एक गिलहरी - The Natural Oxygen Generator

  • Home
  • India
  • Budaun
  • एक गिलहरी - The Natural Oxygen Generator

एक गिलहरी - The Natural Oxygen Generator पर्यावरण संरक्षण वन संवर्धन जलवायु परिवर्तन की दिशा में निस्वार्थभाव से समर्पित देहदानी दंपति🌳🐿️🌳
(7)

ज्यादा गुणवान होना भी नुकसानदायक होता है,बाकी सभी पौधे फल फूल रहे हैं जबकि नीम के अधिकांश पौधों की पत्तियों एवं कोमल शाख...
31/03/2024

ज्यादा गुणवान होना भी नुकसानदायक होता है,बाकी सभी पौधे फल फूल रहे हैं जबकि नीम के अधिकांश पौधों की पत्तियों एवं कोमल शाखाओं को लोगों ने तोड़ तोड़ कर सूखने के लिए मजबूर कर दिया या फिर ट्री गार्ड की हाइट तक सीमित कर दिया है।
मौसम अनुकूल होते ही इनके स्थान पर जल्द ही पीपल का रोपण किया जाएगा। कृपया अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नीम के बड़े वृक्षों की शरण लें ताकि यह नन्हें पौधे वृक्ष बनकर आपकी भावी पीढ़ी के काम आ सकें।
नीम के संवर्धन एवं संरक्षण में अपना योगदान दें।
िलहरी
सुनील गुप्ता संवाद
सोनिका गुप्ता

ऐसे कार्य संपूर्ण पृथ्वी को विनाश की ओर ले जा रहे है। पर्यावरण संरक्षण एवं जनसंख्या नियंत्रण पर विशेष प्रावधान करने की आ...
01/02/2024

ऐसे कार्य संपूर्ण पृथ्वी को विनाश की ओर ले जा रहे है। पर्यावरण संरक्षण एवं जनसंख्या नियंत्रण पर विशेष प्रावधान करने की आवश्यकता है। याद रहे हमारे पास ी_पृथ्वी है। ऐसे प्रयास किए जाए जिनसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना विकास किया जा सके।

#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

आराध्य प्रभु श्री राम जी की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर  #श्री_मोक्षधाम_शमशान_भूमि_लालपुल_बदायूं परिसर में श्री सीता ...
23/01/2024

आराध्य प्रभु श्री राम जी की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर #श्री_मोक्षधाम_शमशान_भूमि_लालपुल_बदायूं परिसर में श्री सीता अशोक एवं बेलपत्र के पौधों का रोपण किया गया।
आप सभी सम्मानित परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏 जय श्री राम
सोनिका गुप्ता
सुनील गुप्ता संवाद

आप सभी सम्मानित जागरूक पर्यावरण प्रेमी परिजनों,साथियों,सहयोगियों एवं हिंदुस्तान टीम का हृदय से आभार एवं धन्यवाद 🙏आपका स्...
02/01/2024

आप सभी सम्मानित जागरूक पर्यावरण प्रेमी परिजनों,साथियों,सहयोगियों एवं हिंदुस्तान टीम का हृदय से आभार एवं धन्यवाद 🙏
आपका स्नेह एवं सहयोग अवश्य ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारा सहयोगी साबित होगा हमें पूर्ण विश्वास है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-couple-travel-with-saplings-on-scooter-they-plant-saplings-soon-as-they-find-place-9143703.html

पौधों को लगाना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना हर किसी को अच्छा लगता है। इसे संकल्प के रूप में लेना और इसे दिनचर्या में न...

