Cg24x7newsbsp

Cg24x7newsbsp cg24x7news ऑनलाइन चैनल है जिसमे गाव से लेकर श?

06/03/2022
06/03/2022
*सनातन धर्म एवं वैदिक धर्म औपचारिक नाम... "हिन्दु आगम अपितु जीवन जीने की एक पद्धति धर्म अपने अन्दर कई अलग-अलग उपासना.......
20/05/2021

*सनातन धर्म एवं वैदिक धर्म औपचारिक नाम... "हिन्दु आगम अपितु जीवन जीने की एक पद्धति धर्म अपने अन्दर कई अलग-अलग उपासना....*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=301478984805453&id=100980074855346&sfnsn=mo

https://www.instagram.com/p/CPGA9xFoFMR/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/It7NI2EC7e7JEOApvaqrjn

सनातन धर्म एवं वैदिक धर्म औपचारिक नाम... "हिन्दु आगम अपितु जीवन जीने की एक पद्धति धर्म अपने अन्दर कई अलग-अलग उपासना....

यह धर्म अपने अन्दर कई अलग-अलग उपासना पद्धतियाँ, मत, सम्प्रदाय और दर्शन समेटे हुए हैं। अनुयायियों की संख्या के आधार पर ये विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है। संख्या के आधार पर इसके अधिकतर उपासक भारत में हैं और प्रतिशत के आधार पर नेपाल में हैं। हालाँकि इसमें कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, लेकिन वास्तव में यह एकेश्वरवादी धर्म है।

इसे सनातन धर्म अथवा वैदिक धर्म भी कहते हैं।

इतिहास
सनातन धर्म पृथ्वी के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक है; हालाँकि इसके इतिहास के बारे में अनेक विद्वानों के अनेक मत हैं। आधुनिक इतिहासकार हड़प्पा, मेहरगढ़ आदि पुरातात्विक अन्वेषणों के आधार पर इस धर्म का इतिहास कुछ हज़ार वर्ष पुराना मानते हैं। जहाँ भारत (और आधुनिक पाकिस्तानी क्षेत्र) की सिन्धु घाटी सभ्यता में हिन्दू धर्म के कई चिह्न मिलते हैं। इनमें एक अज्ञात मातृदेवी की मूर्तियाँ, भगवान शिव पशुपति जैसे देवता की मुद्राएँ, शिवलिंग, पीपल की पूजा, इत्यादि प्रमुख हैं। इतिहासकारों के एक दृष्टिकोण के अनुसार इस सभ्यता के अन्त के दौरान मध्य एशिया से एक अन्य जाति का आगमन हुआ, जो स्वयं को आर्य कहते थे और संस्कृत नाम की एक हिन्द यूरोपीय भाषा बोलते थे।

हिन्दू धर्म के सिद्धान्त के कुछ मुख्य बिन्दु:

1. ईश्वर एक नाम अनेक.
2. ब्रह्म या परम तत्त्व सर्वव्यापी है।
3. ईश्वर से डरें नहीं, प्रेम करें और प्रेरणा लें.
4. हिन्दुत्व का लक्ष्य स्वर्ग-नरक से ऊपर.
5. हिन्दुओं में कोई एक पैगम्बर नहीं है।
6. धर्म की रक्षा के लिए ईश्वर बार-बार पैदा होते हैं।
7. परोपकार पुण्य है, दूसरों को कष्ट देना पाप है।
8. जीवमात्र की सेवा ही परमात्मा की सेवा है।
9. स्त्री आदरणीय है।
10. सती का अर्थ पति के प्रति सत्यनिष्ठा है।
11. हिन्दुत्व का वास हिन्दू के मन, संस्कार और परम्पराओं में.
12. पर्यावरण की रक्षा को उच्च प्राथमिकता.
13. हिन्दू दृष्टि समतावादी एवं समन्वयवादी.
14. आत्मा अजर-अमर है।
15. सबसे बड़ा मंत्र गायत्री मंत्र.
16. हिन्दुओं के पर्व और त्योहार खुशियों से जुड़े हैं।
17. हिन्दुत्व का लक्ष्य पुरुषार्थ है और मध्य मार्ग को सर्वोत्तम माना गया है।
18. हिन्दुत्व एकत्व का दर्शन है।

