Jhalu news

Jhalu news video creator

Jhalu News: जेसीबी से पटरी तोड़ नहर में डाला तालाब का गंदा पानी- नगर पंचायत को नोटिस देने की तैयारी कर रहा सिंचाई विभागफ...
28/05/2023

Jhalu News: जेसीबी से पटरी तोड़ नहर में डाला तालाब का गंदा पानी
- नगर पंचायत को नोटिस देने की तैयारी कर रहा सिंचाई विभाग
फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
झालू/बिजनौर। जिले में गंगा को छोड़कर बाकी नदियां पहले ही प्रदूषण से दम तोड़ रही हैं। नदियों के बाद अब नहरों का भी कुछ ऐसा ही हाल होने जा रहा है। ऐसा ही मामला झालू नगर पंचायत में सामने आया है। जहां नगर पंचायत ने गंदा पानी नहर में पहुंचाने के लिए पटरी और सड़क की जेसीबी से खोदाई कर डाली। जिससे कस्बे से तालाब और तालाब से गंदा पानी निकलकर नहर में जा सके। सिंचाई विभाग के नियमों के विपरीत किए गए इस काम को लेकर नोटिस देने की तैयारी हो रही है।
पूर्वी गंगा नहर की नहटौर शाखा कस्बा झालू के पास से होकर गुजर रही है। इस नहर से हजारों बीघा जमीन की सिंचाई होती है, पशुओं के पानी पीने के लिए भी जगह जगह नहर में घाट बने हुए हैं। अब शुक्रवार को झालू नगर पंचायत के अधिकारियों ने तालाब से नहर तक जेसीबी से एक नाला खोद दिया। साथ ही नहर की पटरी और पटरी पर बनी पक्की सड़क को तोड़ते हुए नाले को नहर से जोड़ दिया गया। जिसके बाद तालाब और आबादी से निकलकर आने वाला गंदा पानी सीधे नहर में जाने लगा।
बता दें कि नहर में बाहर का पानी नहीं डाला जा सकता है। क्योंकि पानी बहने की नहर की अपनी एक क्षमता होती है। नहर में सिंचाई विभाग की ओर से निर्धारित मात्रा में ही पानी छोड़ा जाता है। बीच में किसी नाले का पानी आने से नहर को भी खतरा है। कस्बे का गंदा पानी नहर में आने से प्रदूषित हो जाएगी। क्योंकि फिलहाल नहर में कुछ दिन पहले ही सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है। अब झालू का गंदा पानी नहर में आया तो नहर करे पानी का रंग ही बदल गया। नहर में पशुओं को पानी पिलाने से लोग परहेज करेंगे। साथ ही नहर में नहाने वाले लोगों को भी चर्म रोग हो सकते हैं।

- वर्जन::
तालाब या आबादी का पानी नहर में डाला गया है तो यह गंभीर मसला है। जो सिंचाई विभाग के नियमों के विपरीत भी है। मामले की जांच कर नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी - विकास अग्रवाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, पूर्वी गंगा नहर

Address

Molviyan Jhalu
Bijnor
246728

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhalu news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhalu news:

Share