Bermoonline

Bermoonline Bhaarat Entertainment/Information & Re creation of Music Orchids

बेरमो कोयलांचल के शिक्षाविद श्री अरविंद कुमार खंडकर https://www.facebook.com/share/p/kipx1Uty721YXqso/
13/12/2024

बेरमो कोयलांचल के शिक्षाविद श्री अरविंद कुमार खंडकर
https://www.facebook.com/share/p/kipx1Uty721YXqso/

#करौं- प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक शक्ति गोस्वामी और समिति सदस्य दिलीप सिंह बनारस में सखाराम गणेश देउस्कर के वंशज और शिक्षाविद् अरविंद कुमार खांडेकर से मिले और उनको सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर अरविंद कुमार खांडेकर ने विद्यालय समिति को विद्यालय भवन विधिवत दान पत्र पर हस्ताक्षर कर भवन विद्यालय को सौंप दिया। इस अवसर पर शिक्षाविद् अरविंद कुमार खांडेकर ने बताया कि चालीस साल पहले यह भवन सरस्वती शिशु मंदिर करौं को दान किया गया था और कल विधिवत् दान पत्र पर हस्ताक्षर कर भवन विद्यालय को सौंप दिया गया। इस अवसर पर दिलीप सिंह और शक्ति गोस्वामी बनारस आ कर मुझसे मिले।

09/10/2024

बारिश की भेंट चढ़ा, डांडिया उत्सव
09.10.2024
मालती लक्सरिया सिटी, बोकारो स्टील सिटी में सिर्फ आधे घंटे डांडिया उत्सव का आनंद ले रहे लोगों का उत्साह तब कम होता दिखा, जब बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू किया.
बूंदा बांदी शुरू होते ही, लोगों ने आसपास में स्थित पार्किंग स्थल में शरण ली.
साउंड सिस्टम वालों ने अपने सामानों की सुरक्षा को सबसे पहले तरजीह देते हुए उन पर तिरपाल का कवच पहनाया.
बारिश के बंद होने का इंतजार कर रहे हैं लोग.

20/09/2024

(दुखद)
20.09.2024
नही रहे अब डॉ के के दास
बोकारो स्‍टील सिटी के प्रख्‍यात चिकित्‍सक डॉ के के दास का कल 90 वर्ष की आयू में देहान्‍त हो गया. बोकारो स्‍टील सिटी के कॉपरेटिव कॉलोनी में अपना क्लिनिक चला रहे डॉ के के दास के पास बोकारो जिला के अलावा आस पास के जिलों से भी लोग प्रसव के लिए आते थे.
बेरमो कोयलांचल से काफी लोग इलाज के लिए डॉ दास के पास पहुंचते थे.
श्रद्धांजलि

23/08/2024

नमस्‍कार.
आज 23 अगस्‍त 2024, राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस है. आज का यह ऐतिहासिक दिन, भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति में, अंतरिक्ष अन्वेषण द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है। आज की तारीख को, भारत के चंद्रयान 3 मिशन की सफलता के अनुरूप चुना गया, जो 23 अगस्त, 2023 को, चंद्रमा पर पहुंचने वाला इतिहास का चौथा और चन्‍द्रमा के दक्षिण पोल पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया.
आज के इस ऐतिहासिक दिन को ध्‍यान में रखते हुए, रेडियो सासाराम ने, 11 अगस्‍त 2024 को, रात 9 बजे से, विज्ञान एवं पर्यावरण विषय के अंतर्गत, F.M. 103.4 Mhz पर, वरिष्‍ठ शिक्षाविद, अरविन्‍द कुमार खण्‍डकर से एक भेंटवार्ता प्रसारित की थी. विषय था, राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का महत्‍व. इस भेंटवार्ता को, रेडियो सासाराम से, आर, जे, अर्चना ने होस्‍ट किया था.
इस भेटवार्ता को मैने वीडियो का रुप दिया है. कृप्‍या सुनें.
रामकृष्‍ण आद्य (राजू आद्य)

