News petrol

News petrol हर खबर को सबसे पहले आप तक पहुंचना ही हमारा उद्देश्य

बदायूं के टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया :छात्रों को बताया गया स्वतंत्रता का म...
16/08/2024

बदायूं के टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया :छात्रों को बताया गया स्वतंत्रता का महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद कियाI

कार्यक्रम के शुभारम्भ में विद्यालय के चेयरमैन श्री विनोद कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये I इस पावन अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गयीं । देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों , नृत्यों , भाषण तथा नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया I विद्यालय के प्रबंधक श्री शरद बंसल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं I विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दीपक अग्रवाल ने छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा I

बदायूं क्लब में 78वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गयाबदायूं 15 अगस्त। बदायूंं क्लब में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के...
15/08/2024

बदायूं क्लब में 78वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया
बदायूं 15 अगस्त। बदायूंं क्लब में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उल्लासपूर्ण वातावरण में आज़ादी के पर्व को मनाया गया। क्लब के ऐतिहासिक भवन पर सर्वप्रथम पूर्वान्ह 11.30 बजे क्लब के उपाध्यक्ष डा एस के गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात समवेत राष्ट्र्गान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा क्लब सभागार में लगायी गई `स्वतन्त्रता संग्राम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने कहा यह प्रदर्शनी युवा पीढ़ी के लिए शहीदों के बलिदानों को जानने का एक अच्छा माध्यम बताया वहीं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता का मूल्य हमें अवश्य जानना चाहिए, जो हमें हमारे पुरखों द्वार अत्यन्त कष्ट उठाकर कर प्राप्त की गई है, आज हम उसे भूलते जा रहे हैं। इससे पूर्व आयोजन में रजनीश गुप्ता, डा रामबहादुर व्यथित, डा कमला माहेश्वरी, डा सोनरुपा विशाल, अक्षत अशेष ने कविताओं और उद्बबोधन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। क्लब की ओर सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। गया। क्लब सभागार में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विराज अशेष, आर्यमन गुप्ता, अविधा अरोरा, निरमय गुप्ता, मिट्ठी शंखधार, प्रियंका ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारगणों सहित, पदाधिकारी अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी, ज्योति मेंहदीरत्ता, वीरेंद्र धींगडा, डा चक्रेश जैन, परविन्दर सिंह दुआ, अजयपाल गुप्ता, डॉ. गोपाल मिश्रा, डी एस राठौर, तरित माथुर, सचिन गुप्ता, अरिहंत जैन, नितिन अग्रवाल, आदित्यहरी गुप्ता, आदि सपरिवार उपस्थित रहे। संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया। सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मदर एथीना स्कूल में आजादी का जश्न ‘राष्ट्रीय युवा संसद’ के साथ-साथ विविध भव्य कार्यक्रमों से सराबोर हुआ मदर एथीना स्कूल ...
15/08/2024

मदर एथीना स्कूल में आजादी का जश्न ‘राष्ट्रीय युवा संसद’ के साथ-साथ विविध भव्य कार्यक्रमों से सराबोर हुआ
मदर एथीना स्कूल में आज आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से ‘राष्ट्रीय युवा संसद’ के दृश्य को बेहद ही ज्ञानवर्धक, आकर्षक एवं जीवंत रूप में सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के निर्देशन में अभिनीत किया गया। इसके अलावा प्रार्थना-सभा में प्रधानाचार्या महोदया द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् विवेका हाउस की गीतांजली एवं मो0 उमैर द्वारा क्रमशः हिंदी एवं अंग्रेजी में अभिभाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् सत्या हाउस द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत लघु नाटिका का मंचन किया गया। इसके बाद शौर्या हाउस द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अंत में कर्मा हाउस द्वारा देशभक्ति गीत गाते हुए श्रोताओं को देशभक्ति की भावना से प्रेरित किया गया। इसके अलावा निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को आजादी और देशभक्ति का सही मायने में अर्थ समझाते हुए उनको उनके कर्तव्यों तथा दायित्वों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा-12 की छात्राओं कु0 अनुष्का यादव एवं कु0 दिव्यांशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि यह अवसर हम सभी देशवासियों के लिए बड़े ही गर्व की अनुभूति का है। हमें अपनी आजादी का जश्न मनाते हुए सही मायने में आजादी के अर्थों को समझने की आवश्यकता है और देश के विकास, अखंडता एंव अक्षुण्ता को बनाये रखने में सहयोग करते हुए इसकी निरंतरता को अनंतकाल तक सहेजकर रखना आवश्यक है।

