News bokaro

News bokaro "NEWS BOKARO "Jharkhand (NEWS& Advertising) mobile :- 7488382986 mobile number :7488382986

25/01/2025

फाल्गुनी भट्टाचार्य, PRO मुस्कान हॉस्पिटल रामनगर कॉलोनी चास

25/01/2025

The newz diary channel। अनंत कुमार सिंहा, सर एनएससी रामनगर कॉलोनी चास बोकारो

25/01/2025

डॉ भीमराव अंबेडकर गरीबी उत्थान समिति के अध्यक्ष योगेश्वर महतो
सचिव सुशेन रजवार , कोषाध्यक्ष
गोपाल कुमार की ओर से चास, बोकारो सहित झारखंड वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

25/01/2025

सुनील सिंह ,समाजसेवी चास बोकारो

25/01/2025

महावीर सिंह चौधरी
अध्यक्ष,बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति,चास प्रखंड

25/01/2025

राज केजरीवाल,युवा नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा

25/01/2025

देव शर्मा,युवा कांग्रेस झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह केंद्रीय अध्यक्ष युवा लायंस फ़ोर्स

25/01/2025

डा जयदेव, अधीक्षक पांडा मल्टी स्पेशलिटी केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चिरा चास बोकारो

25/01/2025

स्थानीय मजदूरों की हित की लड़ाई लड़ेगी युवा लायंस फोर्स :- देव शर्मा

23/01/2025

Awaj daily he TV channel। भाभी ने करवाई देवर की हत्या, भाभी सहित पांच आरोपी को पुलिस ने किया गरफ्तार। बोकारो एसपी ने दी जानकारी

23/01/2025

Awaj daily he TV channel झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बोकारो सर्किट हाउस में हुई बैठक

20/01/2025

Awaj daily he TV channel 12 फरवरी को होगा युवा लायंस फोर्स का वनभोज सह मिलन समारोह : देव शर्मा

19/01/2025

चास में मां दुर्गा-मां मनसा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन विशेष पूजा अर्चना
बोकारो के गरगा पुल स्थित काली मंदिर के समीप बने मां दुर्गा-मां मनसा मंदिर में सत चंडी यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। अयोध्या से आए मंजीत शास्त्री और वैदिक पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करवाई। आज मां दुर्गा और मां मनसा की मूर्ति के पट खोले गए। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद मां को 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया। पट खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की।मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल मुरारका ने कहा, मां की पूजा से शरीर, मन और बुद्धि शुद्ध होती है। यह पूजा सांस्कृतिक विविधता को बढ़ाती है और समाज के कल्याण में सहायक है।

19/01/2025

Awaj daily he TV channel बोकारो जिले के चिरा चास के पांडा मल्टी स्पेशलिटी केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

18/01/2025

चास गरगा पुल स्थितश्री शमशानघाट काली मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित मां दुर्गा मां मनसा मंदिर में शत चंडी यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन मां की विशेष पूजा अर्चना की गई l आज चौथे दिन मां की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे l प्रतिमा भ्रमण सबसे पहले चास काली मंदिर से चेक पोस्ट महावीर मंदिर में रोड बजरंगबली का मंदिर सिंह वाहिनी मंदिर महावीर चौक काली मंदिर श्री राम चौक लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं पूजा अर्चना की गई फिर महिला श्रद्धालुओं द्वारा नाचते झूमते गाते पुनः बायपास रोड होते हुए मां को नए मंदिर मां दुर्गा मां मनसा मंदिर में लाया गया जहां अयोध्या से आए हुए वैदिक पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण कर पुनः मंदिर में लाया गया l इस दौरान माता के जयकारों से पूरा माहौल भक्ति पूर्ण बना रहा

17/01/2025

चास गरगा पुल स्थित श्री शमशान कली मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित मां दुर्गा मां मनसा मंदिर मैं शतचंडी यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन मां की विशेष पूजा अर्चना की गईl मां का आज फलों से अधिवास किया गया l जिसमें मां को अनार से केला अंगूर आदि फल चढ़ाए गएl 18 जनवरी शनिवार को मां की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा दोपहर 2:00 बजे से l अयोध्या से आए हुए पंडित आचार्य मनजीत तिवारी अनुज शास्त्री गोविंद शास्त्री मुरारी शास्त्री शिवनंदन शास्त्री रवि रंजन शास्त्री आशीष शास्त्री जीके मंत्र उच्चारण द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही हैl

17/01/2025

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने रांची स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिल कर पुष्पगुच्छ देकर नववर्ष की शुभकामना दी

मौके पर श्रीमती श्वेता सिंह ने कहा कि यह मुलाकात मुख्य रूप से बोकारो विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्या जो कि लंबे समय से चल रही है उसका निष्पादन करने हेतु हैं

श्रीमती श्वेता सिंह ने कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र में विस्थापित लोगों की समस्या काफी पुरानी है इस क्षेत्र में निवास करने वाली जनता की संख्या करीब एक लाख है लेकिन इन्हें कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता है यह लोग अपना सांसद और विधायक तो चुन सकते हैं लेकिन अपनी गांव की सरकार नहीं बना सकते हैं क्यों कि विस्थापित गांव को पंचायत का दर्जा प्राप्त नहीं है अतः आग्रह करती हूं कि जल्द से जल्द मामले को निष्पादित करने की कृपा करें

17/01/2025

बोकारो जिले के चास प्रखंड के भंड्रो पंचायत अंतर्गत विश्वनाथडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 209 की सेविका, सहायिका समय पर केंद्र नहीं खोलना तथा मनमानी करने का आरोप में शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं पुरुषों द्वारा विरोध किया गया . गांव के त्रिलोचन झा,मनतोष कुमार झा,रंजीत कुमार झा, विद्याधर महतो,त्रिलोचन गोप, राखोहरि झा, उमा देवी, पार्वती देवी, दुलाली देवी, पायल कुमारी सहित गांव के दर्जनाधिक महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा विरोध किया गया।

Address

Bokaro Edition
Bokaro Steel City

Telephone

+917488382986

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News bokaro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category