Dharmraj tawniya Ratnisar

Dharmraj tawniya Ratnisar कला

14/09/2022
जब अहमदशाह अब्दाली दिल्ली और मथुरा पर आक्रमण करता हुआ गोकुल तक आ गया था। लोगों को बर्बरतापूर्वक काटा जा रहा था... महिलाओ...
29/08/2022

जब अहमदशाह अब्दाली दिल्ली और मथुरा पर आक्रमण करता हुआ गोकुल तक आ गया था। लोगों को बर्बरतापूर्वक काटा जा रहा था... महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे थे और बच्चे देश के बाहर कौड़ियों में बेचे जा रहे थे.

तभी गोकुल में अहमदशाह अब्दाली का सामना नागा साधुओं से हुआ। कुछ 5 हजार साधुओं की सेना कई हजार सैनिकों से लड़ गयी थी पहले तो अब्दाली साधुओं को मजाक में ले रहा था, किन्तु तभी अब्दाली को एहसास हो गया था कि यह साधू अपनी भारत माता के लिए जान तक दे सकते हैं।

इस युद्ध में 2000 नागा साधू वीरगति को प्राप्त हुए थे. लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही थी कि दुश्मनों की सेना चार कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाई थी. जो जहाँ था वहीं ढेर कर दिया गया था या फिर पीछे हटकर भाग गया था।

तबसे कई मुस्लिम शासक जब यह सुनते थे कि युद्ध में नागा साधू भाग ले रहे हैं तो वह लड़ते ही नहीं थे देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य है कि आज हम दुश्मन औरंगजेब, तैमूर अकबर बर्बर लुटेरो को याद रखते हैं, जहाँगीर को सपनों में देखते हैं और ऐसे भारतीय वीर योद्धाओं के बारे में कुछ नहीं जानते हैं जो देश और धर्म की शान हैं.

तो इस प्रकार से साधू संतों ने देश की आजादी के लिए भी कई युद्ध लड़े हे और अपनी कुर्बानियां दी हैं।

सनातन धर्म, संस्कृति साधु संत यही पहचान रही है हमारी

26/03/2022
मेरी पूरी संवेदना पवन शर्मा चकजोड़ और उनके परिवारजन के साथ है, मैं चाहता हूँ कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। सभी साथी इस...
26/03/2022

मेरी पूरी संवेदना पवन शर्मा चकजोड़ और उनके परिवारजन के साथ है, मैं चाहता हूँ कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले। सभी साथी इसमें सहयोग करे।

        ,  हमारे पूर्वज की बुद्धि की एक अद्भुत विरासतहमारी समृद्ध विरासत के बारे में जानकर अभिभूत हूँ जिसे दुनिया से छिप...
15/02/2022

,

हमारे पूर्वज की बुद्धि की एक अद्भुत विरासत

हमारी समृद्ध विरासत के बारे में जानकर अभिभूत हूँ जिसे दुनिया से छिपाया गया

है!

12 वीं शताब्दी में निर्मित शानदार अमृतेश्वर मंदिर अमृथापुरा, चिवकमगलुरु, कर्नाटक में स्थित है।

नमन्
16/08/2020

नमन्

Address

Bikaner

Telephone

+918107226541

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dharmraj tawniya Ratnisar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dharmraj tawniya Ratnisar:

Videos

Share


Other Digital creator in Bikaner

Show All