नहीं भरोसा लाया था....महक गई रूह मेरी.
स्त्रीrang -सुजाता #Soulmate Akb Entertainment #Hindinanama
Akb Entertainment स्त्रीrang #akbEntertainment
काम से लौटकर काम पर लौटना...
स्त्रीrang -सुजाता #workingwomaneveryday Akb #fbviralpost #fbviralpage #fbviralreels
हर रिलेशनशिप में एक इंसान दूसरे से ज्यादा प्यार करता है
और उसी इंसान को दूसरे से ज्यादा परेशानियो से गुजरना पड़ता है
लेकिन वही इंसान उस रिश्ते को बचाता भी है- #Amaran स्त्रीrang Sai Pallavi Akb Entertainment #longdistancerelationship
#guruji #shukranaguruji #akbEntertainment #स्त्रीrang
उसके नाम की रेखाएं ! स्त्रीrang -सुजाता #hindipoetry Akb साहित्य मंजरी - sahityamanjari.com Hindinama
अज्ञान की रात बीत गई
प्रार्थना का समय हो चुका
किस्मत ने मेरी नींद ले ली है,
लेकिन अभी तुम्हारी नहीं ली है ,
तो सोते रहो !
- रूमी (इल्तिज़ा से एक अंश)
इक्कीसवीं सदी में आज जब रिश्ते नाते प्रैक्टिकल हो रहे हैं तब नई पीढी में रुमी जिस प्रकार से लोकप्रिय हो रहे हैं वह सुकूनभरी बात है।
रूमी एक ऐसे सूफी संत रहे हैं जिन्हें ये दुनिया पागल समझती रही। अपने खालीपन से जूझते रूमी ने प्रेम में अतिवादी होकर प्रेम को समझा और ईश्वर की तलाश में जगह जगह भटकते एक रेगिस्तान में पहुंच कर अनुभव किया कि ईश्वर किसी स्थान विशेष पर नहीं अपितु वे तो स्वयं के मन के भीतर ही वास करते हैं। और यह तो एक प्रकार से खुद ही खुद को तलाशने जैसा हुआ ।
तब उन्होंने अपने अबतक के इस पूरे सफर के दौरान जिस गूढ़ रहस्य और प्रेम का अनुभव किया था, उसे अपनी कविताओं के माध्यम से पूरी दुनिया से साझा किया।
आज इक्कीसवीं स
आपके इस प्रेम के समक्ष मैं नतमस्तक हूं Pushpa Kanyal जी ।
Sharing my favourite Poem written by the famous Poetess Sujata Gupta
उसने कहा
घर-घर खेलने में,
"अबकी मैं धरा बनूंगा,
तुम आकाश बन जाना!
तुम्हारे हिस्से के दुख की गठरी
मैं रख लूंगा अपनी पीठ पर,
और तुम ब्रह्मांड के दुर्गम छोर तक
अंतहीन विस्तार पाना !
मैं सीखूंगा नि:स्वार्थ समर्पण
और अर्पण वाली तुम्हारी सारी कलाएं,
और तुम इंद्रधनुष पर बैठ इतराना ।
यूं एक दिन 'मैं' 'तुम' बन जाऊंगा,
'तुम' भी 'मैं' बन मुस्कुराना।
तब किसी दिन प्यास से व्याकुल मैं
अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर,
दो बूंद जल की खातिर जब पुकारूं तुम्हें
तुम किसी भरे मेघ से कहकर
मुझपर बारिश की रिमझिम बौछार करवाना।
और फिर धरा के आकाश की कहानी
बाँचेगा सारा जमाना !"
By: स्त्रीrang - सुजाता
Good Morning India
Akb Entertainment #hindipoetry #soulful
गंगा के प्रबल प्रवाह को , रोके शिव भगवान । समेट अपनी जटाओं में , बढ़ाया उसका मान !
गंगा के प्रबल प्रवाह को शांत कर उसे सहजता से शीश पर धारण करने वाले महादेव को प्रणाम!
स्त्रीrang #ganga #SaveEarthSaveNature #shivashakti Akb