बदायूं : ब्रेकिंग
-- डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने बाढ़ ग्रस्त गांव का किया निरीक्षण
-- बाढ़ की चपेट में आए गांव में नाव द्वारा पहुंचकर ग्रामीणों से की बातचीत
-- गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है
-- बाढ़ की चपेट में आए गांव मौजमपुर और हर्रामपुर में 1244 पशुओं का टीकाकरण कराया गया है
-- वहीं दातागंज एसडीएम को स्थानीय लोगों को राशन और पशुओं को चारा की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए
-- डीएम के निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालय भी संचालित पाए गए
-- दातागंज तहसील क्षेत्र के मौजमपुर, शेरपुर और हर्रामपुर गांव का किया निरीक्षण
मैनपुरी में नारायण हरि सरकार के भक्तों ने हाथ में उठाए हथियार
आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत.छत पर झोपड़ी में बैठे व्यक्ति पर गिरी आकाशीय बिजली.व्यक्ति की मौत से परिवार में मचा कोहराम .आकाशीय बिजली गिरने से गांव में अफरा तफरी का माहौल.52 वर्षीय चोखेलाल छत पर झोपड़ी में बैठे थे तभी हुआ हादसा.मामले की जानकारी बिल्सी एसडीएम को दी गई.बिल्सी थाना क्षेत्र के गढ़ोंली गांव का पूरा मामला
एंटी करप्शन टीम में छापामारी कर तहसीलदार के पेशकार को किया गिरफ्तार. पेशकार को गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी से लेकर निकाली एंटी करप्शन टीम.दातागंज तहसीलदार के पेशकार राजीव शर्मा को किया गिरफ्तार.बदायूं जनपद के दातागंज तहसील का है पूरा मामला
मतगणना का कार्य प्रातः ठीक 8:00 बजे प्रारंभ हो चुका है
नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचे युवक से जाति सूचक शब्द और गाली गलौच.नाई ने बाल्मिकी समाज के युवक के साथ गाली गलौच और मारपीट कर उसे दुकान से भगाया. पीड़ित युवक ने थाना पुलिस को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार. थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की जांच पड़ताल. बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बिसौली कस्बे का मामला
भीषण गर्मी में आलम यह है की बिजली के ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उन पर अब पाइप और बाल्टी के सहारे विद्युत कर्मचारी पानी डालकर ठंडा रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। यह वीडियो मुरादाबाद विद्युत केंद्र का है,जहां पर विद्युत कर्मचारी ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर 60 से 70 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है ऐसे में लगातार विद्युत आपूर्ति करना संभव नहीं है। #news #upnews #garmin #transfarmor #uppcl
घर में घुसकर पीटकर व्यक्ति की हत्या का मामला.पत्नी ने सोते वक्त सिर पर सिलबट्टे से हमला कर की थी पति की हत्या.उसके बाद रची थी लूट और मारपीट कर हत्या करने की कहानी. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया घटना का खुलासा.पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टा और लोहे की रॉड भी बरामद की.पुलिस ने हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस्लामनगर थाना क्षेत्र अल्लेहपुर की मढैया का था मामला#budaunpolice #sspbudaun #upnews #uttarpradesh
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली, चार बच्चों समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बहेड़ी के पास का मामला#accident #budauncity #upnews #upbudaun24
सी0बी0एस0सी0 बोर्ड का कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसमें कक्षा 12 में मुस्कान रस्तोगी ने सर्वोच्य अंक 97.8% एवं कक्षा 10 में समृद्ध ने 99.2% अंक प्राप्त कर जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रिद्धि पाठक ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। कक्षा 12 में 40 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। दोनों ही कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बदायूं का मदर एंथेना स्कूल एक बार फिर से जोनल टॉपर देने में सफल रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी मदर एथेना स्कूल तीन बार जोनल टॉपर दे चुका है। इस बार विद्यालय की समृद्धि गुप्ता ने 98.4% अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बदायूँ के वोटर को इस चुनाव से उम्मीद,बदलेगी दशा-दिशा, होगा विकास,भीषण गर्मी और तेज धूप में भी मतदाता वोटिंग के लिए घरों से निकल रहे है,उन्हें इस चुनाव से बहुत उम्मीदे है।,वोटर चाहते है विकास,मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, शांति का माहौल,बेहतर सड़के,रोजगार औऱ महंगाई से निजात