*जरूरतमंदो को नास्ता, भोजन व जरुरत की चीजे वितरण कराया जा रहा है... इसमे श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी जी ...
20/05/2021

*जरूरतमंदो को नास्ता, भोजन व जरुरत की चीजे वितरण कराया जा रहा है... इसमे श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी जी व उपाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर जी लगातार सहयोग...*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=301484524804899&id=100980074855346&sfnsn=mo

https://www.instagram.com/p/CPGCb0Noge2/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/It7NI2EC7e7JEOApvaqrjn

जरूरतमंदो को नास्ता, भोजन व जरुरत की चीजे वितरण कराया जा रहा है... इसमे श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी जी व उपाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर जी लगातार सहयोग...

14 अप्रैल जब से लॉकडाऊन लगा शहर के युवा समाजसेवी प्रतीक तिवारी जनसेवा कर रहे है वो हमेशा लगातार 24 घन्टे 365 दिन सभी के सुख दुख में आते जाते रह्ते हैं इसी क्रम में
1 मई मजदूर दिवश से भोजन सेवा प्रारंभ हुई
इसमे लगातार 19 दिनो से
ग्रामिण अंचलो में गरिब व जरूरतमंदो को नास्ता,
भोजन व जरुरत की चीजे वितरण कराया जा रहा है,,
इसमे श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी जी व उपाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर जी लगातार सहयोग कर रहे हैं!!!
लॉकडाऊन डे 35

17/05/2021
16/05/2021

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के इस ज़िले में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया, सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुले सकेंगी ये दुकानें

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। हालात ये हैं कि कई राज्यों में अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। बेड मिल जाते हैं तो ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रहीं हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब ढलान पर है ।

इसको न्यूनतम करने की कवायद जारी है। कोरोना की रोकथाम में लॉकडाउन सबसे कारगर हथियार है, बीते एक महीने में जिलों में लगाए गए लॉक डाउन की वजह से कोरोना की रफ्तार थमी है। वहीं बेमेतरा जिले में में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

सभी व्यवसाय सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। धार्मिक और सांस्कृतिक स्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। ई- कामर्स को छूट दी गई है। दूध वितरण सुबह 6 से शाम 6.30 बजे तक किया जा सकेगा।

16/05/2021

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से पहली मौत, मचा हड़कंप, CMHO ने जारी किया अलर्ट

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से एक युवक की मौत हो गई है। ब्लैक फंगस का मामला सामने आने के बाद इस पहली मौत की खबर ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता अब और बढ़ा दी है। भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक कोरोना से संक्रमित हुआ था। वहीं इलाज के बाद ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गया। मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसके बाद अब दुर्ग CMHO ने सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट किया है।

वही ब्लैक फंगस बीमारी को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दिए हैं।

16/05/2021

बिग न्यूज़ : कोरोना संक्रमित महिला के साथ वार्ड बॉय ने किया गंदा काम, दूसरे दिन महिला की हुई मौत…

भोपाल। महामारी के इस दौर भी लोगों घिनौनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती एक कोविड मरीज के साथ वार्ड बॉय ने रेप की घटना को अंजाम दिया था। रेप के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। अगले दिन महिला की मौत हो गई। परिवार के लोग सामान्य मौत ही मानकर चल रहे थे। महिला ने घटना के बारे में अस्पताल में तैनात नर्स को जानकारी दी थी। घटना छह अप्रैल की है।

पुलिस ने इस मामले में रेप का मामला दर्ज किया है। वहीं, रेप की घटना के बारे में अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने परिवार को जानकारी नहीं दी है। परिवार के लोगों से रेप की बात छिपाते हुए पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को जेल भेज दिया है। पूरा मामला निशातपुरा इलाके का है। बताया जा रहा है कि आरोपी वार्ड बॉय पर एक नर्सिंग के छात्रा ने भी रेप का आरोप लगाया था।

अस्पताल प्रबंधन ने अपनी शिकायत में पुलिस को यही जानकारी है। वहीं, अब सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस और अस्पताल के लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिवार के लोगों को क्यों नहीं दी। फिलहाल लोग चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, एक स्थानीय अखबार से बात करते हुए इस मामले के जांच अधिकारी बनवारी लाल ने कहा कि मैं पीपीई किट पहनकर महिला का बयान लेने गया था। मगर उसकी हालत नहीं ठीक थी, इसलिए बयान नहीं ले पाया।

