News petrol

News petrol हर खबर को सबसे पहले आप तक पहुंचना ही हमारा उद्देश्य

मदर एथीना स्कूल कक्षा-10 की तूबा खान 96.2% अंक के साथ रही विद्यालय टॉपर। स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत में उनके उज्जव...
13/05/2024

मदर एथीना स्कूल कक्षा-10 की तूबा खान 96.2% अंक के साथ रही विद्यालय टॉपर। स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया लगातार दूसरी बार जीत का परचम सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें दिल्ली ...
13/05/2024

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया लगातार दूसरी बार जीत का परचम
सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल लगातार इस वर्ष भी *द्वितीय जिला टॉपर* रहा है अर्थात पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है आज पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बदायूं में दिल्ली पब्लिक स्कूल के *सक्षम प्रताप सिंह* ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावक, व जिले का नाम रोशन किया है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के सक्षम अपने प्रदर्शन से पूरे जिले में जीत की मिसाल मिशाल बन गए हैं।
बता दें कि सक्षम प्रताप सिंह ने 97.8%, फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान पाया है।
विद्यालय की मैनेजर श्री ज्योति सक्सेना जी ने कहा कि विद्यालय दूसरी बार लगातार द्वितीय जिला टॉपर रहा है यह बहुत ही खुशी की बात है विद्यालय व छात्र- छात्राओं की मेहनत रंग लाई। मेरी शुभकामनाएं छात्र छात्राओं के साथ हैं कि वह निरंतर सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या *शुभ्रा पांडे जी* ने कहा की छात्र छात्राओं ने लगातार जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है विद्यालय के ३४ छात्र छात्राओ ने 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक प्राप्त कियेयह बेहद खुशी के क्षण है और इस खुशी को सभी के साथ मनाएंगे।
बच्चों की मेहनत रंग लाई, कहा भी गया है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है परिश्रम का विद्यार्थी जीवन में बहुत अधिक महत्व है परिश्रम वह कुंजी है जो साधारण से साधारण मनुष्य को भी विशिष्ट बना देती है तथा परिश्रमी सदैव प्रशंसा व सम्मान पाते हैं अतः विद्यार्थी को सदैव परिश्रम करते रहना चाहिए। व जीत का परचम लहराते रहना चाहिए।
विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर श्री आशीष सक्सेना जी ने कहा की दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं ,बदायूं में अपनी विशेष भूमिका बना चुका है जो निरंतर विद्यालय व छात्र छात्राओं के परिश्रम से संभव है मेरी शुभकामनाएं सभी के साथ है कि वे निरंतर उन्नति के शिखर को हासिल करते रहे।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री राजीव सामंतो जी ने सभी छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी व सभी के साथ मिष्ठान विस्तृत किये और इस अपार खुशी को सभी के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ छात्र- छात्राएं अभिभावक आदि मौजूद रहे

13/05/2024

सी0बी0एस0सी0 बोर्ड का कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसमें कक्षा 12 में मुस्कान रस्तोगी ने सर्वोच्य अंक 97.8% एवं कक्षा 10 में समृद्ध ने 99.2% अंक प्राप्त कर जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रिद्धि पाठक ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। कक्षा 12 में 40 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। दोनों ही कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीबीएससी बोर्ड का कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसमें बदायूं के ब्लूमिंगडले स्कूल कक्षा 12 में मुस्कान रस...
13/05/2024

सीबीएससी बोर्ड का कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसमें बदायूं के ब्लूमिंगडले स्कूल कक्षा 12 में मुस्कान रस्तोगी ने सर्वोच्य अंक 97.8% एवं कक्षा 10 में समृद्ध ने 99.2% अंक प्राप्त कर जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रिद्धि पाठक ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। कक्षा 12 में 40 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। दोनों ही कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

13/05/2024

बदायूं का मदर एंथेना स्कूल एक बार फिर से जोनल टॉपर देने में सफल रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी मदर एथेना स्कूल तीन बार जोनल टॉपर दे चुका है। इस बार विद्यालय की समृद्धि गुप्ता ने 98.4% अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मदर एथीना स्कूल के कक्षा-12 के ‘गणित वर्ग’ से सूफियान ने 97% अंक लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की नि...
13/05/2024

मदर एथीना स्कूल के कक्षा-12 के ‘गणित वर्ग’ से सूफियान ने 97% अंक लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

