Vinod Bhansali

Vinod Bhansali Hello friends,
you are warmly welcomed on my "FB Page"

24/12/2023
जद जद भीड़ पड़ी भक्तां में...स्वामीजी रो शरणों आडो आयो जियो
21/12/2023

जद जद भीड़ पड़ी भक्तां में...
स्वामीजी रो शरणों आडो आयो जियो

Pics of Today
19/12/2023

Pics of Today

19/12/2023

Surksha Kavach Mantra

जय जय ज्योतिचरणजय जय महाश्रमण
18/12/2023

जय जय ज्योतिचरण
जय जय महाश्रमण

कुछ रिश्ते “रब” बनाता है....        कुछ रिश्ते “लोग” बनाते है....        ***********************पर कुछ लोग बिना किसी रिश...
17/12/2023

कुछ रिश्ते “रब” बनाता है....
कुछ रिश्ते “लोग” बनाते है....
***********************
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्तों को निभाते है........
शायद वही “दोस्त” कहलाते है…........
*****************************

यह जनसैलाब प्रतीक है बीकानेर के जन जन के मन में महावीरजी के प्रति विश्वास और प्यार का...!!
25/10/2023

यह जनसैलाब प्रतीक है बीकानेर के जन जन के मन में महावीरजी के प्रति विश्वास और प्यार का...!!

अर्हमयुग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा *तपोनिष्ठ श्राविका संबोधन से अलंकृत श्रीमती लिछमा देवी बैंगानी* धर्मपत्नी...
03/10/2023

अर्हम
युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा *तपोनिष्ठ श्राविका संबोधन से अलंकृत श्रीमती लिछमा देवी बैंगानी* धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री जसकरण जी बैंगानी को पारिवारिक जनों ने 01अक्टूबर 20 23 को सांय 4:05 मिनट पर बीदासर में तिविहार संथारे का प्रत्याखान करवाया |एवं परम पूज्य गुरुदेव की आज्ञा से केंद्र व्यवस्था पीका साध्वी श्री रचनाश्री जी की सहवर्ती साध्वीया साध्वी श्री कौशल प्रभा जी ,लब्धियशा जी, ने पुन 5:30 बजे उनके परिवार जन एवं श्रावक समाज की उपस्थिति में तिवीहार संथारे का प्रत्याख्यान करवाया गया |
*पारिवारिक जन*
श्रीमती बिमलादेवी बैंगानी(देवरानी)
*पुत्र-पुत्रवधू*
बाबूलाल-मंजू देवी बैंगानी
श्रीमती उषा देवी बैंगानी
कमल कुमार-प्रभा देवी बैंगानी
राजकुमार-साधना देवी बैंगानी
अमर कुमार-मंजू देवी बैंगानी
*पुत्री दामाद*
कमला देवी-सरदारमल जी बैद
*पौत्र-पौत्रवधू*
अमित-चंद्रकला बैंगानी
सुमित-इंदु बैंगानी
किशन-विनीता बैंगानी
सिद्धार्थ-रिया बैंगानी
रजत-कनिष्का बैंगानी
*पौत्र-पोत्री*
जय बैंगानी, कुणाल बैंगानी, स्नेहा बैंगानी एवं समस्त बैंगानी परिवार।
*पौत्री - जवाई*
पुष्पासंजयजीबैद,
सुमनमुकेशजीचोरडिया,
श्वेता रणजीतजीबैद,
कीर्ति कुलदीपजीभूतोड़िया
*पडपोत्र- पडपोत्री*
इशिता, कुसुम, कनिष्क ,अरहम, यशिका, जीविका, भव्या , देवांश (बैंगानी)
*दोहिता*
संतोष,राकेश,विकास (बैद)
*पड़दोहिता - पड़दोहिती*
ऋषभ ,अदिति, गरिमा ,समृद्धि ,खुशी, लव्य , दीक्षा , कविश
*पीहर पक्ष*
मांगीलाल जी,राजकुमार जी, सुरेंद्र जी सेठिया एवं समस्त सेठिया परिवार।

16/09/2023
मंगल भावना समारोह आयोजित टापरा 11 - 09 - 2023 सोमवार महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि श्री जय कुमारजी आदि ...
12/09/2023