आईओ ने कहा कि टीआई साहब से बात कर पूछेंगे कि महिला के परिजनों को जानकारी देनी है कि नहीं। इस पूरे विवाद पर अस्पताल प्रबंधन का कोई पक्ष नहीं आया है। गौरतलब है कि एमपी के कई बड़े शहरों को वार्ड बॉय की करतूतों के कारण शर्मसार होना पड़ा रहा है। ग्वालियर में भी वॉर्ड बॉय ने रेप की कोशिश की थी। कुछ दिन पहले इंदौर में भी एक वॉर्ड बॉय पर छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ है।

16/05/2021

LOCKDOWN BREAKING : राजधानी में एक हफ्ते और बढ़ेगा लॉकडाउन, इन सुविधाओं को मिलेगी छूट

रायपुर। राजधानी रायपुर में 24 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। बीते चार दौर के लॉकडाउन के बाद अब पांचवे दौर का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। राजधानी में 17 मई से कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन में राहत दी जा सकती है। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सभी व्यापार खोलने और रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने लिया है।

राज्य के जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है उन जिलों में सरकार व्यापार में छूट के साथ लॉकडाउन खोलने की तैयारी में है। CM भूपेश बघेल की व्यापारियों और सभी कलेक्टरों की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं।

रायपुर और दुर्ग जिले में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है वहां पर 17 मई से हर दिन शाम 6 बजे तक के लिए सभी तरह व्यापार खोले और रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्णय सरकार ने लिया है। इस दौरान सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि व्यापारियों और लोगों की परेशानी को देखते आंशिक समय के लिए बाजार खोलने की छूट देते हुए रायपुर दुर्ग सहित कुछ जिलों में लॉकडाउन खोलने का निर्णय लिया गया है।
बता दें इस दौरान सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगे। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन में छूट देने के पहले सरकार तय करे कि बाजारों में भीड़ इकट्ठी न हो वरना फिर से स्थिति बिगड़ सकती है।

16/05/2021

RAIPUR LOCKDOWN : रायपुर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जाने किन-किन सुविधाओं को मिली छूट

रायपुर। राजधानी रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बीते चौथे दौर के लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे समाप्त हो जाएगा। जिसको देखते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी लॉकडाउन में जिले में अतिरिक्त छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस अवधि में सभी स्थापित मार्केट भी खुल सकेंगे, ऑड औऱ इवन फार्मूले पर दुकान खुलेंगे, ई-कॉमार्स को शाम 5 बजे तक डिलीवरी की छूट दी गई है। दुध वितरण सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7.30 बजे तक होंगे। थोक दुकानों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही सब्जी थोक बाजारों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

कलेक्टर के नए गाइडलाइन के अनुसार सभी पान ठेला, चाट, चौपाटी, गुपचुप व फास्टफूड इत्यादि पूर्णत बंद रहेंगे। होटल व रेस्टोरेंट से 6 बजे से रात 10 बजे होम डिलीवरी कर सकेंगे। शॉपिंग माल, शराब दुकान, स्कूल कॉलेज व धार्मिक आयोजनों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है।

निर्देशों का उल्लंघन करने पर 30 दिनों के लिए सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या बंद और क्या खुलेगा-सभी सुपर बाजार, मॉल, शोरूम मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल, ब्यूटी पार्लर, सैलून, स्पा, जिम तथा अन्य सार्वजनिक स्थल बंद होंगे.समस्त शराब दुकानें बंद होंगे, लेकिन ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति होगी.सभी पार्क, रिजॉर्ट, धार्मिक सांस्कृतिक व पर्यटन स्थल भी बंद होंगे.50% स्टाफ रोटेशन के साथ अति आवश्यक प्रयोजन के लिए कार्यालय खोले जाएंगे.उप पंजीयन कार्यालय आवश्यक स्टाफ सहित टोकन व ऑनलाइन सिस्टम के साथ संचालित होंगे.सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आयोजन पर प्रतिबंधविवाह एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम हेतु 10 व्यक्तियों की अधिकतम संख्या मान्य होगी.सब्जी बाजार बंद होंगे लेकिन माल आपूर्ति के लिए फल एवं सब्जी थोक बाजार रात्रि 12:00 से सुबह 6:00 बजे तक संचालित होंगे.सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होटल रेस्टोरेंट के माध्यम से ऑनलाइन डिलीवरी हो सकेंगे.लोक सेवा केंद्र व चॉइस सेंटर 5 बजे तक खोले जाएंगे.अमेजॉन, फ्लिपकार्ट द्वारा भी 5 बजे तक की जा डिलीवरी सकेगी.

