Pawan Sai News Himachal

Pawan Sai News Himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pawan Sai News Himachal, News & Media Website, Sai Photo Studio Ghumarwin, Bilaspur.
(4)

नमस्कार, मैं हूं घुमारवीं से पवन चंदेल । आप सब मुझे पवन साईं के नाम से भी जानते होंगे ।आज मैंने अपना एक नया चैनल शुरू किया है जिसका नाम है पवन साईं न्यूज़ हिमाचल । आपको इस चैनल के माध्यम से देश, विदेश, प्रदेश व आसपास के समाचार व उनका अपडेट उपलब्ध रहेगा।

17/06/2024

किरतपुर टोल प्लाजा के पास दर्दनाक एक्सीडेंट l आधा दर्जन गाड़िया टकराई l झुण्डता का एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत l पुलिस जाँच में जुटी

13/06/2024

चलो बुलावा आया है आज हमें माँ शिकारी देवी व कमरू नाग देवता ने बुलाया है l जय हो

हैलो घुमारवीं
12/06/2024

हैलो घुमारवीं

11/06/2024

घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व संस्कार संस्था निदेशक महेंद्र धर्माणी

11/06/2024

नड्डा के मंत्री मंडल में शामिल होने पर बिलासपुर को मिला तोहफा - धर्माणी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़े Pawan Sai News Himachal

ॐ साईं राम चलो जी आज हम खुद ही खुद को जन्मदिन की शुभ कामनाये भेज दें l ढेरों सुभकामनाये व परमपिता परमात्मा को कोटि कोटि ...
29/05/2024

ॐ साईं राम
चलो जी आज हम खुद ही खुद को जन्मदिन की शुभ कामनाये भेज दें l ढेरों सुभकामनाये व परमपिता परमात्मा को कोटि कोटि नमण l

26/05/2024

दरिद्र नारायण कल्याण समिति ने दी आर्थिक सहायता
खबर कमेंट बॉक्स में पढ़े l
Pawan Sai News Himachal

20/05/2024

घुमारवीं मेँ कल मंगलवार को कहाँ रहेंगी विधुत आपूर्ति ठप्प
देखें कमेंट बॉक्स मेँ
Pawan Sai News Himachal

18/05/2024

बिलासपुर की पहली एडवेंचर कंपनी बनी कहलूर एडवेंचर्स
बिलपसुर में वाटर और ऐरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगी कहलूर एडवेंचर्स
पूरी खबर के लिए कमेंट बॉक्स में क्लिक करें Pawan Sai News Himachal

सावधानी हटी दुर्घटना घटी
17/05/2024

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

17/05/2024

मतदाताओं की सुविधा का रखें ध्यान -- पेर्वेक्षक श्याम लाल पुनिया
खबर के लिए कमेंट बॉक्स पर क्लिक करें l Pawan Sai News Himachal

17/05/2024

डेंगू के कारण और बचाव पर जागरूक किए मां संतोषी आईटीआई के छात्र ।

खबर के लिए कमेंट बॉक्स पर क्लिक करें l Pawan Sai News Himachal

हैलो घुमारवीं
16/05/2024

हैलो घुमारवीं

15/05/2024

11 कन्याओं की सामूहिक शादियों के लिए दरिद्र नारायण कल्याण समिति ने दी सहायता
पूरी खबर के लिए कमेंट बॉक्स में क्लिक करें
Pawan Sai News Himachal

11/05/2024

शीतला माता मंदिर औहर में जागरण 13 मई को पूरी खबर पढ़े कमेंट बॉक्स में

सरस्वती विद्या मंदिर के मेघावी बच्चों को किया सम्मानित पवन चंदेल घुमारवीं   सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं में दसवीं कक्ष...
08/05/2024

