
23/03/2025
माँ भारती के स्वाधीनता महायज्ञ में अपने प्राणों को आहूत करने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिवस पर कोटिश: वंदन।
इन महान क्रांतिकारियों ने अपने शौर्य, पराक्रम व साहस से देश के करोड़ों युवाओं के मन में स्वाभिमान व क्रान्तिभाव का संचार किया। उनके बलिदान ने राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आन्दोलन की अलख जगाई। राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण के प्रेरणास्रोत बनकर वे भावी पीढ़ियों को युगों-युगों तक मार्गदर्शित करते रहेंगे।