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने अनेक कार्यक्र...
15/08/2024

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से देशप्रेम की भावना अभिव्यक्त की। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि एवं ब्लूमिंगडेल स्कूल ग्रुप की अध्यक्षता पम्मी मेंहदीरत्ता व निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसी के साथ ही छब्ब् के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रसतुत किया। गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीयत से ओत-प्रोत विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेश की गई साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ राष्ट्रीय महापुरूषों की तस्वीरों को माल्यार्पित किया गया। इस श्रृंखला में बच्चों ने देशभक्तिगीत लोकनृत्य, काव्यपाठ, लघुनाटिका एवं भाषण आदि प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा तैयार ये सभी कार्यक्रम अत्यंत ही मंत्रमुग्ध करने वाले रहे, देशभक्ति गीत एवं लघुनाटिका आदि के माध्यम से बच्चों ने सभी के सम्मुख स्वतंत्रता संग्राम का दृश्य उपस्थित कर दिया। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट ने सभी में देश के प्रति प्रेम व बलिदान की भावना को जाग्रत कर दिया। इस मौके पर छब्ब् प्रभारी अपर्णा यादव के दिशा निर्देशन में कैडेट्स ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। घर से दूर सरहद पर देश के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों से सम्बंधित इस प्रस्तुति के दौरान सभी दर्शकों की आँखें नम हो उठी। इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी एवं सभी छात्रों को महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए देश को स्वतंत्र कराने हेतु बलिदान करने वाले महापुरूषों की संघर्षगाथा से अवगत कराया एवं उन्हें भी देशभक्ति व देश के प्रति हमारे कर्तव्य निभाने के लिए जागरूक किया।
इस सुअवसर पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रस्तुत कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया एवं बच्चों को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मदर एथीना स्कूल में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।मदर एथीना स्कूल में आज ‘...
09/08/2024

मदर एथीना स्कूल में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।
मदर एथीना स्कूल में आज ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन के अंतर्गत देश के वीर शहीदों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। जिसमें कि ब्रिटिश शासन का विरोध करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा अपने प्राणों का बलिदान दिया गया था। जिसके बारे में प्रार्थना-सभा में शिक्षिका कु0 अवनी भारद्वाज द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए इस घटना से संबंधित अभिलेखों आदि की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया तथा इस संबंध में एक लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण करने हेतु विद्यार्थियों को नगर पालिका इंटर कॉलेज, बदायूँ भी भेजा गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि बच्चों को देशप्रेम तथा देशभक्ति के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उनको देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है और ऐसे ऐतिहासिक संस्मरणों के माध्यम से उनको अद्भुत प्रेरणा भी मिलती है।

बदायूं क्लब में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर लगाई गयी अभिलेख प्रदर्शनी का आज हुआ भव्य उद्घाटन, १५ तक चल...
09/08/2024

बदायूं क्लब में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर लगाई गयी अभिलेख प्रदर्शनी का आज हुआ भव्य उद्घाटन, १५ तक चलेगी प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन , कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आयोजन में विभिन अन्तर कॉलेज के छात्र एवं छात्रों ने मुख्या अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा तैयार किये गए एवं बदायूं क्लब द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन किया और उसमे वर्णित शहीदों के बलिदान, उनके साहस एवं पत्रों को जानकार कहा की अमर शहीदों का बलिदान कभी भुलाये नहीं सकता इन आयोजनों के माध्यम से हम उन्हें जान सकते हैं। उन्होंने क्लब सभागार में कवि एवं इतिहासकार डॉ. अक्षत अशेष द्वारा संगृहीत जनपद के स्वतंत्रता संग्राम प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। क्लब की ओर से सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना एवं वरिष्ठ सदस्य नरेश चंद्र शंखधर ने उनका पटका पहना कर एवं माला पहना कर सम्मान किया। इस अवसर पर सदर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता जी,दातागंज विधायक श्री राजीव कुमार सिंह जी,बिल्सी विधायक श्री हरीश शाक्य जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी श्री जितेंद्र यादव जी,जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव जी,एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह जी,सीडीओ श्री केशव कुमार जी, जिला विधालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया की यह प्रदर्शनी आज से प्रारंभ होकर १५ अगस्त तक प्रतिदिन १० बजे से २ बजे तक चलेगी। सभी जनपद वासी प्रदर्शनी में आकर इस विशेष घटना के बारे में जान सकते हैं।

