Parihar news

Parihar news सच ही जीवन है

01/04/2024

सोजत शीतला सप्तमी पर चौधरी समाज की गैर नाचती हुई

01/04/2024

सोजत सिटी बिलरिया गेट के बाहर बेरा नवोडा की बाड़ मे लगी आग

सोजत के लुंडावास गांव के पास सतलोक आश्रम कीपार्किंग की मंगलवार शाम को चार दिन पहले जन्मी बच्चीमिली। जिसे कंबल में लपेटकर...
25/01/2024

सोजत के लुंडावास गांव के पास सतलोक आश्रम की
पार्किंग की मंगलवार शाम को चार दिन पहले जन्मी बच्ची
मिली। जिसे कंबल में लपेटकर तारों में लटकाकर छोड़ गए।

शाम के समय गार्ड ने रोने की आवाज सुनी तो घटना का
पता चला। बच्ची को तुरंत सोजत के राजकीय हॉस्पिटल में
ले जाया गया। जहां फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। वहीं सूचना
के बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू
कर दी है।

SI रामखिलाड़ी ने बताया कि सोजत से 8 किलोमीटर दूर सोजत- जोधपुर स्टेट हाईवे संख्या 58 लुंडावास गांव के पास सतलोक आश्रम है। जिसकी बाउंड्री के तारों में बच्ची को कंबल में लपेटकर तारों में अटकाकर कोई अज्ञात छोड़ गया। शाम करीब 7:30 बजे गार्ड पार्किंग में पहुंचा तो रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर पास जाकर देखा तो कंबल में बच्ची थी। ऐसे में गार्ड पुलिस को मामले की जानकारी दी और बच्ची को हॉस्पिटल में पहुंचाया। बुधवार शाम करीब 7:45 बजे सतलोक आश्रम की ओर सूचना मिली थी।

सोजत गैस सर्विस द्वारा रामेश्वर महादेव मंदिर धोलिवाड़ी का बास सोजत में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ले...
22/01/2024

सोजत गैस सर्विस द्वारा रामेश्वर महादेव मंदिर धोलिवाड़ी का बास सोजत में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लाईव प्रसारण का प्रोग्राम रखा गया जिसमें दूर-दूर से पधारे सभी राम भक्त प्रेमी एवं सभी मोहल्लेवासियो बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रोग्राम को सफल एवं चार चांद लगाने के लिए सोजत गैस सर्विस द्वारा प्रधानमंत्री जी महत्वपूर्ण योजना जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क 36 गैस कनेक्शन वितरण किया इस मौके पर गैस एजेंसी मैनेजर पदमचंद टॉक ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि जैसे भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया वैसे ही राम राज्य की स्थापना हो और यह स्थापना कब होगी जब भारत का हर नागरिक ऐसा नागरिक जो गरीबी है और पिछड़ा हुआ भी है उसे मुख्य धारा में साथ चलने एवं हर परिवार को सशक्त बनाना है मेरा सपना है इसी योजना के तहत आज 36 गैस कनेक्शन वितरण किये है। इसी के साथ उपभोक्ताओं को गैस सुरक्षा उपायों के बारे में सूचित करते रहते हैं। सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए सुरक्षा एलपीजी नली, ज्वाला मंदक एप्रन और ऊर्जा कुशल उपकरणों की सिफारिश की जाती है।
विशेष सुचना आप सभी उपभोक्ता गैस सिलेंडर कि डिलीवरी लेते समय अपने गैस कनेक्शन का पंजीयन जरूर करावें ताकि आप सभी को इंडियनऑयल कि अलग से जारी स्कीम का लाभ मिल सके। मौके पर उपस्थित चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर नीकुम, पूर्व चेयरमेन मांगीलाल चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी, रामचंद्र, संपत राज, अजय सिंह,जयदेव सिंह, खुशबू टॉक, चंद्र प्रकाश तंवर, मुकेश तंवर, फारूक मेहर, मुकेश नगला इत्यादि।

03/01/2024
हिरासिंह सांखला बने सोजत माली सेना के अध्यक्ष पद पर मनोनीत सोजत सिटी - माली सेना प्रदेशाध्यक्ष किशन देवड़ा, प्रदेश संयोज...
29/12/2023

