सी0बी0एस0सी0 बोर्ड का कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसमें कक्षा 12 में मुस्कान रस्तोगी ने सर्वोच्य अंक 97.8% एवं कक्षा 10 में समृद्ध ने 99.2% अंक प्राप्त कर जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं रिद्धि पाठक ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। कक्षा 12 में 40 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। दोनों ही कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बदायूं का मदर एंथेना स्कूल एक बार फिर से जोनल टॉपर देने में सफल रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी मदर एथेना स्कूल तीन बार जोनल टॉपर दे चुका है। इस बार विद्यालय की समृद्धि गुप्ता ने 98.4% अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बदायूँ के वोटर को इस चुनाव से उम्मीद,बदलेगी दशा-दिशा, होगा विकास,भीषण गर्मी और तेज धूप में भी मतदाता वोटिंग के लिए घरों से निकल रहे है,उन्हें इस चुनाव से बहुत उम्मीदे है।,वोटर चाहते है विकास,मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, शांति का माहौल,बेहतर सड़के,रोजगार औऱ महंगाई से निजात
गिंदो देवी महाविद्यालय में फर्जी वोटिंग के संदेह में युवक पकड़ा,पुलिस ने फर्जी वोटिंग के संदेह में एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।,पुलिस को शक है युवक फर्जी वोट डलवा रहा था।
*नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया प्रेरित*
ब्लूमिंग डेल स्कूल, दातागंज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जगह -जगह नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया कस्वे के पेट्रोल पंप तथा मुख्य बाज़ार के अलावा कांसपुर मार्ग और तहसील परिसर में हुए नुक्कड़ नाटक ने सभी का दिल जीत लिया देखने बालों ने तहे दिल से नाटक की प्रशंशा की, और शत-प्रतिशत मतदान करने तथा करवाने का संकल्प दोहराया |
विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर नुक्कड़ नाटक की सराहना की|
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा , प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा, हिंदी प्रवक्ता के०डी० पाठक, अध्य
बदायूं के मदर एथीना स्कूल में कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रेस विज्ञप्ति :-
02 मई 2024
आप दुर्विजय को जिताओ मैं बदायूं को बनाऊंगा यूपी का नंबर वन शहर : अमित शाह
-- पूर्व की सरकारों में खादी-अपराधी का रहता था गठजोड़ : चौधरी
-- आपके वोट के बदले विकास का तोहफा देगा ये किसान का बेटा : दुर्विजय शाक्य
बदायूं :- भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज में जनसभा की। इसमें उन्होंने बदायूं के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
गृहमंत्री ने कहा कि आप दुर्विजय को जिताओ मैं विकास के मामले में इस बदायूं को यूपी का नंबर वन शहर बना दूंगा। गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद-नक्सलवाद के खात्मे का चुनाव है। ये चुनाव माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है। कश्मीर से लेकर केरल तक आतंकवाद को समाप्त करने का चुना
देखिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. बच्चों की समस्या को देखते हुए प्रिंसिपल ने स्कूल के एक क्लास में पानी भरवा स्वीमिंग पूल बना दिया और इसकी सूचना बच्चों को भेजी गई. जैसे ही यह बात बच्चों को पता चला कि स्कूल में स्वीमिंग पूल बना दिया गया है. तो बच्चे खुश होकर स्कूल आने लगे. यह मामला महसौनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है #newsuttarpradesh #school #newspetrol
प्रेस विज्ञाप्ति
आज दिनांक 29.04.2024 को शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग शेखूपुर द्वारा ’’शिखर विज्डम क्वेस्ट-2024’’ में प्रतिभाग करने वाले टॉप 25 परीक्षार्थियों को पुरूस्कार वितरित किये गये।
पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ0 एन0सी0 प्रजापति, प्रधानाचार्य (राजकीय मेडीकल कॉलेज, बदायूँ), संस्थान के चैयरमैन श्री सुभाष थरेजा, अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा, श्री विक्रान्त मेंदीरत्ता एवं श्री करन थरेजा के द्वारा विजेता परीक्षार्थियों को पुरूस्कार प्रदान किये गये।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त 5 छात्र-छात्राओं शालिनी चौधरी, अभिषेक राजपूत, आरोही, यूनुस अली, अंशिका राजपूत को लैपटॉप वितरित किया गया।
द्वितीय स्थान प्राप्त 10 छात्र-छात्राओं सुखदेव शर्मा, संध्या शा
मदर एथीना स्कूल में ‘अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस’ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
मदर एथीना स्कूल में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस’ के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रार्थना-सभा में शिक्षिका श्रीमती नीति राठौर द्वारा जीवन में नृत्य के महत्त्व के विषय में उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा विश्व में प्रसिद्ध विविध विधाओं से संबंधित आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने बहुत ही आनंद एवं उत्साह के साथ उसमें प्रतिभाग किया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि नृत्य एक ऐसी विधा है जो हमारे मन, मस्तिष्क एवं शरीर को चुस्त, फुर्तीला तथा तंदुरूस्त रखती है। यह एक ऐसी कला भी है जो विश्व में विविध रूपों में लोगों में आनंद एवं उत्साह के साथ-साथ उनमें निहित प्रत
बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव के चचेरे भाई गांव मानपुर निवासी वीर सिंह यादव पर थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के नहडोली चौराहे पर जानलेवा हमला, गोली मार कर भाग गया आरोपी, घटना स्थल पर होनी थी शिवपाल सिंह यादव की जनसभा।
बदायूं के नेहरू चौक और खैराती चौक के बाजार के बीच में न्यू गांधी ड्राइफ्रूट की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान हुआ
सोमवार को बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू चौक और खैराती चौक के बाजार के बीच में न्यू गांधी ड्राइफ्रूट की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम पहुंच गई और वमुश्किल आग को बुझाया। आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहीं बाजार में भीड़ लग गई। #newsbudaun #fire #budaunpolice #uppolice
मदर एथीना स्कूल में ‘क्ले मॉडलिंग’ एवं ‘नारा लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन
मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने और सँवारने के साथ-साथ पहचानने हेतु कक्षा-प्लेगु्रप से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘क्ले मॉडलिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था ‘माई ब्लू प्लेनेट’। इसके अलावा कक्षा-6 से कक्षा-10 के विद्यार्थियों के लिए ‘नारा लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था ‘क्राइ ऑफ अर्थ’। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धिमता एवं कला-कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सुंदर संदेश दिए।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ नवीन शिक्षा पद्धति का अभिन्न अंग है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के लिए सरल-सहज शिक्षा-प्रशिक्
बदायूं के मदर एथीना स्कूल में अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के मौके पर मनाया गया ब्लू डे
सामान्य निर्वाचन पर्यवेक्षक के के गौतम ने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल एवं पोलिंग बूथ पार्टियों की रवानगी स्थल का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का ज्यादा लेने के साथ ही दिए जरूरी निर्देश
बदायूं में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मनोज कुमार ने किया सम्मान
बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्विज्य सिंह शाक्य ने क्षेत्र में कई जगह सभाएं कर लोगों से मतदान करने की अपील की
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने सहसवान विधानसभा के इस्लामनगर क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि देश की जनता इस बार 400 पार का मन बना चुकी है। क्योंकि भाजपा विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति करती है। जबकि विरोधी दल केवल परिवारवाद की राजनीति करते हैं। साथ ही भाजपी की रीति-नीतियां गिनाईं। यहां के लोगों ने भाजपा के पक्ष के मतदान का संकल्प लिया। उन्होंने अचलपुर, मौजुद्दीनगर, बझांगी, दजरामपुर व सैफुल्लागंज गांवों में भी भ्रमण किया। यहां लोगों ने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया।
#newsbudaun #bjpbudaun #budaunbjp #modi
मदर एथीना स्कूल में ‘पोस्टर मेकिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता‘ के विजेताओं को सम्मानित किया गया
मदर एथीना स्कूल में आज प्रार्थना सभा में ‘पोस्टर मेकिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता‘ के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा -1 से कक्षा -5 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा एक -ब से अनन्या वर्मा, कक्षा दो-अ से अथर्व यादव, कक्षा तीन-स से काव्य गंगवार, कक्षा चार-ब से भूमि एवं कक्षा पांच-ब से निंजा शेख को प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा-छह से कक्षा-नौ तक की ‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता‘ में कक्षा छह-अ से अंश प्रताप, कक्षा सात-स से राधिका, कक्षा आठ-अ से साक्षी भारती एवं कक्षा नौ-ब से लावण्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनको प्रधानाचार्या महोदया द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं मैडल प्रद
बदायूं ब्रेकिंग --
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम हुआ जारी
अपराह्न 2 बजे परिणाम जारी होना था लेकिन वेबसाइट क्रैश होने के चलते विलंब से जारी हुआ परिणाम
हाईस्कूल में जिले के अयोध्या प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज उझानी की छात्रा नियति वार्ष्णेय ने 97.33% और भू देवी इंटर कॉलेज बिल्सी के रोहित चौहान ने 97% अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर टॉप 10 के साथ ही जिला स्तर में किया टॉप।
अयोध्या प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र प्रताप यादव ने 96.50 अंक प्राप्त कर बदायूं जिले में पाया तीसरा स्थान।
इंटरमीडिएट में बदायूं के श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र पार्थ वैश्य ने 96.60% और उझानी के सक्स अग्रवाल कॉलेज की छात्रा पल्लवी शर्मा ने 96% अंक हासिल कर प्रदेश स्तर के टॉप 10 स्टूडेंट की सूची में बनाई जगह।
श्रीदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र विवेक पाल