19.08.2024विश्‍व फोटोग्राफी दिवस पर बेरमो से विशेष :गजानन रामचन्‍द्र राइरकर :  प्रोफेशनल, और ग़ैरव्‍यवसायिक फोटोग्राफर य...
19/08/2024

19.08.2024
विश्‍व फोटोग्राफी दिवस पर बेरमो से विशेष :
गजानन रामचन्‍द्र राइरकर : प्रोफेशनल, और ग़ैरव्‍यवसायिक फोटोग्राफर

यह 1952 की बात है, जब मेरा जन्‍म भी नही हुआ था. सोशल मीडिया और मोबाइल फोन वाले कैमरे की क्‍या बात करें, कैमरा रखना और फोटोग्राफी करना ही, उस वक्‍त बहुत बड़ी बात होती थी.
वैसे समय में, गजानन रामचन्‍द्र राइरकर नामक एक शख्‍़स ने, फोटो खीचने की अपनी खूबसूरत कला के बदौलत, बेरमो कोयलांचल में, धीरे धीरे, लोगों के बीच अपना नाम बनाना शुरु कर दिया था.
चूंकि वो वक्‍त सोशल मीडिया का नही था, इसलिए किसी के लिए भी, अपनी कला को जनमानस तक पहुंचाना उस दौर में, लगभग असंभव था. ऐसे में अगर आप बिल्‍कुल ही ग़ैर व्‍यवसायिक तरीके से काम कर रहे हों तब तो लोगों तक आपकी प्रतिभा का पहुंच पाना बिल्‍कुल भी संभव नही हो पाता था.
इन सबके बावजूद, इस शख्‍़स ने अपना शौक नही छोड़ा, और अपने जीवन काल में ढेर सारी तस्‍वीरों का संग्रह किया.
आज ये हमारे बीच नही है, पर आज 19 अगस्‍त को, विश्‍व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर, उनके द्वारा कैमरे में कैद की गई कुछ तस्‍वीरों को यहां शेयर करते हुए, हम इस खूबसूरत कलाकार को नमन करते हैं.
रामकृष्‍ण आद्य (राजू आद्य)

( स्‍वतंत्रता दिवस पर विशेष )सखाराम गणेश देउस्कर: ‘बंगाल का तिलक,’ जिसकी किताब पर अंग्रेज़ों ने लगा दी थी पाबंदी!सखाराम ग...
15/08/2024

( स्‍वतंत्रता दिवस पर विशेष )
सखाराम गणेश देउस्कर: ‘बंगाल का तिलक,’ जिसकी किताब पर अंग्रेज़ों ने लगा दी थी पाबंदी!