16/05/2021

चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर इन राज्यों में हाई अलर्ट, 175 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा- जानें सबकुछ

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ‘तौकते’ चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) के चलते हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान तौकते के अगले तीन घंटे के भीतर गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। यह मंगलवार तक गुजरात तट से टकरा सकता है। गुजरात और दीव के समुद्र तट चक्रवात को लेकर निगरानी में हैं। भारत में यह इस साल का पहला चक्रवाती तूफान है। चक्रवाती तूफान को लेकर गुजरात और दीव तटों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इसके अगले तीन घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और उसके बाद के 12 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की सुबह गुजरात तट पर पहुंचने के आसार हैं। तूफान के 18 मई को दोपहर या शाम तक पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है। लिहाज़ा केंद्र सरकार ने हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ को भी तैनात कर दिया है।

भारतीय वायुसेना के दो C-130 एयरक्राफ्ट से एनडीआरएफ की तीन टीम गुजरात के जामनगर पहुंची हैं। कुल 126 एनडीआरएफ कर्मियों को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट करके लाया गया। यह टीम राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात की जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी दी, “लक्षद्वीप और अरब सागर के आसपास के इलाकों में गहरा मौसमी डिप्रेशन चक्रवाती तूफान (Tauktae) में बदल गया है।

अरब सागर में ये तूफान पिछले 6 घंटे के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तट से टकराते समय चक्रवात की रफ्तार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। गुजरात के तट से ये तूफान इस वक्त 160 किलोमीटर दूर है, जबकि गोवा के पणजी से इसकी दूरी 350 किलोमीटर है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। 18 मई को दोपहर या फिर शाम को ये तूफान गुजरात के पोरबंदर और नालिया तट को पार करेगा।

11/05/2021

ब्रेकिंग न्यूज़- देश में आज से संपूर्ण लॉकडाउन, पढ़िए पूरी खबर..

देश-विदेश: दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई।इसके साथ ही देश के बड़े हिस्सों में सख्त पाबंदियां लागू हैं। तमिलनाडु, राजस्थान और पुडुचेरी में सोमवार से दो हफ्ते का लॉकडाउन शुरू होगा। वही कर्नाटक में भी लॉकडाउन जैसी पाबंदी 24 मई तक प्रभावी रहेगी। केरल में भी शनिवार से नौ दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

आपको बता दे कि पूर्वोत्तर में मिजोरम सरकार ने सोमवार से सात दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया हैं। जबकि सिक्किम में लॉकडाउन जैसी पाबंदी 16 मई तक जारी रहेगी। उत्तराखंड सरकार ने 11 मई से 18 मई तक कड़ा कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद..

लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी। इसी दौरान दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर विवाह समारोहों के आयोजन पर रोक रहेगी।

वही उत्तर प्रदेश में पहले सोमवार सुबह सात बजे कर्फ्यू खत्म होना था। उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कहना हैं कि राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक नतीजे आए हैं और इससे संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद भी मिली है। कोविड-19 के मामलों में कमी आई है। जिसको देखते हुए अब 17 मई की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया गया है।

10 राज्यों में 71 फीसदी मामले..