मंगल भावना समारोह आयोजित
टापरा 11 - 09 - 2023 सोमवार
महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि श्री जय कुमारजी आदि ठाणा 3 , के पावन सान्निध्य में मुनि श्री जय कुमार जी की प्रेरणा से ' सुश्री कृष्णा वडेरा '
सुपौत्री श्रीमती सुन्दरदेवी , श्री गौतमचंदजी वडेरा , सुपुत्री श्रीमती ममतादेवी , श्री धर्मेन्द्रजी वडेरा टापरा निवासी , सुरत प्रवासी धर्म संघ की सेवा और संयम के पथ की और " पारमार्थिक शिक्षण संस्थान " की और अग्रसर होने जा रही है | उसी हेतु सुश्री कृष्णा वडेरा का टापरा स्थानीय तेरापन्थ भवन में आयोजित मंगल भावना समारोह मंगलाचरण द्वारा प्रारम्भ किया गया | सभा , महिला मण्डल , कन्या मण्डल , धर्म संघ के गणमान्य लोगों एवम उपस्थित वडेरा परिवार द्वारा आध्यात्मिक मंगल भावनाए प्रेषित की गई मुनि श्री जय कुमार जी ने भी धर्म संघ की प्रभावना और संयम जीवन पर अग्रसित रहने, संयम जीवन सिंहव्रती ज्यों हो , अपने लक्ष्य को प्राप्त करे , आध्यात्मिक विकास करे , मंगल उद्बोधन द्वारा , मंगल पाठ के साथ मंगल भावनाए प्रदान की | श्रावक समाज की भी उपस्तिथि अच्छी रही | ' ॐ अर्हम ' द्वारा सभी ने मंगल भावनाएं दी | समाचार साभार दीक्षित गोठी टापरा द्वारा एवम
उपरोक्त जानकारी अभातेयुप JTN प्रतिनिधि सुरेश चौपड़ा इरोड द्वारा प्राप्त हुई |

जैन संस्कार विधि द्वारा जन्मोत्सव-तेयुप सूरतराजनगर(राजसमंद)निवासी सूरत प्रवासी श्री रवि- पूजा जी जैन(चंडालिया) की  सुपुत...
06/09/2023

जैन संस्कार विधि द्वारा जन्मोत्सव-तेयुप सूरत

राजनगर(राजसमंद)निवासी सूरत प्रवासी श्री रवि- पूजा जी जैन(चंडालिया) की सुपुत्री सुश्री रूतवी का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री विजयकांत खटेड़, श्री गौतमचंद वैदमुथा द्वारा मंगल मंत्रोच्चार से सम्पादित करवाया गया।संस्कारको की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया।आपके धर में पहले भी जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम हो चुके है,रवि जी तेयुप सूरत के अध्यक्ष सचिन जी के भाई है।रवि जी के पिताजी श्री दुलराजजी ने संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापन किया।तेयुप सूरत द्वारा मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।

जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप सूरतगंगाशहर निवासी सूरत प्रवासी श्रीमान विनय सेठिया की सुपुत्री सुश्री पार्श्ववि के 8...
06/09/2023

जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप सूरत

गंगाशहर निवासी सूरत प्रवासी श्रीमान विनय सेठिया की सुपुत्री सुश्री पार्श्ववि के 8 की तपस्या का तप अनुष्ठान संपूतिॅ जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री मनीषकुमार मालू ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से संपन्न करवाया।
संस्कारको की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया।विषेश:- इस कार्यक्रम को जैन संस्कार विधि से करवाने की प्रेरणा गौतम जी दफ्तरी की रही।पारिवारिक जनो ने जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए गए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापन किया।तेयुप सूरत द्वारा मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।

ज्ञानशाला के माध्यम से बाल पीढ़ी में सद्संस्कार का रोपण किया जाता है - शासनश्री साध्वी मानकुमारी जीराजलदेसरश्री जैन श्वे...
03/09/2023

ज्ञानशाला के माध्यम से बाल पीढ़ी में सद्संस्कार का रोपण किया जाता है - शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी

राजलदेसर
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वावधान मे तेरापंथ भवन में आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी ठाणा - ७ के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्रोच्चारण से हुआ। शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी ने ज्ञानार्थी बच्चों एवं उपस्थित धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा - ज्ञानशाला आचार्य तुलसी का महान अवदान है। ज्ञानशाला' जो हमारे भविष्य का सुखद आधार है, जिसके माध्यम से भावी कर्णधार व नन्हे मुन्ने बच्चों को संस्कारवान बनाया जाता है, उनकी नींव मजबूत की जाती है। ज्ञानशाला के माध्यम से बाल पीढ़ी में सद्संस्कार का रोपण किया जाता है। बाल पीढ़ी का संस्कारित होना भावी पीढ़ी का संस्कारित होना है। बचपन का जीवन कोरे कागज के समान होता है उस पर जैसा चित्र बनाना चाहें बना सकते हैं, जैसा लिखना चाहें वैसा लिख सकते हैं। बचपन के संस्कार जीवन भर साथ रहते हैं। ज्ञानशाला में बच्चों को सद्संस्कार दिए जाते हैं। जीवन शैली को सात्विक बनाने की बात सिखाई जाती है। अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी जाती है। प्रारंभिक धार्मिक तत्व ज्ञान सीखकर बच्चों को अहिंसात्मक व त्यागमय जीवन जीने के संस्कार दिए जाते हैं। अभिभावक बच्चों को ज्ञानशाला जरूर भेजें ताकि वे संस्कारी बन सकें। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं हेमलता घोषल, मोनिका बैद, निर्मला जैन एवं हेमलता बैद का श्रम बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर ज्ञानशाला के बच्चों ने 'पड़ाव चार गति के' व 'पहचानो मैं कौन हूॅं' प्रोग्राम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम में साध्वी कुशलप्रज्ञा जी, साध्वी इन्दुयशा जी, सभा अध्यक्ष बिमल सिंह दुधेड़िया, महिला मंडल अध्यक्षा सविता बच्छावत, तेयुप अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका हेमलता बैद, महिला मंडल आदि ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। सभा की तरफ से अध्यक्ष बिमल सिंह दुधेड़िया, उपाध्यक्ष राजकुमार विनायकिया, वरिष्ठ श्रावक भैरूंदान गिड़िया ने सभी प्रशिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। तत्वज्ञ श्रावक स्व. सोहनलाल जी बैद के सुपुत्र अनिल बैद की तरफ से संपतदेवी डागा एवं धनपतीदेवी दुगड़ ने सभी बच्चों को उपहार एवं अल्पाहार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिका मोनिका बैद ने किया। कार्यक्रम में ज्ञानार्थी बच्चों के माता-पिता, अभिभावक एवं श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 'रोज ज्ञानशाला जाएंगे नई रोशनी लाएंगे', 'हाय हेलो छोड़िए जय जिनेंद्र बोलिए', 'घर घर जागे सद्संस्कार - ज्ञानशाला का यह उपहार' आदि उद्घोष लगाते हुए ज्ञानशाला के बच्चों ने तेरापंथ भवन से एक नैनाभिराम रैली निकाली जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: तेरापंथ भवन पहुंची। रैली में सभा, महिला मंडल, युवक परिषद् , कन्या मंडल एवं किशोर मंडल की भागीदारी रही।

प्रेषक - अशोक बैद 'बाडेलावाला'
03 सितंबर 2023

*तप अभिनंदन समारोह का आयोजन - राजलदेसर*युग प्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी...
03/09/2023

*तप अभिनंदन समारोह का आयोजन - राजलदेसर*

युग प्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी के पावन सान्निध्य में 21 दिवसीय तप करने वाले तपस्वी पीयूष श्रीमाल (किशोर मंडल संयोजक) का तप अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में राजस्थान के वन एवं पर्यावरण तथा देव स्थान विभाग के पूर्व मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करते हुए तप की अनुमोदना की एवं तपस्वी का अभिनंदन किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बिमलसिंह दुधेड़िया ने आगंतुकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया तत्पश्चात साध्वीश्री स्नेह प्रभा जी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में शासनश्री ने कहा - जैन धर्म की संस्कृति तप और त्याग की संस्कृति है। व्यक्ति अपने पुरुषार्थ के बल पर संयम व त्याग में पराक्रम करता है। तप के द्वारा व्यक्ति अपने कर्मों का क्षय कर आत्मा को निर्मल बनाता है। तेरापंथ धर्म संघ में अनेक तपस्वी साधु - साध्वियां हुए हैं जिन्होंने लंबी-लंबी तपस्या कर संघ की नींव को सुदृढ़ किया है। बचपन की उम्र में आहार संयम व तप करना महत्त्वपूर्ण है। पीयूष ने 21 दिन की तपस्या कर दृढ़ मनोबल का परिचय दिया है। अभी तो इसने उम्र के 19 पड़ाव ही पार किए हैं। अपनी उम्र से भी अधिक तपस्या कर इसने बड़े साहस का काम किया है। गुरु दृष्टि प्राप्त दृढ़ शक्ति वाला व्यक्ति ही तपस्या कर सकता है। आज बड़ा ही शुभ दिन है। पीयूष ने 21दिन की तपस्या कर के हिम्मत का परिचय दिया है। यह आगे भी इसी तरह तप कर अपनी आत्मा को निर्मल बनाए यही मंगल कामना है।

