Badaun express

Badaun express badaun express
(1)

Address

Mal Godam Road Badaun
Budaun
243601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Badaun express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Badaun express:

Share

Category

बदायूं एक्सप्रेस

http://www.badaunexpress.com/ बदायूं एक्सप्रेस का तीसरे वर्ष में प्रवेश दो वर्ष पूर्व पांच सितम्बर 2015 को बदायूं एक्सप्रेस खबरों की रेस लेकर आपके बीच आया था और दो वर्ष की अवधि में एक करोड़ से अधिक पाठक लेकर सातवें आसमान को छू रहा है। रोजाना पच्चीस से तीस हजार पाठक लेकर नए कीर्तिमान बनाने में लगा हुआ है और इसका श्रेय उन पाठकों को जाता है जो हमारे समाचारों के अपडेट को पूरी तन्मयता से देखते हैं। बदायूं एक्सप्रेस के इस ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हम उन लोगों का विशेष रूप से अभिवादन करते हैं जो हमें अपने संस्थान, संगठन एवं क्षेत्र की गतिविधियों के समाचार हिंदी में टाइप करके फोटो के साथ हमारे व्हाटसअप नम्बर 9411217098 एवं 9084001002 पर समय से भेजा करते हैं क्योंकि बदायूं एक्सप्रेस की लोकप्रिय बनाने में उनका महत्व सबसे ज्यादा है ऐसा हमें महसूस होता है। उन लोगों को हम नमन करना नहीं भूल सकते जिन्होंने इन दो वर्षों में अपनी आदत के चलते हमारी कार्यप्रणाली की आलोचना की क्योंकि उनके द्वारा की जाने वाली आलोचना आगे चलकर हमारे लिए एक वरदान बनकर सहायक सिद्ध हुई। बदायूं एक्सप्रेस के तीसरे वर्ष में प्रवेश करते समय हमारा उन लोगों से निवेदन है जो अपने क्षेत्र की समस्याओं और समाचारों को आम लोगों तक पहुंचाने में दिलचस्पी रखते हैं क्योंकि हमें लगता है कि बदायूं एक्सप्रेस को नई थीम और सबसे पहले की रेस बनाने का काम ऐसे लोगों को साथ लिए बिना पूरा नहीं हो सकता। हमें आपके सुझाव और शिकायतों की पूर्ववत प्रतीक्षा रहेगी। बदायूं एक्सप्रेस की टीम आचार्य संजीव रूप जी, नीलेश पांडे, राजेश मिश्रा, गोविंद देवल, डा.राशिद अली खां, रविन्द्र रवि, कुलदीप सिंह काका, नितीश जौहरी के अलावा उन लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपने संस्थान एवं संगठन के विज्ञापन देकर आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया।

कृपया अपनी राय दीजिए बदायूं एक्सप्रेस को बुलंदियों की राह पर ले जाने वालो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुझे निवेदन करना है कि बदायूं एक्सप्रेस को लेकर अपने दिल की बात सबके सामने रखिए। बदायूं एक्सप्रेस को आपकी राय की जरूरत है प्लीज इसमें कंजूसी नहीं कीजिए और जवाब दीजिए।


Other Newspapers in Budaun

Show All