सखाराम गणेश देउस्कर का जन्म 17 दिसम्बर 1869 को देवघर के पास 'करौं' नामक गांव में हुआ था, जो अब झारखंड राज्य में है। वे भारत के महान स्‍वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी लेखक, इतिहासकार और निर्भिक पत्रकार थे। उनके लिखे ग्रन्थ 'देशेर कथा' ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। 23 नवंबर, 1912 को उनका निधन हो गया।
सखाराम गणेश देउस्कर भारतीय नवजागरण के प्रमुख निर्माताओं में से एक थे। उनकी जड़ें मराठों से जुड़ी थीं, लेकिन वे पले- बढ़े बंगाली परिवेश में। कहा जाता है कि वे महाराष्ट्र और बंगाल के नवजागरण के बीच का सेतु थे।
सखाराम गणेश देउस्कर का जन्म 17 दिसम्बर 1869 को देवघर के पास ‘करौं’ नामक गाँव में हुआ था, जो अब झारखंड में स्थित है। हालांकि, उनके पूर्वज महाराष्ट्र के रत्नागिरि ज़िले में आलबान नामक किले के निकट देउस गाँव के निवासी थे।
उनकी माँ की मृत्यु तभी हो गयी जब देउस्कर मात्र पाँच साल के थे। इसलिए उनका पालन- पोषण उनकी एक विधवा बुआ ने किया। उनकी बुआ मराठी साहित्य से भली-भाँति परिचित थीं और इसका प्रभाव बालक देउस्कर पर भी रहा। हमेशा से ही उनकी दिलचस्पी इतिहास और साहित्य में रही। उन्होंने वेदों के साथ-साथ बांग्ला भाषा भी सीखी।
राजनीती में देउस्कर ने हमेशा ही बाल गंगाधर तिलक को अपना गुरु माना। साल 1893 में अपनी पढ़ाई के बाद उन्होंने शिक्षक के तौर पर काम करना शुरू किया। इसके साथ ही उनकी लेखनी भी चलती रही। उनका ज्यादातर लेखन कार्य बंगाली भाषा में रहा। वे लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में राजनीति, सामाजिक और साहित्यिक विषयों पर लिखते रहे। कुछ लोग उन्हें ‘बंगाल का तिलक’ भी कहते थे।
साल 1894 में देवघर में हार्ड नामक एक मजिस्ट्रेट के अन्याय और अत्याचार से तंग आकर उन्होंने उसके विरोध में कोलकाता से प्रकाशित होने वाले ‘हितवादी’ नामक अख़बार में कई लेख लिखे, जिसके कारण हार्ड ने उनको शिक्षक की नौकरी से निकालने की धमकी दी।
पर स्वाभिमानी देउस्कर यह सहन नहीं कर पाए और उन्होंने स्वयं ही अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद वे कोलकाता चले गये और हितवादी अख़बार के साथ काम करने लगे। उनकी असाधारण प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इस अख़बार का संपादक नियुक्त कर दिया गया।
बांग्ला के साथ- साथ वे हिंदी, संस्कृत और मराठी भाषा के भी अच्छे ज्ञाता थे। देउस्कर के प्रयासों के कारण ही बंगाली अख़बार ‘हितवादी’ का हिंदी संस्करण ‘हितवार्ता’ शुरू हुआ। इसके अलावा उन्होंने साहित्य, भारती, धरनी, साहित्य-संहिता, प्रदीप, बंग-दर्शन, आर्यावर्त्त, वेद व्यास, प्रतिभा आदि पत्रिकाओं में भी बहुत सारे लेख लिखे, जिनका उद्देश्य भारतीय जनता को अपने अतीत और वर्तमान का ज्ञान कराना था।
सखाराम गणेश देउस्कर के ग्रंथों और निबंधों की सूची बहुत लंबी है। उनके प्रमुख ग्रंथ है महामति रानडे (1901), झासीर राजकुमार (1901), बाजीराव (1902), आनन्दी बाई (1903), शिवाजीर महत्व (1903), शिवाजीर शिक्षा (1904), शिवाजी (1906), देशेर कथा (परिशिष्ट) (1907), कृषकेर सर्वनाश (1904), तिलकेर मोकद्दमा ओ संक्षिप्त जीवन चरित (1908), आदि। इन पुस्तकों के साथ-साथ इतिहास, धर्म, संस्कृति और मराठी साहित्य से संबंधित उनके लेख अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उनके लिखे ग्रन्थ ‘देशेर कथा’ ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। अरविंद घोष ने लिखा है कि ‘स्वराज्य’ शब्द का पहला प्रयोग ‘देशेर कथा’ में सखाराम गणेश देउस्कर ने ही किया था। इस ग्रन्थ का हिंदी अनुवाद ‘देश की बात’ बाबूराव विष्णु पराड़कर ने किया था।
इस ग्रन्थ में देउस्कर ने एक पराधीन देश की दशा का हाल बयान किया था। इस ग्रन्थ ने हर किसी को प्रभावित किया। उनका ‘स्वरज्य’ स्वदेशी आंदोलन से जुड़ गया और बहुत से युवा इस आंदोलन से जुड़ गए। जिसके चलते ब्रिटिश सरकार ने इस किताब पर रोक लगा दी। पर फिर भी वे देउस्कर के विचारों और उनकी लेखनी को प्रसारित होने से नहीं रोक पाए।
देश की स्वतंत्रता को अपने जीवन का लक्ष्य मानने वाले देउस्कर ने क्रांतिकारी आंदोलन में भी अपनी भूमिका निभाई। विभिन्न भाषाओं में उनके लेखन ने जन-जागृति लाने में योगदान दिया। उनकी अध्यक्षता में कोलकाता में ‘बुद्धिवर्धिनी सभा’ का गठन हुआ। इस सभा के माध्यम से युवाओं को ज्ञान तो मिलता ही, साथ ही साथ इन्हें राजनीतिक ज्ञान भी प्राप्त होता था। लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की प्ररेणा भी मिलती थी। साल 1905 में बंग-भंग के विरोध में जो आंदोलन चला, उसमें इनका बड़ा योगदान था।
साल 1910 में देउस्कर अपने मूल गाँव करौं लौट आए और वहीं रहने लगे। राष्ट्रभक्त सखाराम गणेश देउस्कर का अल्प आयु में ही 23 नवंबर, 1912 को निधन हो गया।
(यह लेख www.thebetterindia.com से लिया गया है)
पर हमारा देश इस क्रांतिकारी लेखक के लेखन कार्यों का सदा ऋणी रहेगा। भारत माँ के इस सच्चे सेवक को बेरमोऑनलाइन का नमन !