सरस्वती विद्या मंदिर के मेघावी बच्चों को किया सम्मानित

पवन चंदेल घुमारवीं
सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं में दसवीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल घूमर्मी में एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया l उपरोक्त जानकारी देते हुए सरस्वती विद्या मंदिर समिति सदस्य चमन लाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कक्षा दसवीं का सत्र 2023 .2024 का परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं के 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं की छात्रा धृति वर्मा ने 679/ 700 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया निलाक्षी शर्मा ने 678/7 00 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इशिता ने 673/700 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा दसवीं के 30 विद्यार्थियों में से 90% से अधिक अंक लेने वाले कुल विद्यार्थी = 12 , 80% से ऊपर अंक लेने वाले विद्यार्थी = 10 ,70% से ऊपर अंक लेने वाले कुल विद्यार्थी = 08 रहे। सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर विद्यालय के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रविकांत शर्मा , प्रबंधक चमन लाल , अधिकृत सदस्य शांति स्वरूप , ने प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान लेने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया व अन्य भैया /बहनों को भी अच्छे अंक प्राप्त करने पर मैडल देकर सम्मानित किया।

33वीं शादी की सालगिरह के रंग अपनों के सँग ::-हमारी शादी को आज 33साल सम्पन्न हुए l आज खुशियाँ दुगनी हो जाती है क्योंकि आज...
01/05/2024

33वीं शादी की सालगिरह के रंग अपनों के सँग ::-हमारी शादी को आज 33साल सम्पन्न हुए l आज खुशियाँ दुगनी हो जाती है क्योंकि आज हीं के दिन पुत्र रत्न की भी प्राप्ति हुई है व इसी दिन उसका जन्मदिन भी है lआज चंडीगढ़ के मोहाली के जुबली वाक मेँअपनों के सँग बिताए कुछ पल lइस पावन अवसर पर अपने माता पिता को बजर्गो को
भी नमण l हम आभारी है अपने जीवन साथी धर्मपत्नी जी का, जिन्होंने इस लम्बे सफर पर हर अच्छे बुरे समय मेँ साथ दिया सहारा दिया l हम आभारी है अपने दोनों बेटे व दो बेटी के रुप मेँ मिली बहुओं का जिन्होंने जहाँ बेटियों की कमी पूरी की वहीँ इस सफर को खूब खुशियाँ, प्यार, अपने पन व मनोरंजन से भर दिया व हमारी ताकत बनी l आभारी है आप भाई तुल्य दोस्तों परिजनों का जिनके सहयोग से जीवन मेँ मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा l🙏ॐ साईं राम 🙏

छोटी काशी मण्डी से बिलासपुर AIIMS के लिए सीधी बस सेवा शुरू:- आज 26 अप्रैल से जिला मुख्यालय मण्डी से बिलासपुर स्थित Aiims...
29/04/2024

छोटी काशी मण्डी से बिलासपुर AIIMS के लिए सीधी बस सेवा शुरू:- आज 26 अप्रैल से जिला मुख्यालय मण्डी से बिलासपुर स्थित Aiims के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस मण्डी से नेर चौक, धनोटु, सुंदरनगर, हराबाग, जड़ोल, भुवाना, बरमाणा, घागस, बिलासपुर और नौणी होते हुए AIIMS पहुंचेगी और इसी रूट से वापिस मण्डी आएगी। मण्डी से यह बस सुबह 8 बजे चलेगी, सुंदरनगर से सुबह 08:40 बजे, घाघस पहुंचेगी 09:30 बजे, बिलासपुर 10 बजे और AIIMS पहुंचेगी सुबह करीब 10:20 बजे तक तथा AIIMS से मण्डी के लिए चलेगी शाम 04:30 बजे, बिलासपुर से चलेगी शाम 5 बजे, घागस से शाम 05:30 बजे, सुंदरनगर पहुंचेगी शाम 06:20 बजे और मण्डी पहुंचेगी शाम 7 बजे। इस बस सेवा की समयसारिणी OPD को ध्यान में रखते हुए बनाए गई है जिससे लोग अपना चैकअप करवा कर वापिस इसी बस में आ सके। इस बस में सभी प्रकार के कार्ड और महिलाओं को 50% छूट भी प्रदान की जाती है। ज्यादा से ज्यादा जा जानकारी को अपने चाहने वालो को शेयर करे जिस से उन्हें AIIMS जाने के लिए बार बार बस न बदलनी पड़े। धन्यवाद। हिमाचल पथ परिवहन निगम

26/04/2024

घुमारवीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 350 मतदान कर्मियों ने किया पहला पूर्वाभ्यास
घुमारवीं के सभागार में
सहायक रिटर्निंग अधिकारी दीना नाथ ने दिया प्रशिक्षण Pawan Sai News Himachal