विधायक महेश चंद्र गुप्ता 10 अगस्त को करेंगे अन्न ग्रहण। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कोरोना काल में छोड़ा था अन्न।बदायूं :...
09/08/2024

विधायक महेश चंद्र गुप्ता 10 अगस्त को करेंगे अन्न ग्रहण।

विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कोरोना काल में छोड़ा था अन्न।

बदायूं :- सदर विधायक /पूर्व राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने दिनांक 26 अप्रैल 2021 को कोरोना काल मे अपने सुपौत्र विश्वप्रिय के जन्मदिन पर शपथ ली, कि जब तक कोरोना नामक शत्रु भारत ही नहीं बल्कि विश्व से नष्ट नहीं हो जाएगा तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा। उसके बाद कोरोना भारत ने पूरे विश्व से नष्ट हो गया है। फिर उनकी पुनः इच्छा जागृत हुई कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे उसके बाद ही अन्न ग्रहण करूंगा। ईश्वर की कृपा से उनकी दोनों प्रतिज्ञाएं पूर्ण हुई। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपने शुभचिंतकों के आग्रह एवं परामर्श पर दिनाँक 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को पुनः अन्न (प्रसाद) ग्रहण करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर विधायक महेश चंद्र गुप्त द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का भी आयोजन किया है जो प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक शहर के द पर्ल मैरिज लॉन, गोपाल टॉकीज के सामने बदायूं में आयोजित किया जाएगा। *कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री बीएल वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य सहित अन्य कई कद्दावर नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे*।

कार्यकर्ता सम्मान समारोह के बाद प्रीतिभोज दोपहर 02:00 बजे से हरि इच्छा तक आयोजित किया जायेगा।

मदर एथीना स्कूल में ‘स्पेलेथन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।मदर एथीना स्कूल में कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के विद्यार्थियों ...
08/08/2024

मदर एथीना स्कूल में ‘स्पेलेथन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
मदर एथीना स्कूल में कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के विद्यार्थियों हेतु ‘स्पेलेथन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में कक्षा में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को सभागार में अंतिम चरण के लिए बुलाया गया जहाँ निर्धारित समय में बोले गए अंग्रेजी शब्दों के वर्णों को बताना था। इसके अलावा अन्य विविध तरह के चरणांे को पार करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कक्षा-1 (ब) के विराट पाठक, कक्षा-2 (ब) की अशाया, कक्षा-3 (ब) के गीत तोमर, कक्षा-4 (स) के पुनीत कौशल, कक्षा-5 (ब) की अराध्या शर्मा, कक्षा-6 (अ) के आदित्य कुमार सिंह, कक्षा-7 (अ) के योग्य राठौर, कक्षा-8 (अ) के अभिनव यादव एवं कक्षा-9 (अ) के लक्ष्य बघेल ने जीत अपने नाम दर्ज की।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में वर्तनी शुद्धता एवं शब्दकोश भंडार के साथ-साथ संबंधित विषय के ज्ञान में भी वृद्धि होती है।

जीएस हीरो मोटोकॉर्प पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर शोरूम पर महिला...
07/08/2024

जीएस हीरो मोटोकॉर्प पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर शोरूम पर महिला कस्टमर और शोरूम पर कार्यरत महिला स्टाफ को आमंत्रित किया गया इस मौके पर महिला स्टाफ महिला कस्टमर नाम एक दूसरे को मेहंदी लगाई वह तेज उत्सव पर कई गीत भी गए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित इस कार्यक्रम में सभी महिला ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया शोरूम के स्वामी अनुपम गुप्ता अनमोल गुप्ता मैनेजर राजीव शर्मा के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा

रंगारंग कार्यक्रमों एवं गेम्स के साथ महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सवबदायूं। फायर एंड आइस महिला ग्रुप के तत्वावधान में बुधवा...
07/08/2024

रंगारंग कार्यक्रमों एवं गेम्स के साथ महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

बदायूं। फायर एंड आइस महिला ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को नगर के होटल फोर लीफ में हरियाली तीज महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने तीज के गीत गाए और कई रंगारंग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रंगारंग कार्यक्रमों में नृत्य, गीत संगीत, रोचक एवं मनोरंजक गेम्स जैसे तम्बोला, हौज़ी, अंताक्षरी आदि में महिलाओं में बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। आयोजन में झूले पर बैठकर महिलाओं ने सावन के गीत मल्हार गए। महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का सञ्चालन रूचि जैन और ऋचा अशेष ने किया। आयोजन में पम्मी मेहंदीरत्ता, रुपाली वैश्य, पारुल सचित, पूजा जैमिनी, डॉ. पूनम गुप्ता, लिया अरिहंत, हिना गुप्ता, स्वाति गुप्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, विनि गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, निशा शर्मा, कनिका रस्तोगी, डॉ. रूचि गुप्ता, डॉ. दीप्ति जोशी, रश्मि स्वरुप, संध्या गुप्ता, लीना वैश्य, ज्योति भारती,शिल्पी बंसल, रेशु रस्तोगी, डॉ. पारुल अनमोल, ऋतू रस्तोगी,वर्षा गर्ग, कृतिका रस्तोगी, प्रियंका उज्जवल रस्तोगी, सुहानी जुनेजा उपस्थित रही।

मदर एथीना स्कूल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस’ पर विशेष आयोजन किया गयामदर एथीना स्कूल में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय हैंडलूम ...
07/08/2024

मदर एथीना स्कूल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस’ पर विशेष आयोजन किया गया
मदर एथीना स्कूल में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस’ पर विशेष आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम शिक्षिका श्रीमती नीति राठौर द्वारा प्रार्थना-सभा में हैंडलूम के विषय में वृहद जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा बुनकरों के हाथों एवं हथकरघों से बनी सामग्री का प्रदर्शन विद्यार्थियों के समक्ष करते हुए उनकों उसकी विशेषताओं के बारे में भी बताया गया। उनको यह भी बताया गया कि हमारे देश भारत की हस्त कला संसार में सर्वत्र अपने अनूठेपन के लिए विख्यात है जिसकी प्रशंसा विदेशों में भी की जाती है किंतु दुर्भाग्यवश यह भारत में ही अपनी पहचान खोती जा रही है।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि आधुनिक युग में मशीनों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण भारतीय कला एवं संस्कृति के साथ-साथ हस्तकला एवं शिल्प लुप्त होती जा रही है जोकि भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है अतः विद्यार्थियों को ऐसी अनोखी विरासत से परिचित कराना एवं उसका महत्त्व बताना अत्यंत आवश्यक है ताकि हमारी संस्कृति, साहित्य एवं कला सदा के लिए जीवंत एवं अतुलनीय बनी रहें।

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘पदाधिकारी चयन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत स्कूल में सुनिश्चित अनके पदों पर छात्...
07/08/2024