(अगले लेख में, देउस्‍कर जी के वंशज, बेरमो कोयलांचल के फ्राइडेबाजार के पूर्व निवासी, शिक्षाविद अरविंद कुमार खण्‍डकर की, आकाशवाणी सासाराम से प्रसारित एक बातचीत, जो 23 अगस्‍त को देशभर में मनाए जाने वाले अंतरिक्ष दिवस पर आधारित है )

वीकीपीडिया पर उपलब्‍ध https://hi.wikipedia.org/wiki/सखाराम_गणेश_देउस्कर
Google पर सर्च करें Sakharam Ganesh Deuskar
YouTube पर देउस्‍कर जी के बारे में कई वीडियो उपलब्‍ध हैं.

04/08/2024

BermoOnLine News
04.08.2024
(बोकारो स्‍टील सिटी)
बिन बरसात और बगैर आंधी के उखडा पेड़, गिरा बिजली का पोल, टूटी तारें.

बोकारो स्‍टील सिटी, सेक्‍टर 6 में बजरंगबली मंदिर के पास बीती रात एक पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर, सड़क पर कोई भी यात्री या वाहन मौजूद नही था, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नही है, परन्‍तु पेड़ के गिरने के कारण, कंक्रीट से बना एक बिजली का पोल भी टूट कर गिर गया, जिससे बिजली की तारें टूट गईं और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई.
टूटे हुए पेड़ का मलवा सड़क पर गिरने से सड़क पूरी तरह बाधित हो गई थी, जिसे कुछ स्‍थानीय लोगों ने श्रमदान देते हुए दो पहिया वाहनों को किनारे से आने जाने के लिए रास्‍ता साफ किया.
मालूम हो कि शनिवार सुबह से ही बारिश थम गई थी और हवा का बहाव भी बिल्‍कुल नही था. इसके बावजूद रात में यह पेड़ उखड़ कर गिर गया.

18/07/2024

मेरे WhatsApp चैनल को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

संस्‍मरण, अर्थात मेरी जिन्‍दगी के अब तक के सफर में आने वाले छोटे-बडे पडाव पर, होने वाले खट्टे- मीठे वाक्‍यात....एपिसोड द...
14/07/2024

संस्‍मरण, अर्थात मेरी जिन्‍दगी के अब तक के सफर में आने वाले छोटे-बडे पडाव पर, होने वाले खट्टे- मीठे वाक्‍यात....एपिसोड दर एपिसोड ....... शायद कहीं किसी मोड पर, आप भी खुद को इससे जोड पाएं.
पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://ramkrishnaadya.blogspot.com

पहला एपिसोड 14.07.2024 से उपलब्‍ध है.
एपिसोड पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्‍य लिखें और अच्‍छा लगे, तो मेरे ब्‍लॉग को फॉलो कर लें, ताकि आने वाले एपिसोड्स की जानकारी आपको मिलती रहे.