बदायूं के मदर एथीना स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा समृद्धि गुप्ता ज़ोनल टॉपर होने के साथ ही ‘कैमिस्ट्री’ सब्जेक्ट में 100/...
13/05/2024

बदायूं के मदर एथीना स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा समृद्धि गुप्ता ज़ोनल टॉपर होने के साथ ही ‘कैमिस्ट्री’ सब्जेक्ट में 100/100 अंक प्राप्त कर अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सीबीएसई इंटरमीडिएट कामर्स में एचपी इंटरनेशनल स्कूल के  शुभम गुप्ता जिला टॉपर,एचपी इंटरनेशनल स्कूल ने इतिहास रचा,एचपी इंट...
13/05/2024

सीबीएसई इंटरमीडिएट कामर्स में एचपी इंटरनेशनल स्कूल के शुभम गुप्ता जिला टॉपर,एचपी इंटरनेशनल स्कूल ने इतिहास रचा,एचपी इंटरनेशनल स्कूल के कामर्स वर्ग के छात्र शुभम गुप्ता,इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए,पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया,स्कूल निदेशक शिवम पटेल ने शुभम गुप्ता को बधाई दी,उज्ज्वल भविष्य की कामना की

मदर एथीना स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास  सीबीएसई ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें बदायूं जिले केमदर एथीना...
13/05/2024

मदर एथीना स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास सीबीएसई ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें बदायूं जिले के
मदर एथीना स्कूल की विज्ञान वर्ग (PCM) की छात्रा समृद्धि गुप्ता ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.4% अंक लाकर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है l

13/05/2024

CBSE 12th ka Result declare

शेखूपुर स्थित शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में ’’अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस’’ मनाया गया, जिसमें संस्थान नें नर्सिंग के क्...
12/05/2024

शेखूपुर स्थित शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में ’’अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस’’ मनाया गया, जिसमें संस्थान नें नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला चिकित्सालय, बदायूँ की मैट्रन श्रीमती लक्ष्मी अग्निहोत्री, सिस्टर रीता सरन, सिस्टर वंदना मौर्य तथा शिखर इंस्टीट्यूट की प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका सिंह को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओमवती तथा शिखर इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पण तथा संस्थान की नर्सिंग छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई जिसके बाद छात्राओं द्वारा नर्सिंग की प्रणेता "लेडी विथ द लैम्प" के टाइटल से सम्मानित नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी के साथ ही उनके महान सामाजिक कार्यों एवं रोगियों के प्रति सेवाभाव पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये ।
संस्थान की नर्सिंग फैकल्टी एवं छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
छात्राओं द्वारा इस अवसर पर मनमोहक रंगोली तथा पेंटिंग्स बनाई गईं जिनकी अतिथियों ने भरपूर प्रशंसा की। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने अध्ययनरत् छात्राओं को बताया कि आप उस समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं जहां आपके कर्म आपकी बातों से कही ज्यादा ऊँचे हैं, क्योंकि आप लोग वो कार्य करते हैं जो सही मायने में मानवता की परिभाषा है। हम लोग आज ऐसी एक नर्स के जन्मदिन के अवसर पर विश्व नर्सेस डे मनाने को एकत्रित हुए है जिन्होंने एक मां के फर्ज के साथ-साथ मरीजों की सेवा रूपी मानवता के धर्म को चुना, उन्होंने अपनी जगह पर आने वाले मरीजों के इलाज के साथ मरीजों की सेवा उनके स्थान पर जाकर उनकी मरहम पट्टी से लेकर उनका इलाज किया सही मायने में उन्होने सिर्फ नर्स का कार्य ही नहीं बल्कि एक समाज सुधारक का भी कार्य किया।
शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका सिंह ने कहा कि बीमारों की तीमारदारी में लगी नर्स को सिस्टर भी कहा जाता है क्योंकि वो इतनी आत्मीयता से मरीज की देखभाल करती है कि मरीज नर्सें को "सिस्टर" कहकर उनका सम्मान करते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ओमवती ने कहा कि नर्सेज एक डॉक्टर की टीम का अहम हिस्सा होती हैं और चिकित्सकों के कार्य को सफल बनाने में नर्सेज का महवपूर्ण योगदान होता है।
कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अध्यापिका सुवी भास्कर द्वारा किया गया। नर्सिंग अध्यापिका ज्योति सिंह द्वारा सभी अतिथियों, बोर्ड मेंबर्स तथा कार्यक्रम सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दयाराम राजपूत, राजीव सिंह, नवनीत ठक्कर, नवनीत शर्मा, गुंजन तिवारी एवं दिनेश कुमार के साथ अन्य समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘मदर्स डे’ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस भावपूर्ण अवसर पर बच्चों ने अपने-अपने ढंग से...
12/05/2024

