Avval India

20/07/2022

अटारी बॉर्डर पर दो शूटर्स को पुलिस ने घेरा
एनकाउंटर में एक गैंगस्टर की मौत की खबर
पंजाब के अमृतसर में अटारी के पास हुए एनकाउंटर में एक गैंगस्टर मारा गया है. वहीं तीन पुलिसवालों को भी गोली लगी है. ये एनकाउंटर अमृतसर जिले के अटारी में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में चल रहा था.

सूत्रों के मुताबिक, अटारी गांव में 6-7 से गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर गांव की पुरानी हवेली में छिपे हैं. पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर गांव में छिपे हो सकते हैं. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, गैंगस्टर रूपा और उसका साथी मन्नू कुसा वहां छिपे थे, जिन्हें काबू में करने के लिए भारी पुलिस फोर्स ने इलाके को सील कर दिया. वहां पुलिस और दोनों शूटर्स में मुठभेड़ चल रही है. दोनों ही गैंगस्टर्स पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शार्प शूटर होने का शक है. ये दोनों ही आरोपी पंजाब के तरनतारन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये दोनों ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की गैंग के शॉर्प शूटर हैं. इससे पहले पुलिस ने बिश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया था. अंकित सिरसा नाम के शूटर ने मूसेवाला पर नजदीक से गोली चलाई थी. अंकित सिरसा से पहले प्रियव्रत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि सचिन भिवानी ने सिद्धू मूसेवाला मामले के चार शूटरों को पनाह दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

बता दें कि बीती 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है.

मोहम्मद ज़ुबैर को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत. यूपी में दर्ज सभी 6 एफआईआर से जुड़े मामलों में मिली है ज़मानत. सु...
20/07/2022

मोहम्मद ज़ुबैर को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत. यूपी में दर्ज सभी 6 एफआईआर से जुड़े मामलों में मिली है ज़मानत. सुप्रीम कोर्ट ने दिए तुरंत रिहा करने के आदेश.

19/07/2022

मध्य प्रदेश के धार में बड़ा हादसा

धार में बस नर्मदा नदी में गिरी, हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत, हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

19/07/2022

राजस्थान में आज 19 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के 19 जिलों में गरज के साथ बादल भारी बारिश कर सकते हैं। जो इन जिलों के अलग- अलग इलाकों में संभव है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के 19 जिलों में इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मामले में स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी मंगलवार को दक्षिण पूर्वी जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान रहेगा। इस दौरान अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार से फिर बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना जताई है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को केवल पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, दौसा, धौलपुर व करौली में ही कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। बाकी जगह मौसम सामान्य रहेगा। जहां बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

।। उदयपुर के मृतक का बयान ।।मैं तो छह दिन बाद रोज़ी पे आया थाघर वाले मना करते थेअभी मत जाओडरते थे खामखाहकहीं कुछ भी तो नह...
03/07/2022

।। उदयपुर के मृतक का बयान ।।

मैं तो छह दिन बाद रोज़ी पे आया था
घर वाले मना करते थे
अभी मत जाओ
डरते थे खामखाह

कहीं कुछ भी तो नहीं था
सूरज बादलों में था
लगता था बरसात होगी

पुलिस ने कहा तो था
कुछ नहीं होगा
आप लोड मत लो
हम हैं ना

न जाओ तो ग्राहकी उजड़ती है
कब तक बैठता घर पर

दुकान खोलते ही आ गए ग्राहक
मैं खुश हुआ कि देखो
हाथ में हुनर हो तो
लोग इंतज़ार करते हैं

मैं तो नाप ले रहा था कुर्ते का
दूसरा मोबाइल में खेल रहा था कुछ
लिखने के लिए झुका था
कि उसने पकड़ लिया
मैं समझ नहीं पाया
कि उसका धक्का लगा
चीखते रहने के पहले
मैं यही पूछना चाहता था
क्यों मार रहे हो मुझे भाई
मैंने क्या किया है

आखिरी बात मैं पूरी कह भी नहीं सका
उसका छुरा मेरी गर्दन रेत रहा था

मैं तो कुछ भी नहीं था
पर मेरी हत्या एक संदेश थी
वह एक ऐलान थी
वह एक फ़ैसला थी

ख़ून की वह लम्बी लकीर देखी होगी आपने
वह एक बयान के नीचे खिंची हुई लाइन थी

पॉलिथीन के नीचे मेरी देह थी
पानी उसके ऊपर बरस रहा था
और खून उसके नीचे से बह कर
बरसात को लाल कर रहा था

मुझे क्या पता था एक दिन मैं भी टीवी पर आऊँगा
यह एकदम अचानक ही हो गया
वरना फ़ोन करके बताता सब नातेदारों को

कि मैं एक कपड़े सिलने वाला नामालूम
एक दिन किसी जिहाद के काम आऊँगा
और मुझे ऐसे क़त्ल किया जाएगा
जैसे एक बड़ी फ़तह की जा रही हो

आशुतोष दुबे

03/01/2022

2022 भी चला जायेगा 😎

पढ़ना बन्द न करें।
20/12/2021

पढ़ना बन्द न करें।

Follow And Shere
19/12/2021

Follow And Shere

19/12/2021

उम्मीद

यूँ ही नहीं आगे निकलता कछुआ
18/12/2021

यूँ ही नहीं आगे निकलता कछुआ

ये दुनिया है जनाब
18/12/2021

ये दुनिया है जनाब

13/12/2021

कुछ बातें।

Address

बीकानेर
Bikaner
334001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avval India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Bikaner

Show All