Ashko News

Ashko News ASHKO news, brings the Latest News & Breaking News Headlines of India. Best News Portal for Bihar & Jharkhand news.

Bokaro ki pahli mahila MLA bani Smt. Shwettaa Singh
23/11/2024

Bokaro ki pahli mahila MLA bani Smt. Shwettaa Singh

23/11/2024

Bokaro se Shweta Singh ki 7000+ voto se aitihasik jeet

23/11/2024

Round 22
BIRANCHI NARAYAN - 1117869
SHWETA SINGH - 122052
SAROJ KUMARI - 29932

25/09/2024

Riya Bhattacharya from Bokaro Steel City...Lots og Love from Bokaro Be always Success...Never stop your steps

27/06/2024

*बारिश में रील बनाकर झूम रही थी लड़की, तभी अचानक गिरी बिजली, VIDEO में कैद मंजर*

बिहार के सीतामढ़ी में मानसून की पहली बारिश में भींगकर एक लड़की अपने छत पर रील बना रही थी. तभी जोरदार आवाज के साथ आसमान से बिजली गिर गई. यह पूरी घटना भी मोबाइल में कैद हो गई. इस घटना में बाल-बाल लड़की की जान बच पाई. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि बिजली डांस कर रही लड़की पर ही गिरी.

सीतामढ़ी जिले से रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक लड़की बारिश में रील बना रही थी. तभी आसमान से बिजली गिर गई. गनीमत रही कि लड़की को कुछ नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर लड़की की डांस का रील तो वायरल नहीं हो पाया. लेकिन रील बनाती लड़की के पीछे बिजली गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक लड़की बारिश में भींगकर छत पर डांस कर रही थी और उसकी एक दोस्त उसका रील भी बना रही थी. इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और लड़की बाल-बाल बच गई. वहीं तेज आवाज के साथ बिजली गिरने की घटना भी कैमरे में कैद हो गयी.

बताया जाता है कि लड़की अपने फ्रेंड के साथ छत पर रील रिकॉर्ड करवा रही थी. तभी यह हादसा हुआ. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने छत पर बारिश का मजा लेते हुए भींग-भींगकर डांस तभी जोरदार आवाज हुई और ऐसा लगा लड़की के ऊपर ही बिजली गिर पड़ी हो. वीडियो में भी पूरी स्क्रीन चौंधिया जाती है.

गांव के मुखिया की बेटी बना रही थी रील
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिजली गिरने के बाद लड़की डर कर वहां से भाग जाती है. बिजली गिरने की इस घटना में लड़की बाल-बाल बच गई. लड़की का नाम सानिया कुमारी है, जो मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की पुत्री बताई जा रही है. बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर गिरी है. फिर भी लड़की जख्मी हो सकती थी. क्योंकि वज्रपात काफी नजदीक हुआ था।

डांस करते ही गिरी बिजली
रील बनाने के दौरान डांस कर रही लड़की के पीछे बिजली गिरी, लेकिन वीडियो में ऐसा दिख रहा कि बिजली लड़की के ऊपर ही गिरी हो. यह पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है. बिहार में मानसून का आगाज हो गया है. यही कारण है कि बुधवार सुबह से ही मानसून की पहली बारिश पूरे सीतामढ़ी जिले में जमकर हुई. इसी दौरान यह हादसा हुआ और लड़की की जान बाल-बाल बच गयी.

12/06/2024

NEET SCAM... Dharmendra Pradhan

04/06/2024

झारखण्ड के 14 सीटों के नतीजे

1)खूँटी -कांग्रेस
2)लोहरदगा-कांग्रेस
3)सिंहभूम-जेएमएम
4)राजमहल-जेएमएम
5)दुमका-जेएमएम

1)राँची -भाजपा
2)कोडरमा-भाजपा
3)जमशेदपुर-भाजपा
4)धनबाद -भाजपा
5)गोड्डा-भाजपा
6)हजारीबाग-भाजपा
7चतरा -भाजपा
8)पलामू भाजपा
9)गिरिडीह आजसू

04/06/2024

धनबाद 25वें राउंड में ढुल्लू महतो 330065 मतों से जीते
ढुल्लू महतो - 782423

04/06/2024

Dhanbad Se Dhullu Mahto +141576 vote se aage
(Total Vote 412263)
Anupama Singh 270687

तेलमोचो ब्रिज के पास एक्सीडेंट में घायल युवक, जिनकी पहचान नहीं हुई है। अगर कोई पहचानते हैं तो महुदा थाना में संपर्क करें
09/05/2024

तेलमोचो ब्रिज के पास एक्सीडेंट में घायल युवक, जिनकी पहचान नहीं हुई है। अगर कोई पहचानते हैं तो महुदा थाना में संपर्क करें

30/04/2024

कोटालअड्डा ओवरब्रिज पर राज बस की ट्रक से टक्कर हो गई. ट्रक आगे था और बस पीछे. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई है। अन्य लोग घायल हैं। बस कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही थी.

