वायरल वीडियो: महिला को ले गया बाघ, पति से झगड़ा कर कार से उतरते ही हादसा
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
#cgnews #cgsong #cgalbum
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एवं विश्वसनीय न्यूज़ चैनल “छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़” में आप सभी का स्वागत है !
यह चैनल RNI दिल्ली से रजिस्टर्ड राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "News Circle" से संबद्ध है तथा छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन द्वारा संचालित हैं अौर ISO international Standard Organization द्वारा रजिस्टर्ड है जो समाचार पत्र के साथ साथ इन सभी प्लेटफार्म में चलता हेेै
chhattisgarh No. 1 News channel छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल
RNI No.- CHHHIN/2018/76381
Email- [email protected]
डिजिटल मार्केटिंग एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Office Number- 09644161646
#cgnews
#chhattisgarh
#chhattisgarhNews
कोरबा - 70 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़कर शराबी युवक ने किया ड्रामा
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
#cgnews #cgsong #cgalbum
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एवं विश्वसनीय न्यूज़ चैनल “छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़” में आप सभी का स्वागत है !
यह चैनल RNI दिल्ली से रजिस्टर्ड राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "News Circle" से संबद्ध है तथा छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन द्वारा संचालित हैं अौर ISO international Standard Organization द्वारा रजिस्टर्ड है जो समाचार पत्र के साथ साथ इन सभी प्लेटफार्म में चलता हेेै
chhattisgarh No. 1 News channel छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल
RNI No.- CHHHIN/2018/76381
Email- [email protected]
डिजिटल मार्केटिंग एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Office Number- 09644161646
#cgnews
#chhattisgarh
#chhattisgarhNews
कवर्धा - खाई में गिरी पिकअप 24 लोग थे सवार
कवर्धा - खाई में गिरी पिकअप 24 लोग थे सवार
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
कवर्धा. जिले के लोहारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी. पिकअप में बच्चों सहित 24 लोग सवार थे. इस हादसे में सभी लोगो को गंभीर चोटें आई है. 8 की हालत नाजुक बजाई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.यह घटना बीती रात घानीखुटा घाट की है. मिली जानकारी के मुताबिक, आदिवासी परिवार सगाई समारोह में सराईपतेरा गए थे. सगाई समारोह से घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए लोहारा हॉस्पिटल में दाखिल कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा. सभी आदिवासी परिवार दशरंगपुर पुर चौकी के पेंड्रा के रहने वाले हैं.
#cgnews #cgsong #cgalbum
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एवं विश्वसनीय न्यू
कोरबा - जंगल से भागकर दुकान में घुसी हिरण
कोरबा - जंगल से भागकर दुकान में घुसी हिरण
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़ापार में आज सुबह 9:00 बजे एक जंगली हिरण घर में घुस गया, जिसे देखने के बाद घरवाले घबरा गए। दरअसल मुड़पार बाजार के सामने जनरल स्टोर परस पैलेस के अंदर एक जंगली हिरण घुसा हुआ था जब एक ग्राहक दुकान में समान लेने पहुंचा तो उसकी नजर हिरण पर पड़ी और हिरण ग्राहक को देखकर भाग गया और वहा से भाग कर एक बाड़ी में जा घुसा कुत्तों के आवाज़ से डरकर भागने लगा था तभी युवा पत्रकार प्रमोद कुमार बंजारे ने हरदी बाज़ार थाना फोन कर एवं फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी। फॉरेस्ट विभाग को फोन करने पर भी नही पहुंच पाई और नवापारा जंगल की ओर भाग गई जिसकी फुटेज सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और फारेस्ट विभाग नही पहुंची थी इस वजह से वह जंगल में खुद ही चली गई।
#cgnews #cgsong #cgalb
जांजगीर चांपा - घर में घुसकर मारपीट करने वाले 3 लोग गिरफ्तार