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की और कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां पर रविवार को सामने आए 4,03,738 मामलों में से 71.75 प्रतिशत मरीज हैं।

इन 10 राज्यों की सूची में शामिल अन्य राज्य केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं। मंत्रालय ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 56,578 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

11/05/2021

शराब की आनलाईन बिक्री शुरू होते ही चार करोड़ से अधिक का आर्डर मिला सरकार को । भाई लोगों ऐसे कुदे कि सर्वर ही क्रेश हो गया ।

रायपुर - छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है । शराब की होम डिलीवरी आज से शुरू होनी थी , लेकिन पहले ही दिन इतने लोगों ने शराब ऑर्डर किया कि सर्वर डाउन हो गया । बावजूद इसके 29 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया । आज होम डिलीवरी के लिए 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर मिला है । वहीं , सीएसएमसीएल पोर्टल में आज 1 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया ।

मिली जानकारी के अनुसार सीएसएमसीएल पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और कल से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी । बताया गया कि अधिक लोगों के द्वारा ऑर्डर किए जाने के चलते सीएसएमसीएल पोर्टल क्रैश हो गया था , जिसके बाद भी पहले दिन 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर मिला है । बताया गया कि आज 29 हजार से अधिक लोगों ने शराब के लिए ऑर्डर किया है । जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने पर रजिस्ट्रेशन किया है ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी । मदिरा प्रेमियों को शराब ऑर्डर करने के दौरान ही पहले पेमेंट करना होगा । आबकारी विभाग ने शराब की होम डिलीवरी के लिए पहले पेमेंट लेने अनिवार्य किया है ।

11/05/2021

खाना खाने से पहले क्यों पीया जाता है सूप, जानें

थाइराइड से है परेशान तो इन चीजों से करें परहेज

थाइराइड ही एक गंभीर बीमारी है। गले में तितली के आकार की ग्लैंड्स ग्रंथी से गड़बड़ी पैदा होने से यह रोग हो जाता है। इस रोग की अनदेखी करने से अस्थमा, कोलेस्ट्रॉल,डायबिटीड के अलावा सेहत से और भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इलाज के साथ-साथ थाइराइड के रोगी को कुछ चीजें खाने से भी परहेज करना जरूरी है।

इन चीजों से रहें दूर:

आयोडीन: आयोडीन की कमी कई रोगों का कारण है लेकिन थाइराइड के रोगी को आयोडीन से भरपूर आहार खाने से परहेेज करना जरूरी है। सी फूड,नमक के अलावा आयोडीन का आहार कम खाएं।

शराब: जिन लोगों को थाइराइड की परेशानी होती है, उनको एल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे रात को नींद न आना,बेचैनी और घबराहट होने लगती है। इससे एनर्जी लेवल कम होने का खतरा भी रहता है।

कैफीन: कैफीन यानि कॉफी,टॉफी,चॉकलेट,कोल्ड ड्रिक के अलावा कैफीन युक्त आहार खाने से परहेज करें। इससे थाइराइड के साथ-साथ सेहत से जुडी और भी परेशानी बढ़ सकती हैं।

रेड मीट: बढ़ता वजन थाइराइड के लिए परेशानी का कारण है। रेड मीट में सेचुरेडेट फैट होता है जो वजन बढ़ाने का काम करता है। थाइराइड के रोगी को इसे खाने से दूर रहना जरूरी है। इससे जलन होने का भी डर रहता है।

वनस्पति घी: वनस्पति घी बनाने के लिए इसमें कई तरह के पदार्थों की मिलावट की जाती हैं। जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। थाइराइड के रोगी के लिए यह हानिकारक हो सकता है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=292029632417055&id=100980074855346&sfnsn=mo
04/05/2021

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=292029632417055&id=100980074855346&sfnsn=mo

BIG BREAKING: IPL पर कोरोना की मार, इस सीजन के सभी मैच रद्द

कोरोना संकट को देखते हुए आईपीएल प्रशासन ने इस सीजन के सभी मैच रद्द कर दिए हैं. दरअसल चार अलग-अलग टीमों से अभी तक कोरोना पॉजिटिव के केस आ चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा आज ही पॉजिटव हुए हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा पॉजिटिव हुए थे. अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है.