साध्वी वृंद ने सामूहिक रूप से तपस्या के भावों से ओतःप्रोत स्वरचित गीतिका का संगान कर तप की अनुमोदना की। इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने अपने ओजस्वी भावों की अभिव्यक्ति के साथ-साथ भिक्षु भजन मंडली के साथ मिलकर सुमधुर गीतिका का संगान कर तपस्वी का अभिनंदन किया। समारोह में साध्वीश्री कीर्तिरेखा जी, पारिवारिक जन मुकेश श्रीमाल (अध्यक्ष तेयुप), टीना कोठारी और तेरापंथ सभा के पदाधिकारियों एवं अन्य महानुभावों में क्रमशः श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बिमलसिंह दुधेड़िया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सविता बच्छावत, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती प्रेमदेवी विनायकिया, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती मोनिका बैद, श्रीमती ममता कुंडलिया, अर्जुन विनायकिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंत्री मदन दाधीच एवं महिला मंडल तथा कन्या मंडल द्वारा गीत व वक्तव्य के माध्यम से तप अनुमोदन किया गया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद् सहित समाज की सभी संस्थाओं के साथ-साथ कस्बे की सामाजिक संस्था युवा विकास समिति के पदाधिकारियों के द्वारा तपस्वी पीयूष श्रीमाल का अभिनन्दन पत्र, मोमेंटो एवं साहित्य से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथी श्रावक-श्राविकाओं के साथ-साथ जैनेतर समाज के श्रद्धालुओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। विशाल जनमेदिनी के सामने आज तेरापंथ भवन का हॉल छोटा पड़ गया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन साध्वीश्री इंदुयशा जी ने किया। तपस्वी पीयूष ने साध्वीश्री जी से 21 वें दिन के तप का प्रत्याख्यान किया तत्पश्चात मंगल पाठ सुनकर समारोह का समापन हुआ।

प्रेषक- अशोक बैद 'बाडेलावाला'
23 अगस्त 2023

जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप सूरतरावलिया कला निवासी सूरत प्रवासी श्रीमान प्रकाश बम्ब की धर्मपत्नी श्रीमती गीता देव...
01/09/2023

जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप सूरत

रावलिया कला निवासी सूरत प्रवासी श्रीमान प्रकाश बम्ब की धर्मपत्नी श्रीमती गीता देवी के 29 (मासखमण)की तपस्या का तप अनुष्ठान संपूतिॅ जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्रीमान हिम्मत बंब, श्रीमान हेमराज सुराणा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से संपन्न करवाया।
संस्कारको की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया।विषेश-यह परिवार ऋषिराय महाराज के नातिले परिवार से है पारिवारिक जनो ने जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए गए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापन किया।तेयुप सूरत द्वारा मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।

जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला टोहाना 2023वर्तमान समय मे उपयोगी साबित हो रही है जैन संस्कार विधिसाध्वी तिलक श्र...
01/09/2023

जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला टोहाना 2023

वर्तमान समय मे उपयोगी साबित हो रही है जैन संस्कार विधि
साध्वी तिलक श्री ठाणा 4

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् टोहाना ने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन टोहाना में साध्वीश तिलक श्री जी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया।
मुख्य संस्कारक सौरव मित्तल ने सहयोगी साथी राज जैन ने साथ मिलकर रक्षाबंधन को जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा कैसे मनाया जाय उसकी जानकारी डेमो के माध्यम से दी।

तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष समीर जैन व मंत्री राज जैन ने बताया की अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 357 शाखाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा के नेतृत्व में पूरे देश मे जैन संस्कार विधि जन जन की विधि बने इस ओर प्रयासरत है। संस्कारक सौरव मित्तल ने कहा कि जैन संस्कार विधि वर्तमान समय की मांग है। इसमे बाहरी आडंबर,फिजूलखर्ची एवं हिंसा के अल्पीकरण पर विशेष ध्यान जाता है। किसी भी मांगलिक प्रसंग या त्योहार को सादगी से जैन मंत्रोच्चार के साथ मनाया जाने वाला यह महनीय उपक्रम है।इस माध्यम से संस्कारक जैन मान्यताओ को भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करते है।
साध्वी तिलक श्री ठाणा 4 ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि ग्रहस्थ जीवन में जैन संस्कार विधि श्रावक समाज को अनावश्यक हिंसा व बाहरी आडंबर से बचा सकती है। साथ ही सह साध्वी महिमा श्री, साध्वी चारुलता व साध्वी निर्णय प्रभा ने सभी श्रावक समाज को मंगल पाठ सुना अमृत धारा से तृप्त किया इस अवसर पर
संस्कारक ने उपस्थित श्रावक समाज को रक्षाबंधन जैन संस्कार विधि से मनाने का आह्वान किया। ये सारी जानकारी तेरापंथ युवक परिषद टोहाना मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने दी।

आई डोनेशन फोर्टनाइट अभियान हेतुगवर्मेंट डिपार्टमेंट NPCBVI और तेरापंथ युवक परिषद,सूरत  के संयुक्त तत्वावधान में "नेत्रदा...
25/08/2023

आई डोनेशन फोर्टनाइट अभियान हेतुगवर्मेंट डिपार्टमेंट NPCBVI और तेरापंथ युवक परिषद,सूरत के संयुक्त तत्वावधान में "नेत्रदान" जागरूकता रैली का आयोजन।

=================

25 अगस्त 2023, सूरत।
गवर्मेंट डिपार्टमेंट NPCBVI और तेरापंथ युवक परिषद-सूरत के संयुक्त तत्वावधान में "नेत्रदान" जागरूकता हेतु आज वनीता विश्राम कॉलेज से कलेक्टर ऑफिस आई डोनेशन फोर्टनाइट अभियान के तहत सुबह 9.00 बजे रैली निकाली गई।जन जागृति हेतु पूर्ण अनुशासन के साथ रैली निकाली गई, जिसमें मुख्य उपस्थिति सूरत कलेक्टर श्रीमान आयुष ओक द्वारा 'हरी झंडी' दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया जिसमे NPCBVI मुख्य श्रीमान रिषि माथुर और उनकी टीम, तेयुप-सूरत, सिविल आई बैंक, स्मीमेर आई बैंक, लोक दृष्टि आई बैंक, डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, आभातेयूप सदस्य एवं अन्य संस्थाओं की विशेष उपस्थिति रही। आगामी 27 तारीख को गवर्मेंट डिपार्टमेंट NPCBVI और तेरापंथ युवक परिषद,सूरत के संयुक्त तत्वावधान मैं नेत्रदान जागरुकता के लिए भव्य कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन सिटीलाइट में रखा गया है

लगभग पचहत्तर लाख लोग एक साथ देख रहे थे केवल इसरो के यूट्यूब चैनल पर....इतनी भीड़ का साझे लक्ष्य पर दृष्टि गड़ाना अपने आप म...
23/08/2023

लगभग पचहत्तर लाख लोग एक साथ देख रहे थे केवल इसरो के यूट्यूब चैनल पर....
इतनी भीड़ का साझे लक्ष्य पर दृष्टि गड़ाना अपने आप में अद्भुत है...
इसरो ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है, उसके सारे वैज्ञानिकों को बधाई और बधाई इस पुण्यभूमि के हर व्यक्ति को, कि जिनके बच्चों ने आज लपक कर चांद को छू लिया है....

21/08/2023

जय जय जिनशासन

जैन समाज कि हजारो पुत्रीयों ने जैनेतर समाज ( जो जैन नहीं है) में शादी कि है.....
उन पुत्रियों के जन्म से जैनत्व के संस्कार थे, फिर चाहे वो किसी भी जैन संप्रदाय कि रही हो....
क्या उन्हें जैनिझम को फोलो करने का अधिकार नहीं ???
किसी भी जैन संप्रदाय ने इस बारे में आज तक चितंन किया क्या ?
जैन धर्म को जन जन का धर्म बनाने कि चाह रखने वालो ने भी आज तक इस तरफ ध्‍यान नहीं दिया....
हमेशा जैन एकता कि बात को आगे बढाने कि सोच रखने वाले ओर जैनिझम को देश विदेश में फैलाने का विषेश कार्य करने वाले तेरापंथ समाज के आचार्यश्री महाश्रमणजी ने प्रथमतः तेरापंथ मे जन्मी बेटियों को अपनी ससुराल पक्ष कि अनुमति के साथ जैनत्व के संस्कारों को पुनर्जीवित कर के अपनी आने वाली पीढ़ियों को जैनिझम का पक्ष समझाने का मौका उपलब्ध कराया है.....
"बेटी तेरापंथ कि" सम्मेलन का आयोजन कर.....!!