19/11/2023

अक्टूबर 2022 में जाने माने डेंटिस्ट डॉक्टर वैभव गुप्ता, डा.Dipti Joshi Gupta जी के आवास पर बेलपत्र,बांस,आडू,परिजात,चंपा एवं गौरी चौरी का रोपण हमारे द्वारा किया गया था। अभी फिलहाल में डॉक्टर साहब के यहां जाना हुआ तो गौरी चौरी को फूलों से लदा देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। फूलों से तमाम पक्षी,मधुमक्खी आदि आकृषित होते हैं,परागण एवं जैव विविधता के संवर्धन एवं संरक्षण में फूलों का विशेष महत्व है। इसके अलावा सुंदर फूल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। थोड़ी सी देखभाल के बदले पौधे हमें बहुत कुछ देते हैं,कृपया इनका ख्याल रखें।
धन्यवाद डॉक्टर साहब 🙏
िलहरी

#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

09/11/2023

यह वीडियो आपको,आपके परिवार को दीर्घ एवं स्वस्थ आयु प्रदान कर सकता है बर्शते इसको सुनने के लिए आपके पास धैर्य के साथ 5 मिनट का समय होना चाहिए 🙏
आज कपड़े के थैले का बोझ न उठाना,आपकी आने वाली पीढ़ियों पर बोझ बन जायेगा।
िलहरी


#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

केवल एक ही प्रयास है कि समर्पित एवं सुरक्षित भाव से धरती माता की गोद में ज्यादा से ज्यादा पौधों को रोपित किया जाए एवं जो...
07/11/2023

केवल एक ही प्रयास है कि समर्पित एवं सुरक्षित भाव से धरती माता की गोद में ज्यादा से ज्यादा पौधों को रोपित किया जाए एवं जो रोपित हो गए है उनको वृक्ष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। इसी क्रम में मिशन इंग्लिश स्कूल से मंडी समिति बदायूं तक पिछले 2 वर्षों में रोपित बरगद,पीपल,पाकड़,बेलपत्र,आंवला, शमी,नीम,सीता अशोक,इमली, फायकस बेंजामिना,इमली,कदंब,सप्तपर्ण,जामुन जैसे लगभग 40 पौधों को रविवार का दिन समर्पित किया। कृपया आप भी चलते फिरते इन पौधों का ध्यान रखें 🌳
जय हो कर्मयोगी प्रभु श्री राधे कृष्ण जी🙏
िलहरी

#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

04/11/2023

इस चित्र के बारे में क्या विचार हैं आपके ?

िलहरी


#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

02/11/2023

जहां एक तरफ संपूर्ण विश्व एक मंच पर कार्बन उत्सर्जन को कम करने,प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है,दिन प्रतिदिन बढ़ती ग्लोबल वार्मिग एवं तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित है वहीं इस तरह का कार्य करने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं है। प्रतिदिन कुछ इसी प्रकार का मंजर देखने को मिलता है,और अब यह नजारा सभी सीमाओं को लांघकर छोटे छोटे गांवों,नगरों तक पहुंच रहा है। तमाम बीमारियों के रूप में इस आग ने हमारे जीवन में प्रवेश कर लिया है,यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो यह आग हम सबके जीवन को स्वाहा कर देगी और हम और आप कुछ नहीं कर पाएंगे...🙏 कृपया किसी भी प्रकार के कूड़े को जलाएं नहीं 🌳
आप सभी सम्मानित जागरूक पर्यावरण प्रेमी परिजनों से आग्रह है कि इस निस्वार्थ मुहिम को जनजागरण बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें,यह मुहिम हमारी वर्तमान पीढ़ी के साथ साथ सम्पूर्ण जीव जगत एवं मानव अस्तित्व के लिए लाभप्रद है। हमारे प्रयास को अपनी आवाज बनाकर सहयोग करें 🙏
िलहरी