हिरासिंह सांखला बने सोजत माली सेना के अध्यक्ष पद पर मनोनीत
सोजत सिटी - माली सेना प्रदेशाध्यक्ष किशन देवड़ा, प्रदेश संयोजक हिरालाल भाटी के निदेशानुसार माली सेना पाली जिलाध्यक्ष जगदीश माली, सोजत के समाजसेवी ताराचंद सैनी की अनुशंसा पर सोजत के समाजसेवी व चमकते सितारें व झुझांरू नेता हिरासिंह सांखला को सोजत माली सेना के अध्यक्ष पद पर हिरासिंह सांखला को सर्वसम्मति से मनोनीत करने पर आज राधा कृष्णा मन्दिर में साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत करते हुए पदमचंद टांक हिन्दू, परमेश्वर टांक बाँस, बजरंग दल के महेन्द्र टांक, सोजत भाजपा मंडल मंत्री महेश सोनी , शेरू भाई सांखला, सोजत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश देवड़ा, चंदू तंवर, युवी मालवीय, पंकज, फारूक सभी का माला पहनाकर स्वागत व बहुमान किया गया। हिरासिंह सांखला की नियुक्ति से माली सेना को सोजत क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। एवं सोजत में छाई खुशी की लहर। एवं राधा कृष्णा मन्दिर मे हिरासिंह सांखला के नेतृत्व में महिलाओं को कंबल व कडाई व सामग्री वितरण की गई।

सोजत शहर के श्री चारभुजानाथ मंदिर में चल रहे श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव के सातवें दिन रविवार रात्रि श्री पीपा वंशीय दर्...
25/12/2023

सोजत शहर के श्री चारभुजानाथ मंदिर में चल रहे श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव के सातवें दिन रविवार रात्रि श्री पीपा वंशीय दर्जी समाज की ओर से भगवान को भात दिया गया। जिसमें ठाकुर जी को निज मंदिर परिसर में थर्माकोल पर राधा-कृष्ण नाम की कारीगरी से श्रृंगार किया। कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमने लगे। इस दौरान संपूर्ण मंदिर को सुंदर रोशनी से सजाया गया, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन का लाभ लिया।

वेद मित्रों के बीच हुई पूजा अर्चना

प्रारंभ में पंडित जीतू महाराज और आचार्य पांचाराम जोशी के सानिध्य में भगवान गणेश के साथ शालिग्राम और मंदिर में विराजित भोलेनाथ बजरंगबली और विष्णु के वाहन गरुड़ की पीपा दर्जी समाज के अध्यक्ष प्रेमराज पंवार व उनकी धर्मपत्नी उर्मिला देवी और दिनेश टांक और उनकी धर्मपत्नी चंद्रादेवी टांक के कर कमल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की गई।

भजनों पर झूमे श्रोता

कार्यक्रम के दौरान भजन गायक श्यामसुंदर शर्मा, हरिनारायण पाराशर, सुधीर दवे, गजेंद्र जोशी, दिनेश टांक, सुरेश अवस्थी ने अपनी सुरीली आवाज में भगवान श्रीराम और जानकी के विवाह के उपलक्ष में गाए जाने वाले भजनों की सुरीली प्रस्तुति दी। जिस पर महिला श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर नृत्य करने लगी। इस दौरान पीपा दर्जी समाज की ओर से चारभुजा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश मूंदडा और कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वही समाज की ओर से मंदिर में एक नई ढोलक भेंट की गई। इस दौरान जोरदार पुष्प वर्षा हुई। आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

आयोजन में ओमप्रकाश टांक, राजेंद्र टांक, राजेंद्र दहिया, अमन पंवार, श्यामलाल टेलर, किशनलाल, अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित, घनश्याम अग्रवाल, विजयराज सोनी, अमन सोनी, राजेश सोनी, जवरीलाल बोराणा, श्रवणसिंह सुरायता, पुजारी ओमप्रकाश जोशी, जगदीश शर्मा, जयनारायण माहेश्वरी, केदार शर्मा सुशील माहेश्वरी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

सोजत रावण चबूतरा के पीछे  मैला चौक ब्रामणो की बगेची में विराजमान प्राचीन सालासर बाला जी। जय बजरंगबली की जय हो। 🚩🙏जय श्री...
24/12/2023

सोजत रावण चबूतरा के पीछे मैला चौक ब्रामणो की बगेची में विराजमान प्राचीन सालासर बाला जी। जय बजरंगबली की जय हो।
🚩🙏जय श्री राम।🙏🚩

सोजत में श्रद्धापूर्वक मनाया गीता जयंती का पर्वः सामूहिक रूप से किया गीता का पाठ, संत बोले- गीता सुनकर मोक्ष की ओर जा सक...
22/12/2023