में व्यापक दृष्टिकोण से जैनिझम को फोलो करने वाला हुं... ना मै तेरापंथी हुं, ना स्थानकवासी, ना मंदिरमार्गी ओर ना दिगम्बर हूँ

मै सिर्फ एक जैन हूँ....
ओर आचार्यश्री महाश्रमणजी की इस सोच को सलाम करता हुं.....
सिर्फ कोरी कोरी बातें करने के बजाए से इस तरह के क्रांतिकारी कार्यक्रमों का आयोजन करने का समर्थन करता हूँ....

जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप सूरतगंगाशहर निवासी सूरत प्रवासी श्रीमान धर्मचंद सामसुखा (संस्कारक) के 15 की तपस्या एव...
21/08/2023

जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप सूरत

गंगाशहर निवासी सूरत प्रवासी श्रीमान धर्मचंद सामसुखा (संस्कारक) के 15 की तपस्या एवं सुपुत्र विनीत सामसुखा (संस्कारक) के 3 की तपस्या एवं श्री विनीत की धर्मपत्नी श्रीमती आरती के 09 की तपस्या का तप अनुष्ठान संपूर्त्ति जैन संस्कार विधि से संस्कारक विजयकांत खटेड़, कांतिभाई मेहता, मनीष कुमार मालू, मिठालाल भोगर, बजरंग बैद ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से करवाया।संस्कारकों की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया।विशेष- धर्मचंदजी सामसुखा मुनि श्री श्रेयांश कुमारजी,मुनिश्री अजित कुमार जी के संसारपक्षिय भाई हैं। इस परिवार से कुल 6 साधु-साध्वियां संघ में दीक्षित हुए हैं और यह परिवार पूज्य प्रवर द्वारा महादानी के अलंकरण से भी अलंकृत है।परिवारिक जनो ने जैन संस्कार विधि द्वारा करवाए कार्यक्रम की ह्रदय से प्रशंसा की।आज के इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर कई बहनों व भाईयों ने अपने परिवार में होने वाले मांगलिक अवसर को जैन संस्कार विधि से करवाने की अपनी भावना प्रकट की एवं संकल्पित हुवे।उनके भतीजे पवन ने आये हुवे सभी मेहमानों व संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया।तेयुप सूरत द्वारा मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया।

*‘बेटी तेरापंथ की’ के प्रथम सम्मेलन की संभागियों को मिल रही आध्यात्मिक खुराक*  *-सुखी जीवन के सूत्र और उत्तरदायी कौन विष...
20/08/2023

*‘बेटी तेरापंथ की’ के प्रथम सम्मेलन की संभागियों को मिल रही आध्यात्मिक खुराक*

*-सुखी जीवन के सूत्र और उत्तरदायी कौन विषय पर प्राप्त हुई आध्यात्मिक प्रेरणा*

*-पुरानी यादों को नवीन रूप में प्राप्त कर उल्लसित हैं तेरापंथ की बेटियां*

महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के मंगल पाथेय से महासभा द्वारा आयोजित आयोजित ‘बेटी तेरापंथ की’ के प्रथम सम्मेलन में 500 से भी अधिक बेटियां अपने पतियों व परिवारों के साथ संभागी बनी हुई हैं। आचार्यश्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरान्त संभागियों को दोपहर 1.30 बजे से सुखी जीवन के सूत्र विषय पर मुनिश्री कुमाश्रमणजी ने आध्यात्मिक प्रशिक्षण प्रदान किया। वहीं लगभग दोपहर सवा दो बजे से उत्तरदायी कौन विषय पर संभागियों को प्रेरणा प्रदान की। बेटियों का उत्साह, उल्लास व उमंग पूरे नन्दनवन परिसर को गुलजार बनाए हुए हैं। इस सम्मेलन में मानों बेटियों को उनकी पुरानी यादों को नवीन रूप में प्रदान कर दी हैं।

Address

Gangashahar
Bikaner
334401

Telephone

+917877815880

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod Bhansali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vinod Bhansali:

Videos

Share

Category