जांजगीर चांपा - घर में घुसकर मारपीट करने वाले 3 लोग गिरफ्तार
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
जांजगीर चाम्पा जिला के बिर्रा थाना की पुलिस ने अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।आरोपीयो में जोहित राम कश्यप, धनंजय कश्यप एवं वेदप्रसाद कश्यप है।इस मामले में विजय कश्यप ने 5. मार्च को थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 04.03. को उसके छोटे भाई की लडकी का दशगात्र का कार्यक्रम था। जहां खाना खिलाने के नाम पर विवाद हो गया, दशगात्र कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम 06:00 बजे जोहितराम कश्यप एवं उनके बेटे धनंजय तथा वेदप्रसाद गोपाल हाथ में डण्डा टंगिया लेकर प्राथी के घर घुस कर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने कि धमकी दिया और चोट पहुचाये।शिकायत पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बिर्रा में धारा 294,506,323,452,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना म
जांजगीर चांपा - 8 लाख रू के बाइक के साथ चोर गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार
जांजगीर चांपा - 8 लाख रू के बाइक के साथ चोर गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
जांजगीर-चांपा जिला पुलिस ने कोरोना काल के समय मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग को पकड़ लिया है । अंतर्जिला चोर गिरोह में 7सदस्य है। इस गैंग से 8 लाख रुपए के 12 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।बिलासपुर, कोरबा, बलौदा-बाजार एवं जांजगीर बाइक चोरी करते थे। दुकानों के सामने, शराब दुकान एवं सूने घर के सामने खड़ी बाईक को निशाना बनाते थे। गैंग का मास्टर माईंड विजयेश साहू है, पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़ी गई गैंग के सदस्यों में। 1. विजयेश साहू उम्र 35 वर्ष निवासी खम्हियापारा रसेड़ा थाना अकलतरा। 2. जितेन्द्र सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर चाम्पा*
*03. राजकुमार राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी साव पारा कोसमंदा थाना चाम्पा*4. साखी गोपाल निर्मलकर उम्र 34 वर्ष निवासी स्कूलपारा नव
रायगढ़ - सहारा निवेशकों का टूटा धैर्य, आमरण अनशन में बैठे निवेशक
रायगढ़ - सहारा निवेशकों का टूटा धैर्य, आमरण अनशन में बैठे निवेशक
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
सहारा पीड़ित निवेशकों का टुटा धैर्य।निवेशक बैठे आमरण अनसन में । पूरे रायगढ़ जिले भर के सहारा निवेशक पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपते आ रहे है लेकिन पीड़ितों को कही से भी कोई कार्यवाही उनके पक्ष में होता नही दिख रहा है।अब सभी निवेशकों का धैर्य टूट रहा है। और अब सभी निवेशक अपनी सासों को भी दाँव पर लगाने मजबूर होगये है! सहारा पीड़ितों को न्याय के साथ साथ उनका सहारा कंपनी में जमा धन वापस दिलाने उनकी लड़ाई लड़ रहे रायगढ़ के समाज सेवी नरेश कांकरवाल के साथ सभी निवेशकों ने अंततः आमरण अनसन पर बैठने का फैसला लेकर रायगढ़ के गाँधी चौक में अनिश्चित कालीन अनसन शुरू कर दिया है। कल दिन और रात बीत जाने के बाद भी अब तक जिला प्रशासन की ओर से पीड़ितों की किसी ने सुध न
तिल्दा नेवरा - कांग्रेसी नेताओं ने मनाया होली मिलन समारोह, फूलों से खेली होली
तिल्दा नेवरा - कांग्रेसी नेताओं ने मनाया होली मिलन समारोह, फूलों से खेली होली
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
किसान कांग्रेस का जिलास्तरीय होली मिलन में नेताओ ने जमकर खेली होली । जिला किसान कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे फूलों की जमकर होली खेली गई । इस समारोह मे डीजे ,नगाड़ा के धुन में कांग्रेसी नेता थिरकते नजर आये । रायपुर जिला, तिल्दा नेवरा में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रदेश से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी शरीक हुए । कांग्रेस कमेटी जिला प्रभारी नारायण कुर्रे ,किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ,पूर्व विधायक बलौदा बाजार जनक राम साहू , कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री एवं सिंधी एकडमी अध्यक्ष राम गिडलानी , ,महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनीता गुरूपंच पुष्पलता वैष्णव, प्रदेश महिला सचिव साय