25/04/2024

मिनर्वा घुमारवीं के 62 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की जेईई मेन परीक्षा
-52 छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे
अब जेईई एडवांस में करेंगे बेहतर प्रदर्शन

पवन चंदेल घुमारवीं
एनटीए द्वारा घोषित जेईई मेेन परीक्षा परिणाम में मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान घुमारवीं के विद्यार्थियों ने एक नई इबारत लिखी है। मिनर्वा संस्थान से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर रहे कुल 62 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में अपना लोहा मनवा कर सब को गौरवान्वित किया है। इसमें से 52 छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।
जारी परीक्षा परिणाम में मिनर्वा घुमारवीं के छात्रों, क्षितिज ने 99.20, प्रशम कपिल ने 98.94, शुभम शर्मा ने 98.90, पार्थ ने 98.77, सक्षम ने 98.70, प्रियल ने 98.12, रितिका चन्देल ने 97.87, शिवम डोगरा ने 97.68, युविका चैहान ने 97.63, शिव मंथन ने 97.16, शौर्य पठानिया ने 97.03, आर्यन शर्मा ने 97.01, उदय ने 96.94, रूचित शर्मा ने 96.43, अकांक्षा ने 96.24, साहिल कश्यप ने 96.18, संचित ने 96.08, विधि ने 96.03, आदित्य ठाकुर ने 95.95, सृजन ने 95.72), अरनव चैहान ने 95.72, अक्षिता ने 95.49, स्वास्तिका ने 95.40, देवांश राणा ने 95.38, गौरव ने 95.34, हार्दिक ने 95.34, अनमोल शर्मा ने 95.04, परिशा ने 94.85, सुजल शर्मा ने 94.72, अक्षित शर्मा ने 94.71, आरोही ने 94.70, मीनाक्षी ने 94.51, सुलक्ष ने 94.43, नन्दिनी ने 94.35, शौर्य धीमान ने 94.09, आयुष चैहान ने 93.96, दीपांश ने 93.60, कामाक्षा शर्मा ने 93.55, अदिति शर्मा ने 93.45, जयन जसरोटिया ने 93.40, उत्कर्ष धर्माणी ने 93.37, वेदांश ने 92.96, अक्षित वर्धन ने 92.83, रिया ने 92.73, प्रियांशु वर्मा ने 92.38, अक्षित शर्मा ने 92.10, आर्यन वर्मा ने 92.03, हार्दिक परमार ने 91.78, अंशुल चैहान ने 91.63, गितेश ने 91.57, उमंग ने 91.31, शिवांशी शर्मा ने 91.29, जागृति ने 90.65, आयुषि ने 90.36, केशव ठाकुर ने 90.30, राघव भारद्वाज ने 90.27, हर्ष शर्मा ने 90.07 परसेंटाइल हासिल किए। अन्य विभिन्न आरक्षित श्रेणियों में डिंपल, टेंन्जिन टसी, स्टेन्जिन, सुजल रावल, टेन्जिन नोरन्जोम, ने जेई ई की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस मौके पर मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान के संयोजक व संस्थापक परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने इन सभी बच्चों व इनके अभिभावकों तथा मिनर्वा संस्थान के अध्यापकों बधाई दी। राकेश चंदेल ने कहा कि मिनर्वा संस्थान जेईई एडवांस की तैयारी भी करवा रहा है। Pawan Sai News Himachal

पवन चंदेल घुमारवीं भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्र से संबंधित सेवानिवृत्ति विकास अधिकारियों का "मित्र मिलन समारोह...
21/04/2024

पवन चंदेल घुमारवीं

भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्र से संबंधित सेवानिवृत्ति विकास अधिकारियों का "मित्र मिलन समारोह" के सी सांख्यान की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ। पूर्व सेक्रेटरी जनरल आनंद त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में श्रीकांत विशिष्ट, राजीव गुलाटी, संदीप प्रकाश एवं इन की समस्त टीम ने इस समारोह का आयोजन बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से किया।