#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

31/10/2023

एक मानव होने के नाते हमें अपने जीवन काल में मानवता की सेवा के लिए कुछ न कुछ निस्वार्थ कार्य अवश्य करने चाहिए,जिनसे मानवता की सेवा की जा सके। प्रकृति ही ईश्वर है और ईश्वर ही प्रकृति है। ऐसे ही सेवा भावों को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से हमने आजीवन वृक्षारोपण का संकल्प लिया,वर्ष 2018 से इसी पथ पर चलते हुए हमने(पति पत्नी दोनों ने)अपने जन्म दिवस के अवसर पर 28 अगस्त सन् 2021 को अपना मृत शरीर मेडिकल कॉलेज बदायूं को दान करने की विधिक कार्यवाही पूर्ण की। इस दान के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य कम से कम दो सूखे पेड़ों को बचाना है जो अंतिम संस्कार के समय हमारे मृत देह के साथ स्वाहा हो जायेंगें या दो सूखे पेड़ हमारे स्थान पर किसी अन्य के अंतिम संस्कार हेतु काम आ सकेंगें। ऐसा करने के पीछे मुख्य रूप से समाज में पेड़ों के महत्व के संदेश को पहुंचाना है। आज बढ़ती जनसंख्या एवं पेड़ों की घटती संख्या चिंता का विषय है जिसके चलते मानवीय आवश्यकताओं हेतु हरे पेड़ों को भी काटा जा रहा है। हम समाज से अपील करते हैं कि मानव अस्तित्व एवं अपनी पीढ़ियों को बचाने के लिए कम से कम अपने जीवन काल में एक एक पौधा बरगद,पीपल,आम, बेलपत्र,नीम,जामुन,आंवला,इमली आदि का रोपण कर उनको वृक्ष बनाने का हर संभव प्रयास अवश्य करें,विरासत में मिले वृक्षों ने जीवन भर हमारी किसी न किसी जरूरत को पूरा किया है। रही बात अंतिम संस्कार की तो यदि हमारे द्वारा मृत शरीर को दान करने से मेडिकल के कुछ छात्र अच्छे से पढ़ाई कर सकें,कुछ अच्छे कुशल चिकित्सक समाज को मिल गए तो इससे अच्छा अंतिम संस्कार और कोई नहीं हो सकता। साथ ही कहीं न कहीं श्री गंगा मैया जी भी मैली होने से बचेगी।
कृपया प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें। जय जय श्री राधे कृष्ण 🙏
िलहरी

#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

पर्यावरणीय,औषधीय,धार्मिक या जैव विविधता सभी दृष्टिकोण से हमारे जीवन में पंचवटी का एक विशेष महत्व है। यदि आपकी जानकारी मे...
29/10/2023

पर्यावरणीय,औषधीय,धार्मिक या जैव विविधता सभी दृष्टिकोण से हमारे जीवन में पंचवटी का एक विशेष महत्व है। यदि आपकी जानकारी में कोई ऐसा स्थान है जहां पर पूरब में पीपल महाराज,पश्चिम में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद,उत्तर में बेलपत्र ,दक्षिण में आंवला एवं अग्निकोण में सीता अशोक(हेमपुष्पा)का रोपण हो सके तो पंचवटी अवश्य रोपित करें।
अधिक जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स को देखने का कष्ट करें।
िलहरी

#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

काश! सरकार के पास कुछ इस तरह की योजना पर्यावरण प्रेमियों के लिए भी होती जो स्वयं से रुचि लेकर अपने व्यक्तिगत प्रयासों से...
20/10/2023

काश! सरकार के पास कुछ इस तरह की योजना पर्यावरण प्रेमियों के लिए भी होती जो स्वयं से रुचि लेकर अपने व्यक्तिगत प्रयासों से जनसहभागिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के हितार्थ कुछ करने का मन रखते हैं। ताकि गांवों,नगरों एवं शहरों के आस पास छोटे छोटे जंगल विकसित किए जा सकें।
िलहरी


#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

एक रिपोर्ट की बात करें तो वर्ष 2030 तक दुनिया को प्रति वर्ष लगभग 560 आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। आपदाओं में होने वाली य...
14/10/2023

एक रिपोर्ट की बात करें तो वर्ष 2030 तक दुनिया को प्रति वर्ष लगभग 560 आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। आपदाओं में होने वाली यह वृद्धि काफी चिंताजनक एवं कष्ट दायक सिद्ध होगी।
इन आपदाओं का कारण है तेजी से होता जलवायु परिवर्तन,जिसके चलते अनुमानित 38 मिलियन लोग अत्यधिक गरीबी में रहने को मजबूर होगें। जिसके चलते वैश्विक स्तर पर असमानता का माहौल उत्पन्न होगा। आज वक्त है खुद से किए कुछ वादों को निभाने का,कुछ नए संकल्प लेने का उनको पूरा करने का,हमारे दैनिक व्यवहार में परिवर्तन से ही जलवायु परिवर्तन को कम किया जा सकता है। जिसके लिए सबको मिल जुलकर कार्य करना होगा। जिसमें नीति निर्माताओं की भूमिका भी अहम होगी।
जय श्री राधे कृष्ण
िलहरी