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘मदर्स डे’ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस भावपूर्ण अवसर पर बच्चों ने अपने-अपने ढंग से माँ के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त किया। जहाँ एक ओर कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने अत्यंत ही मनमोहक व कलात्मक ढंग से माँ के लिए कार्ड बनाए, वहीं दूसरी ओर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने ‘माँ के नाम पत्र’ के माध्यम से दिल को छू जाने वाले भावों की अभिव्यक्ति की। इतना ही नहीं उन्होंने काव्यपाठ व भाषण द्वारा भी अपनी जन्मदात्री व ममता से परिपूर्ण माँ के प्रति प्रेम व्यक्त किया।
इस अविस्मरणीय दिवस के अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए माँ के त्याग व वात्सल्य, से अवगत कराया एवं सदैव माता-पिता की आज्ञा पालन और आदर-सम्मान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता ने भी इस अविस्मरणीय पल की यादों को दुहराते हुए जीवन में माँ की महत्ता से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बताया कि माँ ही वो प्रथम शिक्षिका होती है जो हमें सद्मार्ग पर चलाते हुए प्रत्येक कठिनाई से बचाती है एवं हमारी खुशी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहती है। उन्होनें बच्चों को अपने जीवन में माता-पिता को सम्मानीय स्थान देने व उनके मार्ग-दर्शन का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। ये सभी कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा आदि के दिशा निर्देशन में आयोजित किए गए।

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘दो दिवसीय’ अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत सभी सदन (ब्लू, ग्रीन, र...
11/05/2024

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘दो दिवसीय’ अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत सभी सदन (ब्लू, ग्रीन, रेड एवं यलो) के विद्यार्थियों हेतु हेण्डबॉल, पॉवरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन, शतरंज, सुलेखन आदि स्पर्द्धाएं आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी अन्तर्निहित प्रतिभा व रूचि का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगियों ने अपनी रूचि के अनुरूप खेल स्पर्द्धा में भाग लेते हुए अत्याधिक उत्साह व जोश से सराहनीय प्रदर्शन किया एवं अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी से लोहा मनवाया। जहाँ एक ओर बच्चों ने हेण्डबॉल में अपनी खेल प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण किया वही दूसरी ओर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए शतरंज में शानदार प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं बल्कि पॉवरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अपने-अपने विषय पर अपनी वैचारिक क्षमता की सराहनीय अभिव्यक्ति की। इसके अतिरिक्त सुलेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े ही सौन्दर्यात्मक ढंग व मनमोहक तरीके से सहभागिता करते हुए लेखन कार्य किया।
यह प्रतियोगिताएं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु आयोजित की गई। इस श्रृंखला में कक्षा 9 व 10 के बालिका वर्ग ने हेण्डबॉल में ‘ब्लू हाउस’ ने प्रथम एवं ‘यलो हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बालक वर्ग में ‘ग्रीन हाउस’ प्रथम एवं ‘ब्लू हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से कक्षा 11 एवं 12 के बालिका वर्ग में ‘रेड हाउस’ ने प्रथम एवं ‘ग्रीन हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसी श्रृंखला में बालक वर्ग में ‘ब्लू हाउस’ प्रथम व ‘यलो हाउस’ द्वितीय स्थान पर रहा। पॉवरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन में जूनियर वर्ग में ‘ब्लू हाउस’ प्रथम, ‘रेड हाउस’ द्वितीय एवं ‘ग्रीन हाउस’ तृतीय स्थान पर रहा और कक्षा 11 व 12 में ‘यलो हाउस’ प्रथम व ‘ग्रीन हाउस’ द्वितीय एवं ‘रेड हाउस’ तृतीया स्थान पर रहा। सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा 9 व 10 में ‘रेड हाउस’ प्रथम, ‘ग्रीन हाउस’ द्वितीय, कक्षा 11 व 12 में ‘यलो हाउस’ प्रथम एवं ‘रेड हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में कक्षा 9 व 10 में ‘ब्लू हाउस’ के खिलाड़ियों ने शतरंज में प्रथम तथा ‘ग्रीन हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा 11 व 12 में ‘ग्रीन हाउस’ प्रथम व ‘रेड हाउस’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य महोदय ने यूँ ही आगे बढ़ते रहने के लिए आशीर्वचन दिए।
इस सुअवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में निहित प्रतिभा व रूचि को उकेरते हुए उनको तराशना एवं उन्हें उनके लक्ष्य की ओर अग्रसर करना है। स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता ने सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर सभी के मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संजीव सिंह राठौर ने प्रतियोगी विद्यार्थियों को सम्बोधित कर एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस अवस्मिरणीय अवसर पर सभी प्रतियोगिताए कोओडिनेटर अंजला सोनी के निर्देशन में एवं सभी सदन के इंचार्ज कमलेश्वर, तेजेन्द्र सोलंकी, शाहजेब आलम, राहुल कुमार गुप्ता, राहुल माहेश्वरी, शशांक गुप्ता, गौरव गुप्ता, सूरज सक्सेना, दीक्षा शर्मा, रूबीना नसीर, प्रतिमा मिश्रा, तरंग रस्तोगी एवं समस्त विद्यालय परिवार की देखरेख में हुआ।