संस्‍मरण, अर्थात मेरी जिन्‍दगी के अब तक के सफर में आने वाले छोटे-बडे पडाव पर, होने वाले खट्टे- मीठे वाक्‍यात.... शायद क....

जगन्‍नाथ महाप्रभु की निकली रथयात्रा. हजारों की संख्‍या में श्रद्रधालुओं ने खींचा प्रभु के रथ को.विहंगम दृश्‍य,  अलौकिक अ...
07/07/2024

जगन्‍नाथ महाप्रभु की निकली रथयात्रा.
हजारों की संख्‍या में श्रद्रधालुओं ने खींचा प्रभु के रथ को.
विहंगम दृश्‍य, अलौकिक अनुभुति.
(बेरमोऑनलाइन न्‍यूज) 07.07.2024 - बोकारो स्‍टील सिटी.
बोकारो स्‍टील सिटी स्थित श्री जगन्‍नाथ मंदिर से, आज भगवान जगन्‍नाथ महाप्रभु की रथयात्रा, पूरे विधिविधान के साथ निकली, जो महात्‍मा गांधी रोड (हैप्‍पी स्‍ट्रीट) के रास्‍ते सेक्‍टर 1 स्थित श्री राम मंदिर तक गई. भगवान के रथ को रंग रोगन और फूलों से काफी खुबसूरती के साथ सजाया गया था. रथ पर भगवान जगन्‍नाथ महाप्रभु, अपने भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा संग विराजमान थे. रथ के साथ, हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम चल रहा था. क्‍या पुरुष, क्‍या महिलाएं, और क्‍या बच्‍चे. प्रभु के रथ को खींच कर उन्‍हें मौसी बाडी, अर्थात राम मंदिर तक ले जाने के लिए सभी रथ का रस्‍सा खींचने के लिए जोर अजमाईश करते दिखाई पड रहे थे.
पूरी यात्रा के दौरान, सडक के दोनो तरफ भी श्रद्धालु काफी संख्‍या मे उपस्थित थे. रथ यात्रा के रास्‍ते में, जगह जगह पर, कई सामाजिक संस्‍थाओं द्वारा शर्बत की व्‍यवस्‍था की गई थी. जहां एक तरफ प्रशासन मौके पर मुस्‍तैद दिखा, तो वहीं दुसरी तरफ, किसी अप्रिय घटना की संभावना के मद्देनजर, एम्‍बुलेन्‍स भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थी.

जगन्‍नाथ महाप्रभु की निकली रथयात्रा. हजारों की संख्‍या में श्रद्रधालुओं ने खींचा प्रभु के रथ को.विहंगम दृश्‍य, अल....

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71 वीं पुण्यतिथि " बलिदान दिवस " के रुप में मनाई गई ___________________________बेरमोऑनलाइन न...
24/06/2024

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71 वीं पुण्यतिथि " बलिदान दिवस " के रुप में मनाई गई
___________________________
बेरमोऑनलाइन न्यूज़
फुसरो - 23 जून 2024

फुसरो नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 शास्त्री नगर में, सोलहवीं लोकसभा गिरिडीह सांसद श्री रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय फुसरो में, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि "बलिदान दिवस" के रूप में मनाई गई.
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर, श्री पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले महान शिक्षाबिंद, प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और कहा कि देश हित में, हमें उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने की बेहद ज़रूरत है.
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह ने किया.
मौके पर, फेडरेशन के बोकारो जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी शंकर सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी दिनेश पांडेय, भाजपा उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, बी एम एस नेता संत सिंह, युवा व्यवसायिक संघ अध्यक्ष वैभव चौरसिया, रोहित मित्तल,भाजपा मंत्री मनोज चंद्रवंशी, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह,बबलू सिंह,मूलचंद खुराना,शिव प्रकाश पांडेय एवं अनिल गुप्ता के अलावा अन्य लोग उपस्थित हुए थे.