30/04/2024

An early hours on Tuesday, a horrific road accident has happened near the Kotaladda overbridge on the Topchanchi National Highway. One passenger died on the spot after a passenger bus hit a truck from behind.

आवश्यक हो तभी दोपहर में घर से निकलें
29/04/2024

आवश्यक हो तभी दोपहर में घर से निकलें

29/04/2024

झारखंड में बढ़ते तापमान के कारण कक्षा KG से कक्षा 8 तक के अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद

पुलिस अधीक्षक बोकारो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हरला थाना क्षेत्र में रहकर अवैध तरीके से फर्जी सिम/मोबाइल का प्रयोग ...
29/04/2024

पुलिस अधीक्षक बोकारो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हरला थाना क्षेत्र में रहकर अवैध तरीके से फर्जी सिम/मोबाइल का प्रयोग कर साइबर ठगी एवं जालसाजी करने वाले तीन साइबर अपराधकर्मियों को 5 मोबाइल, 1 फिंगर स्कैनर, 7 अकाउंट कॉम्बो किट इत्यादि के साथ गिरफ्तार किया गया।

चोरी करने व मारपीट मामले में चंद्रपुरा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार चंद्रपुरा: डीवीसी  कालोनी के एक आवास में चोरी की घटन...
25/04/2024

चोरी करने व मारपीट मामले में चंद्रपुरा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

चंद्रपुरा: डीवीसी कालोनी के एक आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शख्स सहित मारपीट करने वाले एक युवक को चंद्रपुरा पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि कालोनी के पश्चिम पल्ली इलाके में डब्ल्यूसीबी 16/5 में 30 मार्च को चोरी हुई थी जिसमें सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुरा के संडे मार्केट में रहने वाले रवि कुमार को पकड़ा गया तथा उसके पास से चोरी किया गया नकदी, दो सेट चांदी का पायल, चोरी में इस्तेमाल किया गया रॉड तथा एक बाइक बरामद किया गया। वहीं दुर्गापुर डोरमेट्री के पास मारपीट में घायल हरजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी प्रथम कुमार उर्फ रोहन, पिता विनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सहित सअनि अजमत हुसैन, माधो टुडू, मदन कुमार मेहता, कुलदीप महतो आदि शामिल थे।

25/04/2024

धनबाद के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में घोटाले की बात सामने आ रही है. इस मामले में बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवा दी है. बैंक मैनेजर के अनुसार बैंक कर्मियों की मिलीभगत से करीब 1.24 करोड़ का चूना बैंक को लगाया गया है.

धनबाद: दो साल पहले जिस बैंक में सोने के गहनों को गिरवी रख करोड़ों रुपए लोन के तौर पर ली गई थी. वह सभी सोने के गहने नकली निकले. मामले का खुलासा तब हुआ जब लोन की किश्त बैंक को मिलनी बंद हो गई. जिसके बाद गिरवी के तौर पर बैंक में रखे गए सोने के गहने को नीलामी के लिए निकाला गया. गहनों की वैल्यू लगाने के दौरान सोने के गहने नकली पाए गए. इसमें बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है. बैंक के द्वारा कुल 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमे से चार बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं.

मामला जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा की है. बैंक प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि 3.5 किलो नकली सोने के गहने को गिरवी रख कर बैंक को करीब 28 लोगों ने 1.24 करोड़ का चूना लगाया है. इस धोखाधड़ी की घटना में बैंक के चार कर्मी भी शामिल हैं.

बैंक मैनेजर ने बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अलग-अलग करीब 28 लोगों ने नकली सोने के गहने को गिरवी रखकर बैंक से कर्ज लिया था. सोने के गहने गिरवी रखे लोगों में बैंक को किश्त भरना बंद कर दिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. बैंक में गिरवी के तौर पर रखे सोने के गहने को नीलामी के लिए वैल्यू लगाई जानी थी. इस दौरान पता चला की सभी गहने नकली हैं.

25/04/2024

भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन पर धनबाद आयेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
=========================================

धनबाद न्यूज़:-धनबाद लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे.मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा धनबाद आएंगे.झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहेंगे.पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजसू के सुदेश महतो भी आ सकते हैं.ढुलू महतो के नामांकन के दिन यानी 30 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनसभा का भी आयोजन किया गया है. जनसभा को भजन लाल एवं बाबूलाल मरांडी आदि संबोधित करेंगे.जनसभा को लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गई है.गोल्फ ग्राउंड या स्पोर्टस कांप्लेक्स में जनसभा की अनुमति मांगी गई है. प्रशासन की ओर से जहां जनसभा की मंजूरी दी जाएगी वहीं आयोजन किया जाएगा.

Address


Telephone

8986875831

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashko News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashko News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share