मदर एथीना स्कूल में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनमदर एथीना स्कूल में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य...
11/05/2024

मदर एथीना स्कूल में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में आज एक दिवस पूर्व प्रार्थना-सभा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम कक्षा-12 की छात्रा कु0 मान्या सिंह द्वारा जीवन में माँ के महत्त्व, उसके त्याग, ममता एवं समर्पण के विषय मे बताते हुए अपने भावों की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात् कक्षा-9 की बालिकाओं द्वारा माँ के प्रति संवेदनाओं से परिपूर्ण गीत पर एक भावुक एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कक्षा-6 के विद्यार्थी मसब द्वारा भी माँ के प्रति अपनी भावनाओं को एकल नृत्य द्वारा प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त कक्षा-प्लेग्रुप से के0जी0 के विद्यार्थियों के लिए उनकी माताओं के प्रति संवेदनाओं को व्यक्त करने हेतु ‘कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर सभी माताओं के प्रति अपना आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बताया कि समाज में माँ का चरित्र सर्वोपरि है जो परिवार के सभी दायित्वों का निर्वह्न करते हुए बच्चे के शैक्षिक विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अतएव विद्यार्थियों को भी उनके जीवन में माँ की भूमिका का महत्त्व, एवं समर्पण के बारे में समझाते हुए उनके प्रति आदर तथा सम्मान व्यक्त करने हेतु प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है।

मदर एथीना स्कूल में बालक-बालिकाओं हेतु कबड्डी मैच का आयोजनमदर एथीना स्कूल में कक्षा-9 के विद्यार्थियों के लिए अंर्तविद्य...
09/05/2024

मदर एथीना स्कूल में बालक-बालिकाओं हेतु कबड्डी मैच का आयोजन
मदर एथीना स्कूल में कक्षा-9 के विद्यार्थियों के लिए अंर्तविद्यालयी प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक-बालिकाओं हेतु अलग-अलग कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कि कक्षा-9 के तीनों वर्गों (अ), (ब), (स) के बालक वर्ग में कक्षा-9 (अ) एवं कक्षा-9 (स) के मध्य हुई फाइनल प्रतियोगिता में कक्षा-9 (अ) के बालकों ने विजय प्राप्त की तथा कक्षा-9 (स) के बालक दूसरे स्थान पर रहें। इसके अलावा बालिका वर्ग में कक्षा-9 (स) एवं कक्षा-9 (ब) के मध्य हुए फाइनल मैच में कक्षा-9 (स) की बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम दर्ज की और कक्षा-9 (ब) की बालिकाएँ दूसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रशिक्षक श्रीमान ललित सिंह बजेठा, श्रीमान लाल बहादुर एवं कु0 कामिनी गौतम के दिशा-निर्देशन में किया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि खेल विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। वे शारीरिक, मानसिक किसी भी प्रकार के हो सकते है किंतु शारीरिक खेल विद्यार्थी को अतिरिक्त ऊर्जावान, स्फूर्तिवान बनने में सहयोग के साथ-साथ तार्किक बुद्धि प्रदान करने में भी सहायक होते हैं। अतः हम अपने विद्यार्थियों के लिए उनकी रूचि के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण का आयोजन करते रहते हैं जिससे आगे चलकर वे ‘सी0बी0एस0ई0 कलस्टर’ आदि में प्रतिभाग कर अपना भविष्य उज्ज्वल व संरक्षित कर सकें।