#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

यह अशोकः वृक्ष का पौधा है,जिसका बॉटनिकल नाम सराका इंडिका है। यह एक छायादार,पुष्पीय,औषधीय वृक्ष है जिसके चलते इसे केवल जं...
12/10/2023

यह अशोकः वृक्ष का पौधा है,जिसका बॉटनिकल नाम सराका इंडिका है। यह एक छायादार,पुष्पीय,औषधीय वृक्ष है जिसके चलते इसे केवल जंगल,बाग बगीचों आदि के अलावा घर के बाहर भी रोपित किया जा सकता है।
अपने औषधीय गुणों के चलते यह महिलाओं के तमाम रोगों(शोक को हरने)को दूर करने की क्षमता रखने वाला वृक्ष है। मान्यता के अनुसार रामायण काल में जगत जननी सीता माता ने अशोक वाटिका में इसी वृक्ष के नीचे बैठकर अपने दुखों के दिनों को व्यतीत किया था । इसी कारण इस वृक्ष को #सीता_अशोक भी कहा जाता है। यह पौधा 20 से 25 फिट लंबा आम के पत्तों के आकार के पत्तों जैसा दिखने वाला एक सुडौल वृक्ष है। जिसमें फरवरी मार्च के महीने में नारंगी एवं लाल रंग के फूल गुच्छों में आते हैं जो बहुत सुंदर दिखते हैं। इसकी छाल का प्रयोग कई प्रकार के रोगों को दूर करने में उपयोगी है। इसके अन्य नाम हेमपुष्पा,ताम्रपल्लव,पिंडपुष्प,गंधपुष्प,नट आदि हैं। उत्तर प्रदेश के राजकीय वृक्ष का गौरव प्राप्त यह पौधा उत्तर भारत से लगभग लुप्तप्राय है। हम पिछले कई वर्षो से इसे अपने क्षेत्र में रोपित/पोषित करने का प्रयास कर रहे हैं। सरस्वती शिशु मंदिर,केंद्रीय विद्यालय,बदायूं क्लब,एस एच 43, एमएफ मार्ग आवास विकास गेट,सियाराम नगर,ग्राम नसरुल्लापुर आश्रम जैसे तमाम स्थानों पर रोपित किया है।
िलहरी


#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

निसंदेह कड़वे नीम में वे सभी गुण मौजूद हैं जो हमारे जीवन में मिठास घोल सकते हैं। एक तरफ जहां नीम में तमाम औषधीय गुण हैं ...
09/10/2023

निसंदेह कड़वे नीम में वे सभी गुण मौजूद हैं जो हमारे जीवन में मिठास घोल सकते हैं। एक तरफ जहां नीम में तमाम औषधीय गुण हैं तो वहीं सर्वाधिक कार्बन सोखने वाले पौधों में भी नीम का अपना एक स्थान है। यदि कुछ क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो नीम देश के लगभग सभी हिस्सों में सरलता एवं सहजता से सरवाइव हो जाता है,हमारे गांवों,नगरों एवं शहरों की शान है नीम...
लेकिन कभी कभी इसकी यही सरलता,सहजता,उपलब्धता ही इसके साथ साथ हमारे लिए हानिकारक हो सकती है। इसके छोटे पौधों की किसलय को तोड़ने से पौधों की वृद्धि रुक जाती है तो वहीं दूसरी ओर इसके अत्यधिक मात्रा में सेवन से हमारी सेहत बनने के स्थान पर बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। छायाचित्रों में जिन पौधों को आप देख रहे हैं इनको रोपित किए हुए एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है,इन्हें देखकर लगता नहीं क्यों कि लोग इन नन्हें पौधों की पत्तियों और पतली पतली कोमल शाखाओं को समय से पहले ही तोड़ ले रहे हैं।
कृपया आप से आग्रह है कि इन छोटे पौधों को बढ़ने का अवसर प्रदान करें ये आपके बच्चों के काम आयेंगे फिलहाल आप अपनी जरूरतों के लिए किन्हीं विकसित वृक्षों की शरण ले सकते है। इनके लाभों से प्रेरित होकर इन्हें सिर्फ नुकसान मत पहुचाइए बल्कि इनके रोपण एवं संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करिए ताकि इनके बहुमूल्य औषधीय गुणों का लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी को भी मिल सकें।
िलहरी