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘पदाधिकारी चयन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत स्कूल में सुनिश्चित अनके पदों पर छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता व नेतृत्व की भावना के अनुरूप विभिन्न पदों पर चयनित किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार जी के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण कर किया गया। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया के आधार पर छात्रों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए, कर्तव्य पालन हेतु शपथ ग्रहण करायी गई। इस श्रृंखला में स्वर्णिका सक्सेना (कक्षा-12) को हेड गर्ल, कार्तिक वार्ष्णेय (कक्षा-12) को हेड बॉय, रिद्धि पाठक (वाइस हेड गर्ल), समृद्ध गुप्ता (वाइस हेड वॉय), डिसीप्लेन इंचार्ज श्रेया रेंडर (बालिका वर्ग), कुंज सोनी (बालक वर्ग), वाइस डिसीप्लेन इंचार्ज मनाली एवं सौम्या चौहान (बालिका वर्ग), पार्थ अग्रवाल एवं साइशा धींगड़ा (बालक वर्ग), सी0सी0ए0 इंचार्ज का पद शिवांश खंडेलवाल व प्रांशी मिनोचा (कक्षा-12), वाइस सी0सी0ए0 इंचार्ज क्रमशः शौर्य वर्मा, सतीश कुमार, मरियम मुईन एवं ख्याति वैश्य। इसके अतिरिक्त मीडिया इंचार्ज के पद पर फरहान अली एवं वंशिका रस्तोगी, वाइस मीडिया इंचार्ज सुमित पटेल, हनी, देव्या वैश्य व उमामा फातिमा चयनित किए गए। असेम्बली इंचार्ज के लिए अभ्युदय तथा नाजिया एवं वाइस एसेम्बली इंचार्ज गरिमा गंगवार व तन्मय दुआ को चुना गया। खेल में प्रतिनिधित्व की भावना को देखते हुए कुशाग्र एवं वंदना को स्पोटर््स कैप्टन और दक्ष अग्रवाल व मानसी चौहान को वाइस स्पोटर््स कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई। इसी श्रृंखला में ब्लू हाउस कैप्टन ग्रंथ सोनी व शगुन गुप्ता, वाइस हाउस कैप्टन न्यासा व आयुष रॉव, ग्रीन हाउस कैप्टन उनीव हाशमी एवं गौरी शर्मा, लक्ष्य माहेश्वरी, साधना गोस्वामी, रेड हाउस कैप्टन शुभम पाटनी एवं शुभी शाक्य, वाइस हाउस कैप्टन अरून यादव व नित्या पाण्डेय एवं यलो हाउस कैप्टन के लिए अक्सा असंारी व श्रेयस प्रताप सिंह वाइस हाउस कैप्टन शुभ कुमार एवं रूपांशी अमित का चयन किया गया। इतना ही नहीं इस मौके पर एन0सी0सी0 में सीनियर अंडर आफिसर अनन्या कटारिया व दिलीप कुमार, लेंस कार्पोरल का पद इंद्र प्रसाद तथा दर्शिका एवं वंशिका अनेजा को क्रमशः सर्जेन्ट व कार्पोरल के पद पर चयनित किया गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार जी ने समस्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनके क्रिया कलापों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में सामूहिकता, एकता एवं नेतृत्व की भावना का विकास होता है, जो भविष्य में उन्हें सफलता के चरम पर पहुँचने और समाज में अपनी पहचान बनाने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता आदि ने उपस्थित रहकर सभी पदासीन छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, व मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए पदस्थ छात्र-छात्राओं को कर्त्तव्यपालन व अपनी जिम्मेदारियों के पालन हेतु प्रेरित किया। इस यादगार पल के अवसर पर कोर्डिनेटर अंजला सोनी, सौरभ गांगुली, एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम के आयोजन में शाहजेब खान, राहुल गुप्ता, निशान्त यादव, अपर्णा यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सैफ उद्दीन एवं हिरा सलीम के द्वारा किया गया।

मदर एथीना स्कूल में ‘हिरोशिमा-नागासाकी’ घटना के बारे में बताते हुए अहिंसा के महŸव के प्रति जागरूक किया गया।मदर एथीना स्क...
07/08/2024

मदर एथीना स्कूल में ‘हिरोशिमा-नागासाकी’ घटना के बारे में बताते हुए अहिंसा के महŸव के प्रति जागरूक किया गया।
मदर एथीना स्कूल में आज प्रार्थना-सभा के दौरान शिक्षक श्रीमान हर्ष मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को जापान में हिरोशिमा, नागासाकी में परमाणु बम द्वारा निर्दोष लोगों के प्रति की गई हिंसा के माध्यम से होने वाली आमानवीयता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि जीवन में अहिंसा का क्या महत्त्व है जिसके लिए गांधी जी के विचारों एवं उनके जीवन में अहिंसा के अभिप्रयोग के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान केवल हिंसा से नहीं बल्कि अहिंसा के माध्यम से भी किया जा सकता है। अतएव विद्यार्थियों को जीवन में हिंसा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना तथा मानवीयता के भाव को जाग्रत करना अत्यंत आवश्यक है।

काम की खबर
03/08/2024

काम की खबर

*दिव्यांश हेड बॉय नीलाक्षी बनी हेड गर्ल* ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में विद्यालय की व्यवस्थाओं को वर्ष भर सुचारू रूप से ...
29/07/2024