मदर एथीना स्कूल में आज ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शिक्षिका श्रीमती प्राची विशाल तथा श्रीमती नी...
08/05/2024

मदर एथीना स्कूल में आज ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शिक्षिका श्रीमती प्राची विशाल तथा श्रीमती नीति राठौर द्वारा ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। विश्व रेड क्रॉस दिवस की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध के बाद की महत्त्वपूर्ण घटनाओं से हुई है। ‘रेड क्रॉस दिवस’ के अवसर पर कक्षा-6 के विद्यार्थियों द्वारा ‘रेड क्रॉस दिवस’ से संबंधित गायन प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों में उदारता, सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करने के लिए ‘रेड क्रॉस दिवस’ से संबंधित एक प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाई गई। विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि ‘रेड क्रॉस’ हमें उदारता, सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। विद्यार्थियों में उदारता, सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करने के लिए हम इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं।

07/05/2024

बदायूं जनपद में 6:00 बजे (मतदान समाप्ति समय) का मतदान प्रतिशत 54.31 रहा

07/05/2024

बदायूं में अपराह्न 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 45.72 रहा है।

07/05/2024

बदायूँ के वोटर को इस चुनाव से उम्मीद,बदलेगी दशा-दिशा, होगा विकास,भीषण गर्मी और तेज धूप में भी मतदाता वोटिंग के लिए घरों से निकल रहे है,उन्हें इस चुनाव से बहुत उम्मीदे है।,वोटर चाहते है विकास,मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, शांति का माहौल,बेहतर सड़के,रोजगार औऱ महंगाई से निजात

07/05/2024

गिंदो देवी महाविद्यालय में फर्जी वोटिंग के संदेह में युवक पकड़ा,पुलिस ने फर्जी वोटिंग के संदेह में एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।,पुलिस को शक है युवक फर्जी वोट डलवा रहा था।

07/05/2024

बदायूं में अपराहन 1 बजे तक जनपद का मतदान प्रतिशत 35.43 है

07/05/2024

बदायूं में पूर्वाहन 11 बजे का जनपद का प्रतिशत 25.65 है

आज आईसीएसई बोर्ड में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। जिसमें जिले के एकमात्र डीपॉल स्कूल में हाई स्कूल व इ...
06/05/2024

आज आईसीएसई बोर्ड में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। जिसमें जिले के एकमात्र डीपॉल स्कूल में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला हो गया।
हाई स्कूल टॉपर्स
1- अनामिका- 96.2 प्रतिशत
2- अक्षांश राज सक्सेना- 96 प्रतिशत
3- शिव आर्यन - 96 प्रतिशत
4- उत्सव मिश्रा- 95.6 प्रतिशत
5- गरिमा सिंह - 95.2 प्रतिशत
6-रश्मि शर्मा - 94.2 प्रतिशत
7-राघव चित्रांश - 93 प्रतिशत
8- आयुष वर्मा - 92.4 प्रतिशत
9- रिद्धि सक्सेना - 92 प्रतिशत
10- ध्रुव साहू - 91 प्रतिशत
11- विभू गर्ग - 91 प्रतिशत
12- दीपक सिंह यादव - 90.6 प्रतिशत
- - - - - -

इंटरमीडिएट टॉपर्स
1- आयशा रईस- 95.25 प्रतिशत
2- नंदिनी रस्तोगी - 94.75 प्रतिशत
3- नितनेम कौर जुनेजा - 94.5 प्रतिशत
4- सिद्धि वार्ष्णेय - 92.75 प्रतिशत
5- रामरा खान - 92.5 प्रतिशत
6- वंशिका साहू 92.25 प्रतिश्त
7- ध्रुव साहू - 92.25 प्रतिशत
8- रिद्धि वार्ष्णेय- 91.25 प्रतिशत
9- आदित्य तोमर- 91 प्रतिशत
10- अंशिका कटियार - 90.75 प्रतिशत
11- हंसिका वैश्य - 90.5 प्रतिशत

05/05/2024

कल 11 बजे जारी होंगे ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे

मदर एथीना स्कूल में ‘शिक्षण-अभिभावक सभा’ का आयोजन मदर एथीना स्कूल में आज सत्र 2024-25 की पहली ‘शिक्षक-अभिभावक सभा’ का आय...
04/05/2024

