बारिश की भेंट चढ़ा, डांडिया उत्सव
09.10.2024
मालती लक्सरिया सिटी, बोकारो स्टील सिटी में सिर्फ आधे घंटे डांडिया उत्सव का आनंद ले रहे लोगों का उत्साह तब कम होता दिखा, जब बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू किया.
बूंदा बांदी शुरू होते ही, लोगों ने आसपास में स्थित पार्किंग स्थल में शरण ली.
साउंड सिस्टम वालों ने अपने सामानों की सुरक्षा को सबसे पहले तरजीह देते हुए उन पर तिरपाल का कवच पहनाया.
बारिश के बंद होने का इंतजार कर रहे हैं लोग.
नमस्कार.
आज 23 अगस्त 2024, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस है. आज का यह ऐतिहासिक दिन, भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति में, अंतरिक्ष अन्वेषण द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है। आज की तारीख को, भारत के चंद्रयान 3 मिशन की सफलता के अनुरूप चुना गया, जो 23 अगस्त, 2023 को, चंद्रमा पर पहुंचने वाला इतिहास का चौथा और चन्द्रमा के दक्षिण पोल पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया.
आज के इस ऐतिहासिक दिन को ध्यान में रखते हुए, रेडियो सासाराम ने, 11 अगस्त 2024 को, रात 9 बजे से, विज्ञान एवं पर्यावरण विषय के अंतर्गत, F.M. 103.4 Mhz पर, वरिष्ठ शिक्षाविद, अरविन्द कुमार खण्डकर से एक भेंटवार्ता प्रसारित की थी. विषय था, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का महत्व. इस भेंटवार्ता को, रेडियो सासाराम से, आर, जे, अर्चना ने होस्ट किया था.
इस भेटवार्ता को मैने वीडियो का रुप दिया है. कृप्या सुनें.
राम
पेड़ गिरा, बिजली का पोल टूटा, तारें भी टूटीं Bokaro Steel City
BermoOnLine News
04.08.2024
(बोकारो स्टील सिटी)
बिन बरसात और बगैर आंधी के उखडा पेड़, गिरा बिजली का पोल, टूटी तारें.
बोकारो स्टील सिटी, सेक्टर 6 में बजरंगबली मंदिर के पास बीती रात एक पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर, सड़क पर कोई भी यात्री या वाहन मौजूद नही था, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नही है, परन्तु पेड़ के गिरने के कारण, कंक्रीट से बना एक बिजली का पोल भी टूट कर गिर गया, जिससे बिजली की तारें टूट गईं और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई.
टूटे हुए पेड़ का मलवा सड़क पर गिरने से सड़क पूरी तरह बाधित हो गई थी, जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने श्रमदान देते हुए दो पहिया वाहनों को किनारे से आने जाने के लिए रास्ता साफ किया.
मालूम हो कि शनिवार सुबह से ही बारिश थम गई थी और हवा का बहाव भी बिल्कुल नही था. इसके बावजूद रात में यह पेड़ उखड़ कर गिर गया.
#bokaro_jharkhand #bokarosteelcity #BokaroNews #b
वाह ! क्या आवाज़, क्या सुर और क्या अंदाज़ है इस उम्र में. 👌👌👌👌👌
कलाकार : नंदू लोहार
पसंद आये तो शेयर और लाइक ज़रूर करें और इस कलाकार को बढ़ावा दें.
#localtalent #singers #hiddentalent #reelsvideo #reelsindia #reelsfacebook #reels #reel #bermoonline #rajuadya #singerrajuadya
बेरमोऑनलाइन न्यूज़ (गोमिया)
19.02.2024
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में 2024 की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा की शुरुवात, सोमवार 19 फरवरी को हुई.
DAV स्वांग, तेनुघाट के विद्यार्थी, पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया से, परीक्षा देकर निकलते हुए.
बेरमोऑनलाइन न्यूज़
सण्डेबाज़ार (26.01.2024)
-- बेरमो कोऑपरेटिव में झंडोत्तोलन --
गणतंत्र दिवस के अवसर पर, बेरमो कोल्फील्ड वर्कर्स कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष जयनाथ तांती ने झंडोत्तोलन किया.
मौके पर ममता, शालिनी नियोगी, राकेश वर्मा, उज्ज्वल चक्रवर्ती, रिंकू सिन्हा, और श्रीधर सरकार के अलावा कई लोग और बच्चे उपस्थित थे.