*दिव्यांश हेड बॉय नीलाक्षी बनी हेड गर्ल*
ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में विद्यालय की व्यवस्थाओं को वर्ष भर सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छात्र संसद का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से कक्षा १२ के छात्र दिव्यांश शंखधार हेड बॉय और छात्रा नीलाक्षी गुप्ता को हेड गर्ल मनोनीत किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिथि विद्यालय की अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापिका श्वेता मेहंदीरत्ता एवं बदायूँ प्रधान शाखा के प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने ज्ञानदायनी माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की | दातागंज विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य तथा उच्च प्राथमिक विभाग की विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा एवं रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा ने पुष्पगुच्छ भेट कर अतिथियों का स्वागत किया | हिंदी विभाग प्रमुख के०डी० पाठक ने छात्र संसद के गठन पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात मनोनीत किये गए पदाधिकारियों को पटका पहनाकर और वैज लगाकर उनको उनकी जिम्मेदारी सौपी गयी | कक्षा ग्यारह के छात्र अर्नवदीप गुप्ता को डिप्टी हेड बॉय एवं तनु गुप्ता डिप्टी हेड गर्ल की जिम्मेदारी मिली | सीप शर्मा, वैभव विक्रम सिंह को अनुशासन प्रमुख बनाया गया | खेल कैप्टन में कक्षा १२ के छात्र कृष्ण वीर तथा छात्रा सोनम यादव को रखा गया | इसके अलावा येलो, ब्लू, रेड, ग्रीन हाउस के अलग-अलग प्रमुख और सह प्रमुख बनाए|
विद्यालय द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद, गोपनीयता और कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी | आभारव्यक्त की परम्परा के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ |

आज दिनांक 27 दिन शनिवार को इनर व्हील क्लब बदायूं द्वारा होटल ओएसिस में हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया जिसमें इनर व्हील क...
27/07/2024

आज दिनांक 27 दिन शनिवार को इनर व्हील क्लब बदायूं द्वारा होटल ओएसिस में हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया जिसमें इनर व्हील की अध्यक्ष संगम गुप्ता ने सखियों को तीज के बारे में अवगत कराया सखियों ने नृत्य किए l
सभी ने तीजोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l कुछ सखियों ने सावन के मल्हार गाए एवम कुछ ने सामूहिक नृत्य भी किया l
अंत में सचिव अंजू रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

--जम्मू कश्मीर के  कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले में बदायूं का एक जवान शहीद-- घर का इकलौता चिराग था शहीद मोहित राठौड़ -- ल...
27/07/2024

--जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले में बदायूं का एक जवान शहीद

-- घर का इकलौता चिराग था शहीद मोहित राठौड़

-- लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुई थी नत्थू सिंह के इकलौते बेटे मोहित की शादी

-- इकलौता चिराग बुझने की सूचना मिलने के बाद शहीद के परिवार में मचा कोहराम

-- नायब सूबेदार डेल्टा माइक ने दी जानकारी

-- इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सवानगर में सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

ब्लूमिंगडेल स्कूलबदायूँदिनांकः 27/07/2024ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्राओं ने श्री के0 के0 मैमोरियल के तत्वाधान में बी0 बी0 ...
27/07/2024

ब्लूमिंगडेल स्कूल
बदायूँ
दिनांकः 27/07/2024
ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्राओं ने श्री के0 के0 मैमोरियल के तत्वाधान में बी0 बी0 एल0 स्कूल, बरेली में आयोजित ‘क्विज’ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा व बुद्धिमत्ता का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में बरेली मण्डल के लगभग 26 सी0बी0एस0ई0 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें स्कूल की छात्राओं अक्सा अन्सारी, 12 बी0 (विज्ञान संकाय) एवं स्वर्णिका सक्सेना 12 जी0 (कला संकाय) ने स्पर्द्धा के अंत तक मंच पर फाइनल प्रतिभागियों में सम्मिलित होकर अपनी योग्यता को प्रमाणित किया। दोनों ही छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से नवाजा गया।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता व प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए यूँ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए उनके मनोबल को बढ़ाया।

Address

Budaun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News petrol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News petrol:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share