मदर एथीना स्कूल में ‘शिक्षण-अभिभावक सभा’ का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में आज सत्र 2024-25 की पहली ‘शिक्षक-अभिभावक सभा’ का आयोजन किया गया जिसमें कि अभिभावकों द्वारा शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चे के शिक्षण संबंधी एवं उसके आचार-व्यवहार संबंधी जानकारी को साझा किया गया। इसके अलावा विद्यार्थी की बेहतर शिक्षा और भविष्य के साथ-साथ उसके कौशल एवं विकास हेतु और क्या-क्या उपाय अथवा प्रयास किए जा सकते है, इन बिंदुओं पर भी चर्चा कर अभिभावकों के सुझाव लिए गए ताकि शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाया जा सके।

विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक सभा का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यालय अभिभावक के साथ मिलकर बच्चे की प्रत्येक गतिविधि पर विचार करते हुए उसके बेहतर शिक्षण एवं भविष्य संबंधी योजनाएँ तैयार करते हुए उस पर कार्य कर सकता है। अतएव विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य हेतु हम ऐसी शिक्षक-अभिभावक सभा का आयोजन करते रहते हैं।

03/05/2024

*नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया प्रेरित*
ब्लूमिंग डेल स्कूल, दातागंज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जगह -जगह नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया कस्वे के पेट्रोल पंप तथा मुख्य बाज़ार के अलावा कांसपुर मार्ग और तहसील परिसर में हुए नुक्कड़ नाटक ने सभी का दिल जीत लिया देखने बालों ने तहे दिल से नाटक की प्रशंशा की, और शत-प्रतिशत मतदान करने तथा करवाने का संकल्प दोहराया |
विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर नुक्कड़ नाटक की सराहना की|
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा , प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा, हिंदी प्रवक्ता के०डी० पाठक, अध्यापक प्रियांशु सिंह, निज़ाम हुसैन, समीर अंसारी तथा देवेन्द्र मिश्र का विशेष सहयोग सहयोग रहा

02/05/2024

बदायूं के मदर एथीना स्कूल में कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

