M.R Inkhiya

M.R Inkhiya please like & share my page for more fun

13/03/2024

” जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हें को मालूम है
सुबह आने में
कितने ज़माने लगते हैं “

13/03/2024
25/10/2023

ऐसा नाम जो एक ही समय में हिंदी, अंग्रेजी और अंक में लिखा जा सकता है?
🤔🤗🤓😇

23/10/2023

ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती?
🤔😋😇

23/10/2023

अर्ज़ किया है”
इश्क करने से पहले उसका अंजाम
देख लो,
अगर फिर भी समझ में ना आये......
'ग़जनी' और 'तेरे नाम' देख लो। 😃

20/10/2023

एक घर में 5 बच्चे हैं, उनमे से पहला बर्तन धो रहा है, दूसरा झाडू लगा रहा है, तीसरा पोछा लगा रहा है और चौथा शतरंज खेल रहा है तो बताइये पांचवा बच्चा क्या कर रहा है?

19/10/2023

टीचर- "इस शेर का मारवाड़ी अनुवाद करो ... !"
"खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तदबीर से पहले . . .
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है ?"
पप्पु - "शायर केवे है कि खुद इत्ता ऊँचा चढ जाओ .. इत्ता ऊँचा...हिमालय हूँ भी ऊँचा ... बुलंदी माथे . . .जद थाने सर्दी लागण लागे और थे काम्पण लागो ... जद भगवान थाणे खुद पुछेला ,,
पप्पुडा थारी रजाई कठे है ।
टीचर बेहोश

18/10/2023

ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग तो साथ में जाते हैं लेकिन 99 लोग वापस आते हैं?
🤔😱👼

17/10/2023

Once there was a लुकी She was very भुकी She saw a अगूर का गुछा But it was very उंचा She कूदी & कूदी but could not पूगी She fall down on a भाटा & said अंगूर was very खाटा
😋😂😁😇

15/10/2023

मेहनत करके एक दिने इतो ऊंचो पहुचणो है
कि नीचू देखू तो धूझणी छूटने लागजे
😊😁😋😂

15/10/2023

उड़ रही है पल पल ज़िन्दगी रेत सी

और हमको वहम है कि हम बड़े हो रहे हैं !

15/10/2023






15/10/2023



05/10/2023

वक्त दिखाई नहीं देता है पर,

दिखा बहुत कुछ देता है !

04/10/2023

02/10/2023

fb.com/stars

02/10/2023

जो ज्ञान भीतर से आता है वही वास्तविक ज्ञान है।
mr

01/10/2023

last me twist h end tak dekhna

28/09/2023

30/05/2023

एक बूढ़ा व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहा था,
संयोग से वह कोच खाली था।
तभी 8-10 लड़के उस कोच में आये
और बैठ कर मस्ती करने लगे।

एक ने कहा - "चलो, जंजीर खीचते है".
दूसरे ने कहा - "यहां लिखा है 500 रु जुर्माना ओर 6 माह की कैद." तीसरे ने कहा - "इतने लोग है चंदा कर के 500 रु जमा कर देंगे."

चन्दा इकट्ठा किया गया तो 500 की जगह 1200 रु जमा हो गए.
जिसमे 200 के तीन नोट,
2 नोट पचास के, बांकी सब 100 के थे

चंदा पहले लड़के के जेब मे रख दिया गया। तीसरे ने कहा, "जंजीर खीचते है,
अगर कोई पूछता है,
तो कह देंगे बूढ़े ने खीचा है।
पैसे भी नही देने पड़ेंगे तब।"

बूढ़े ने हाथ जोड़ के कहा, "बच्चो,
मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है,
मुझे क्यो फंसा रहे हो?"

लेकिन नही ।
जंजीर खीची गई।
टीटीई आया, 2 सिपाही के साथ,
तो सभी लड़कों ने एक स्वर से कहा,
"बूढे ने जंजीर खीची है।"

टी टी बूढ़े से बोला, "शर्म नही आती
इस उम्र में ऐसी हरकत करते हुए?"

बूढ़े ने हाथ जोड़ कर कहा,
"साहब" मैंने जंजीर खींची है,
लेकिन मेरी बहुत मजबूरी थी।"

उसने पूछा, "क्या मजबूरी थी?"

बूढ़े ने कहा, "मेरे पास केवल 1200 रु थे,
जिसे इन लड़को ने छीन लिए और
इस पहले लड़के ने अपनी जेब मे रखे है।" जिसमे 200 के तीन नोट,
2 नोट पचास के & बाकी सब 100 के हैं

अब टीटी ने सिपाही से कहा,
"इसकी तलाशी लो".

जैसा बूढ़े ने कहा नोट मिलाये गए लड़के के जेब से 1200रु बरामद हुए,
जो बूढ़े को वापस कर दिए गए
और लड़कों को अगले स्टेशन में
पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के साथ जाते समय लड़के ने बूढ़े की ओर घूर के देखा तो बूढ़े ने
सफेद दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए कहा -

"बेटा, ये बाल धूंप में सफेद नही हुए है!"
😂😂

Address

Bikaner

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.R Inkhiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to M.R Inkhiya:

Videos

Share



You may also like