31/03/2023
सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान के थे न्यू मुरब्बा शहर के बारे में की वो कैसा होगा और क्या खास बात होगी us शहर की। सऊदी अरब अपनी राजधानी रियाद में ‘न्यू मुरब्बा’ (New Murabba) नाम से एक फ्यूचर सिटी बना रहा है, जो 2030 तक तैयार हो जाएगा। सऊदी अरब के इस महत्वाकांक्षी विजन को 2030 प्रोजेक्ट के तहत इस शहर का निर्माण किया जा रहा है। सऊदी सरकार का कहना है ‘मुरब्बा’ में ऐसी हाईटेक सुविधाएं होंगी, जो रहन-सहन के मामले में दुनिया की सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से भरी होंगी। सऊदी अरब के ‘न्यू मुरब्बा’ शहर में रेजिडेंशियल बिल्डिंग, हॉस्पिटल, रिटेल मार्केट, होटल म्यूजियम और थिएटर जैसी चीजें होंगी। आधिकारिक रिलीज के मुताबिक इस हाईटेक सिटी में एक लाख से ज्यादा परिवारों के रहने के लिए घर बनेंगे। इसके अलावा 9000 से ज्यादा होटल, 80 एंटरटेनमेंट और कल्चरल हब का निर्माण भी होगा। मुरब्बा की इमारतें पूरी हाईटेक और डिजिटल होगीं। 9.80 लाख स्कायर मीटर का रिटेल स्पेस होगा, 14 लाख स्क्वायर मीटर का ऑफिस स्पेस, 6.2 लाख स्कायर किमी का का लीज स्पेस होगा। इस शहर के पास अपनी एक हाईटेक ट्रांसपोर्टिंग प्रणाली होगी और हर तरफ से हवाई अड्डे तक 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शहर 2030 तक बन कर तैयार होगा। और इस शहर के बीच में मुकाब नाम की एक क्यूब शेप की एक स्क्वायर बिल्डिंग बनाई जाएगी जो पूरे शहर का सेंटर होगा।