02/05/2024

प्रेस विज्ञप्ति :-
02 मई 2024

आप दुर्विजय को जिताओ मैं बदायूं को बनाऊंगा यूपी का नंबर वन शहर : अमित शाह

-- पूर्व की सरकारों में खादी-अपराधी का रहता था गठजोड़ : चौधरी

-- आपके वोट के बदले विकास का तोहफा देगा ये किसान का बेटा : दुर्विजय शाक्य

बदायूं :- भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज में जनसभा की। इसमें उन्होंने बदायूं के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
गृहमंत्री ने कहा कि आप दुर्विजय को जिताओ मैं विकास के मामले में इस बदायूं को यूपी का नंबर वन शहर बना दूंगा। गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद-नक्सलवाद के खात्मे का चुनाव है। ये चुनाव माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है। कश्मीर से लेकर केरल तक आतंकवाद को समाप्त करने का चुनाव है। पूरे यूपी को गुंडों से मुक्त कराने का यह चुनाव है। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है तो बदायूं वालों को दुर्विजय सिंह के नाम के सामने कमल के बटन को दबना है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था। 70 साल से सपा, बसपा, कांग्रेस राममंदिर को लटकाकर भटकाकर रखी थी। आपने मोदी जी को दूसरी बार पीएम बनाया तो पांच साल में ही केस जीता और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। अखिलेश जी और डिंपल बहन को निमंत्रण दिया था राहुल बाबा और प्रियंका जी को भी निमंत्रण दिया था, मगर वो नहीं गए। क्योंकि वो अपनी वोटबैंक से डरते हैं। उनको डरना है तो डरने तो उनका डर उनको मुबारक। हम भाजपा वाले उस वोटबैंक से नहीं डरते हैं हमने रामलला को उनके स्थान पर बिराजा। रामलला ही नहीं काशी विश्वनाथ कॉरीडोर को भव्य दरबार सजाने का काम शुरू किया। बाबा महाकाल का दरबार सजाया, महाकाल लोक बनाया। सोमनाथ का मंदिर भी अब सोने का बन रहा है। मोदी ने हमारे सारे श्रद्धाकेंद्रों को ऊर्जावान बनाने का काम किया है। मुझे बताओ कि ये काम सपा, बसपा और कांग्रेस कर सकती है क्या? बदायूं वालों मुझे बताओ कि कश्मीर हमारा है या नहीं? खरगे जी कहते हैं कि राजस्थान व यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना देना। खरगे साहब आप 80 पार गए लेकिन ये नहीं जानते कि बदायूं का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को बैठा है। 70 साल से कांग्रेस धारा 370 संभाले बैठे थी। मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया। जब मैं इस बिल को लेकर खड़ा हुआ तो राहुल और अखिलेश खड़े हो गए। मना किया, कहा कि वहां खून की नदियां बह जाएंगी। पांच साल हो गए लेकिन वहां खून की नदियां छोड़ो कंकड़ तक नहीं उठा। जिस लालचौक पर कोई जा नहीं सकता था वहां जन्माष्टमी का जुलूस निकला है। उन्होंने कहा कि
10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार चली। सपा बसपा का समर्थन मिला। आए दिन पाकिस्तान से आलिया मालिया आते थे बम बजाकर चले जाते थे। लेकिन कोई नहीं बोलता था। ताकि वोटबैंक नाराज न हो जाए। उरी व पुलवामा में हमला हुआ तो पाकिस्तान भूल गया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन नहीं मोदी हैं। राहुल की दादी इंदिरा जी कहकर गई थीं कि गरीबी हटाओ लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया। मोदी ने 80 करोड़ लोगों को पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम मोदी ने किया। 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए, घर बनाए, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया। बदायूं वालों सबको दोनों कोरोना के टीके लगे हैं कि नहीं लगे हैं। 25 पैसा भी नहीं लिया उल्टा मोदी जी ने काफी पिलाकर मफ्त में टीका लगाकर भेजा। मोदी जी जब टीीका लेकर आए तो अखिलेश व राहुल बोले कि मत लगइयो ये तो मोदी टीका हैै। कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति की। यहां यादव समाज बड़ी मात्रा में है। अखिलेश खुद को यादव का खैरख्वाह कहते हैं। लेकिन उन्हें अपने परिवार के सिवाय कोई यादव नहीं दिखता।
कहा कि पहले यूपी में कट्टे बनाने की फैक्ट्री थी। अब तोपें बन रही हैं। यूपी की तोप का गोला पाकिस्तान में गिरेगा तो पता लगेगा कि कैसा है यूपी का गोला। यहां वाहन चोरी होते थे लेकिन अब वाहन बनाने की फैक्ट्रियां लग रही हैं।

पहले खादी-अपराधियों का था गठबंधन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से माफियाराज खत्म हो गया है। आज अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचते हैं। जबकि पूर्व की सरकारों में खादी और अपराधियों का गठबंधन होता था। दंगाइयों और नेताओं का गठबंधन होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। डबल इंजन सरकार तेजी से प्रदेश में विकास कर रही है।

वोट के बदले विकास दूंगा : दुर्विजय
भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, इसलिए किसानों की समस्याओं को भली भांति जानता हूं। यहां के छात्रों की समस्या जानता हूं, यहां की जनता की समस्या जानता हूं। क्योंकि मैं इसी बदायूं की मिट्टी में जन्मा और पला बढ़ा हूं। इसलिए आपके मुझे दिए गए एक एक वोट का हिसाब विकास के रूप में दूंगा। ताकि यहां की जनता की समस्याएं खत्म हो जाएं।

मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, प्रदेश सह-प्रभारी रमेश विधूड़ी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, साँसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, राज्यसभा साँसद मिथलेश कुमार, एमएलसी वागीश पाठक, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक हरीश शाक्य, एमएलसी महाराज सिंह, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व मंत्री अजीत यादव, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार, डीके भारद्वाज, राजेश यादव, हरिओम पाराशरी, जेके सक्सेना, हरप्रसाद पटेल, मधु चन्द्रा, पूनम यादव, दीपमाला गोयल, ममता शाक्य, मेजर कैलाश, उमेश राठौर, रवि रस्तोगी, मनोज मसीह, सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता मौजूद रहे।

02/05/2024
गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी का तूफानी दौरा करेंगे. वह बरेली, बदायूं और सीतापुर में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, लखनऊ मे...
02/05/2024

गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी का तूफानी दौरा करेंगे. वह बरेली, बदायूं और सीतापुर में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तय करेंगे.

Address

Budaun
Budaun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News petrol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News petrol:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Budaun

Show All