समारोह में उत्तर क्षेत्र के सेवा निवृत विकास अधिकारियों का लम्बे समय के अंतराल बाद मिलन हुआ। शिमला मंडल के संयोजक जगदीश चंद सहायक संयोजक सोमदत्त शर्मा एवं वासुदेव शर्मा ने भी इस समारोह में शिरकत की।
मित्र मिलन समारोह में सेवानिवृत्ति विकास अधिकारियों की पेंशन अपग्रेडेशन एवं मेडिक्लेम पॉलिसी में सुधार के अतिरिक्त अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बात की जानकारी संयोजक जगदीश चंद ने यहां दी।

पवन चेंदेल घुमारवीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने कहा कि देश के आम आदमी के विकास की गारंटी ही प्रधानमंत्री नर...
18/04/2024

पवन चेंदेल घुमारवीं

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने कहा कि देश के आम आदमी के विकास की गारंटी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है । देश में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ किसान, युवा, महिला और गरीब के उत्थान व तरक्की की गारंटी हीं मोदी की गारंटी । उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व व नीतियों पर विश्वास करके जनता एक बार पुनः देश में अबकी बार 400 पार के मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए कटिबंध दिख रही है ।
महेंद्र धर्मानी ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र देश को विकसित भारत बनाने का रोड मैप है । भाजपा का संकल्प पत्र ऐतिहासिक है और भारत के भविष्य की मजबूत नीवं रखने वाला है । इस संकल्प पत्र में देश के युवा, महिला, किसान और गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठने के साथ-साथ देश की निर्णय प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प हैl

महेंद्र धर्मानी ने कहा कि 10 वर्षों में देश अपनी संस्कृति ,अध्यात्म ,सभ्यता और संपूर्ण मानवता के कल्याण के भाव से खड़ा हुआ है । जिसमें आम भारतीय अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है । वहीं दूसरी ओर विकास के नए आयाम स्थापित करके आर्थिक क्षेत्र में भारत एक महाशक्ति के रूप में दुनिया में उभर रहा है । समाज के पिछड़े, दलित, युवाओं व गरीबों के जीवन में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से बड़ा परिवर्तन आया है l
महेंद्र धर्मानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते सनातन व भारत की संस्कृति का विरोध करने लग गए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है । 500 सीटों से 50 सीटों तक पहुंचाने के बाद भी कांग्रेस ने नेतृत्व यह समझने को तैयार नहीं है l

चेहड में विशाल दंगल 8 मई को पवन चंदेल घुमारवीं  प्रदेश भर में अपनी विशेष पहचान बना चुका चेहड भारत केसरी दंगल का आयोजन 8 ...
13/04/2024

चेहड में विशाल दंगल 8 मई को
पवन चंदेल घुमारवीं
प्रदेश भर में अपनी विशेष पहचान बना चुका चेहड भारत केसरी दंगल का आयोजन 8 मई को किया जाएगा l उपरोक्त जानकारी देते हुए चेहड दंगल कमेटी उप प्रधान दिनेश ठाकुर उर्फ लकी ने बताया कि विशाल दंगल का आयोजन हर वर्ष 18 अप्रैल को किया जाता है लेकिन किन्हीं कारणों से अब यह दंगल 8 मई को आयोजित किया जाएगा l

11/04/2024

बागी विधायकों ने किया जनादेश का अपमान, जनता सिखाएगी इन्हें सबक --राजेश धर्मानी
पवन चंदेल घुमारवीं
घुमारवीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक घुमारवीं के निजि होटल में राजेश धर्मानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ कार्यकर्ताओं व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की l अपने संबोधन में राजेश धर्मानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मौजूदा समय में विभिन्न कल्याणकारी वह जनप्रिय योजनाओं का शुभारंभ किया है l जिसे लोगो का भी भरपूर समर्थन मिल रहा हैं l प्रत्येक व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी हो रहा है l लेकिन कुछ विधायकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर ना केवल कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है बल्कि लोगों की भावनाओं का व जनादेश का भी अपमान किया है l जिसका उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में
खामीयाजा भुगतना पड़ेगा l उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में न केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी बहुत ही शानदार जीत दर्ज करेगा वही सभी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेसी उम्मीदवार भारी मतो से विजयी होकर विधानसभा पहुंचेंगे l कांग्रेस बैठक में विभिन्न पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Address

Sai Photo Studio Ghumarwin
Bilaspur
174021

Telephone

+919816493878

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan Sai News Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan Sai News Himachal:

Videos

Share



You may also like