*BREAKING NEWS : राजधानी सहित छग के जिलों में बढ़ेगा LOCK DOWN, पर कितनी होगी मियाद, जरूर पढ़िये*https://m.facebook.com/st...
04/05/2021

*BREAKING NEWS : राजधानी सहित छग के जिलों में बढ़ेगा LOCK DOWN, पर कितनी होगी मियाद, जरूर पढ़िये*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=292026515750700&id=100980074855346&sfnsn=mo

https://www.instagram.com/p/COca_ijIbQ1/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/I6TT9cAU6HR8raEprWTfVI

BREAKING NEWS : राजधानी सहित छग के जिलों में बढ़ेगा LOCK DOWN, पर कितनी होगी मियाद, जरूर पढ़िये

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के 23 जिलों में लॉकडाउन 2.0 का तीसरा चरण जारी है। जो 6 मई की सुबह 6:00 बजे समाप्त हो जाएगा। इससे पहले बड़ी खबर यह मिल रही है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के उन सभी संवेदनशील जिलों में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया जाएगा। इसकी मियाद कितनी होगी इस बात को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि चौथा चरण सप्ताह भर के लिए हो सकता है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने जिस तरह से आतंक मचाया, उसका परिणाम लॉकडाउन के तौर पर सामने आया है। राजधानी में बीते 25 दिनों से यह सिलसिला बरकरार है और तकरीबन सप्ताह भर के लिए इसे बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि चौथे चरण के लॉकडाउन में काफी कुछ राहत दी जा सकती है।

प्रदेश के कई और जिले हैं जहां पर संक्रमण की रफ्तार और मौतों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शासन और प्रशासन के पास एकमात्र लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प बज गया है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

हालात पर ध्यान रखते हुए अब राजधानी के साथ पूरे प्रदेश की जनता को इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि कोरोना से बचाव के लिए खुद को ही नियमों का पालन करना होगा और सुरक्षा के उपायों को हर हाल में अपना कर चलना होगा। प्रदेश में लॉकडाउन भी एक हद तक ही लगाया जा सकता है, लिहाजा बगैर जोर-जबरदस्ती लोगों को संभल कर चलने की आदत खुद में विकसित करनी होगी।

*बड़ी खबर : राजधानी के फेमस होटल न्यू नेताजी को नगर निगम ने किया सील, लॉकडाउन में बेच रहे थे कचौड़ी समोसा…*https://m.faceb...
04/05/2021

*बड़ी खबर : राजधानी के फेमस होटल न्यू नेताजी को नगर निगम ने किया सील, लॉकडाउन में बेच रहे थे कचौड़ी समोसा…*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=292024442417574&id=100980074855346&sfnsn=mo

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/I6TT9cAU6HR8raEprWTfVI

*छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट… खेत मे फेंकी लाश*https://m.facebook.com/story.php?...
04/05/2021

*छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट… खेत मे फेंकी लाश*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=292021055751246&id=100980074855346&sfnsn=mo

https://www.instagram.com/p/COcZc7_oCBY/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/I6TT9cAU6HR8raEprWTfVI

*BIG BREAKING : सीएम भूपेश बघेल पहुंचे बठेना… मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा… सघन जांच के ...
12/03/2021

*BIG BREAKING : सीएम भूपेश बघेल पहुंचे बठेना… मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा… सघन जांच के दिए निर्देश* https://cg24x7.news/2021/03/11/news-7960/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/D8ldpxoPIWHAzgBoatyfOf

news

*BREAKING : नग्न हालत में मिली युवती की लाश… शरीर पर धारदार हथियार के निशान… रेप के बाद हत्या का अंदेशा* https://cg24x7....
12/03/2021

*BREAKING : नग्न हालत में मिली युवती की लाश… शरीर पर धारदार हथियार के निशान… रेप के बाद हत्या का अंदेशा* https://cg24x7.news/2021/03/12/news-7962/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/D8ldpxoPIWHAzgBoatyfOf

news

*BREAKING : शाम पांच बजे के बाद… चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक… तो निपटा लें, जरुरी काम* https://cg24x7.news/2021/03/12/n...
12/03/2021

*BREAKING : शाम पांच बजे के बाद… चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक… तो निपटा लें, जरुरी काम* https://cg24x7.news/2021/03/12/news-7963/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/D8ldpxoPIWHAzgBoatyfOf

news

*बड़ी ख़बर : पुलिसकर्मी के खिलाफ DGP से शिकायत… महिला ने लागए गंभीर आरोप… जानें क्या है मामला* https://cg24x7.news/2021/03...
12/03/2021

