25/04/2024
मिनर्वा घुमारवीं के 62 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की जेईई मेन परीक्षा
-52 छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे
अब जेईई एडवांस में करेंगे बेहतर प्रदर्शन
पवन चंदेल घुमारवीं
एनटीए द्वारा घोषित जेईई मेेन परीक्षा परिणाम में मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान घुमारवीं के विद्यार्थियों ने एक नई इबारत लिखी है। मिनर्वा संस्थान से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर रहे कुल 62 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में अपना लोहा मनवा कर सब को गौरवान्वित किया है। इसमें से 52 छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।
जारी परीक्षा परिणाम में मिनर्वा घुमारवीं के छात्रों, क्षितिज ने 99.20, प्रशम कपिल ने 98.94, शुभम शर्मा ने 98.90, पार्थ ने 98.77, सक्षम ने 98.70, प्रियल ने 98.12, रितिका चन्देल ने 97.87, शिवम डोगरा ने 97.68, युविका चैहान ने 97.63, शिव मंथन ने 97.16, शौर्य पठानिया ने 97.03, आर्यन शर्मा ने 97.01, उदय ने 96.94, रूचित शर्मा ने 96.43, अकांक्षा ने 96.24, साहिल कश्यप ने 96.18, संचित ने 96.08, विधि ने 96.03, आदित्य ठाकुर ने 95.95, सृजन ने 95.72), अरनव चैहान ने 95.72, अक्षिता ने 95.49, स्वास्तिका ने 95.40, देवांश राणा ने 95.38, गौरव ने 95.34, हार्दिक ने 95.34, अनमोल शर्मा ने 95.04, परिशा ने 94.85, सुजल शर्मा ने 94.72, अक्षित शर्मा ने 94.71, आरोही ने 94.70, मीनाक्षी ने 94.51, सुलक्ष ने 94.43, नन्दिनी ने 94.35, शौर्य धीमान ने 94.09, आयुष चैहान ने 93.96, दीपांश ने 93.60, कामाक्षा शर्मा ने 93.55, अदिति शर्मा ने 93.45, जयन जसरोटिया ने 93.40, उत्कर्ष धर्माणी ने 93.37, वेदांश ने 92.96, अक्षित वर्धन ने 92.83, रिया ने 92.73, प्रियांशु वर्मा ने 92.38, अक्षित शर्मा ने 92.10, आर्यन वर्मा ने 92.03, हार्दिक परमार ने 91.78, अंशुल चैहान ने 91.63, गितेश ने 91.57, उमंग ने 91.31, शिवांशी शर्मा ने 91.29, जागृति ने 90.65, आयुषि ने 90.36, केशव ठाकुर ने 90.30, राघव भारद्वाज ने 90.27, हर्ष शर्मा ने 90.07 परसेंटाइल हासिल किए। अन्य विभिन्न आरक्षित श्रेणियों में डिंपल, टेंन्जिन टसी, स्टेन्जिन, सुजल रावल, टेन्जिन नोरन्जोम, ने जेई ई की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस मौके पर मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान के संयोजक व संस्थापक परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने इन सभी बच्चों व इनके अभिभावकों तथा मिनर्वा संस्थान के अध्यापकों बधाई दी। राकेश चंदेल ने कहा कि मिनर्वा संस्थान जेईई एडवांस की तैयारी भी करवा रहा है। Pawan Sai News Himachal