सोजत में श्रद्धापूर्वक मनाया गीता जयंती का पर्वः सामूहिक रूप से किया गीता का पाठ, संत बोले- गीता सुनकर मोक्ष की ओर जा सकते हैं मोक्षदा एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को शहर के
बागेलाव स्थित संन्यास आश्रम में गीता जयंती का पावन पर्व
पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर
संन्यास आश्रम के गादीपति दिवंगत संत श्रवणगिरी महाराज
की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शीश नवाते हुए उनकी चेतना को
नमन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने
अपनी उपस्थिति दी।

गीता का अध्ययन कर मोक्ष की ओर जा सकता है जीव इस दौरान संतों ने अपने प्रवचन में श्रीमद् भगवत गीता का पौराणिक महत्व बताते हुए कहा कि मनुष्यता जीवन का परम अवसर है। इसमें हम अपनी साधना और श्रद्धा भाव और करुणा को अंगीकार कर श्रीमद् भागवत गीता सुनकर अपने जीवन को जन्म मरण से मुक्त कर मोक्ष की ओर जा सकते हैं।

सोजत के नेहड़ा बेरा क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में बने पानी के टांके में मिला। सूचना के ब...
21/12/2023

सोजत के नेहड़ा बेरा क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में बने पानी के टांके में मिला। सूचना के बाद सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टैंक के बाहर निकाल कर राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया।

सोजत थाना प्रभारी राजीव भादू ने बताया कि बुधवार दोपहर को शहर के नेहड़ा बेरा क्षेत्र में एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में बने पानी के टांके में मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टैंक से बाहर निकाला।

तीन महीने पहले की थी लव मैरिज

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतका पूजा मालवीय लोहार 26 पुत्री छगनलाल मालवीय लोहार निवासी गंगा पेट्रोल पंप के पास ने नेहड़ा बेरा निवासी सुखदेव माली के साथ तीन माह पूर्व ही प्रेमविवाह किया था।

मृतका पूजा के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी मिलने पर उसके पिता छगनलाल सहित मालवीय समाज के लोग सोजत थाने में पहुंचे और पति सुखदेव सहित अन्य के विरुद्ध उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया।

श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोजत बगडी  आज दिनांक 19.12 .2023 मंगलवार को महिला अधिकारीता विभाग पाली की महिला सुरक्...
19/12/2023

श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सोजत बगडी आज दिनांक 19.12 .2023 मंगलवार को महिला अधिकारीता विभाग पाली की महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र बगड़ी नगर सोजत संचालक संस्था ड्रीम पावर सोसाइटी, भीलवाड़ा की तरफ से एक मीटिंग रखी गई। जिसमें महिलाओं एव पुरूषों द्वारा बगड़ी पुलिस थाने में श्रमदान का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत आज थाने में साफ सफाई,पेड़ पौधे के रखरखाव ,सामन को सुव्यवस्थित ढंग रखा गया और खेल मैदान की भी अच्छे से सफाई की गई । जिसमे बगड़ी पुलिस थाने थाना अधिकारी महोदय के साथ सहकर्मी और महिला सुरक्षा एव सलाह केंद्र के विधिक परामर्श दाता दुर्गा सैन और समाजिक परामर्शदाता गुणवंती पवार द्वारा किया गया।
श्रमदान करने का संदेश लोगों को जागरूक करने और अपने आसपास में स्वच्छ वातावरण को बनाए रखना के लिए प्रेरणा देता है । हमारा छोटा सा प्रयास लोगों को जागरुक कर उनका ध्यान स्वच्छता की तरफ ले जाना है । महिला सुरक्षा सलाह केंद्र एवम पुलिस थाने के पारस चौधरी, देवी लाल विशनोई, जगदीश जी, महेंद्र जी, मुनेश जी, मुकेश जी , नोरत जी और mssk के दुर्गा सैन और गुणवंती पंवार और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सोजत 16.12.2023सोजत में चोरों ने दो बंद मकानों पर वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान का ताला तोड़ कर तिजोरी में रखे लाखों के...
16/12/2023

सोजत 16.12.2023
सोजत में चोरों ने दो बंद मकानों पर वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान का ताला तोड़ कर तिजोरी में रखे लाखों के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। मामला सोजत के निकटवर्ती बिलावास गांव में शुक्रवार दोपहर 1 बजे का है।
जानकारी के अनुसार बिलावास गांव में ललित और गणेश
के बंद मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर
दोपहर 1 बजे पहले ललित के घर में अंदर घुसे और कमरे
का ताला तोड़ कर तिजोरी में रखी सवा तोले सोने की रखड़ी
और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। उसके बाद चोरों
ने गणेश के घर पर वारदात को अंजाम दिया। जहां चोरों ने
घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे तीन तोले के सोने
के आभूषण तथा आधा किलो चांदी के जेवरात चोरी हो
गए। वारदात के समय पीड़ित परिवार किसी काम से बाहर
गया हुआ था। जब वापस लौटा तो घर के ताला टूटा हुआ
था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सोजत थाने में चोरी का
मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद थाना प्रभारी राजीव
भादू ने बिलावास गांव के बीट प्रभारी मुख्य आरक्षी कानाराम
सीरवी को मौका मुआयना के लिए भेजा है।