#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

कर्मयोगी प्रभु श्री राधे कृष्ण कहते हैं— हे अर्जुन! मैं सभी वृक्षों में पीपल हूँ। पीपल एक बहुत ही सौम्य वृक्ष है। इसके न...
08/10/2023

कर्मयोगी प्रभु श्री राधे कृष्ण कहते हैं—
हे अर्जुन! मैं सभी वृक्षों में पीपल हूँ। पीपल एक बहुत ही सौम्य वृक्ष है। इसके नीचे हरेक पेड़ लग जाता है और यह पहाड़, दीवार, छत आदि कठोर जगह पर भी उत्पन्न हो जाता है। पीपल पेड़ के पूजन की बड़ी महिमा है। आयुर्वेद में बहुत-से रोगों का नाश करने की शक्ति पीपल वृक्ष में बताई गई है। इन सब दृष्टियों से भगवान ने पीपल को अपनी विभूति बताया है।
जय जय श्री राधे कृष्ण
िलहरी
#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

कम से कम पेड़ों 🌳 से न करें अमानवीय व्यवहार...खतरे में पड़ सकता है मानव अस्तित्व 🙏 िलहरी  #वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल...
07/10/2023

कम से कम पेड़ों 🌳 से न करें अमानवीय व्यवहार...खतरे में पड़ सकता है मानव अस्तित्व 🙏
िलहरी
#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

06/10/2023

सुरक्षित,समर्पित,सफल पौधारोपण और कुछ नहीं...🌳🦜🦋🐯🐿️🌳
हमारा एक मात्र उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ निस्वार्थ सेवा जीवन की अंतिम यात्रा तक,कृपया अपना ऊर्जावान सानिध्य,स्नेह,सहयोग बनाए रखें 🙏
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
िलहरी
#वृक्षारोपण_जनजागरण_आजीवन_संकल्प

03/10/2023

स्थान,अवसर आपका...
खुरपी,फावड़ा,पौधा सब हमारा..........
इसी क्रम में कल श्री लालबहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी की जयंती पर आदरणीय भाईसाहब श्री स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता जी एडवोकेट एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या भाभी श्रीमती प्रमिला गुप्ता जी,एडवोकेट सुरेंद्र यादव जी एवं अनुज शुभम अग्रवाल जी के स्थान सुझाव पर कादरचौक बदायूं रोड स्थित श्री अद्वैत स्वरुप संन्यास आश्रम ग्राम नसरुल्लापुर में सिलाई कढ़ाई केंद्र की बच्चियों एवं सम्मानित महंतगणों के साथ रुद्राक्ष,आंवला,बेलपत्र,सहजन एवं सीता अशोक जैसे औषधीय पौधों का रोपण कर पौधों को उनके हिस्से की जमीन सौंपने का कार्य किया। आप सभी देशवासियों को राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती एवं स्वर्गीय श्री लालबहादुर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हो कर्मयोगी प्रभु श्री राधे कृष्ण जी की
िलहरी

आज लोहिया नगर पार्क बदायूं में एक पीपल महाराज का रोपण प्रिय अनुज प्रशांत गुप्ता जी के जन्मदिवस,एक अमरूद का रोपण स्वर्गीय...
01/10/2023

आज लोहिया नगर पार्क बदायूं में एक पीपल महाराज का रोपण प्रिय अनुज प्रशांत गुप्ता जी के जन्मदिवस,एक अमरूद का रोपण स्वर्गीय लाल बहादुर जी एवं महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या एक पौधा स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष में एवं एक आप सभी के नाम का रोपित किया।
आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
िलहरी

Address

Budaun
243601

Telephone

+919557099509

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when एक गिलहरी - The Natural Oxygen Generator posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to एक गिलहरी - The Natural Oxygen Generator:

Videos

Share


Other Digital creator in Budaun

Show All

You may also like