श्री सर्वेश्वरी आश्रम, मालती लगज़रिया सिटी, बोकारो स्टील सिटी
23/06/2024

श्री सर्वेश्वरी आश्रम, मालती लगज़रिया सिटी, बोकारो स्टील सिटी

किसी गाडी वाले की कृपा से घायल हुए स्‍ट्री्ट डॉग की मदद की बोकारो फॉर हेल्‍पलेस एनिमल संस्‍था नेसडक के किनारे घायल पडे ए...
22/06/2024

किसी गाडी वाले की कृपा से घायल हुए स्‍ट्री्ट डॉग की मदद की बोकारो फॉर हेल्‍पलेस एनिमल संस्‍था ने
सडक के किनारे घायल पडे एक स्‍ट्रीट डॉग को रेस्‍क्‍यू किया बोकारो फॉर हेल्‍पलेस एनिमल संस्‍था ने
राह चलते एक अनजान युवक ने भी की भरपूर मदद

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार 22 जून 2024 को दोपहर 12 बजे के आसपास, राममंदिर पत्‍थरकट्टा चौक रोड पर, केऔसुब के कार्यालय के समीप, मुख्‍य, सडक पर किसी गाडी से टक्कर लग कर सडक के किनारे घायल पडे एक स्‍ट्रीट डॉग को रेस्‍क्‍यू करते मैने कुछ लोगों को देखा तो खुद को वहां रुकने से रोक नही सका. एक महिला, जो बोकारो फॉर हेल्‍पलेस एनिमल नामक संस्‍था का संचालन करती हैं, वो वहां एक डॉक्‍टर और दो अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थीं और घायल पडे कुत्ते को रेस्‍क्‍यू करने का प्रयास कर रही थीं. कुछ ही क्षणों में उन लोगों ने घायल कुत्ते को उठा कर कार में रखा. बेरमोऑनलाइन से बात करते हुए महिला ने कहा कि यह जानवर यहां पडा कराह रहा था और किसी ने इसे देख कर उन्‍हें फोन पर सूचना दी. सूचना पाकर वो वहां अपनी टीम के साथ पहुंची और मौके पर एक अन्‍जान युवक की मदद से टीम ने घायल कुत्ते को गाडी में डाला. महिला ने बताया कि साथ में उपस्थित डॉक्‍टर साहब अब उनके घर जाकर वहां कुत्ते का इलाज करेंगे क्‍योंकि बोकारो मे कहीं भी ऐसी कोई चिकित्‍सीय व्‍यवस्‍था नही है जहां ऐसे स्‍ट्रीट डॉग का इलाज किया जाता हो.
ऐसे नेक दिल, नेक सोच और नेक कार्य करने वालों को हमारा सलाम.

------यह वीडियो यदि आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रुर कर दें और यदि आप इस चैनल में पोस्‍ट होने वाले नये वी‍डियो ....

20.06.2024गुरु गोविन्‍द सिंह पब्लिक स्‍कूल में हुआ ओरिएन्‍टेशन प्रोग्राम
22/06/2024

20.06.2024
गुरु गोविन्‍द सिंह पब्लिक स्‍कूल में हुआ ओरिएन्‍टेशन प्रोग्राम

स्‍कूल में आयोजित हुआ ओरिएन्‍टेशन प्रोग्राम.बोकारो स्‍टील सिटी के सेक्‍टर 5 में स्थित, गुरुगोविन्‍द सिंह पब्लिक .....

Address

Malti Luxuria City
Bokaro Steel City
827006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bermoonline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bermoonline:

Videos

Share