15/12/2023

सोजत 15.12.2023
कस्बे के चारभुजानाथ मंदिर में पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले शेयर करना

कस्बे के चारभुजानाथ मंदिर में पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन शनिवार को होगा। महोत्सव के तहत शाम 7 बजे प्रभु श्री राम की बारात गाजे बाजे के साथ बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर जाएगी। बाद में 17, 18 और 19 दिसंबर को भात महोत्सव का आयोजन होगा।

चारभुजा ट्रस्ट मंडल के प्रेमराज पंवार ने बताया कि इस चार दिवसीय आयोजन के तहत शनिवार को भगवान श्री राम की बिंदोली निकलेगी। जो शहर के मुख्य बाजार धान मंडी सब्जी मंडी राजपुर के बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर जाएगी। जहां पर सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से बारात का स्वागत होगा।

17 फरवरी को अग्रवाल समाज 18 को माहेश्वरी समाज और 19 दिसंबर को सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से चारभुजा मंदिर में भारत महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिदिन भजन कीर्तन किए जाएंगे और 10:30 बजे बाद आरती के साथ प्रसादी का वितरण होगा।

कार्यक्रम की तैयारी में ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, सचिव श्यामसुंदर माहेश्वरी, नंदकिशोर अग्रवाल, हरि नारायण पाराशर, पुजारी ओमप्रकाश जोशी आदि जुटे हुए हैं।श्री राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन शनिवार को होगा। महोत्सव के तहत शाम 7 बजे प्रभु श्री राम की बारात गाजे बाजे के साथ बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर जाएगी। बाद में 17, 18 और 19 दिसंबर को भात महोत्सव का आयोजन होगा।

चारभुजा ट्रस्ट मंडल के प्रेमराज पंवार ने बताया कि इस चार दिवसीय आयोजन के तहत शनिवार को भगवान श्री राम की बिंदोली निकलेगी। जो शहर के मुख्य बाजार धान मंडी सब्जी मंडी राजपुर के बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर जाएगी। जहां पर सनातन धर्म ट्रस्ट की ओर से बारात का स्वागत होगा।

17 फरवरी को अग्रवाल समाज 18 को माहेश्वरी समाज और 19 दिसंबर को सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से चारभुजा मंदिर में भारत महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिदिन भजन कीर्तन किए जाएंगे और 10:30 बजे बाद आरती के साथ प्रसादी का वितरण होगा।

कार्यक्रम की तैयारी में ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश मूंदड़ा, सचिव श्यामसुंदर माहेश्वरी, नंदकिशोर अग्रवाल, हरि नारायण पाराशर, पुजारी ओमप्रकाश जोशी आदि जुटे हुए हैं।

15/12/2023

सोजत 15 .12.2023
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे निरंजन आर्य चुनाव परिणाम के बाद सोजत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए शुक्रवार दोपहर को सोजत पहुंचे। जहां उन्होंने भाटी भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आर्य ने कहा कि विधानसभा

के 63000 लोगों ने कांग्रेस को अपना मत दिया। यह कोई

कम बात नहीं है कांग्रेस 56 बूथो पर आगे रही। दुर्भाग्यवश

आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए हम अपने विकास

कार्यों को जनता के बीच में जिस ताकत के साथ ले जाना

था वह नहीं ले जा पाए, जमीन पर खूब विकास हुआ करोड़ों

के काम हुए स्टेट हाईवे बन 6 पीएससी बनी, दो-दो कॉलेज

खोले, ट्रॉमा सेंटर बना, सड़के बनी, विद्यालय क्रमोनत हुए,

फिर भी कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई, जिससे सफलता

हाथ नहीं लगी।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते कहा कि सोजत में कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है। चुनाव में हार जीत कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन जिस ताकत के साथ आप लोगों ने चुनाव लड़ा वह कांग्रेस के लिए एक सुखद संदेश है। उन्होंने कहा सोजत से कभी दूर नहीं रहेंगे और समय-समय पर कार्यकर्ताओं के बीच आते रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा कि वह संगठन को मजबूत करने का कार्य करें। युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ें।।