सूरजपुर - टैरेक्स में दबकर खदान मुंशी की मौत
सूरजपुर - टैरेक्स में दबकर खदान मुंशी की मौत
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
सूरजपुर जिला में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कोयला खदानों में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही कोल प्रबंधन की ढुलमुल रवैया कई सवाल पैदा कर रही हैं मामला बीते शनिवार को आमगांव ओपन कास्ट कोयला खदान का है जहां करंजी निवासी बृजभूषण प्राइवेट मुंशी का कार्य करता था रोड सेल वाहनों में कोयला लोडिंग के दौरान टैरेक्स के चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई ,और इस घटना को कोल प्रबंधन लीपापोती करने में लगा रहा। कुछ दिन पूर्व गायत्री खदान में एक वर्कर का हाथ कट गया था और एक खड़े ट्रक में आग लग गई थी इससे स्पष्ट होता है कि कोल प्रबंधन के पास सेफ्टी का कितना इंतजाम है जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है इसके बाद भी कोल प्रबंधन द्वारा सेफ्टी का इंतजाम ना करना प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है
कोरबा - छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल
कोरबा - छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
कोरबा जिला में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के नए सदस्यों की नियुक्ति हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नंद कुमार बघेल उपस्थित हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अखिलेश रात्रे उपस्थित हुए।
बीते 20 मार्च को कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाली ग्राम पंचायत कोरबी (धतूरा)में पत्रकार सुरक्षा कानून पर परिचर्चा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पत्रकारों के हितों से संबंधित विभिन्न प्रकार की चर्चाएं की गई एवं छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन कोरबा इकाई का गठन कर पत्रकारों को नियुक्त
छत्तीसगढ़- Mahadev Book Satta ऐप के गुर्गे गिरफ्तार, SP ने ली क्लास, देखें विडियो
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
#cgnews #cgsong #cgalbum
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एवं विश्वसनीय न्यूज़ चैनल “छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़” में आप सभी का स्वागत है !
यह चैनल RNI दिल्ली से रजिस्टर्ड राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "News Circle" से संबद्ध है तथा छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन द्वारा संचालित हैं अौर ISO international Standard Organization द्वारा रजिस्टर्ड है जो समाचार पत्र के साथ साथ इन सभी प्लेटफार्म में चलता हेेै
chhattisgarh No. 1 News channel छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल
RNI No.- CHHHIN/2018/76381
Email- [email protected]
डिजिटल मार्केटिंग एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Office Number- 09644161646
#cgnews
#chhattisgarh
#chhattisgarhNews
सूरजपुर - वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार
सूरजपुर - वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले के वन परीक्षेत्र घुईं मे वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को वन विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया । चरकू अगरिया पिता शिवलाल अगरिया उम्र 35 वर्ष निवासी भेलकछ ,धुरिया तनगु अगरिया पिता सोमारू अगरिया उम्र 33 वर्ष निवासी दुलदुली और विजय पिता धनसाय उम्र 21 वर्ष जाती गोंड निवासी दुलदुली तीनो आरोपी वन्य प्राणी पैंगोलिन की हत्या कर उसकी खाल की तस्करी करने की नियत से ग्राहक की तलाश में थे जिसकी जानकारी होने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी संस्कृति वारले ने फौरन अपने उच्च अधिकारियों को दिया। सूरजपुर डीएफओ संजय यादव की पहल से डब
कोंडागाँव- इमली खाने गई दो बच्चीयों के ऊपर गिरी अकाशीय बिजली
कोंडागाँव- इमली खाने गई दो बच्चीयों के ऊपर गिरी अकाशीय बिजली