बेरमोऑनलाइन न्यूज़
सण्डेबाज़ार (26.01.2024)
-- पोस्ट ऑफिस में झंडोत्तोलन --
पोस्टमॉस्टर सुरेंद्र कुमार ने सण्डे बाजार उप डाकघर में गणतंत्रदिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया.
मौके पर रंजन त्रिपाठी, अरमान हुसैन, गौतम कुमार, शिवम, जयेश संघवी, खुश संघवी, शमीम खान, श्रीधर सरकार, आशीष भट्टाचार्य, ऋतिक सिंह, कुणाल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
रवीन्द्र तिवारी (उपाध्यक्ष, कौटिल्य महापरिवार, बेरमो) के उद्बोधन का वीडियो
14.01.2024 (सण्डेबाजार और कारगली)
ब्राह्मणों का संगठन, कौटिल्य महापरिवार, बेरमो का 11वां स्थापना दिवस, आज रविवार 14 जनवरी को, कारगली में आयोजित किया गया.
इस आयोजन में, जहां एक ओर, बेरमो के अलग अलग क्षेत्रों से ब्राह्मण शामिल हुए, वहीं चन्द्रपुरा और रामगढ से भी विशिष्ट ब्राह्मण अतिथियों का आगमन हुआ. इनके अतिरिक्त सोलहवीं गिरिडीह लोकसभा के सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय का भी इस आयोजन मे आगमन हुआ.
संगठन की ओर से, विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और फूल देकर सम्मानित भी किया गया.
इसके पहले सण्डेबाजार से समाजसेवी दिनेश पाण्डेय की अगुवायी में, मोटरसाइकिल और कारों में ध्वज लगाए, ब्राह्मणों का एक काफिला, भगवान परशुराम की जय जयकार के नारों के साथ, कारगली पहुँचा और वहां से कौटिल्य महापर
बेरमोऑनलाइन न्यूज
14.01.2024 (सण्डेबाजार और कारगली)
ब्राह्मणों का संगठन, कौटिल्य महापरिवार, बेरमो का 11वां स्थापना दिवस, आज रविवार 14 जनवरी को, कारगली में आयोजित किया गया.
इस आयोजन में, जहां एक ओर, बेरमो के अलग अलग क्षेत्रों से ब्राह्मण शामिल हुए, वहीं चन्द्रपुरा और रामगढ से भी विशिष्ट ब्राह्मण अतिथियों का आगमन हुआ. इनके अतिरिक्त सोलहवीं गिरिडीह लोकसभा के सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय का भी इस आयोजन मे आगमन हुआ.
संगठन की ओर से, विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और फूल देकर सम्मानित भी किया गया.
इसके पहले सण्डेबाजार से समाजसेवी दिनेश पाण्डेय की अगुवायी में, मोटरसाइकिल और कारों में ध्वज लगाए, ब्राह्मणों का एक काफिला, भगवान परशुराम की जय जयकार के नारों के साथ, कारगली पहुँचा और वहां से कौटिल्य महापरिवार के सभी ब्राह्मणों का जुलुस एकत्र होकर कारगली बाजार स
बेरमोऑनलाइन न्यूज
14.01.2024 (सण्डेबाजार और कारगली)
ब्राह्मणों का संगठन, कौटिल्य महापरिवार, बेरमो का 11वां स्थापना दिवस, आज रविवार 14 जनवरी को, कारगली में आयोजित किया गया.
इस आयोजन में, जहां एक ओर, बेरमो के अलग अलग क्षेत्रों से ब्राह्मण शामिल हुए, वहीं चन्द्रपुरा और रामगढ से भी विशिष्ट ब्राह्मण अतिथियों का आगमन हुआ. इनके अतिरिक्त सोलहवीं गिरिडीह लोकसभा के सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय का भी इस आयोजन मे आगमन हुआ.
संगठन की ओर से, विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और फूल देकर सम्मानित भी किया गया.
इसके पहले सण्डेबाजार से समाजसेवी दिनेश पाण्डेय की अगुवायी में, मोटरसाइकिल और कारों में ध्वज लगाए, ब्राह्मणों का एक काफिला, भगवान परशुराम की जय जयकार के नारों के साथ, कारगली पहुँचा और वहां से कौटिल्य महापरिवार के सभी ब्राह्मणों का जुलुस एकत्र होकर कारगली बाजार स
विकसित भारत संकल्प यात्रा, बेरमो पूर्वी पंचायत
गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा संडेबाजार में चार साहबजादे शहीदी दिवस मनाया गया.