बैठक में कांग्रेस नेता मदन पंवार पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल टॉक ब्लॉक अध्यक्ष भंवरसिंह, महेंद्र पालरिया, बालमुकुंद गहलोत, गजेंद्र सोनी, सरपंच भंवरलाल कुमावत, पार्षद सुनीता सोनी, शंकरलाल बामनिया संपतराज जाट रेपड़ावास, राजेंद्र लहर, चंडावल सरपंच घेवरचंद भाटिया, पूर्व सरपंच रामसिंह राजपुरोहित, गोविंद दवे खोखरा, पुनीत दवे, भागीरथ देवासी, बागड़ी सरपंच भंडाराम सीरवी, पूर्व सरपंच भोमाराम सेनचा, देवीसिंह हरियामाली, उगमराज चंडावल, प्रदीपराज सिंह, अब्दुल गनी ताजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

सोजत 15.12.2023पुलिस सर्किल के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव मे कुत्ते को गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर ल...
15/12/2023

सोजत 15.12.2023
पुलिस सर्किल के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव मे कुत्ते को गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस फिलाहल पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी बंदूक कहां से लेकर आया।

बगड़ी नगर थाना प्रभारी गोपाल राणा ने बताया कि गत 10 दिसंबर को थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में आरोपी चंदूलाल पुत्र श्रवणलाल नायक ने अपने खेत में कुछ मुर्गी पाल रखे थे। इनमें से तीन-चार मुर्गों को पड़ोसी खेत मालिक का कुत्ता खा गया। इस घटना से आरोपी को इतना गुस्सा आया कि उसने कुत्ते को गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया बाद में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।

सोजत 15.12.2023आदरणीय श्री भजनलाल जी शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री और श्रीमती दिया कुमारी जी एवं श्री प्रेमचंद जी बैर...
15/12/2023

सोजत 15.12.2023
आदरणीय श्री भजनलाल जी शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री और श्रीमती दिया कुमारी जी एवं श्री प्रेमचंद जी बैरवा को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश समृद्धि के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ेगा।

03/12/2023

सोजत सिटी में शोभा चौहान विधायक बनने पर लोगों ने बनाया उत्सव

Home  सोजत  सवारियों से भरी रोडवेज बस खड़े ट्रेलर से टकराई, 15 यात्री हुए...सवारियों से भरी रोडवेज बस खड़े ट्रेलर से टकर...
02/12/2023

Home सोजत सवारियों से भरी रोडवेज बस खड़े ट्रेलर से टकराई, 15 यात्री हुए...
सवारियों से भरी रोडवेज बस खड़े ट्रेलर से टकराई,
15 यात्री हुए घायल सभी घायलों को सोजत राजकीय अस्पताल में करवाया भर्ती

BY
DECEMBER 2, 2023

सोजत

सोजत से पाली जा रही थी रोडवेज की बस

सोजत के NH 162 नागा बेरी सरहद की घटना

सूचना पर सोजत सिटी थाना पुलिस मय जाब्ता पहुंचा मौके पर।

यह बहुत ही दुखद है। एक्सीडेंट के मामले में सभी यात्रीगण के घायल हो जाने से दुखी होता है। यह बताएँगे कि रोडवेज की बस के साथ ट्रेलर की टक्कर कैसे हुई? क्या ट्रेलर ने सड़क पर कोई गलती की थी या फिर कोई अन्य कारण था? साथ ही, जानकारी दें कि सोजत सिटी थाना पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की है या नहीं।

यह एक बड़ी हादसे की खबर है। इसमें कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी :

हादसे की जानकारी: सोजत से पाली जा रही थी रोडवेज की बस और खड़े ट्रेलर के बीच हुई टक्कर

घायलों की स्थिति: 15 यात्री घायल हो गए हैं। उन्हें सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे का स्थान: सोजत के NH 162 में यह घटना हुई है, जो कि नागा बेरी सरहद के पास है।

पुलिस की कार्रवाई: सूचना पर सोजत सिटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है।

यह एक बड़ी हादसे की खबर है। इसमें कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी शामिल करनी चाहिए:

हादसे की जानकारी: सोजत से पाली जा रही थी रोडवेज की बस और खड़े ट्रेलर के बीच हुई टक्कर का विवरण।

28/09/2023

सोजत में गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जुलूस निकालकर तालाब पर गणपति विसर्जन करने पहुंचे ।

25/09/2023

Aaj ki bhajan sandhiya

31/07/2023

अनदेखा चमत्कार👉डॉक्टरों को भी पीछे छोड़ दिया चमत्कारी कम्बल बाबा ने

Address

Bilara

Telephone

+918233899872

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parihar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Parihar news:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Bilara

Show All