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दोनों बच्ची इमली बीनने के लिए जंगल गई हुई थी। इसी बीच अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में दोनों आ गई। दोनों की उम्र महज 10 साल बताई जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चिलपुटी गांव का है। इस गांव की रहने वाली मोनिका नाग (10) और राधा मरकाम (10) दोनों शनिवार को जंगल हुए गए थे। जिस जगह दोनों बच्चियां इमली बीन रही थी। उससे कुछ ही दूरी पर गांव के अन्य ग्रामीण भी वनोपज एकत्रित कर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मोनिका और राधा पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ी थीं। घटना के बाद पास में ही मौजूद ग्रामीण म
छत्तीसगढ़- झमाझम बारिश के साथ जबरदस्त बर्फबारी, देखें विडियो
छत्तीसगढ़- झमाझम बारिश के साथ जबरदस्त बर्फबारी, देखें विडियो
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बदली और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। बिलासपुर में मार्च में सावन सी झड़ी लग गई है। शुक्रवार की रात भी यहां अच्छी बारिश हुई। इसी तरह दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, जांजगीर-चांपा में भी बौछारें पड़ रही हैं। चारामा-धमतरी रोड में ओले गिरने के बाद रोड पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। राहगीर रुक कर इस पल को कैमरे में कैद करते नजर आए। समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी प्रदेश आ रही है। इसी के कारण राजधानी में भी पिछले दो दिन से मौसम ठंडा है। आज पूरे दिन ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में भी बारिश हुई। इसके बाद बिजली गिरने से एक 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई है। छात्र भर्रीडांड गांव का रहने वाला था। शुक्रवार क
कोरबा - ट्रेन की पटरी पर चल रहा था बुज़ुर्ग, कम सुन पाने के कारण हुआ हादसा
कोरबा - ट्रेन की पटरी पर चल रहा था बुज़ुर्ग, कम सुन पाने के कारण हुआ हादसा
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
कोरबा में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी ने चपेट में लिया, कम सुनाई देने के कारण हॉर्न सुन नहीं पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया।
कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गई। घटना की सूचना गेट मैन ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।जानकारी के मुताबिक, सजंय नगर बस्ती निवासी बुदेश्वर सिंह (55 वर्ष) रोजाना अपने साथियों के साथ सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक करने के लिए जाया करते थे। वे 6 बजे तक वापस लौट आते थे। शनिवार को सुबह 6 बजे अकेले ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गए। आसपास घूमने के बाद व
बिलासपुर - कॉलेज के छत में चढ़कर वीडियो बनाते नीचे गिरा छात्र
बिलासपुर - कॉलेज के छत में चढ़कर वीडियो बनाते नीचे गिरा छात्र
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
बिलासपुर. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक छात्र को कॉलेज के कैम्पस के बिल्डिंग में चढ़कर दोस्तों के साथ रील्स बनाना महंगा पड़ गया. वीडियो बनाने के दौरान छात्र बिल्डिंग से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज का है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, जांजगीर जिले के सरखों का रहने वाला आशुतोष साव सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज में बीएससी फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था. वह अशोक नगर में किराए में रूम लेकर था. शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ कॉलेज गया था. शाम करीब पांच बजे कॉलेज कैंपस में घूमते हुए आशुतोष अपने दोस्तों के साथ मोबाइल में रील्स बनाने के लिए छत में चढ़ गया. इस दौरान उसके साथ उसके 4 दोस्त भी साथ थे. वह वीड
मनेंद्रगढ़ - बोर्ड परीक्षा में नकल कराते शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल
मनेंद्रगढ़ - बोर्ड परीक्षा में नकल कराते शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में संचालित दसवीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान शिक्षिका द्वारा नकल कराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए हैं। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षिका किस तरह व्यवस्था का मजाक उड़ा रही हैं। इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस मामले में केंद्राध्यक्ष और नकल कराने वाली शिक्षिका को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। बता दें कि सिविल लाइन इलाके में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में 10वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस स्कूल में शा. कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग, गुरुकुल स्कूल और ब्लॉसम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस
कांकेर - बकरी चराने की बात पर पति ने पत्नी को मारा कुल्हाड़ी, हो गई मौत
कांकेर - बकरी चराने की बात पर पति ने पत्नी को मारा कुल्हाड़ी, हो गई मौत
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित ताड़ोकी थाना क्षेत्र में शराबी पति ने मामूली बात पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बकरी चराने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। 13 साल के बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सका। पुलिस ने आरोपी पति को को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना मलमेटा गांव की है। पुलिस ने बताया कि 15 मार्च की सुबह रनाय बाई कुमेटी (30 वर्ष) महुआ बीनने और लकड़ी लेने खेत की तरफ गई हुई थी। हर दिन वो बकरियां भी चराने लेकर जाती थी, लेकिन उस दिन वो बकरी लेकर चराने के लिए नहीं गई थी। उसी दिन शाम को करीब साढ़े 4 बजे उसका पति सूद राय कुमेटी (36 वर्ष) शराब के नशे में धुत होकर खेत में पहुंचा और बकरी चराने नहीं ले जाने को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा।जब दोनों के बीच वाद-विवाद
गरियाबंद - मुख्य मार्ग में शराब दुकान, विरोध में ABVP ने किया प्रदर्शन
गरियाबंद - मुख्य मार्ग में शराब दुकान, विरोध में ABVP ने किया प्रदर्शन
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
गरियाबंद जिला में मुख्य मार्ग से शराब दुकान हटाने ABVP का प्रदर्शन।फिंगेश्वर में शराब दुकान का घेराव करने पहुंचे सैंकड़ो छात्र।पुलिस और विद्यार्थी परिषद के बीच हुई जम कर झूमा झट्की।मुख्य मार्ग में शराब दुकान होने के कारण लोग नशेड़ियों से परेशान है। छात्र, महिलाएं, राहगीर सभी को दिक्कत होती है।एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा फिंगेश्वर तहसीदार को SDM के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है। यहां शराब दुकान फिंगेश्वर महासमुन्द मुख्य मार्ग में संचालित है। किसी भी तरह अप्रिय घटना ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिस की व्यवस्था की गई थी।
#cgnews #cgsong #cgalbum
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एवं विश्वसनीय न्यूज़ चैनल “छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़” में आप सभी का स्वागत है !
यह चैनल RNI दिल्ली से रज
जशपुर - घूमते हुए गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा, इलाज के दौरान मौत
जशपुर - घूमते हुए गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा, इलाज के दौरान मौत
Chhattisgarh Xpress News सबसे तेज सबसे आगे
जशपुर. जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में 3 दिनों पहले अपने दल से भटके नन्हे हाथी की मौत हो गई. दल से भटके हाथी शावक को वन विभाग ने अपनी देख रेख में रखा था. बताया जा रहा है कि नन्हे हाथी शावक की अस्वस्थ होने से उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर वन विभाग के आला अधिकारी की उपस्थिति में चिकित्सकों के दल ने शावक का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने हाथी का अंतिम संस्कार करवाया.3 दिन पहले भटककर तपकरा वन परिक्षेत्र पहुंचा था हाथी शावक
तपकरा वन परिक्षेत्र में दल से बिछड़कर नन्हा हाथी जशपुर के मृगखोल गांव पहुंचा था. मृगखोल ओडिशा से बिलकुल लगा हुआ है. वन विभाग के द्वारा शावक कि पहरेदारी की जा रही थी. जिसकी आज मौत हो गई.।डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 3 दिन पहले हाथी का बच्चा पा