19/11/2023
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के दातागंज रोड पर मुड़सेना खुर्द के पास खेल मैदान पर सत्संग सुनने भारी संख्या में भीड़ उमड़ी जिसमे श्रदालुओं में सत्संग सुनकर पुण्य कमाया पंकज जी महाराज ने कहा कि देश में अध्यात्मवाद, शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध, अध्यात्मवाद का प्रचार करने वाली संस्था जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युग महापुरुष बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज 108 दिवसीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध आध्यात्मिक-वैचारिक जनजागरण यात्रा के साथ कल सायंकाल अपने 83वें पड़ाव पर ब्लाक दातागंज के ग्राम मुरसैना पधारे। आज यहाँ आयोजित सत्संग समारोह में अपना प्रवचन करते हुये कहा ‘‘नर समान नहिं कवनिउ देही। जीव चराचर याचत जेही।।’’ मानव तन के समान कोई शरीर नहीं क्योंकि इसमें से दोनों आंखों के मध्य भाग से स्वर्ग, बैकुण्ड और अन्य लोकों में जाने का रास्ता है। इसलिये भाई-बहनों! ‘मिली नर देह यह तुमको, बनाओ काज कुछ अपना।’
उन्होंने कहा इस जड़ संसार में मन की ख्वाहिशों, इच्छाओं को पूरा करने के लिये दिन-रात भाग-दौड़ करते हैं जो कभी पूरा होने वाला नहीं। गुरु पर भरोसा और विष्वास करें। निःस्वार्थ भाव से सत्गुरु से प्रेम करें। उनके आदेषों में रहना सीखें। जिस प्रकार प्यारे बेटे को बाप से मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। उसी प्रकार गुरु के प्यारों को, आवष्यकता की सब चीजें मिलती रहती हैं। वे आपके कर्मोें को छोटे रूप में चुका देते हैं। अध्यात्म में बिना भरोसे और विष्वास के एक कदम भी चलना मुष्किल होता है। सब जगह मेहनत, ईमानदारी की जरूरत है। मेहनत, ईमानदारी से कामों को करते हुये भाग्य पर विष्वास रखें कि जो भाग्य में होगा, वह अवष्य मिलेगा। जिनको सतगुरु नामदान का टिकट दे देते हैं वे एक न एक दिन अपने निजघर सतलोक जरूर पहुँच जायेंगे। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने करोड़ों लोगों को नामदान की बख्षीष की और अब उनके उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज सुरत-षब्द का भेद बता रहे हैं। अब नये जीवों का कल्याण ‘जयगुरुदेव’ नाम के सुमिरन से होगा।
महाराज जी ने कहा संत फकीर रूहानियत का संदेष देने के लिये आते हैं। वे समदर्षी होते हैं। शरियतें अलग-अलग जरूर नजर आती हैं लेकिन सबमें रूहानियत एक है। हमंे जो कुछ प्राप्त होगा रूहानियत से प्राप्त होगा। समय बीतने के साथ-साथ जब हम रूहानियत से दूर हो जाते हैं, रगड़े-झगड़े पैदा हो जाते हैं। इस समय नवयुवकों में अच्छे संस्कार औेर चरित्र निर्माण की जरूरत है। संस्कार महात्माओं के सत्संग से पड़ता है। पूज्य पंकज जी महाराज ने सभी मानव जाति के लोगों से अण्डा, मांस, षराब आदि चीजों को छोड़कर षाकाहार अपनाने की अपील किया और लोगों से षाकाहार, मद्यनिशेध के प्रचार-प्रसार के लिये अपना योगदान देने के लिये आह्वान किया।
बाबा पंकज जी महाराज ने आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक जयगुरुदेव मन्दिर आगरा-दिल्ली बाईपास मथुरा में आयोजित होने वाले पूज्यपाद स्वामी घूरेलाल जी महाराज ‘‘दादा गुरु जी’’ के पावन वार्षिक भण्डारा मेला में भाग लेने का निमन्त्रण दिया और बताया यहां जयगुरुदेव नाम योग साधना मन्दिर बना है, जहां बुराईयां चढ़ती हैं। कार्यक्रम में शांति व सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस मौके पर हीरेन्द्र यादव प्रधान ,श्याम बहादुर राठौर प्रधान,देशराज वलॉक अध्यक्ष दतागंज,मनोज यादव,महिपाल सिंह,पप्पू यादब,तेजराम सिंह,भीकम, समेत सैकड़ो श्रदालु मौजूद रहे।