*बड़ी ख़बर : पुलिसकर्मी के खिलाफ DGP से शिकायत… महिला ने लागए गंभीर आरोप… जानें क्या है मामला* https://cg24x7.news/2021/03/12/news-7964/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/D8ldpxoPIWHAzgBoatyfOf

news

*वाह रे पत्नी! 18 साल छोटे लड़के से लड़ाया इश्क़… पति के खिलाफ रची खौफनाक साजिश* https://cg24x7.news/2021/03/12/news-7966/_...
12/03/2021

*वाह रे पत्नी! 18 साल छोटे लड़के से लड़ाया इश्क़… पति के खिलाफ रची खौफनाक साजिश* https://cg24x7.news/2021/03/12/news-7966/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/D8ldpxoPIWHAzgBoatyfOf

news

*CHHATTISGARH GUEST LECTURER JOB : इस शासकीय महाविद्यालय में निकला अतिथि व्याख्याता का पद , इस तिथि से पहले करें आवेदन* ...
12/03/2021

*CHHATTISGARH GUEST LECTURER JOB : इस शासकीय महाविद्यालय में निकला अतिथि व्याख्याता का पद , इस तिथि से पहले करें आवेदन* https://cg24x7.news/2021/03/04/news-7796/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/FIiSQRpb8Km0o4KZM96w3i

news

*BIG BREAKING : मंत्रालय से लापता ज्वाइंट डायरेक्टर की मिली लाश… पुलिस मौके पर मौजूद…* https://cg24x7.news/2021/03/04/ne...
12/03/2021

*BIG BREAKING : मंत्रालय से लापता ज्वाइंट डायरेक्टर की मिली लाश… पुलिस मौके पर मौजूद…* https://cg24x7.news/2021/03/04/news-7795/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/FIiSQRpb8Km0o4KZM96w3i

news

*सेकंड क्लास में भी मिलेगा AC का मजा, जनरल कोच को लेकर रेलवे ने तैयार किया मास्टर प्लान* https://cg24x7.news/2021/03/04/...
12/03/2021

*सेकंड क्लास में भी मिलेगा AC का मजा, जनरल कोच को लेकर रेलवे ने तैयार किया मास्टर प्लान* https://cg24x7.news/2021/03/04/news-7793/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/FIiSQRpb8Km0o4KZM96w3i

news

*प्रधानमंत्री के विदेश दौरों की जल्द होगी शुरुआत, कोरोना काल से कूटनीति के बाहर निकलने के संकेत* https://cg24x7.news/202...
12/03/2021

*प्रधानमंत्री के विदेश दौरों की जल्द होगी शुरुआत, कोरोना काल से कूटनीति के बाहर निकलने के संकेत* https://cg24x7.news/2021/03/04/news-7792/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/FIiSQRpb8Km0o4KZM96w3i

news

*CG हादसा : प्रदेश के चर्चित विश्वविद्यालय के सिक्युरिटी गार्ड की सड़क हादसे में मौत…* https://cg24x7.news/2021/03/03/new...
12/03/2021

*CG हादसा : प्रदेश के चर्चित विश्वविद्यालय के सिक्युरिटी गार्ड की सड़क हादसे में मौत…* https://cg24x7.news/2021/03/03/news-7789/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/FIiSQRpb8Km0o4KZM96w3i

news

*BIG BREAKING : रायपुर में कांग्रेस नेता के भतीजे ने फांसी लगा कर की खुदखुशी… 4 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद* https://cg24x...
12/03/2021

*BIG BREAKING : रायपुर में कांग्रेस नेता के भतीजे ने फांसी लगा कर की खुदखुशी… 4 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद* https://cg24x7.news/2021/03/03/news-7788/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/FIiSQRpb8Km0o4KZM96w3i

news

*CG बड़ी ख़बर : एक अफसर विवादों वाला! मारपीट, दुर्व्यवहार, प्रताड़ना में शामिल रहने के बाद भी कार्रवाई की जगह मिला प्रमोशन...
12/03/2021

*CG बड़ी ख़बर : एक अफसर विवादों वाला! मारपीट, दुर्व्यवहार, प्रताड़ना में शामिल रहने के बाद भी कार्रवाई की जगह मिला प्रमोशन…* https://cg24x7.news/2021/03/03/news-7787/

_हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को टच करें_
https://chat.whatsapp.com/FIiSQRpb8Km0o4KZM96w3i

news

Address

Bilaspur

Telephone

+918602900484

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cg24x7newsbsp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share